आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 21st, 2023 at 05:05 pm

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए दस्तावेज़ : किसी भी भारतीय नागरिक के लिए उसका आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है जोकि उसके लिए सबसे बड़ी पहचान को दर्शाता है। एक व्यक्ति के आधार में उसकी फोटो, नाम, जन्मतिथि, लिंग, यूनिक आधार नंबर, बारकोड (आइरिश स्कैन और बायोमेट्रिक अपलोड), पिता/ पति का नाम और पता दर्ज होता है।

कई मौकों पर ऐसा होता है कि लोग विभिन्न कारणों से अपने शहरों, गाँवों या कस्बों से स्थानांतरित होते रहते हैं, ऐसी दशा में उनको अपने आधार में पता बदलने की जरूरत भी पड़ती है, साथ ही आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए ? उसका भी ध्यान रखना पड़ता है।

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए

इस लेख में हम आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए और अपने आधार में पता ऑनलाइन कैसे बदलते हैं ? उसकी जानकारी साझा करेंगे।

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए (Aadhaar Card Address Change Proof of Address Documents)

कोई भी व्यक्ति जो अपने आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं उनको अपने पुराने पते को हटाकर नए पते को दर्ज करने की जरूरत पड़ती है और इसके लिए उन्हें Proof Of Address (POA) पर वर्तमान पते का प्रमाण देना होता है। हमने यहाँ पर उन दस्तावेजों के नाम दिए हैं जिन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति है। आप इनमें से किसी भी दस्तावेज़ का उपयोग करके अपना Aadhaar Card Address Change कर सकते/ सकती हैं।

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए दस्तावेज़ 2024

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट
  • रजिस्टर्ड सेल/ लीज़/ रेंट एग्रीमेंट
  • वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • डाक विभाग के द्वारा एड्रेस कार्ड फोटो के साथ
  • बिजली/ पानी/ टेलीफोन लैंडलाइन का बिल जो 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो
  • गैस कनेक्शन बिल जो 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो
  • प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की रसीद जो इस साल से ज्यादा पुरानी न हो
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट जो 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो
  • कोई इंश्योरेंस पॉलिसी
  • फ्रीडम फाइटर कार्ड
  • NREGA जॉब कार्ड
  • किसान पासबुक
  • CGHS/ ECHS कार्ड
  • गवर्नमेंट फोटो आईडी या PSU के द्वारा सर्विस आईडी कार्ड
  • सरकारी विभाग के द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट एड्रेस के साथ
  • तहसीलदार/ Gazetted Officer/ MP/ MLA / MLC के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया हुआ सर्टिफिकेट ऑफ़ एड्रेस फोटो के साथ
  • Employees Provident Fund Organization (EPFO) के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत नाम, जन्म-तिथि और फोटो के साथ जारी किया गया सर्टिफिकेट ऑफ़ आइडेंटिटी
  • Superintendent/ Warden / Matron / जाना-माना Shelter Homes या अनाथालय (Orphanages) के हेड के द्वारा UIDAI के स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट के अंतर्गत जारी किया गया सर्टिफिकेट ऑफ़ एड्रेस
  • राज्य/ UT गवर्नमेंट / एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा जारी, डिसेबिलिटी आईडी कार्ड/ हैंडीकैप मेडिकल सर्टिफिकेट
  • केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा अलॉटमेंट लेटर ऑफ़ अकोमोडेशन जो 3 साल से ज्यादा पुराना न हो

इत्यादि।

इन्हें भी पढ़ें 👇

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें ऑनलाइन ?

UIDAI ने नागरिकों की सुविधा के लिए आधार पर पता बदलने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। अपना Aadhaar Card Update करने के लिए यदि आप भी अपने पते में परिवर्तन चाहते हैं तो नीचे दिये गए निर्देशों को फॉलो करें,

  • सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘My Aadhaar‘ टैब पर जाएं।
  • यहाँ Update Your Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत ‘Update Demographic Data & Check Status‘ पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा, जिस पर आपको अपने आधार नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करना होगा।
  • यह OTP आपके aadhar link mobile number संदेश के माध्यम से प्राप्त होगा, इस OTP के साथ स्क्र्रिन पर दिख रहे कैप्चा कोड दर्ज करें। इस प्रकार आप सिस्टम में लॉग इन हो जाएंगे।
  • अगले चरण में आपको ‘Update Aadhaar Online‘ विकल्प का चयन करना होगा।
  • यदि आप अपने आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं तो पेज पर विकल्प से Address चुनें और ‘Proceed to Update Aadhaar‘ पर क्लिक/ टैप करें।
  • ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर आधार में दर्ज वर्तमान पता दिखाई देगा। यहाँ पर नया पता दर्ज करने की आवश्यकता होगी इसलिए अपने नए घर का पता, भवन संख्या, पिनकोड और संबंधित शहर दर्ज करें।
  • अब आपको नए घर के पते को सत्यापित करने के लिए एक दस्तावेज़ अपलोड करना होगा जैसा कि आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए, उसका जिक्र हमने इसी लेख में ऊपर कर रखा है। आपके द्वारा आधार कार्ड में पता बदलने के अनुरोध को जमा करने के बाद संबन्धित अधिकारियों के माध्यम से सत्यापित किया सकता है।
  • अब आपको कुछ शुल्क भी अदा करना होगा जिसके लिए आपको आधार संख्या दर्ज करने के बाद, ‘Next‘ बटन पर जाना होगा और उसके बाद 50 रुयये का शुल्क भुगतान करना होगा।

भुगतान हो जाने के बाद, अंत में आपके आधार पर पता बदलने का आवेदन स्वीकार किया जाएगा जिसके बाद आंतरिक टीम घर का पता बदलने के अनुरोध को सत्यापित करेगी। और इस अनुरोध के 90 दिनों के भीतर अपडेट अनुरोध पर कार्रवाई पूरी हो जाएगी।

आप चाहें तो अपने आधार कार्ड में पता बदलने के लिए ऑफलाइन भी जा सकते हैं जिसमें आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या बैंक/ पोस्ट ऑफिस जहाँ पर आधार से भी जुड़ा काम हो रहा हो, पर संपर्क कर सकते हैं।

नोट : हाल ही में UIDAI ने आधार कार्ड पर पता अपडेट करने या बदलने के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू की है। इसमें उपयोगकर्ता बिना किसी प्रकार के दस्तावेज दिखाए आसानी से आधार कार्ड में पता बदल या अपडेट कर सकेंगे। यह प्रक्रिया HoF (Head of Family) का चुनाव करने पर अमल में लाई जा सकेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए 2024”

Leave a Comment