अगर आपने अभी तक अपने Aadhaar को PAN से नहीं लिंक कराया है तो 30 जून तक 1000 रुपया  फ़ाइन दे कर लिंक करा लें 

जबकि पहले ये काम बिना किसी शुल्क के किया जा सकता था लेकिन कोई सुनता कहा हैं ! 

यदि लिंक नहीं करवाया तो आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं आइये जानते हैं आप की क्या मुश्किलें बड़ेगी ?

अगर आप 30 जून 2023 तक PAN को Aadhar से लिंक नहीं करते हैं तो ऐसे में आपके पैन को निष्क्रिय कर दिया जाएगा

ऐसे पैन के बदले कोई Refund नहीं किया जाएगा और निष्क्रिय पैन का उपयोग करके रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे

यदि आप का TDS भी कटा होगा तो भी आप को Refund नहीं दिया जाएगा।

Future में आप के PAN पर कोई भी गवर्नमेंट या प्राइवेट स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएगा।

आप का PF का पैसा भी रुक सकता हैं आप को किसी बैंक से लोन नहीं मिलेगा।

इसलिए समय रहते अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा लें। 

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक स्वयं  कैसे करें नीचे क्लिक करके विस्तार से पढ़ें