आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? How to apply Aadhar Card Instant Loan 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 28th, 2023 at 01:30 pm

आपके पास किसी प्रकार की आर्थिक समस्या है, तत्काल रुपयों की जरूरत है, जिसके लिए लोन लेने के बारे में सोच रहे/ रही हैं वो भी ऐसा लोन जो तुरंत मिल जाए यानि आपको आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? अगर हाँ तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें,

जीवन में कभी न कभी अपनी वित्तीय समस्याओं का सामना करने के लिए लोन की जरूरत पड़ ही जाती है। आज कल दोस्तों, रिश्तेदारों या करीबियों की अपनी आर्थिक तंगी के चलते उनसे भी एक बड़ा उधार मिल पाना मुश्किल ही होता है, ऐसे में पर्सनल लोन लेना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है। यहाँ तक कि आजकल आपके सबसे जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड से भी लोन प्राप्त हो जाता है। अगर आपको आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? तो इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके ऋण यानि लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते/ सकती हैं।

Table of Contents

Aadhar Card Instant Loan kya hai ?

सामान्य तौर पर कहा जाय तो, बढ़ती महंगाई, कम आमदनी और अधिक खर्च के चलते आज लगभग हर कोई संघर्ष कर रहा है। इस बीच यदि कोई आकस्मिक घटना या समस्या आ जाती है तो उसके लिए धन का प्रबंध कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपको अत्यधिक रुपयों की जरूरत है और किसी से उधार भी लेना चाहें तो नहीं ले सकते/ सकतीं क्यूंकि अगले की भी कुछ मजबूरियाँ हो सकती हैं। ऐसे में आधार कार्ड अर्जेंट लोन (Aadhar Card Instant Loan) आपकी कई तरह से सहायता कर सकता है जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से तत्काल लोन ले सकते हैं। आप इस ऋण को कुछ निश्चित ब्याज के साथ धीरे-धीरे चुकता कर सकते हैं।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट

आधार कार्ड पर लोन लेने के लाभ (Aadhar Card Loan Benefits)

  • अगर आपको आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? तो आप घर बैठे ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते/ सकती हैं।
  • Aadhar Card Loan Urgent के लिए सीमित दस्तावेजों की ही आवश्यकता होती है।
  • एक निश्चित राशि तक आप चाहें तो अपने मोबाइल से ही लोन प्राप्त कर सकते हैं वो भी अपने बैंक खाते में।
  • इस तरह आपको लोन लेने के लिए दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते/ सकती हैं।
  • इस तरीके में आप 5 हजार रुपयों से लेकर लाख रुपयों तक का लोन ले सकते/ सकती हैं।

आधार कार्ड लोन के लिए पात्रता (Aadhar Card Loan Eligibility Criteria)

आपको अपने आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? तो उसके लिए कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना जरूरी होता है, जिसका विवरण हमने यहाँ दे रखा है,

  • सबसे पहले, यह सुविधा देश के नागरिकों के लिए ही है जिनके पास आधारकार्ड होना अनिवार्य है।
  • नागरिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तक हो, तभी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आप तत्काल लोन ले रहे/ रही हैं तो आपका कोई भी पुराना लोन (यदि लिया है तो) बकाया न हो।
  • लोन लेने के लिए आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड और बैंक खाता पासबुक भी अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए जिससे वह लोन की चुकौती कर सकता है।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आधार कार्ड पर लोन ले रहे आवेदक के पास मोबाइल नंबर और email ID का होना भी जरुरी है।
  • यदि लोन लेने के बाद, ऋण धारक, ली गई राशि को सही समय के अंदर पूरा भरने के लिए सक्षम हैं तभी Aadhaar Card Instant Loan लें।

Aadhaar Card Appointment Book Online : आधार कार्ड अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक कैसे करें ?

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? आधार पर तुरंत लोन पाने के लिए क्या करें ?

आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता है और Aadhar Card Instant Loan लेना चाहते/ चाहती हैं। तो इसके लिये आप अपने स्मार्टफोन के इस्तेमाल से ही ऋण प्राप्त कर सकते/ सकती हैं। हालांकि आपको इसके लिए कुछ प्रसिद्ध मोबाइल एप्लिकेशन की जरूरत पड़ सकती है।

आधार कार्ड से लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स (Aadhar Card Instant Loan Apps)

आपको, गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप घर बैठे instant loan प्राप्त कर सकते/ सकती हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य लगेगा लेकिन यह सच है कि ऐसे ऐप्स हैं जो बिना कोई फिजिकल वेरिफिकेशन के आपको इंस्टैंटली लोन प्रोवाइड कराते हैं जो सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आप स्मार्ट तरीके से ही लोन लेने का प्रयास करें। प्ले स्टोर पर ही लोन देने वाले बहुत से फ्रॉड ऐप्स भी मिल सकते हैं, आपको अपनी समझदारी से सही Loan App का उपयोग करना है।

यहाँ पर हमने कुछ सुरक्षित और विश्वसनीय Aadhar Card Loan Apps के नाम दिये हैं,

  • KreditBee
  • Dhani Loan App
  • CashBean
  • mPokket Instant Loan App
  • Money View Loans
  • Mi Credit
  • FastCash
  • Kreditzy

इत्यादि, इन दिये गए ऐप्स कि मदद से आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? की समस्या दूर हो सकती है, क्यूंकि ये ऐप्स आपको तत्काल ऋण प्रदान कर देंगे वो भी 10-15 मिनट के अंदर। हालांकि आपको और भी Instant Loan Applications मिल जाएंगे लेकिन हो सकता है कि उनका ब्याज शुल्क (interest charge) अन्य से अधिक हो।

लोन चाहिए अर्जेंट आधार कार्ड पर ? Aadhar Card se Instant Loan Kaise le ?

जैसा कि हमने ऊपर आपको कुछ Instant Loan Apps के बारे में बताया है आप इनके जरिये, केवल मोबाइल से ही अपने आधार कार्ड नंबर के द्वारा इंस्टैंट लोन के लिए आवेदन कर सकते/ सकती हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया हमने यहाँ दे रखी है,

  • ऊपर दिये गए अथवा अपनी रिसर्च के आधार पर किसी एक Instant Loan App को अपने स्मार्टफोन में download कर लें।
  • अब उस Aadhar Card Loan App को install करके open कर लें।
  • इसके बाद, उसी ऐप में अपना अकाउंट बनाएं, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पूरा नाम, DOB, आयु, लिंग, पिता का नाम, स्थाई पता आदि दर्ज़ करना होगा।
  • इसी में आपका बैंक खाता विवरण (bank account details) भी मांगा जाएगा, उसे भी भरें।
  • पूरा डिटेल्स भरने के बाद आप से आधार कार्ड नंबर मांगा जाता है जिसे दर्ज़ करने पर आपका OTP वेरिफिकेशन होता है जोकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आयेगा।
  • आधार KYC के बाद आपका पैन नंबर भी मनगा जाता है, जिस पर CIBIL or Credit score चेक होता है।
  • आपके इसी स्कोर के आधार पर आपके लिए योग्य राशि दिखाई जाएगी।
  • अब आपको उस लोन राशि के लिए “Apply Loan” के विकल्प पर जाना होगा।

इस प्रकार आप अपने दिये गए बैंक अकाउंट में Instant Loan प्राप्त कर पाएंगे/ पाएंगी। हालांकि instant loan apply करने के बाद आपको loan repay करने के लिए कहीं नहीं जाना होगा। जिस ऐप से भी आपने आधार कार्ड पर लोन लिया है, उसमें लॉगिन करने के बाद आपको अपने कर्ज से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे ब्याज, लोन भरने की तिथि, कर्ज राशि और अन्य सुविधाएं मिल जाएंगी।

ध्यान रखने वाली बातें/ सावधानियाँ

जब आपका सवाल आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? का होता है तब इसका मतलब यह होता है कि आपको तत्काल पैसों की जरूरत है। जाहिर है कि इस दशा में आपको हर चीज़ को जल्दी से करना होता है लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी आपको कुछ जरूरी बातों ध्यान रखना होता है ताकि जल्दबाज़ी में आपको समस्याओं के बीच किसी और परेशानी का सामाना न करना पड़े। जैसे,

(1)- आपको उसी ऐप से Instant Loan के लिए apply करें जो सत्यापित हो और विश्वसनीय भी। (2)- हमेशा अत्यधिक ऋण लेने से बचें, क्योंकि जितना अधिक लोन होगा आपको उसे चुकाने में उतनी ही कठिनाई होगी। (3)- ऋण (loan) की शर्तों को बारीकी से समझें और उसे सही समय पर चुकता करें।

इन्हें भी पढ़ें 👇

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? FAQs

(i) आधार कार्ड से कितने प्रकार का लोन मिलता है (Aadhar Card Laon Type) ?

उत्तर : A- तत्काल लोन (Instant Loan)/ खुद के लिए लोन (Personal Loan) B- बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन (Business Loan) C- घर बनवाने या मेंटीनेंस करवाने के लिए लोन (Home Loan)

(ii) क्या Instant Loan पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है ?

उत्तर : हाँ, तत्काल लोन पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

(iii) आधार कार्ड से कैसे लोन लिया जाता है ?

उत्तर : यदि आपको आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट, तो उसके लिए आप आपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं। इसमें आपको किसी विश्वसनीय instant loan app को इन्स्टाल करने की आवश्यकता होती है। बाकी प्रक्रिया का पूरा विवरण हमने ऊपर दे रखा है।

(iv) आधार कार्ड पर कितना लोन ले सकते हैं (Aadhar Card Loan Amount) ?

उत्तर : जब आप आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो पहले आपके आय का स्रोत देखा जाता है कि आप लोन की राशि चुका पाने के लिए समर्थ हैं या नहीं। इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर, रिस्क प्रोफाइल इत्यादि भी देखा जाएगा और इसी के आधार पर आपको आधार कार्ड पर लोन दिया जाता है। हालांकि प्रधानमंत्री लोन योजना (PM Mudra Loan) के माध्यम से आधार कार्ड के द्वारा 10 लाख तक का का लोन मिल सकता है, लेकिन उसके लिए ढेर सारी शर्तें भी होती हैं जिसे पूरा करना अनिवार्य होता है।

(v) आधार कार्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest on Aadhar Card Loan) ?

उत्तर : आधार कार्ड से लोन लेने पर आपको ऋण ली गई राशि पर 11 से लेकर 14 प्रतिशत तक सालाना ब्याज लगता है। इसके अलावा लोन पर प्रोसेसिंग फीस, पंजीकरण शुल्क इत्यादि भी लग सकता है। जब आप loan appointment के लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र में जायेंगे तो आपको लोन पर लगने वाले शुल्क तथा ब्याज के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।

तो दोस्तों, आशा करते हैं कि आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? से जुड़े सवाल का उत्तर आपको मिल गया होगा। इस लेख को पढ़ने के बाद, यदि आपको तत्काल लोन की आवश्यकता है तो उसके लिए काफी मदद मिल सकती है और आप अपने आधार पर आसानी से लोन प्राप्त कर पाएंगे/ पाएंगी। कुछ विशेष बातों का ध्यान रखते हुए आधार कार्ड का उपयोग करके इंन्स्टैंट लोन के लिए आवेदन करना आसान और सुरक्षित है।

आप किसी सवाल के लिए हमें कमेन्ट कर सकते/ सकती हैं। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और आधार कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग AadharCardinfo.com को सब्सक्राइब करना न भूलें। इसे अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

9 thoughts on “आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट ? How to apply Aadhar Card Instant Loan 2024”

Leave a Comment