UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ी एक खास सेवा प्रदान की है जिसके माध्यम से आप बिना इंटरनेट अपने बैंक का बैलेन्स जान सकेंगे 

यह सेवा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी है, जो लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं,

और ऐसे मामलों में जहां कोई इंटरनेट कनेक्शन नहीं है यहाँ हम 3 तरीका बताएँगे। आप  किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं 

आइए जानते हैं सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है जो बहुत फास्ट कार्य करता है।

यह तरीका बेहद ही आसान है आपको बस अपना फोन चाहिए होगा इसमें सबसे खास बात यह है कि

कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक हो या न हो कोई जरूरी नहीं है

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पैड खोलना है – डायल पैड में *99# डायल करें।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ  इस प्रकार विकल्प दिखाई देंगे-

– Send Money – Request Money – Check Balance – My Profile – Pending Requests – Transaction – UPI Pin

 अब यहाँ दिए गए विकल्पों में से आप को तीसरे विकल्प Check Balance का चुनाव करना होगा।

 अब स्क्रीन पर अपना UPI Pin दर्ज़ करें और ok पर क्लिक कर दें।

इसके तरह आप के मोबाइल स्क्रीन पर आप के बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।

2 और तरीके जानने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक  करें ।