डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ? Difference between Debit Card and Credit Card in Hindi (2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 13th, 2024 at 04:44 pm

Debit Card और Credit Card में अंतर : कोरोना काल के बाद से हमारे देश में ऑनलाइन भुगतान और प्लास्टिक मनी (card payment) का प्रचलन बहुत तेजी से हुआ है। हालांकि प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल पहले भी प्रचलित रहा है। इसमें आप किसी भी प्रकार के भुगतान के लिए या तो डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते/ सकती हैं क्रेडिट या फिर क्रेडिट कार्ड का। जब पेमेंट की प्रक्रिया दोनों के लिए एक जैसी है तो सवाल यह उठता है कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ? और इसी की जानकारी हम इस लेख में साझा करने वाले हैं।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या है ?

अगर आप Debit Card और Credit Card में अंतर को जानना चाहते/ चाहती हैं तो पहले आपको इनकी परिभाषाओं के बारे में जानना होगा, जिससे आपको दोनों के बीच काफी चीजें समझ में आ जाएंगी,

डेबिट कार्ड क्या होता है (What is Debit Card) ?

जैसा की नाम से ही पता चलता है कि इस कार्ड की मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं। यह एक ऐसा कार्ड होता है जो आपके बैंक खाते से लिंक होता है, जिस भी बैंक में आपका खाता होगा। इस कार्ड से आपको कई तरह के वित्तीय भुगतान की सुविधा मिलती है जैसे- यदि आपके पास कैश नहीं है और आपके खाते में पैसे हैं तो आप अपने नजदीकी ATM पर जाकर अपने डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा कई सुपर मार्केट या फिर बड़ी दुकानों में जब आप शॉपिंग करने जाते हैं तो आप कैश देने की बजाय अपने इसी कार्ड से भुगतान कर सकते/ सकती हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है (What is Credit Card) ?

क्रेडिट कार्ड का रूप भी आपके डेबिट कार्ड की तरह होता है बशर्ते आप इससे पैसे निकाल नहीं सकते। यह एक प्रकार से आपके लिए उधार पर पैसे लेने की तरह काम करतता है, जिसमें आप किसी भी भुगतान को पूरा करने के लिए अपनी लिमिट के आधार पर तीसरी पार्टी या संस्थान की मदद लेते हैं जिसने आपको क्रेडिट कार्ड प्रदान किया है। महीने के अंतिम दिनों में आपने क्रेडिट से जितने भी रुपे खर्च किए हैं उन्हें क्रेडिट कार्ड बिल के तौर पर चुकाना होता है।

क्रेडिट कार्ड के बारे में और आधिक जानकारी के लिए 👉 इस लिंक पर क्लिक/ टैप करें

Debit Card और Credit Card का इस्तेमाल ?

अगर बात दोनों के इस्तेमाल की हो तो ये दोनों ही कार्ड अपने-अपने क्षेत्र में काफी फायदेमंद होते हैं, यह निर्भर करता है आपकी उपयोगिताओं पर। जहाँ डेबिट कार्ड आपको कैश की जरूरत पड़ने पर बैंक जाने और घंटों लाइन लगाने से बचाता है, वहीं क्रेडिट कार्ड आपको ख़रीदारी या भुगतान करते वक्त पैसों की कमी होने से बचाता है। देखा जाय तो आपकी जरूरत के हिसाब से यदि एक लिमिट और डिसिप्लिन के अंदर रहकर क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल किया जाय तो इसके कई फायदे हैं।

इसे पढ़ें – किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Apply

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है (Difference between Debit Card and Credit Card) ?

Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है, आइए इसे कुछ बिन्दुओं के आधार पर समझते हैं,

बैंक खाता, किसके लिए है जरूरी और किसके लिए नहीं

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में सबसे प्रमुख अंतर यह है कि डेबिट कार्ड के लिए आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है, क्योंकि एक डेबिट कार्ड बैंक खाते से ही लिंक होता है। इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी बैंक आपको डेबिट कार्ड तभी issue करेगा जब आपके पास उस बैंक में कोई खाता हो। उदाहरण के लिए यदि आपको SBI का Debit Card चाहिए तो आपके स्टेट बैंक में खाता होना ही चाहिए।

वहीं दूसरी ओर क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास बैंक अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं। कई ऐसे बैंक या वित्तीय संस्थाएं हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती हैं चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में क्यों न हो। उदाहरण के लिए यदि आपके पास एक्सिस बैंक में खाता है तो आप चाहें HDFC Bank का Credit Card ले सकते/ सकती हैं।

एक में पैसे होना जरूरी तो दूसरे में नहीं

जहाँ तक डेबिट कार्ड की बात है तो यह आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है इसलिए आप इसका उपयोग तब तक कर सकते/ सकती हैं जब तक आपके अकाउंट में पैसे हैं। यदि आपके अकाउंट में पैसे खत्म हो जाते हैं तो उसमें दोबारा पैसे जमा होने के बाद ही उपयोग किया जा सकेगा।

वहीं बात अगर क्रेडिट कार्ड की हो तो आप इसमें एक लिमिट तक या उससे थोड़ा ज्यादा पैसे उधार लेते हैं और फिर उन्हें जहां मर्जी वहाँ खर्च कर सकते हैं। आपके बैंक खाते में पैसे हैं या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

एक से कैश निकाल सकते हैं तो दूसरे से नहीं

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है, इसे आप ऐसे भी समझें की डेबिट कार्ड आपको किसी भी ATM से कैश निकालने की अनुमति देता है जबकि क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है। क्रेडिट कार्ड के उपयोग से यदि आपको कुछ भी भुगतान करना है तो उसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड की मदद से ही pay करना होगा जो अन्य के खाते में ऑनलाइन ही ट्रांसफर हो जाता है।

सिम कार्ड की तरह होता है अंतर

Debit Card और Credit Card में अंतर को आप सिम कार्ड की तरह भी समझ सकते हैं जिसमें आपका डेबिट कार्ड प्रीपेड (Prepaid) की तरह काम करता है जिसमें जितना पैसा होगा उतना ही इस्तेमाल होगा। जबकि आपका क्रेडिट कार्ड पोस्टपेड (Postpaid) की तरह काम करता है जिसमें आप जितना चाहे उतना पैसा इस्तेमाल करें लेकिन महीने के अंत में उसका बिल भुगतान करना होगा।

एक में मिलता है ऑफर तो एक में नहीं

क्रेडिट कार्ड के बढ़ते प्रचलन के कारण, क्रेडिट कार्ड देने वाली संस्थाओं से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वाले प्लेटफॉर्म तक आपको क्रेडिट पर ढेर सारे डिस्काउंट या ऑफर देते हैं। जबकि डेबिट कार्ड के मामले में ऐसे ऑफर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।

शॉपिंग की लिमिट

शॉपिंग लिमिट की बात करें तो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपके ख़रीदारी करने की कोई सीमा नहीं होती आप जितनी मर्जी उतना शॉपिंग करें जब तक की आपका बैंक बैलेंस ज़ीरो न हो जाए।

जबकि क्रेडिट कार्ड में ख़रीदारी करने की भी अपनी सीमाएं होती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो क्रेडिट कार्ड देने वाली संस्था/ बैंक आपके CIBIL score, Salary या Income इत्यादि चीजों को देखकर ही credit card issue करता है और उसी के हिसाब से आपका लिमिट भी तय होता है। यदि आप अपनी लिमिट से अधिक खर्च करते भी हैं तो आपको बिल चुकाते समय ओवर लिमिट का चार्ज देना पड़ सकता है।

मासिक आधार पर करना होता है भुगतान

यदि आपके पास डेबिट कार्ड है तो उसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता सिवाय AMC के। लेकिन क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर आप जितना भी खर्च करते/ करती हैं, उसका भुगतान एक महीने या क्रेडिट कार्ड के तय सीमा के अंदर करना होता है। आपका हर महीने monthly bills आते हैं जिसमें आपके द्वारा किये गए सभी transactions के details मौजूद रहते हैं और आपको उस क्रेडिट कार्ड से जुड़े बैंक या कंपनी को कितने पैसे चुकाने हैं वो भी लिखा होता है।

इन्हें भी पढ़ें 👇

तो दोस्तों, आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ? आपको समझ आ गया होगा। लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग aadharcardinfo.com को subscribe करें। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now