पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (2024) | मात्र 5 मिनट में PNB ATM का पिन कैसे बनाएं ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 13th, 2024 at 02:48 pm

PNB ATM PIN Generation in Hindi : यदि आप PNB खाता धारक हैं और आप इसके ATM कार्ड का उपयोग करते/ करती हैं तो कई मौकों पर आपको इसके PIN बदलने की जरूरत पड़ती है, जैसे PIN भूल जाने पर/ चोरी या गुम होने पर/ नया एटीएम प्राप्त करने पर या फिर ATM renewal करने पर। अब सवाल यह है कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ? अगर आपको भी अपने PNB ATM का PIN बनाना है तो इसकी पूरी जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी।

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

Table of Contents

PNB ATM PIN Generate करना क्यूँ जरूरी होता है ?

पीएनबी एटीएम पिन आपकी वित्तीय सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी पिन की बदौलत ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से ATM के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा यह आपके बैंकिंग संबंधी सूचनाओं को सुरक्षित रखता है और आपके खाते की निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है। आपके पास PNB (पंजाब नेशनल बैंक) का एटीएम कार्ड है या फिर किसी अन्य बैंक का एटीएम कार्ड, यह आपके तत्काल रुपयों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है।

आपके खाते से नगद पैसों की जरूरत पड़ने पर बिना किसी बैंकिंग प्रक्रिया के तत्काल पैसों का प्रावधान ATM कार्ड की बदौलत ही पूरा किया जा सकता है। चूंकि ATM कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए PIN की जरूरत होती है, इसलिए नया कार्ड प्राप्त करने या पुराने कार्ड का पिन बदलने के लिए उसे जेनरेट करना पड़ता ही है।

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (PNB ATM PIN Generation)

बैंकिंग सेवाओं में बदलाव के साथ, एटीएम पिन जनरेशन अब पहले से अधिक सुगम हो गया है। एक समय था जब ग्राहकों को उनके ATM PIN, कार्ड के साथ ही उपलब्ध कराये जाते थे लेकिन आज के समय ग्राहकों को खुद ही एटीएम का पिन बनाने की सुविधा दी जाती है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) उन भारतीय बैंकों में से एक है जो एटीएम पिन को उपयोगकर्ता की सुरक्षा के लिए प्रमुख मानता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो शायद पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करते हैं, के बारे में न जानते हों। इसलिए हमने यहाँ PNB Debit Card PIN Generate की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया है।

Credit Card Recovery Rules (क्रेडिट का बिल भुगतान न करने पर इन नियमों से होती है वसूली)

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पिन बनाने के तरीके (Methods for Generating PNB ATM PIN)

आपका खाता/ अकाउंट पीएनबी (Punjab National Bank) में है और आपने ATM Card के लिए अप्लाई किया है या आपके PNB अकाउंट के एक्स्पायर एटीएम रेन्युअल हुआ है या फिर आपको अपने करेंट एटीएम कार्ड का पिन बदलना है। तब आपके पास पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के निम्नलिखित तरीके होते हैं। आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तारीके का उपयोग कर सकते/ सकती हैं।

  • नजदीकी PNB ATM मशीन के जरिये
  • इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये (ऑनलाइन)
  • PNB One App के जरिये
  • SMS के जरिये

Punjab National Bank ATM pin generation process 2024 : तो आइये पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के तरीकों को विस्तार से जानते हैं।

ATM मशीन के जरिये Punjab National Bank ATM PIN कैसे बनाएं ?

अगर आपको अपना पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना है तो यह सबसे आसान तरीका माना जाता है जिसमें अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर जाकर PNB ATM या PNB Debit card Pin generate किया जा सकता है। बस अपना पिन बनाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान में रखना होगा,

  • अपने नजदीकी Punjab National Bank ATM पर जाएं,
  • मशीन में दिये गए कार्ड वाले सेक्शन में अपना ATM कार्ड लगाएं,
  • आपका कार्ड इन्सर्ट होते ही, मशीन की स्क्रीन पर भाषा का चयन करने के लिए पूछा जाएगा, आप अपनी सुविधा के अनुसार हिन्दी/ English या अन्य क्षेत्रीय भाषा का चयन करें,
  • भाषा का चुनाव करने के बाद स्क्रीन पर ही कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे,
  • यदि आपने ENGLISH भाषा का चुनाव किया है तो ‘Create/ Change Pin (GPIN)’ के ऑप्शन पर टैप/ क्लिक करें या उसके सामने का बटन दबाएं,
  • ऐसा करने पर आपकी ATM स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे, 1- OTP Generation और 2- OTP Validation
  • इसमें, आप पहले OTP Generation के विकल्प पर जाएं या उसके सामने का बटन दबाएं,
  • अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज OTP Has Been sent on your registered mobile number के साथ 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा,
  • इस OTP को दर्ज करने के लिए, अब आप अपना ATM Card मशीन से निकाल लें और उसे दोबारा इन्सर्ट करें (लगाएं),
  • आपको एक बार फिर से ‘Create/ Change Pin (GPIN)’ तक की प्रक्रिया को दोहराना है, जब आपको इस विकल्प तक आ जाएं तब उस पर टैप/ क्लिक करें या उसके सामने का बटन दबाएं,
  • आपकी एटीएम स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे, 1- OTP Generation और 2- OTP Validation
  • इस बार आपको OTP Validation वाले विकल्प पर जाना होगा,
  • अब स्क्रीन में पूछे गए स्थान पर प्राप्त OTP दर्ज करें और Yes/ verify OTP का विकल्प चुनें।
  • आपके सामने ATM screen पर पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए PIN CHANGE का विकल्प मिलेगा,
  • अब आप अपनी इच्छा से चार अंकों का PNB ATM PIN सेट कर लें, और उसी चार अंक को दोबारा दर्ज करके Confirm कर दें।
  • Confirm करने के बाद आपका नया पिन सेट हो जाएगा।

तो इस तरह आप अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम मशीन पर जाकर आसानी से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते/ सकती हैं।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें (Download Aadhar Card by Mobile Number)?

इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (How to generate PNB ATM PIN online)

आप चाहें तो पीएनबी एटीएम पिन बनाने या बदलने के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम भी अपना सकते हैं, जिसमें आपको Internet Banking का इस्तेमाल करना होता है। आइये इस प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं ,

  • सबसे पहले अपने फोन/ लैपटॉप/ PC के ब्राउज़र के माध्यम से Punjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pnbindia.in/ को ओपन कर लें और वहाँ से Internet Banking विकल्प पर जाएं,
  • अगर आपके पास PNB खाते में नेट बैंकिंग का एक्सेस है तो अपने ID और पासवर्ड की मदद से उसमें Login कर लें,
  • अब आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खुल जाएगा, जिसमें कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से ‘Generate Debit Card PIN’ विकल्प का छन करें,
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना Account Number दर्ज करके ‘Continue’ बटन पर जाना है,
  • अब बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा, प्राप्त ओटीपी को इंटर करके ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें,
  • अगले चरण में अपना ‘Debit Card Number’ दर्ज करें, 6 अंकों का Generate किया हुआ Green Pin इंटर करें और स्क्रीन पर दिया कैप्चा टाइप करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें,
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, इसमें पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए अपने अनुसार 4 अंकों का पिन इंटर करें और इस Pin को confirm करने के लिए 4 अंकों का पिन दोबारा दर्ज करें और ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें,
  • अब आपको एक मैसेज प्राप्त होग, जिसमें लिखा होगा ‘Your Debit Card Pin has been set. Please do not share it with anyone’.

इसका मतलब यह हुआ कि आपका PNB ATM Card Pin generate हो चुका है, अब अपने पीएनबी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट, कैसे अप्लाई करें ?

पीएनबी एप्लिकेशन के माध्यम से पिन कैस बनाएं (PNB ATM PIN generate through PNB One App)

आज के समय में लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है इसलिए आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन की मदद से ही अपना पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते/ सकती हैं। इसके लिए कुछ इस तरह की प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। (हालांकि आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके फोन में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी एप्लिकेशन PNB One install होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आप google play store से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।)

  • अपने फोन में PNB One ऐप को ओपेन करें,
  • अपने क्रेडेंशियल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करें,
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, ‘Services‘ या ‘Settings‘ सेक्शन में जाएं, (ऐप के इंटरफ़ेस के आधार पर विकल्प अलग हो सकते हैं)
  • अब ‘Change ATM PIN‘ या ‘ATM Services‘ विकल्प देखें,
  • आगे उस बैंक खाते का चयन करें जिसके लिए आप एटीएम पिन बदलना चाहते/ चाहती हैं,
  • अपना एटीएम पिन बदलने के लिए ऐप द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें,
  • पुष्टि के लिए आपको दो बार नया पिन दर्ज करने की आवश्यकता हो सकती है,
  • नया पिन दर्ज करने के बाद रिक्वेस्ट सबमिट करें,
  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा, वेरिफ़ाई करने के लिए OTP दर्ज कर दें।

इस तरह आपका OTP सत्यापित हो जाने के बाद, आपका पीएनबी एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं (Kisan Credit Card Apply Online)?

मैसेज के जरिये पीएनबी एटीएम पिन कैसे बदलें (How to generate PNB ATM PIN through SMS)

आप चाहें तो ऊपर दिये गए तरीकों से अलग फोन से संदेश भेजकर भी पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते/ सकती हैं। आपको कुछ इस तरह की प्रक्रिया फॉलो करनी है,

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Messages App ओपेन कर लें,
  • अब इस तरह का मैसेज चैट बॉक्स में टाइप करें DCPIN<Space>ATM Card Card 16 Digit Number। इसका मतलब यह है कि पहले DCPIN लिखें उसके बाद स्पेस देकर एटीएम कार्ड के 16 अंकों का नंबर दर्ज करें,
  • मैसेज टाइप करने के बाद इसे 5607040 नंबर पर Send कर दें, (ध्यान रखना है कि आप यह मैसेज उसी मोबाइल नंबर से भेजें जो आपके खाते से लिंक है), मैसेज Send करने के लिए कुछ Charges भी लगते हैं, इसलिए आपके मोबाइल में बैलेंस अवश्य होना चाहिए,
  • SMS Send करने के बाद मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, ये अंक Green Pin के रूप में काम करेंगे जोकि 72 घंटों के लिए ही वैलिड होते हैं।
  • अब आप नजदीकी पीएनबी एटीएम पर जाकर अपने कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है ?

अपने PNB ATM PIN को सुरक्षित रखने के लिए ध्यान देने योग्य बातें

  • कभी भी अपना पिन किसी के साथ साझा न करें।
  • अपना पिन ना कहीं बोलें और ना ही कहीं लिखें।
  • आप चाहें तो अपने पिन को नियमित अंतराल पर बदलते रह सकते हैं।

तो दोस्तों ये थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी सहायता से पीएनबी एटीएम पिन जेनरेट किया जा सकता है। अगर आपने भी हाल ही में अपना PNB ATM PIN बनाया है तो आपने किस तरीके का उपोग किया है हमें कमेन्ट कर के जरूर बताएं।

PNB ATM PIN Generation FAQs

1) क्या मैं अपना पिन ऑनलाइन बदल सकता हूँ ?

उत्तर : हाँ, आप पीएनबी के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से अपना पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

2) क्या पिन बदलने का कोई शुल्क होता है ?

उत्तर : हाँ, यदि आप अपने वर्तमान जारी कार्ड के लिए पिन बदलते हैं तो आपको बैंक द्वारा निर्धारित चार्ज देना पड़ता है।

3) क्या मेरा पिन भूल जाने पर मैं ऑनलाइन नया पिन प्राप्त कर सकता/ सकती हूँ ?

उत्तर : नहीं, आप नया पिन तो नहीं प्राप्त कर सकते लेकिन आप अपने निकटतम पीएनबी शाखा में जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

4) क्या मैं पीएनबी डेबिट कार्ड ऑनलाइन एक्टिव कर सकता हूँ ?

उत्तर : PNB आपको आवश्यकतानुसार कहीं भी और किसी भी समय आपके डेबिट कार्ड को एक्टिव/ इनेक्टिव करने के लिए कई तरह चैनलों की सुविधा प्रदान करता है। उन्हीं में से इंटरनेट बैंकिंग भी एक माध्यम उपलब्ध है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें (2024) | मात्र 5 मिनट में PNB ATM का पिन कैसे बनाएं ?”

Leave a Comment