Download Masked Aadhar 2024 : मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 10th, 2024 at 08:13 pm

Download Masked Aadhar : दोस्तो आज के समय के आधार कार्ड के माध्यम से बहुत ज्यादा मात्रा मे फ़्राड हो रहा है इसलिए आप को अपने आधार कार्ड नंबर को सुरक्षित रखने की बहुत अवश्यक है। अपने आधार कार्ड नंबर को सुरक्षित रखने के लिए आप को मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhar Card) का इस्तेमाल करना चाहिए। आइये जानते है मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें और कुछ इसके बारे मे।

Masked Aadhaar Card

Masked Aadhaar के बारे में, लाभ से लेकर डाउनलोड करने तक की प्रक्रिया

आज के दौर में, आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। जरूरी प्रमाण पत्र, बैंक खाता खुलवाने, योजनाओं का लाभ लेने, हवाई जहाज का टिकट बुक करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है। इसकी अनूठी पहचान सुविधाओं के कारण ही इसे हर प्लेटफॉर्म पर लागू किया गया है। आधार की हर जगह उपयोगिता होने के कारण देश के हर नागरिक की Privacy एक अहम मुद्दा है।

और इसीलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नागरिकों की डेटा गोपनीयता के मुद्दे पर विचार करते हुए आधार के एक नए संस्करण को प्रस्तुत किया है जिसे Masked Aadhaar Card कहा जाता है। इस लेख में हम मास्क्ड आधार कार्ड के विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि अपना मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

मास्क्ड आधार कार्ड क्या है (What is Masked Aadhaar Card) ?

UIDAI (Unique Identification Authority of India) सभी नागरिकों के लिए आधार की गोपनियता को लेकर एक नया फीचर लेकर आई है। यह सभी को एक masked aadhaar download करने में सक्षम बनाता है और इससे अपने पहचान सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है। आधार कार्ड की आधिकारिक वेब पोर्टल के अनुसार, “मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए e-Aadhaar में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है।” इसमें आपके 12 अंकों के unique number में शुरुआत के 8 अंकों को छुपा दिया जाता है और बाकी की 4 संख्याएँ ही प्रदर्शित की जाती हैं।

उदाहरण के लिए यदि आपका आधार नंबर 091012345678 है तो आपके masked aadhaar card पर XXXXXXXX5678 जैसा नंबर प्रदर्शित होगा। इस मास्क्ड आधार में सभी विवरण दिखाए जाते हैं लेकिन केवल 12 अंकों की अद्वितीय (unique) संख्या में से 8 अंकों को गोपनीय रखा जाता है।

Masked Aadhaar Card Overview

Name of Article Masked Aadhaar Card
Advisory Issued 27 May 2022
Beneficiaries All Aadhaar Card Holder of India
Eligibility Person who is registered or enrolled in Aadhaar card
Official Website uidai.gov.in
Download your Masked Aadhaar Click Here

यह पढ़ें –

बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनवाए आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ?
आधार कार्ड से घर बैठे बैंक बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें ?

मास्क्ड आधार कार्ड के लाभ (Masked Aadhaar Card Benefits)

आज के डिजिटल युग में आधार के माध्यम से व्यक्तियों की पहचान की प्रक्रिया इतनी महत्वपूर्ण देखी जा रही है कि सरकार चुनावी कार्ड को इससे जोड़ने का प्रयास कर रही है। ऐसी ही कई प्रक्रियाओं के चलते आधार दिन-ब-दिन संवेदनशील होता जा रहा है। नतीजतन, कार्ड पर सभी जानकारी छुपाना या आधार संख्या को गोपनीय रखने की आवश्यकता हो गई। आधार में मास्किंग के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में उपयोगकर्ता की सुरक्षा और गोपनीयता में काफी सुधार हुआ है, जो इस तकनीक के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक है।

Download Masked Aadhar 2024 | मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

UIDAI के माध्यम से अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन तरीके हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन तरीकों में से कोई भी तरीका अपना सकते/ सकती हैं।

1- अपने स्वयं के आधार संख्या (Aadhaar Number) के माध्यम से

इसमें कोई भी व्यक्ति मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यदि उनके पास पहले से आधार कार्ड की संख्या मौजूद है। इसके लिए दिये गए निर्देशों का पालन करें,

Download Masked Aadhar
  • इसके लिए सबसे पहले, आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आप इस वेबसाइट के Home Page के ‘My Aadhaar‘ मेन्यू पर जाएं।
  • इसके बाद My Aadhar के नीचे ‘Download Aadhaar‘ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पेज में आपको प्रक्रिया जारी रखने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे। आधार संख्या (Aadhaar Number) या नामांकन संख्या (Enrollment Number) या वर्चुअल आईडी (Virtual ID)। इसमें आपको आपको आधार संख्या (Aadhaar Number) का चयन करना होगा।
  • अब खुलने वाले पेज पर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा और
  • कैप्चा वेरिफिकेशन कोड (Captcha Verification Code) दर्ज करना होगा और फिर ‘Send OTP‘ पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पंजीकृत फोन नंबर पर एक OTP का मैसेज आ जाएगा और आपको सत्यापन बॉक्स (Verification Box) में ओटीपी टाइप करें।
  • ओटीपी Verify के बाद ‘क्या आप मास्कड आधार चाहते हैं? / I want a masked Aadhaar‘ विकल्प पर जाएं।
  • इस प्रकार आप का Masked Aadhar Card का PDF Download हो जाएगा ।

2- नामांकन आईडी (Enrollment ID) के माध्यम से

Download Masked Aadhar
  • सबसे पहले, आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब आप इस वेबसाइट के Home Page में ‘My Aadhaar‘ मेन्यू पर जाएं।
  • इसके बाद My Aadhar के नीचे ‘Download Aadhaar‘ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पेज में आपको प्रक्रिया जारी रखने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे। आधार संख्या (Aadhaar Number) या नामांकन संख्या (Enrollment Number) या वर्चुअल आईडी (Virtual ID)। इनमें से आपको नामांकन आईडी (Enrollment ID) का चयन करना होगा।
  • अब आप यहाँ अपने दूसरे ऑप्शन को मे 28 अंकों की नामांकन संख्या का करें।
  • फिर अपना पिन कोड दर्ज करें और ‘क्या आप मास्कड आधार चाहते हैं?/ I want to mask Aadhaar‘ के विकल्प पर जाएं।
  • अगले स्टेप में आपको कैप्चा वेरिफिकेशन कोड (Captcha Verification Code) दर्ज करना होगा और फिर ‘Send OTP‘ पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पंजीकृत फोन नंबर पर एक OTP का मैसेज आ जाएगा और जिसे आपको सत्यापन बॉक्स (verification box) में दर्ज करना होगा।
  • और अब अपना masked aadhaar download करने के लिए ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार, आप 28 अंकों की नामांकन संख्या देकर masked aadhaar card को डाउनलोड कर सकते/ सकती हैं।

3- वर्चुअल आईडी (Virtual ID) के माध्यम से

  • सबसे पहले, आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब इस वेबसाइट के Home Page में आप ‘My Aadhaar‘ मेन्यू पर जाएं।
  • इसके बाद My Aadhar के ऊपर माउस क्लिक करके, उसके नीचे ‘Download Aadhaar‘ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पेज में आपको प्रक्रिया जारी रखने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे- आधार संख्या (Aadhaar Number) या नामांकन संख्या (Enrollment Number) या वर्चुअल आईडी (Virtual ID)। इनमें से आपको वर्चुअल आईडी (Virtual ID) का चयन करना होगा।
  • फिर आपको 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करनी होगी और ‘क्या आप मास्कड आधार चाहते हैं?/ I want to mask Aadhaar‘ चेकबॉक्स का चयन करना होगा।
  • इसके बाद, ‘Send OTP‘ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें, और Captcha Code की सहायता से इसे सत्यापित (Verify) करें।
  • अब अपना Masked aadhaar download करने के लिए ‘Verify & Download‘ बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार, आप 16 अंकों की वर्चुअल संख्या देकर masked aadhaar card को डाउनलोड कर सकते/ सकती हैं।

Download Masked Aadhaar Card from your phone

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से mAadhaar App install करना होगा। और इस ऐप की मदद से भी आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते/ सकती हैं।

  • अपने फोन में mAadhaar App ओपेन करें।
  • ऐप के होम पेज पर, आपको ‘Download Aadhar‘ खोजना होगा, जो ‘सभी सेवाओं के अनुभाग/ all services section‘ के अंतर्गत आता है।
  • अगले चरण में आपको मास्क्ड आधार का चयन करना होगा और फिर आगे बढ़ने के लिए दिये गए तीन विकल्पों- आधार संख्या (Aadhaar Number) या नामांकन संख्या (Enrollment Number) या वर्चुअल आईडी (Virtual ID) में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
  • अब आपको विकल्प चयन के हिसाब से संख्या दर्ज करने की आवश्यकता होगी। जैसे – Aadhaar Number चुनने पर 12 अंकों की आधार संख्या, Enrollment Number चुनने पर 28 अंकों की नामांकन संख्या और Virtual ID चुनने पर 16 अंकों की वर्चुअल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अपनी कोई एक संख्या दर्ज करने के बाद, स्क्रीन पर दिये गए Captcha Code को भरें।
  • अब ‘Request OTP‘ बटन पर क्लिक करें। इससे आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।
  • इस OTP की सहायता से सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अब आप Download विकल्प की सहायता से अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते/ सकती हैं।

अन्य पढ़ें –

Frequently Asked Questions : Download Masked Aadhar

Masked Aadhaar Card क्या है ?

उत्तर : मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए e-Aadhaar में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है। इसमें आपके 12 अंकों के unique number में शुरुआत के 8 अंकों को छुपा दिया जाता है और बाकी की 4 संख्याएँ ही प्रदर्शित की जाती हैं।

Apne Masked Aadhar को कितने तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है ?

उत्तर : तीन तरीकों से,
1. Aadhar Number के माध्यम से,
2. Enrollment ID के माध्यम से,
3. Virtual ID के माध्यम से

मास्क आधार का उपयोग करने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं ?

उत्तर : इसके उपयोग से सबसे जरूरी आपका यूनिक आधार नंबर गोपनीय रखा जाता है। जिन जगहों पर आधार नंबर की जरूरत नहीं पड़ती वहाँ केवल masked aadhar का इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं, जिससे आपकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहती है।

Masked Aadhaar Card Download करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर : uidai.gov.in

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

12 thoughts on “Download Masked Aadhar 2024 : मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें”

Leave a Comment