आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023 | मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस : क्या आप भी घर बैठे बिना आधार कार्ड की सहायता से अपना Account Balance चेक करना चाहते है? या फिर बिना इंटेरनेट से पैसा कैसे ट्रान्सफर करे ? तो आप के लिए हम यह महत्वपूर्ण जानकारी ले कर आए हैं दिलचस्प बात यह है कि इस सेवा को इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी एक्सेस किया जा सकता है। यह प्रक्रिया वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी काफी आसान हो जाती है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। इसके अलावा विकलांग लोग बैंक शाखा में गये बिना अपने बैंक विवरण की जांच और सत्यापन कर सकते हैं।

Aadhar Card se Bank Balance Check Online

Table of Contents

Aadhar Card Balance Check Highlights

Name of Articleआधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
BeneficiariesAll Aadhaar Holder Citizens of India
Valid forAll Over in India
Aadhar Card Official WebsiteUidai.gov.in
संबन्धित बैंक भारत के सभी बैंक

आधार और बैंक खाते के बीच संबंध

12 अंकों का आधार नंबर किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक डेटा से जुड़ा होता है, जैसे Fingerprint और Irish Scan Image। साथ ही, बैंक ग्राहकों को अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करने की अनुमति देते हैं। इस संबंध के कारण, आधार कार्ड धारक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से सर्विस नंबर डायल करके और अपने बैंक खाते की शेष राशि की जांच करने के बाद अपना आधार नंबर सत्यापित कर सकते हैं। UIDAI के मुताबिक लोगों को अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें – फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले 2023

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

अगर आप भी यह चेक करना चाहते/ चाहती हैं कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं तो आप यहाँ पर बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से जान सकते/ सकती हैं। यदि आप अपने Aadhar Card se Bank Balance Check Online करना चाहते/ चाहती हैं, तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आप यहाँ से यूआईडीएआई के Home Page पर पहुंच जाएंगे ।
  • यहां आपको My Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Check Aadhar/ Bank Linking Status पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा जहाँ पर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद processed पर क्लिक करें ।

अब आपके बैंक खाते से जुड़ा आधार नंबर आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।

How to link bank account with aadhaar card

अगर किसी कारणवश आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है और आप अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना चाहते/ चाहती हैं, तो आप यहाँ पर दिए गए चरणों का पालन करके यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते/ सकती हैं।

  • पहला तरीका, यह है कि आप अपने बैंक खाते से संबन्धित शाखा में जाकर वहाँ के कर्मचारी या अधिकारी से अपना आधार, बैंक खाते से लिंक करवा सकते/ सकती हैं ।
  • दूसरा तरीका, अगर आपके पास Internet Banking की सुविधा है तो आप खुद ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आधार को बैंक से लिंक कर सकते/ सकती हैं।
  • तीसरा तरीका, अपने बैंक खाते से संबंधित बैंक का ऐप अपने फोन में डाउनलोड करके आप इसके जरिए भी आधार और बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते/ सकती हैं ।
  • चौथा तरीका, आप अपने ATM के जरिए भी अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

UIDAI ने आधार कार्ड से जुड़ी एक खास सेवा प्रदान की है जिसे कहते हैं Aadhar Card se Bank Balance Check Online। अब आप भी अपना बैलेंस आधार कार्ड के माध्यम से जाँच करना चाहते/ चाहती हैं जिसमें भारतीय नागरिक अब शाखा में जाने या इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना अपने बैंक बैलेंस की जांच के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी है, जो लोग स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं, और ऐसे मामलों में जहां कोई इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। आप दिये गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते/ सकती हैं।

#1 आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे Apps की सहायता से

दोस्तो यदि आप इस तरीके से अपने अकाउंट का बैलेन्स चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप के पास AEPS सर्विस प्रोवाइड करने वाली किसी भी कंपनी का Apps और Finger Device चाहिए। AEPS (Aadhar Enabled payment System) सर्विस प्रोवाइड कंपनी जैसे – Paynearyby, Spice Money, Dhanhind, Rapipay etc किसी भी कंपनी का app डाउनलोड करके अपने आधार कार्ड की सहायता से अपने अकाउंट का बैलेन्स चेक कर सकते हैं।

#2 बिना आधार कार्ड के बैंक बैलेंस कैसे चेक करे (Bank balance check through mobile)

यह तरीका बेहद आसान है और इसे आप कहीं से भी और कभी भी चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस प्रक्रिया में आपको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है। आपको बस अपना फोन चाहिए होगा। इसमें जरूरी बात केवल यह है कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होना चाहिए। यदि आप इस तरीके का उपयोग करते/ करती हैं

जरूरी चीजें Basic Requirement

  • UPI Register होना चाहिए
  • UPI Pin
  • कोई भी मोबाइल
  • इंटरनेट की जरूरत नहीं हैं

बिना आधार कार्ड और इंटरनेट के बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पैड खोलना है।
  • डायल पैड में *99# डायल करें और कॉल बटन प्रेस करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
    • Send Money
    • Request Money
    • Check Balance
    • My Profile
    • Pending Requests
    • Transaction
    • UPI Pin
  • जो भी बैंक अकाउंट Default सेट रहेगा ओ दिख जाएगा। यदि आप को अपना बैंक अकाउंट चंगे करना है तो विकल्प 4-My Profile को सिलैक्ट करें। नहीं तो आगे का स्टेप फॉलो करें।
  • अब यहाँ दिए गए विकल्पों में से आप को तीसरे विकल्प “Check Balance” का चुनाव करना होगा।
  • इसके लिए आप को 3 नंबर टाइप करना होता है और फिर उसके बाद “Send” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • फिर आप के स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार दिखाई देगा
  • अब स्क्रीन पर अपना UPI Pin दर्ज़ करें और ok पर क्लिक कर दें।
  • एसके बाद आप के अकाउंट का बैलेन्स दिख जाएगा।

इसके तरह आप के मोबाइल स्क्रीन पर आप के बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

#3 बिना आधार कार्ड के बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

आप तीसरे तरीके से भी आधार का उपयोग करके अपना बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं जिसका पूरा प्रक्रिया नीचे बताया गया हैं-

  • चरण 1: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (बैंक के साथ) से, *99*99*1# डायल करें।
  • चरण 2: निर्देश के बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • चरण 3: सत्यापन के लिए फिर से संख्या दर्ज करें।

अब आपकी स्क्रीन पर अपने बैंक खाते की शेष राशि दिखाने वाला एक फ्लैश संदेश प्राप्त होगा। यह संदेश भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा भेजा जाएगा।

यह method हमेश वर्क नहीं करता हैं एसलिए यदि यह method कार्य न करे तो ऊपर बताए गए method का उपयोग करें।

#3 बिना आधार कार्ड के USSD की सहायता से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

यदि आप किन्हीं कारणों से ऊपर दिये गए दोनों ही तरीकों से अपना बैंक बैलेंस नहीं चेक कर पा रहे हैं तो आप यहाँ दिए गए USSD code के जरिये भी अपना बैंक बैलेंस विवरण जान सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर आप के बैंक खाते से जुड़ा होना जरूरी है। यदि ऐसा होता है तो आप नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो कर Aadhar Card se Bank Balance Check कर सकते/ सकती हैं।

  • सबसे पहले आपको उस बैंक का USSD code को अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये डायल करना होगा, जिस बैंक में आपका अकाउंट है।
  • इसके बाद आपको, आपके फ़ोन की स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
    • Account Balance
    • Mini Statement
    • Send Money using MMID
    • Send Money using IFSC
    • Show MMID
    • Change MPIN
    • Generate OTP
  • आप की स्क्रीन पर दिख रहे इन विकल्पों में से आप को Account Balance के विकल्प का चुनाव करना है।
  • इस विकल्प की क्रमांक संख्या डालकर इसे सेंड कर दें।

इस तरह से आपकी ये प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी और आपके स्क्रीन पर बैंक खाता विवरण और बैंक खाते में बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें – Child Aadhar Card Enrollment Process 2023, Documents required

सभी बैंको का USSD Code (All Banks USSD Code)

आप की सुविधा के लिए हम यहाँ अलग-अलग बैंकों का USSD code उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें से आप अपने बैंक का चुनाव करके उसके USSD code का उपयोग कर सकते/ सकती हैं। इससे आप आसानी से घर बैठे ही बैंक खाते में बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि Aadhar Card se Bank Balance Check Online कि सुविधा चाहते हैं जिसके लिए अपने बैंक की यूएसएसडी कोड को जानना चाहते/ चाहती हैं, तो यहाँ देखें..

Sr. No.Bank NameUSSD Code
1.State Bank of India*99*41#
2.Punjab National Bank*99*42#
3.HDFC Bank*99*43#
4.ICICI Bank*99*44#
5.AXIS Bank*99*45#
6.Canara Bank*99*46#
7.Bank of India*99*47#
8.Bank of Baroda*99*48#
9.IDBI Bank*99*49#
10.Union Bank of India*99*50#
11.Central Bank of India*99*51#
12.India Overseas Bank*99*52#
13.Oriental Bank of Commerce*99*53#
14.Allahabad Bank*99*54#
15.Syndicate Bank*99*55#
16.UCO Bank*99*56#
17.Corporation Bank*99*57#
18.Indian Bank*99*58#
19.Andhra Bank*99*59#
20.State Bank Of Hyderabad*99*60#
21.Bank of Maharashtra*99*61#
22.State Bank of Patiala*99*62#
23.United Bank of India*99*63#
24.Vijaya Bank*99*64#
25.Dena Bank*99*65#
26.Yes Bank*99*66#
27.State Bank of Travancore*99*67#
28.Kotak Mahindra Bank*99*68#
29.IndusInd Bank*99*69#
30.State Bank of Bikaner and Jaipur*99*70#
31.Punjab and Sind Bank*99*71#
32.Federal Bank*99*72#
33.State Bank of Mysore*99*73#
34.South Indian Bank*99*74#
35.Karur Vysya Bank*99*75#
36.Karnataka Bank*99*76#
37.Tamilnad Mercantile Bank*99*77#
38.DCB Bank*99*78#
39.Ratnakar Bank*99*79#
40.Nainital Bank*99*80#
41.Janata Sahakari Bank*99*81#
42.Mehsana Urban Co-Operative Bank*99*82#
43.NKGSB Bank*99*83#
44.Saraswat Bank*99*84#
45.Apna Sahakari Bank*99*85#
46.Bhartiya Mahila Bank*99*886#
47.Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#
48.Punjab & Maharashtra Co-operative Bank*99*88#
49.Hasti Co-Operative Bank*99*89#
50.Gujarat State Co-Operative Bank*99*90#
51.Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें से संबन्धित FAQs

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए USSD कोड क्या है?

उत्तर : इसके लिए आप को अपने फ़ोन पर 9999*1# टाइप करके आधार नंबर डालना होगा और उसे वेरीफाई करने के बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।

क्या Aadhar Card se Bank Balance Online Check किया जा सकता है?

उत्तर : जी हाँ, अगर आपकी आधार संख्या वैलिड है और साथ ही आपके बैंक खाते से लिंक हुआ हो तो आप देख सकते हैं।

अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे कराएं ?

उत्तर : 1. इसके लिए आप अपने बैंक में जाकर सम्बन्धित अधिकारी से अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करा सकते हैं।
2. इसके अतिरिक्त इंटरनेट बैंकिंग, बैंक द्वारा जारी की गयी ऐप के माध्यम से भी अपना बैंक खाता आधार से लिंक करा सकते हैं

मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करने के लिए किन आवश्यक चीजों की जरुरत पड़ेगी ?

उत्तर : इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन और UPI पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

दोस्तों यह थी मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक के बारें में जानकारी। इस पोस्ट में आधार कार्ड से अकाउंट बैलेंस जानने की इसकी सम्पूर्ण जानकारी दिये जाने का प्रयास किया गया है। आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया हो। इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग AadharCardinfo.com को subscribe करें। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

3 thoughts on “आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023 | मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें”

Leave a Comment