Baal Aadhaar Card Online Registration Hindi | 2024 में बच्चों के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएँ ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 15th, 2023 at 05:31 pm

बाल आधार कार्ड क्या होता है ? Baal Aadhaar Card Eligibility, जरूरी दस्तावेज़, फायदे, बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Baal Aadhaar Card Online Registration), How to apply for child aadhar card full process in Hindi ? बाल आधार बनवाना जरूरी क्यूँ है ? और इससे जुड़े कई विषयों पर चर्चा करेंगे इस लेख में,

आज के समय में किसी भारतीय नागरिक के लिए उसका आधार कार्ड कितना महत्व रखता है वह हर कोई जानता है। एक पहचान पत्र होने के साथ-साथ जिस तरह से यह एक Unique ID की तरह काम करता है उसे देखकर ही इसे हर किसी सरकारी या गैर सरकारी कार्य के लिए एक जरूरी दस्तावेज़ के रूप में काम लाया जाता है। अब केवल बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। एक नवजात शिशु भी है तो भी उसका आधार बनेगा। छोटे बच्चों के लिए बनने वाला यह आधार Baal Aadhaar Card के नाम से जाना जाता है।

Baal Aadhaar Card Online Registration

Baal Aadhaar Card, Eligibility, Required Document, Online Registration Process

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) द्वारा सभी 5 वर्ष या उससे से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाने की घोषणा की है। जोकि उस बच्चे (बालक/ बालिका) के लिए कई तरह से काम आएगा। यदि आपके मन में भी बाल आधार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? जैसा सवाल है तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है।

Baal Aadhaar Card Overview

Name of Article Baal Aadhaar Card Online Registration
Beneficiaries Children up to 5 years of age in the country
Current Year 2023
Registration Process Online/ Offline
Monitoring Authority Unique Identification Authority of India
Official Website uidai.gov.in

बाल आधार कार्ड 2024

बाल आधार कार्ड सभी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बनेगा जिसका रंग नीला होगा। UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी किए जाने वाले ये नीले कार्ड बच्चों के 5 वर्ष तक होने तक ही मान्य होंगे। इसका इस्तेमाल बच्चे के जन्म-प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर स्कूल में एडमिशन तक कई जगहों पर किया जाएगा। हालांकि बच्चे के पाँच वर्ष पूरे होने के बाद यह कार्ड invalid हो जाता है और बच्चे के लिए फिर से एक नया आधार कार्ड बनवाने की आवश्यकता होती है। जिसके लिए बच्चे के अभिवावकों को आधार केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक प्रक्रिया के द्वारा Aadhar Card Update करवाना होगा।

यह पढ़ें – मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Baal Aadhaar Card Sample

बाल आधार जो आपको प्राप्त होगा वह नीले रंग के साथ दिखाई देगा। आप अपने बच्चे के इस आधार का उपयोग वहाँ कर सकेंगे, जहाँ पर इसे प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। इस प्रकार के बल आधार कार्ड का सैंपल ऊपर दिये गए इमेज़ की तरह होगा, जो इसके स्वरूप को उजागर करता है।

Purpose of Baal Aadhar Card

जिस तरह से किसी भी भारतीय नागरिक के लिए उसका आधार कार्ड कई उद्देश्यों की पूर्ति करता है उसी प्रकार Baal Aadhaar Card भी एक बच्चे के लिए कई उद्देश्यों के तहत बनवाया जाता है। इसमें बच्चों को उनके हित में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जारी किए योजनाओं, स्कूल में एडमिशन आदि उद्देश्यों की पूर्ति कार्यों के लिए उनका आधार उपयोग में लाया जाता।

Baal Aadhaar Benefits

  • जिस प्रकार आधार कार्ड देश के हर एक नागरिक होने के लिए एक पहचान को प्रमाणित करता है उसी प्रकार बाल आधार कार्ड भी किसी बच्चे के लिए उसकी पहचान प्रदर्शित करता है।
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा बच्चों से संबधित योजनाओं में इस प्रकार के आधार होने का लाभ मिलता है।
  • स्कूल एडमिशन, आधिकारिक तौर पर की जाने वाली गणना और मिलने वाली सुविधाओं में बच्चों का यह आधार कार्ड विशेष रूप से उपयोग में लाया जाता है।
  • Aadhaar Card Apply करने के लिए बच्चों के अभिवावक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इस आधार की मदद से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
  • बाल आधार कार्ड से जुड़ी विशेष प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं में लाभ मिलता है।

इसे भी पढ़ें – Aadhaar Fraud Alert ! आधार केंद्र इस प्रकार आप का डाटा चोरी कर रहें हैं

बाल आधार कार्ड के लिए पात्रता

अपने बच्चे के Baal Aadhaar Card Online Registration के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में आप यहाँ देख सकते/ सकती हैं।

  • बाल आधार कार्ड आवेदन के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • Baal Aadhaar Card केवल वही बच्चे पात्र होंगे जिनकी आयु पाँच वर्ष से कम हो।
  • इस कार्ड से जुड़े सभी दस्तावेज़ उपलब्ध होने चाहिए। जिसकी व्याख्या हमने आगे की है।

Baal Aadhaar Card Required Documents

बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए UIDAI के तहत निर्धारित दस्तवेजों (documents) की जरुरत पड़ेगी। इन डॉक्युमेंट्स के साथ, माता-पिता या अभिभावक को भी आधार प्रमाणीकरण के लिए अपने आधार नंबर के साथ उपस्थित होना होगा क्योंकि च्चे का आधार नंबर माता-पिता में से किसी एक के आधार से जुड़ा हुआ होता है। यदि नामांकन के समय माता-पिता दोनों उपलब्ध नहीं हैं उस समय बच्चे के अभिवावक को, माता-पिता के आधार नंबर का विवरण, जहां भी उपलब्ध हो, प्रमाणित करना होगा। बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार होंगे।

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे के माता पिता के आधार कार्ड की प्रति
  • माता पिता और बच्चे के सम्बन्ध का प्रमाण पत्र
  • घर के पते का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो

आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चालू हैं ? तुरंत ऐसे पता करें

Baal Aadhaar Form

एक बार दस्तावेज़ों को व्यवस्थित करने के बाद, अगली चीज़ जिसकी आपको आवश्यकता होगी वह है बाल आधार फॉर्म। यह फॉर्म नजदीकी आधार केंद्र से भी मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। इस फॉर्म के साथ ही आपको सभी documents attach करने होते हैं। एक बार जब आपका फॉर्म विधिवत भर जाए, तो Baal Aadhaar Registration के लिए अगले चरण का पालन करें।

Baal Aadhaar Card Registration Process

अपने बच्चे के बाल आधार कार्ड पंजीकरण के लिए आपको अपने दस्तावेज़ जैसे ID Proof, पता प्रमाण दस्तावेज़ और माता-पिता का आधार कार्ड और उनकी प्रतियाँ उपलब्ध रखनी होंगी। पंजीकरण के समय आपको सभी मूल दस्तावेज़ ले जाने होंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • अपने बच्चे को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर लेकर जाएं। ऐसे सेवा केंद्र आपके क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस या बैंक में भी सक्षम हो सकते हैं।
  • सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र (Baal Aadhaar Form) भरकर आधार ऑपरेटर के पास जमा करें।
  • वहाँ पर, ऑपरेटर द्वारा आपके दस्तावेज़ स्कैन करके आपको वापस लौटा दिए जाएंगे।
  • ऑपरेटर द्वारा ही आपके बच्चे की सारी जानकारी आधार सॉफ्टवेयर में भर दी जाएगी।
  • अगले चरण में, आपके बच्चे के चेहरे की तस्वीर ली जाएगी और प्रमाणीकरण के लिए या आधार के विवरण के अनुसार पिता या माता की उंगलियों के निशान लिए जाएंगे, जिसका आपने बाल आधार के आवेदन में उल्लेख किया है।
  • इसके बाद, बाल आधार पावती रसीद (Baal Aadhaar Acknowledgement Receipt) तैयार हो जाएगी, आपको यह रसीद तब तक सुरक्षित रखनी होगी जब तक आपके बच्चे को बाल आधार कार्ड की मूल प्रति नहीं मिल जाती।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद, आपके बाल आधार नंबर जारी करने की प्रक्रिया में 2 – 3 सप्ताह तक का समय लग सकता है।
  • एक बार बाल आधार बन जाने के बाद, आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC) से अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – How to Verify Aadhar Card of another person?

Baal Aadhaar Card Online Registration

यदि आप अपने बच्चे के लिए बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते/ चाहती हैं, तो इसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है। हालांकि इस Baal Aadhaar Card Online Registration को पूर्ण प्रक्रिया के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता है, क्योंकि बायोमेट्रिक प्रोसेस के लिए आपको एक अधिकृत आधार ऑपरेटर तक जाना ही होगा। हालाँकि, यह उपयोगकर्ताओं की चिंताओं और आवश्यकताओं को कम जरूर करता है, क्योंकि आधार नामांकन के लिए बच्चों के साथ कतार में इंतजार करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए यह कुछ हद तक, नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी असुविधा को कम करता है। बाल आधार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जरूरी चरण,

  • Baal Aadhaar Card Online Registration के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आपकी सुविधा के लिए हमने अपने इस पोस्ट में वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक दे रखी है।
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुँच कर आपको कुछ विकल्प प्राप्त होते हैं।
  • होम पेज़ पर दिखने वाले विकल्पों में से ‘my Aadhar‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • खुलने वाले पेज़ पर भी आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। उन विकल्पों में से आपको ‘book an appointment‘ पर जाना है।
  • ऐसा करते ही आपको एक नया पेज़ खुलता हु दिखेगा, यहाँ पर आपको अपने जिले का नाम और nearest location का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद ‘proceed to book appointment‘ पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अगला पेज़ खुलता हुआ नज़र आयेगा।
  • यहाँ पर आपको ‘new aadhar‘ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पूछिए गई सभी जानकारियों को दर्ज़ करना होगा। आगे आपको अपना मोबाइल नंबर भी भरना होगा।
  • अपना Captcha Code दर्ज़ करें और ‘Generate OTP‘ पर क्लिक करें।
  • आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा उससे आप निर्धारित स्थान पर भरें और appointment date book कर सकते/ सकती हैं।

इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद अपॉइंटमेंट वाले दिन, आपको अपने आवेदक बच्चे को लेकर जा सकते/ सकती हैं और बाल आधार कार्ड बनवा सकते/ सकती हैं।

नोट : चूंकि 5 वर्ष तक छोटे बच्चे का बाल आधार कार्ड उसके माता पिता या अभिवावक के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा इसलिए बायोमेट्रिक भी माता पिता या अभिवावक का ही मान्य होगा।

यह भी पढ़ें – फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Download Baal Aadhaar Card

बाल आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। जिसके बाद Get Aadhaar वाले सेक्शन में Download Aadhaar के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद खुलने वाले पेज़ में आपको बच्चे आधार नंबर को दर्ज़ करना होगा जो आपको आधार पंजीकरण के दौरान प्राप्त हुआ था। आगे Captcha Code को दर्ज़ करके Send OTP विकल्प पर क्लिक या टैप करें। अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को निर्धारित बॉक्स में दर्ज करना होगा। अंततः आप अपने बच्चे का Baal Aadhaar Card Download करने में सक्षम हो पाएंगे/ पाएँगी।

बाल आधार कार्ड स्टेटस चेक

आप चाहें तो आमय आमय पर अपने बच्चे के आधार कार्ड बनने तक आवेदन की स्थिति की जांच करते रहे हैं जिसके लिए नीचे दिये गए चरणों को फॉलो करें,

  • Baal Aadhar Card Status Check करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप चाहें तो दिये गए डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते/ सकती हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज़ पर जाने के बाद, स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं, जहाँ पर आपको ‘Get Aadhaar‘ का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आप यहाँ दूसरे विकल्प ‘check aadhar status‘ पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज़ खुलेगा। यहाँ पर आपको पंजीकरण संख्या और टाइम भरना होगा।
  • इसके बाद आप Captcha Code डालें और Check Status के विकल्प पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपके फोन या लैपटॉप स्क्रीन पर बाल आधार कार्ड के आवेदन की स्थिति खुल जाएगी।

अन्य पढ़ें – Pan Aadhaar Link Update – जो लोग चूक गए अब उनके पैनकार्ड के साथ क्या होगा ?

FAQs on Bal Aadhar Card

1) बाल आधार कार्ड के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

उत्तर : बाल आधार कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जा सकते हैं।

2) Baal Aadhaar Card Online Registration कैसे करें ?

उत्तर : अपने बच्चे के बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु हमने यहाँ पूरी प्रक्रिया विस्तार से दी हुई है। पूरी जानकारी के लिए आप ऊपर पढ़ सकते/ सकती हैं।

3) बाल आधार कार्ड किसके लिए बनता है ?

उत्तर : Bal Aadhar Card, 5 वर्ष से कम आयु तक के बच्चों के लिए बनता है। आप चाहें तो घर में यदि कोई नवजात शिशु हों तों उनका भी आधार कार्ड बनवा सकते/ सकती हैं।

4) Baal Aadhaar Card Download कैसे करें ?

उत्तर : UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ, Get Aadhar वाले सेक्शन में Download Aadhaar के विकल्प पर जाएं, खुलने वाले पेज़ में आपको बच्चे आधार नंबर को दर्ज़ करें, आगे Captcha Code को दर्ज़ करके Send OTP विकल्प पर क्लिक करें,अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें और अपने बच्चे का बाल आधार कार्ड प्राप्त करें।

5) बाल आधार कार्ड से संबन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाइन नंबर क्या है ?

उत्तर : बाल आधार कार्ड या आधार कार्ड से संबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी या किसी अन्य समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते/ सकती हैं।

6) Baal Aadhaar Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं ?

उत्तर : बाल आधार बनवाने के लिए ये दस्तावेज़ होने जरूरी हैं,
– बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
– बच्चे के माता पिता के आधार कार्ड की प्रति
– माता पिता और बच्चे के सम्बन्ध का प्रमाण पत्र
– घर के पते का प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
– बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो

7) बच्चों के आधार कार्ड का रंग कैसा होता है ?

उत्तर : बच्चों के ऑरिजिनल आधार कार्ड के बैकग्राउंड में हल्का सा नीला रंग होता है, जैसा की हमने, ऊपर baal aadhar sample में भी दिखाया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

7 thoughts on “Baal Aadhaar Card Online Registration Hindi | 2024 में बच्चों के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएँ ?”

Leave a Comment