Aadhar Card se Pan Card Download 2024 | आधार से पैन कार्ड डाउनलोड करें बस 5 मिनट में !

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 1st, 2024 at 11:32 pm

Aadhar Card se Pan Card Download : दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं ? लेकिन आपको नहीं पता है कि यह कैसे डाउनलोड होगा! चिंता बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप कैसे बहुत ही आसानी से आधार कार्ड के सहायता से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar Card se Pan Card Download

यह तो आप भी जानते हैं कि पैन कार्ड बहुत ही इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट होता है। यदि आपका पैन कार्ड गायब हो जाए तो यह चिंता का विषय तो है ही लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यो कि आप बस 5 मिनट के अंदर ही Aadhar se Pan Card Download कर सकते हैं।

पैन कार्ड क्या है | What is PAN Card ?

PAN का Full Form Permanent Account Number होता हैं, पैन कार्ड एक व्यक्ति को एक ही बार जारी होता है, Tax भरने, Bank Account खोलने, Investment करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पैन नंबर और कार्ड धारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है। इसलिए आपका Pan Card होना बहुत ज़रूरी है।

Aadhar Card se Pan Card Download की जरूरत कब पड़ती है ?

जब आपका पैन कार्ड गायब हो जाता है या फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर नहीं पता होता है और आपको तुरंत पैन कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है तो आप ऐसी स्थिति में आधार कार्ड के माध्यम से आयकर विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके, पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उनका नंबर प्राप्त होने के बाद आप नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करके इसका PDF भी प्राप्त कर सकते हैं।

also read –

Aadhar Card se Pan Card Download करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए,

  • आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए 
  • पैन कार्ड नंबर  या Acknowledgement Number पता होना चाहिए।
  • जन्म तिथि / Date Of Birth
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में लिंक हो 
  • Account Number for Payment

आधार से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? Pan Card Download Kaise Karen

आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भारत में दो कंपनियां देती हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा मान्यता मिली हुई है। ये दोनों कंपनियाँ e Pan Card, Reprint Pan card, New PAN Card Apply, Pan Card Correction, Pan Card download, Aadhar Card se Pan Card Download व पैन कार्ड से संबन्धित सभी सेवा प्रदान करती हैं।

  1. UTIITSL (UTI Infrastructure Technology and Services Limited)
  2. NSDL (National Securities Depository Limited)

ध्यान रहे, Aadhar Card se Pan Card Download (आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड) आप उस पोर्टल से कर सकते हैं जिस पोर्टल से आपने पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया था। जैसे मान लीजिए आपका पैन कार्ड NSDL (National Securities Depository Limited) वेबसाइट से बना था, तो आप आधार कार्ड से पैन कार्ड NSDL वेबसाइट से ही डाउनलोड कर पाएंगे और यदि आपका पैन कार्ड UTIITSL वेबसाइट से बना था तो आप आधार कार्ड से पैन कार्ड UTIITSL वेबसाइट से ही डाउनलोड कर पाएंगे।

UTIITSL से Aadhar Card se Pan Card Download कैसे करें ?

यदि आपको आधारकार्ड से पैनकार्ड डाउनलोड करना है तब आपको नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा,

  • Step 1 : सबसे पहले आप UTIISL के ऑफिसियल वेबसाइट utiitsl.com पर जाएं।
Aadhar Card se Pan Card Download
  • Step 2 : अपना PAN Card Number और अपना डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके आगे बढ़ें।
  • Step 3 : Capture Code भरकर Submit करें।
  • Step 4 : आप का Pan Card Number, Mobile Number और Email id दिखेगा।
Aadhar Card se Pan Card Download
  • Step 5 : Captcha Code डाल कर Mode Of OTP को सलेक्ट करें।
  • Step 6 : इसके बाद के Get OTP पर क्लिक करें।
  • Step 7 : क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि जैसे ऑनलाइन भुगतान विकल्पों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • Step 8 : आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आप Pan Card का PDF Download कर पाएंगे।

NSDL के माध्यम Aadhar Card se Pan Card Download कैसे करें ?

  • Step 1 : सबसे पहले आप UTIISL के ऑफिसियल वेबसाइट nsdl.com पर जाएं।
  • Step 2 : जिसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Pan Card Number, Aadhar Card Number, Date of Birth, दर्ज करके नीचे दिए बॉक्स को टिक करें।
Aadhar Card se Pan Card Download
  • Step 3 : इसके बाद Capture Code डाल कर Submit करें।
  • Step 4 : इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, ओटीपी दर्ज करके आधार कार्ड सत्यापन करें।
  • Step 5 : इस प्रक्रिया के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Pan Card Download का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

और इस तरह आप Aadhar se Pan Card Download कर सकते हैं।

FAQs Aadhar Card se Pan Card Download FAQs 2024

1) आधार नंबर से पैन कार्ड नंबर कैसे निकालें ?

उत्तर : इनकम टैक्स विभाग के Customer Care नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड का डिटेल्स बताकर PAN Number का पता लगाएं इसके बाद पैन कार्ड का PDF Download करें।

2) क्या मैं आधार नंबर से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर : जी हाँ, आधार संख्या के माध्यम से आप पैन कार्ड Download करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं
Step 1– Income tax Department के कस्टमर केयर नंबर 18001030025 , 1800 4190025 पर कॉल करिए।
Step 2– अपना डिटेल्स बता कर Pan Card Number प्राप्त करें।
Step 3– Pan Card Number के माध्यम से e Pan Card को UTIISTL या NSDL के पोर्टल से Download करें।

3) New Free Pan Card कैसे बनाएं ? Free Instant Pan कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर : नया पैन कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1: इनकम टैक्स की वेबसाइट खोलकर Instant E-PAN पर क्लिक करें
Step 2: Get New e-PAN के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: आधार नंबर डालें, और शर्तों पर सहमति दें
Step 4: आधार OTP से सत्यापन के लिए सहमति प्रदान करें
Step 5: अपने पर्सनल डिटेल्स को चेक करें और OTP से सत्यापित करें
Step 6: दी गई शर्तों पर सहमति देकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
Step 7: दोबारा होमपेज खोलिए और Instant E-PAN पर क्लिक करें
Step 8: Download e-PAN के लिंक पर क्लिक करें
Step 9: Aadhaar Number* डालने के बाद मोबाइल पर आए OTP नंबर से सत्यापित करें
Step 10: Download e-PAN पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

4) बिना PAN Card Number के मैं अपने पैन कार्ड का विवरण कैसे जान सकता हूँ ?

उत्तर : अपने पैन का विवरण जानने के लिए, आप आयकर विभाग के टोल-फ्री नंबर 18001801961 पर कॉल करें या प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड टोल-फ्री नंबर 1800 222 990 पर कॉल करें।

5) मेरा पैन कार्ड खो गया है उसे कैसे ढूंढें ?

उत्तर : इनकम टैक्स विभाग के Customer Care नंबर पर कॉल करके अपना पैन नंबर पता कर सकते हैं।

related searches – Aadhar Card se pan card number kaise nikale, Aadhar no se pan card download, Bina pan number ke pan card kaise download kare, Name se pan card download

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Aadhar Card se Pan Card Download 2024 | आधार से पैन कार्ड डाउनलोड करें बस 5 मिनट में !”

Leave a Comment