आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ? Aadhar Card DOB Limit Cross Solution in Hindi 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 29th, 2023 at 07:57 pm

Aadhaar Card Limit Cross Solution : हम सभी इस बात से जागरूक हैं कि हमारा आधार कार्ड कितना महत्व रखता है। इसमें लिखी हर एक जानकारी हमारे मूल पहचान को दर्शाती है और इसी कारण से अन्य दस्तावेजों (जैसे- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट इत्यादि) को बनवाने के लिए आधार की जरूरत पड़ती है। इसलिए आधार में दिये गए सभी विवरण सही और सटीक होने जरूरी हैं। यदि किन्हीं कारणों से आधार में कुछ गलतियाँ हो भी जाती हैं तो UIDAI हमें आधार अपडेट करने के लिए मौका देता है लेकिन जन्मतिथि, नाम और लिंग बदलने के लिए एक सीमा निर्धारित है। ऐसे में यदि आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस हो जाए तो आपको इसके समाधान की तलाश तो होगी ही।

आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस

आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस क्या है ?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार आधार कार्ड में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जिनके लिए आपडेट करने की एक सीमा तय है। आप अपने आधार में नाम, लिंग और जन्मतिथि का बदलाव करना चाहें तो उसकी भी एक लिमिट निर्धारित है। यदि आपने किसी कारण से इनमें संशोधन (update) कर लिया है तो आप आगे इसमें किसी भी प्रकार संसोधन नहीं कर सकते। इसे ही आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस कहा जाता है।

आधार अपडेट करने की सीमाएं (Aadhaar Update Limit)

UIDAI, जिसके द्वारा अधिकृत केन्द्रों से ही हम अपने आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर उसमें संशोधन कर सकते हैं। वैसे तो UIDAI हमें अपने आधार पर कई तरह के अपडेट करने की छूट देता है लेकिन जन्म तिथि, नाम और लिंग जैसे बदलावों के लिए लिमिट देता है जोकि आधार कार्ड की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। इस तरह की सीमाएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं,

आधार कार्ड में अपना नाम कितनी बार बदल सकते हैं ?

UIDAI के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, किसी भी आधार कार्ड धारक को केवल दो ही बार अपने नाम में अपडेट करने की अनुमति है। यानि अगर आपको अपना नाम दो से अधिक बार अपडेट करना है तो आपको नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि कितनी बार बदली जा सकती है ?

अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि केवल एक बार ही अपडेट की जा सकती है, इसलिए यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप आधार नामांकन करते वक्त ही अपनी जन्मतिथि सुनिश्चित रखें। यदि किसी कारण से जन्मतिथि में गलती होती है तो आप इसे एक ही बार संशोधित करा सकते हैं। जन्मतिथि में यह बदलाव आधार नामांकन के दौरान दर्ज की गई जन्मतिथि के प्लस या माइनस तीन वर्षों की अधिकतम सीमा तक की अनुमति देता है।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के पास नामांकन के समय जन्म तिथि के लिए दस्तावेज़ प्रमाण नहीं होता तो UIDAI के पास जन्मतिथि घोषित या अनुमानित के रूप में दर्ज की जाएगी। इसके बाद यदि व्यक्ति अपनी जन्मतिथि को अपडेट करना चाहे तो उसे दस्तावेज़ प्रमाण के साथ बदल सकता है इसमें ‘घोषित/ अनुमानित’ से ‘सत्यापित’ में बदलने के लिए किए गए अनुरोध को केवल एक बार ही अनुमति दी जाएगी।

नोट : जिन व्यक्तियों की जन्मतिथि UIDAI द्वारा पहले से ही ‘सत्यापित’ रूप में दर्ज की गई है, उन्हें अपनी जन्मतिथि बदलने की अनुमति नहीं है।

आधार कार्ड पर लिंग (gender) कितनी बार बदल सकते हैं ?

UIDAI ने आधार कार्ड पर लिंग संबंधी जानकारी अपडेट करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। उसके ज्ञापन के अनुसार, आधार कार्ड धारकों को अपने कार्ड पर लिंग विवरण अपडेट करने के लिए केवल एक ही बार अनुमति है।

इस प्रकार आधार कार्ड में ये बदलाव कुछ ऐसे हैं जिन्हें अपडेट करने के लिए UIDAI द्वारा केवल एक या दो बार ही अनुमति मिलती है। अब यहाँ बात यह आती है कि अगर कोई अपने आधार कार्ड में करेक्शन करने में अक्षम हो जाता है और आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस कर जाय तो उसकी समस्या का समाधान कैसे होगा।

आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ? Aadhar Card DOB Limit Cross Solution

यदि आपको अपने आधार कार्ड में अपना नाम, लिंग या जन्मतिथि अनिवार्य संख्या से अधिक बार अपडेट करने की आवश्यकता है और आपने आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस कर दिया है तब आपको इस समस्या का समाधान पाने के लिए अपवाद प्रबंधन प्रक्रिया की आवश्यकता होगी। इसका मतलब यह है कि अब आपको अपने आधार में लिमिट से ऊपर के बदलावों के लिए UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा करने की जरूरत पड़ेगी। यह प्रक्रिया किसी भी प्रकार के आधार कार्ड फ़्राड या उसके दुरुपयोग को रोकने और आधार की सुरक्षा व सटीकता को सुनिश्चित करती है।

Aadhar Card Limit Cross Solution step by step

आधार कार्ड लिमिट क्रॉस सलूशन; चूंकि यह प्रक्रिया नाम, लिंग या जन्मतिथि बदलने कि दशा में लागू होती है इसलिए इन्हीं विकल्पों के लिए आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस होता है। आप इस प्रक्रिया को किसी भी अपडेट के लिए उपयोग में ला सकते हैं। जब किसी व्यक्ति को अपना नाम, जन्मतिथि या लिंग निर्धारित सीमा से अधिक अपडेट करने की आवश्यकता होती है तो उन्हें नीचे दिये गए चरण-दर-चरण प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने नजदीकी आधार नामांकन/ अद्यतन केंद्र पर जाएं।
  • अब यहाँ से किए गए अपडेट को स्वीकार करने के लिए ईमेल या पोस्ट के माध्यम से UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक अनुरोध (request) भेजना होगा।
  • इस अनुरोध में URN स्लिप, आधार विवरण और प्रासंगिक प्रमाण विवरण (relevant proof detail) की एक कॉपी शामिल होनी चाहिए। इस अनुरोध के बाद ही क्षेत्रीय कार्यालय आपके अपडेट पर काम करेगा। आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय अतिरिक्त जानकारी मांग सकता है या फिर क्षेत्रीय जांच भी कर सकता है।
  • यदि क्षेत्रीय कार्यालय यह सुनिश्चित करता है कि आपका अपडेट रिक्वेस्ट वास्तविक है, तो अनुरोध को प्रोसेस/ रीप्रोसेस करने के लिए तकनीकी केंद्र (technical center) को भेजा जाएगा।
  • एक बार तकनीकी केंद्र द्वारा अनुरोध स्वीकृत हो जाने के बाद, इसे क्षेत्रीय कार्यालय को वापस भेज दिया जाएगा।
  • एक बार फिर से क्षेत्रीय कार्यालय नामांकन केंद्र को सूचित करता है और आखिर में व्यक्ति के आधार कार्ड में बदलावों को अपडेट करता है।

इसे पढ़ें – Types of Aadhaar Card, 1 या 2 नहीं इतने तरह के आधार कार्ड आते हैं आपके काम

क्या आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस होने पर कोई और भी समाधान है ?

यदि आप क्षेत्रीय कार्यालय आधार कार्ड का दौरा नहीं करना चाहते/ चाहती हैं, तो इसका एक अन्य उपाय भी है जिसके लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं,

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज में Aadhaar Card Form Section से self declaration form को डाउनलोड करें।
  • अब इस फॉर्म में सभी प्रकार की जरूरी जानकारियों को भरें।
  • इसके बाद इस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें (जैसे यदि आपको अपने आधार में DOB यानि जन्मतिथि अपडेट करना है तो उसके लिए नगर निगम/ ब्लॉक कार्यालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी)
  • अब नीचे दिये गए प्रारूप की तरह एक ईमेल तैयार करें और उसमें अपनी डिटेल्स भरें। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ फ़ाइल संलग्न करें,

Aadhaar DOB self declaration form details

To,

The Unique Identification Department of India (UIDAI)

Subject – Aadhaar Card Limit Cross Update

Date: …./……./…………

I am ..………..Name………..… Permanent Residence of <………Full Address……………> My Aadhaar Card DOB Limit Cross by Mistake. I need to Update my Aadhaar card DOB. Please help team, Update my Aadhaar Card DOB as soon as Possible.

May all Attach Documents below :

Aadhar card Copy
Original Birth Certificate
Aadhar Limit Cross Self Declaration Form with Self attached
Aadhar DOB Update Enrollment Slip
Thanks,

Name : ……………………

  • अब इस ईमेल को UIDAI के हेल्पडेस्क help@uidai.gov.in पर भेज दें।
  • इसके बाद यूआईडीएआई सहायता केंद्र आपके विवरण को सत्यापित करेगा और पुष्टिकरण का ईमेल भी भेजेगा।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आप अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड अपडेट के लिए आवेदन कर सकते/ सकती हैं।

Important Links

UIDAI Help Desk Emailhelp@uidai.gov.in
UIDAI Official Linkuidai.gov.in
Self Declaration Formclick here
AadharCardinfo Homeaadharcardinfo.com
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now