Aadhar Card me Kon sa Mobile Number Link Hai | आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on October 16th, 2023 at 02:32 pm

Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai: दोस्तो क्या आप को पता है कि आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? यदि नहीं जानते तो चिन्ता करने की कोई बात नहीं है क्योकि आज के इस आर्टिकल मे हम आप को 5 तरीके को विस्तार से बताएँगे कि कैसे आप चेक कर पाएंगे कि आप के Aadhar se Kon sa Mobile number link Hai. आप को सिर्फ सभी Step को Follow करना है।

Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai

आधार कार्ड, हर एक भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ होता है। इसमें 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होने के साथ ही आपकी बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियाँ होती हैं जो एक विशेष पहचान देती हैं। साथ ही इसमें व्यक्ति से संबन्धित आधार का मोबाइल नंबर भी लिंक होना बहुत जरूरी होता है। अक्सर यह देखा जाता है कि कई योजनाओं, सरकारी कामों में या फिर अपडेटिंग के दौरान यदि आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक है तभी वह कार्य सुचारु रूप से हो पाता है।

अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है और यह जाने हुए काफी समय चुका है कि Aadhar me konsa Mobile number link hai यानि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर जुड़ा हुआ है? या फिर

Table of Contents

Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai ? जानने के लिए इन चीजों की होगी आवश्यकता –

  • Aadhaar Number
  • Desktop/ laptop/ Smartphone
  • आपके मोबाइल नंबर पर Internet Pack
  • Incase, यदि आपका Aadhar Card खो गया है, तो आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर निकालने की जरूरत पड़ेगी ताकि आपके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता चल सके।
  • Smartphone Users को अपने मोबाइल फोन पर आधार का Official Mobile App mAadhaar Install करने की आवश्यकता होगी।

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है संक्षिप्त विवरण

Article का नाम आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है
उपभोक्ता भारत के सभी आधार कार्ड धारक
Official Website https://uidai.gov.in/
Customer Care No.1947
Support Emailhelp@uidai.gov.in

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें ? यह पता करने के लिए आइये जानते हैं कुल 5 तरीको के बारे में विस्तार से

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है जानने का पहला तरीका-

# Method 1

UIDAI से Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai

uidai.gov.in से Aadhar Card pe Kon sa Mobile Number लिंक है कैसे चेक करें

यदि आप को आधार कार्ड से जुड़ा फोन नंबर पता है तो लेकिन फिर भी कुछ कन्फ़्युशन है तो Aadhar linked Mobile number Verify करने के लिए नीचे दिये गए Steps को follow करें,

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब वहाँ पर “My Aadhaar” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद वहाँ “Aadhaar Service” ऑप्शन की को ढूँढें।
  • अब Aadhaar Service में “Verify Email/Mobile” पर क्लिक करें।
  • वहाँ पर आपको 12 अंकों वाला अपना आधार नंबर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद Capture Code डालें
  • उसके बाद “Send OTP” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • “Send OTP” ऑप्शन पर क्लिक करते ही यदि आप का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो ऊपर “This Mobile Number you have entered is already verified with our records” अगर ऐसा लिख कर आता है तो समझिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है।
Verify Aadhar Card

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है जानने का दूसरा तरीका-

# Method 2

Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai

यदि आप को आधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर पता ही नहीं है तो यह जानने के लिए नीचे दिये गए Steps को follow करें,

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब वहाँ पर “My Aadhaar” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद वहाँ “Aadhaar Service” ऑप्शन की को ढूँढें।
  • अब Aadhaar Service में “Verify an Aadhaar Number” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे Scroll Down करें और नीचे “Check Aadhaar Validity” पर क्लिक करें।
  • वहाँ पर आपको 12 अंकों वाला अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद Capture Code डालें
  • उसके बाद “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक पेज खुल जाएगा जैसा की नीचे दिखाया गया हैं।
How to verify Aadhar Card of another person

इतने स्टेप्स के बाद आपका जो भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा उसके आखिरी के तीन नंबर (last three Digit) आप के स्क्रीन पर दिख जाएंगे। चूंकि आपने कौन-कौन से फोन नंबर पर्सनल यूज़ किए हैं या कर रहे हैं, यह तो याद ही होगा इसलिए ये last 3 digit ही काफी होंगे यह जानने के लिए कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है। यदि आपका कोई नंबर लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में कोई नंबर नहीं दिखाई देगा। इस तरह आपको यह भी पता चल जाएगा कि आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं।

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है जानने का तीसरा तरीका

# Method 3

Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai

mAadhaar App से Aadhaar Linked Mobile Number Check करें

  • सबसे पहले अपने फोन में Google play Store से mAadhaar App install करें।
  • अब इस ऐप को अपने फोन में ओपन करें और उसमें लॉगिन करें।
  • इसके बाद Aadhar Services सेक्शन में ‘Verify Aadhar’ पर क्लिक करें।
  • अब अगले स्टेप में प्पुचे गए स्थान पर अपना Aadhar card number दर्ज़ करें।
  • इसके बाद Security Captcha भरें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • अब, आपकी स्क्रीन पर एक नए खुले हुए पेज में आपका Aadhar linked mobile number दिखाई पड़ेगा।

हालांकि प्रदर्शित होने वाले मोबाइल नंबर में केवल अंतिम के चार अंक ही visible होंगे, बाकी के 6 अंकों पर क्रॉस मार्क होगा। ये last 4 digit ही काफी होंगे यह जानने के लिए कि Aapke Aadhaar Card mein kaun sa Mobile Number link hai ? यदि आप पूरा 10 digit Mobile Number पता करना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है क्यूंकि UIDAI सामान्य आधार कार्ड धारक के लिए यह अनुमति नहीं देता।

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है जानने का चौथा तरीका

# Method 4

Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai

कस्टमर केयर के द्वारा आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है

Step 1– Customer Care से भी आप आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? जन सकते हैं इसके लिए पहले आप को अपने मोबाइल फोन से UIDAI Customer Care Number 1947 पर कॉल करना होगा।

Step 2- उसके बाद आप को अपनी भाषा को चुनना होगा।

Step 3- फिर आधार कार्ड के Executive के द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान से सुनना है और IVR द्वारा बताए गए नंबर को Press करना पड़ता है।

Step 4- उसके बाद आप को अपना आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए Request करना है।

Step 5- कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आप से आपका Aadhaar Number और कुछ अन्य जानकारी Verification के लिए मांगा जाएगा। फिर आपको आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है वह बता दिया जाएगा।

यदि आपके आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो लिंक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे जानने के लिए नीचे क्लिक करें-

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है जानने का पंचवा तरीका

# Method 5

Aadhar Card Mobile Link Check Online in other way

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं यह चेक करने के लिए एक अन्य तरीका भी है। हालांकि की इस तरीके को एक trick की तरह लिया जा सकता है। यदि आप चाहें तो UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाकर Aadhar Card Download कर सकते/ सकती हैं। अब इसमें ट्रिक यह है कि जब आप आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे तो आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा। अगर, कोई नहीं फ़ोन नंबर लिंक्ड नहीं होगा तो OTP प्राप्त नहीं होगा जिसकी सूचना आपको मिल जाएगी भेजा जायेगा इस प्रकार आप आसानी से पता कर सकेंगे/ सकेंगी कि आपके Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai

आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा होना क्यूँ जरूरी है ?

हर किसी के लिए उसका आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके बिना किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठाया जा सकता। आपके किसी जरूरी कार्य में online Aadhaar Card Authentication के दौरान उस आधार से जुड़े फोन नंबर पर ही OTP भेजा जाता है। यदि आपका Aadhaar Number मोबाइल से लिंक भी है लेकिन नहीं जानते/ जानतीं कि Aadhaar Card mein kaun sa Mobile Number link hai ? तब यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है। आखिर किसी जरूरी कार्य में Aadhaar Verification के दौरान OTP किस नंबर पे जायेगा, आपके लिए उस समय यह जानना प्राथमिक बन जाता है।

आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें ?से पता करें ?

Aadhar linked mobile number check करने के दो तरीके सबसे ज्यादा चर्चित हैं, पहला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के official website से और दूसरा mAadhaar App के माध्यम से। आज के समय में Aadhar Card के बिना कोई भी काम चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट दोनों ही असंभव है, इसलिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आप अपना आधार कार्ड निकाल लें। यदि आप बिना कहीं गए और घर बैठे खुद से आधार निकलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Mobile Number जो आपके आधार से लिंक है उसकी जरुरत तो पड़ेगी ही।

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Aadhar Card Se Loan कैसे लें ? लोन लेने की पूरी प्रक्रिया

UIDAI Customer Care द्वारा जानें कौन सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है

  • अपने फोन से UIDAI कस्टमर केयर नंबर 1947 पर डायल करें।
  • IVR Call पर अपनी भाषा चुनें हिंदी या English या फिर अन्य।
  • कॉल पर निर्देशों को ध्यान से सुनें और उसके बाद उपयुक्त संख्या दबाएं।
  • अब, आप अपने आधार से मोबाइल लिंक चेक करने के लिए कहें।
  • Customer Care Executive, आपका Aadhaar Number और अन्य आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।
  • अंत में, उन्हीं के द्वारा आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करके बता दिया जायेगा।
  • इसके अलावा यदि कोई मोबाइल नंबर नहीं भी लिंक होगा तो अपडेट करने की प्रक्रिया भी बताई जायेगी।

इसे भी पढ़ें 👉 Child Aadhar Card Enrollment Process 2023 & Documents required

इस प्रकार आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से Aadhar Card me kon sa Mobile Number Link Hai | आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ? या चेक कर सकते/ सकती हैं वो भी फ्री में। हमारे द्वारा इस जानकारी पर आधारित यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और Aadhar Card, Pan Card, Credit Card, Debit Card से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग AadharCardinfo.com को सबस्क्राइब करें। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

इन्हें भी पढ़ें 👇

=> आधार से पैन कार्ड डाउनलोड करें बस 5 मिनट में
=> How to open Aadhar Enrollment Centre in 2023
=> अपने आधार कार्ड से ही जान सकते हैं अपने बैंक अकाउंट की धनराशि
=>आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए 2023

Frequently Asked Questions on Aadhar Mobile Link Check

लेख से जुड़े सवाल और उनके जवाब, जो अक्सर आपको कुछ इस तरह से मिल सकते हैं..

क्या आधार कार्ड दोबारा बनवाया जा सकता है ?

उत्तर : भारत के हर एक नागरिक के लिए आधार कार्ड केवल एक ही बार बनवाया जा सकता है जिसे केवल समय-समय पर किसी बदलाव या सुधार के लिए अपडेट किया जा सकता है। यदि किन्हीं कारणों से आपका आधार कार्ड खो गया है तो उसे आप दोबारा Download कर सकते हैं या UIDAI के Official Website पर जाकर आप अपना PVC आधार कार्ड फिर से ऑर्डर कर सकते हैं।

How to verify mobile number in aadhar card ?

उत्तर : इसके लिए नीचे दिये गए कुछ निर्देशों का पालन कीजिये,
1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद Verify Mobile Number ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3. अब दिये गए स्थान पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
4. इसके बाद आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी डालें (Aadhaar Number से जुड़ा Mobile Number ही होना चाहिए)।
5. अगले स्टेप में captcha code दर्ज करें।
6. अब send OTP पर क्लिक करें।
7. आपके फोन या कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार के text message प्रदर्शित होंगे,
* यदि आपने सही फ़ोन नंबर दिया है तो यह मैसेज प्रिंट होगा – ‘The Mobile Number you have entered is already verified with our records’।
* गलत नंबर दिया तो यह मैसेज प्रिंट होगा – ‘The Mobile Number you have entered does not match with records’।
इस प्रकार आप ऑनलाइन अपना Aadhaar Registered Mobile Number Verify कर सकते/ सकती हैं।

आधार कार्ड में फोटो कितनी बार बदल सकते हैं ?

उत्तर : Aadhar Card में फोटो बदलने के लिए ऐसी कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है। आपकी फोटो पुरानी होने या फिर धुंधली होने पर यदि आप इसे बदलना चाहते/ चाहती हैं तो इसके लिए आप को अपने नज़दीकी authorized enrollment या update center पर जाना होगा।

आधार कार्ड में जन्मतिथि (DOB) कितनी बार बदली जा सकती है ?

उत्तर : अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि 2 बार ही बदल सकते हैं लेकिन यदि इसके बाद भी बदलने की आवश्यकता होती है तो आप आधार कार्ड के ऑफिस पर जाकर संबंधित दस्तावेज जमा करके बदल सकते/ सकती हैं।

Aadhaar Card mein kaun sa Mobile Number link hai ? यह चेक करने पर मोबाइल के कुछ ही अंक क्यों प्रदर्शित होते हैं ?

उत्तर : जैसा कि हमने अपने लेख में बताया है कि, यदि आप ऑनलाइन आधार से मोबाइल नंबर लिंक चेक करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर आपके फोन नंबर के आखिरी 3 अंक जबकि mAadhaar App से चेक करने पर आखिरी 4 अंक ही प्रदर्शित होते हैं बाकी के नंबर क्रॉस मार्क किए होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये privacy और security का मामला होता है। स्क्रीन पर दिखने वाला मोबाइल नंबर पर किसी तरह का scam या यह नंबर कहीं और circulate न हो, UIDAI की यही प्राथमिकता होती है। और इसीलिए बाकी के अंक छुपा दिये जाते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Aadhar Card me Kon sa Mobile Number Link Hai | आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ?”

Leave a Comment