Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai | मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है? तुरंत ऐसे पता करें 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on July 15th, 2023 at 03:10 pm

Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai |Mere naam se kitne sim hai kaise pata kare |aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare| चुटकियों में पता करें | आधार कार्ड से जारी गलत सिम कैसे delete करवाए|apne aadhar card se kitne sim chalu hai

मेरे आधार कार्ड पर कितना सिम चालू है : क्या आप भी जानना चाहते है कि आप के आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू है तो यह पोस्ट आप के लिए हैं दोस्तों आज के समय में फ़्राड बहुत बढ़ गया है और ज्यादा तर फ़्राड डिजिटल हो रहे हैं इसलिए आप आपको जानना बहुत जरूरी है कि आपकी आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू है यदि आपके आधार कार्ड से कोई अनजान नंबर एक्टिवेट किया गया है तो आप आज ही इसको Deactivate करवा दें नहीं तो आपको प्रॉब्लम हो सकती हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दूं कि जब Jio ने सिम लांच किया था तब उस समय एक ही आधार कार्ड पर दुकानदार एक से अधिक सिम कार्ड एक्टिवेट कर दे रहा था और कस्टमर को पता भी नहीं चल पा रहा था और वह एक्टिवेट सिम दुकानदार अधिक रेट पर किसी और को देता था इसलिए आपको जानना बहुत जरूरी है कि आप के आधार कार्ड पर कितना सिम चालू है जिससे जो सिम गलत तरीके से आप के आधार कार्ड में लिंक हैं उसे Deactivate करावा सकें।

एक आधार कार्ड से कितना सिम ले सकते हैं ?

Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) के अनुसार एक आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड चालू करवा सकते हैं यदि दुकानदार धोखे से आप के आधार कार्ड से 1 से अधिक सिम कार्ड चालू कर लेता हैं तो आप इसे आर्टिकल में बताए गए step को फॉलो कर के Deactivate करवा सकते हैं।

Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Overview

Article TypeInformative
Portal Name Sanchar Saathi Portal
Department NameDepartment of Telecommunication
Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Status Checking ModeOnline
Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Checking Chargefree of cost
Twitter PageClick Here
Official Website Click Here

मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है? ऐसे पता करें-

यदि आपकी ID पर कोई ऐसा Sim Activate है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे, तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता हैआपकी ID से Registered Sim से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी आधार कार्ड पर कितने Sim Registered हैं। जो सिम नंबर आप का न हो उसे आप Deactivate करा दे। चलिये बिना देर किए आप को बाटत हु कि कैसे आप चेक करे आप के आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चालू हैं।

Step 1- Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai जानने के लिए सबसे पहले आप को भारत सरकार के Department of Telecommunication के Official website पर जाना होगा। या फिर सीधे यहाँ क्लिक करें

Step 2- सबसे नीचे Citizen Centric Services में “Know Your Mobile Connections” पर क्लिक करे।

Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai

Step 3- यहां बॉक्स में अपना Mobile Number और Capture Code डालें फिर Validate Capture पर क्लिक करें।

Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai

Step 4– आप के मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डाल कर Login कर लें।

Step 5- यहा पर आप को आप के आधार कार्ड पर जारी किए गए सभी सिम कार्ड दिख जाएगा।

Step 6– यहाँ पर दिखाये गए सभी मोबाइल में से यदि कोई नंबर आप का नहीं ही तो Not My Number पर क्लिक करके Report पर क्लिक करें।

शिकायत करने के बाद आपको एक Ticket ID (Ref Number) भी दिया जाता है।

दोस्तो मैं इस आर्टिकल Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai | मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है के माध्यम से आप को बेहतर जानकारी प्रदान करने की कोशिश की हैं यदि आप कोई कोई समस्या हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें आप को जबाब तुरंत दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

FAQs: Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai

1- Ek Aadhar Card Par Kitne Sim le Sakte Hain

एक आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकते हैं।

2- आधार कार्ड से सिम नंबर कैसे निकाले?

आधार कार्ड से सिम नंबर निकालने के आप को अपने नजदीकी मोबाइल की दुकान पर जाना होगा यहा पर आप का आधार कार्ड के माध्यम से ekyc करके आप को सिम नंबर और सिम कार्ड दोनों मिल जाएगा।

3- आधार कार्ड पर कितना सिम है कैसे पता करें?

आधार कार्ड पर कितना सिम कार्ड चालू है यह पता करने के लिए आप को Sanchar Saathi Portal पर जाना होगा या यहाँ क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर के मध्यान से login कर लें फिर login करते ही आप के नाम पर कौन कौन सा सिम चालू (Activate) है सब पता चल जाएगा।

4- अनजान नंबर का पता कैसे लगाएं ?

अनजान नंबर का पता लगाने के लिए सबसे पहले आप Google पर टाइप करे आप को कुछ इन्फॉर्मेशन तुरंत मिल जाएगा और आप अनजान नंबर को Facebook, Instagram, WhatsApp या अन्य social media प्लैटफ़ार्म के मध्यान से भी पता लगा सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai | मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम चालू है? तुरंत ऐसे पता करें 2023”

Leave a Comment