SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ? State Bank of India Aadhaar Link Status (2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

State Bank of India Aadhaar Link Status Check : भारत के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे आगे रहते हुए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग सिस्टम की आधारशिला के रूप में aadhaar linkage को अपनाया है। इसलिए अगर आपका खाता SBI में है तो इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपका आधार उस अकाउंट से लिंक है या नहीं। यदि आपने यह प्रक्रिया हाल ही में पूरी की है तो आपको SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस चेक करने की जरूरत पड़ेगी।

State Bank of India Aadhaar Link Status

State Bank of India Aadhaar Link Status check करने की सुविधा खाताधारकों को उनके एसबीआई अकाउंट के साथ उनके आधार नंबर के सफल लिंकेज को सत्यापित करने का अधिकार देती है। सत्यापन की यह प्रक्रिया नियमों के पालन के साथ-साथ ग्राहकों के लिए एक सहज और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव भी सुनिश्चित करती है। हम यहाँ पर SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस चेक करने की कुछ आसान सी विधियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

SBI अकाउंट से आधार लिंक करना क्यूँ जरूरी है ?

यदि आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो आपका आधार उस अकाउंट से जोड़ना कई कारणों से महत्वपूर्ण हो जाता है, जैसे-

  • नियामक अनुपालन (Regulatory Compliance) : भारत सरकार ने वित्तीय लेनदेन को सुव्यवस्थित करने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आधार को बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा न करने पर बैंकिंग सेवाओं पर जुर्माना या प्रतिबंध लग सकता है।
  • बढ़ जाती है सुरक्षा (Enhanced Security) : आधार लिंकेज, authentication की एक अतिरिक्त परत जोड़कर एसबीआई खातों की सुरक्षा को मजबूत करता है। आधार के बायोमेटट्रिक वेरीफिकेशन- गलत एक्सेस, पहचान की चोरी और धोखाधड़ी वाले लेनदेन के जोखिमों को कम करता है जिससे खाताधारकों की सुरक्षा बढ़ जाती है।
  • सब्सिडी और लाभों तक पहुंच : आपका SBI अकाउंट आधार लिंक होने से सरकारी सब्सिडी, वेल्फेयर लाभ और अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं का सीधा ट्रांसफर होता है।
  • निर्बाध बैंकिंग अनुभव (Seamless Banking Experience) : एक बार जब आधार SBI खाते से जुड़ जाता है, तब खाताधारक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक आसानी से पहुंच सकते हैं जिनमें ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर शामिल हैं।
  • आधार को एसबीआई खाते से जोड़ने पर न केवल नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित होता है, बल्कि खाताधारकों के लिए वित्तीय समावेशन, सुरक्षा और बैंकिंग सेवाओं की दक्षता भी बढ़ती है।

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें

भारत में बैंक खातों के साथ आधार लिंक करने का उद्देश्य

भारत में बैंक खातों के साथ आधार लिंकेज एक सरकार द्वारा अनिवार्य पहल है जिसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन और सुरक्षा को बढ़ाना है। SBI अकाउंट आधार लिंक होने से बिना किसी रोक-टोक के लेनदेन की सुविधा मिलती है, सरकारी सब्सिडी और लाभों का कुशल वितरण संभव होता है और खाताधारकों के लिए सत्यापन प्रक्रियाओं में वृद्धि होती है। यह जुड़ाव पारदर्शिता सुनिश्चित करने, वित्तीय धोखाधड़ी को कम करने और देश भर में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।

State Bank of India Aadhaar Link Status Checking Process

एसबीआई अकाउंट आधार लिंक स्टेटस जानने के लिए आप इन प्रमुख तरीकों का उपयोग कर सकते/ सकती हैं,

Check the State Bank of India Aadhaar Link Status online

ऑनलाइन माध्यम में आप दो तरीकों से जा सकते/ सकती हैं,

1- UIDAI के जरिये SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

State Bank of India Aadhaar Link Status

इस माध्यम में आपको यह विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आधार लिंक होना चाहिए (OTP वेरिफिकेशन के लिए)।

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘My Aadhaar’ टैब के अंतर्गत ‘Aadhaar Services’ सेक्शन में जाएं, (टैब पर जाने के लिए डायरेक्ट लिंक https://resident.uidai.gov.in/ पर भी जा सकते हैं)
  • इस सेक्शन में ‘Bank Seeding Status’ पर क्लिक कर दें,
  • अब आप अपने आधार नंबर, कैप्चा कोड और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP का उपयोग करके अपने UIDAI खाते में लॉगिन करें,
  • अब अपने डैशबोर्ड पर Services अनुभाग के अंतर्गत, State Bank of India Aadhaar Link Status की जांच करने के लिए ‘Bank Seeding Status’ पर क्लिक करें। इस तरह आपका आधार से जुड़ा बैंक खाता स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा।

2- SBI ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल के जरिए SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

इस तरीके में आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपने एसबीआई के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर पहले ही रजिस्टर कर रखा है, जिसके जरिये आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलता है।

  • भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ जाएं,
  • होम पेज पर LOGIN विकल्प पर जाएं और User Id, Password के जरिए अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर लें।
  • अब आपका अकाउंट डैशबोर्ड ओपेन हो जाएगा, वहाँ पर ‘Aadhaar Linking’ या ‘Aadhaar Services’ सेक्शन में जाएं जोकि ‘Services’ या ‘Manage Accounts’ टैब के अंतर्गत मिल सकता है,
  • अब आप State Bank of India Aadhaar Link Status की जांच करने के लिए ‘Check Aadhaar Link Status’ या उससे मिलता जुलता ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें,
  • अब निर्धारित स्थान पर आधार नंबर दर्ज करें और अपना रिक्वेस्ट Submit करें। सिस्टम आपके SBI खाते के साथ आधार लिंकेज स्थिति को सत्यापित करेगा और आपके आधार लिंकेज की स्थिति प्रदर्शित करेगा। इसमें यदि आधार सफलतापूर्वक लिंक हो गया है तो ‘Linked’ या फिर लिंकेज असफल है तो ‘Not Linked’ शामिल हो सकता है।

Check the State Bank of India Aadhaar Link Status online

यदि आप ऑफ़लाइन तरीके से SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस चेक करना चाहें तो आपको अपने खाते से संबन्धित नजदीकी SBI ब्रांच तक जाना होगा। यह इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच न होने पर सबसे आसान तरीका है। आप अपने निकटतम एसबीआई शाखा में जाएं, वहाँ के बैंक प्रतिनिधि या ग्राहक सेवा डेस्क से संपर्क करें और अपने खाते के साथ आधार लिंक की स्थिति की जांच करने में सहायता करने का अनुरोध करें। सत्यापन के लिए अपना अकाउंट डिटेल्स (खाता विवरण) और आधार नंबर प्रदान करें। इस तरह आपकी बैंक अकाउंट से Aadhar linkage की स्थिति पता चल जाएगी।

एसबीआई डेबिट कार्ड स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें

एसबीआई आधार लिंक की स्थिति जाँच करने के अन्य तरीके

State Bank of India Aadhaar Link Status Check करने के कुछ अल्टरनेट ऑप्शन भी हैं, जैसे-

मोबाइल से Aadhar SBI Account Link Status चेक कैसे करें ?

आप चाहें तो मोबाइल नंबर से USSD कोड के जरिये SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस चेक कर सकते/ सकती हैं (हालांकि कई बार इसकी सेवा अस्थाई रूप से बंद हो सकती है)। इस प्रक्रिया के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को देखें,

  • UIDAI के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर के जरिये *99*99*1# पर डायल करें,
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें,
  • एक बार फिर से अपना आधार नंबर दर्ज करें और Send करें।

यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है तो उसकी स्थिति दिखाई पड़ेगी और यदि कोई परिणाम नहीं दिखाई देता तो हो सकता है कि आपका SBI बैंक खाता आधार से लिंक न हो।

mAadhaar App के जरिये Aadhaar Bank account linking status कैसे चेक करें ?

आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में mAadhaar app को install करके इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते/ सकती हैं (हालांकि कभी-कभी यह सेवा भी अस्थाई रूप से बंद मिल सकती है)। इस प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण हैं, आइए उसे विस्तार से जानते हैं,

  • अपने फोन से एम आधार ऐप में लॉगिन करें,
  • अब ‘My Aadhaar’ विकल्प के अंतर्गत ‘Aadhaar-Bank A/c Link Status‘ पर क्लिक करें,
  • आगे, अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Request OTP’ पर क्लिक करें,
  • आब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें। इस तरह आपके SBI आधार लिंकिंग का पता लग सकता है।

FAQs on Aadhaar SBI Account Link Status

1) State bank of india Aadhaar Link Status by SMS कैसे चेक होता है ?

उत्तर : मैसेज के माध्यम से आधार बैंक खाता लिंक स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें,
– अपने मैसेज इनबॉक्स में दिये गए प्रारूप से UID<space><Aadhaar Number><Account Number> टाइप करें,
– अब 567676 पर send करें,
– आपका SBI आधार लिंक स्टेटस चेकिंग प्रोसेस, एक कन्फर्मेशन संदेश आने के साथ पूरा हो जाएगा। यदि आपका आधार लिंक नहीं है, तो आपको आधार सीडिंग के लिए बैंक से संपर्क करने का संदेश मिलेगा।

2) SBI अकाउंट आधार लिंक न करने पर क्या होगा ?

उत्तर : यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आपको कई सेवाओं तक पहुँचने में कठिनाई हो सकती है। सरकारी निर्देशों के अनुसार बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर आपको सब्सिडी, ऑनलाइन बैंकिंग आदि जैसी विशेष सुवधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है।

3) SBI Bank Seeding Status Inactive होने पर क्या करें ?

उत्तर : यदि आपका आधार बैंक सीडिंग स्टेटस ‘Inactive’ दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपका बैंक खाता अभी तक आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में आपको बैंक शाखा में खुद ही जाना होगा और लिंकिंग फॉर्म दोबारा भरकर जमा करना होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “SBI अकाउंट आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ? State Bank of India Aadhaar Link Status (2024)”

Leave a Comment