बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें ? Credit Card Se Paise Kaise Nikale {Best 7 तरीके}

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 24th, 2024 at 12:24 am

How to Withdraw Money from Credit Card : किसी भी उपयोगकर्ता के लिए उसका क्रेडिट कार्ड एक आवश्यक वित्तीय उपकरण हो सकता है और इसके सही तरीके के इस्तेमाल से यह एक महत्वपूर्ण साधन भी बन सकता है। क्या आप भी जानना चाहेंगे/ चाहेंगी कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें ? इस लेख के माध्यम से हम कुछ ऐसे 7 से अधिक तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनके जरिये आप बहुत ही आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर पैसे निकाल सकते हैं।

credit card se paise kaise nikale

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लाभ

Credit Card Se Paise Kaise Nikale इस सवाल का जवाब जानने से पहले यदि यह जान लें कि क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लाभ क्या हैं तो इसे समझने में थोड़ी आसानी होगी। देखा जाय तो क्रेडिट कार्ड से धनराशि निकालने के अपने कई फायदे हैं जिनसे आप अपने एमर्जेंसी कंडीशन आने पर भी उससे निवारण पा सकते हैं। लेकिन इन लाभों के साथ-साथ इनका सही उपयोग करना, जुड़े शुल्क, ब्याज दर आदि के बारे में पता होना बहुत जरूरी होता है। क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से कुछ इस तरह के लाभ मिलते हैं।

दैनिक खर्च में उपयोग

हमारे दैनिक जीवन में कई तरह के खर्चे होते हैं जिसमें छोटी-बड़ी खरीद, बिलों का भुगतान और कुछ अन्य, जिनके लिए पैसे (Cash) की आवश्यकता पड़ती रहती है। क्रेडिट कार्ड के उपयोग से इन विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करने की सुविधा मिलती है।

आसान और त्वरित प्रक्रिया

क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालना बेहद ही आसान होता है। यदि आपका क्रेडिट कार्ड किसी Finance App से लिंक है तो आप अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं। उसके बाद अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाकर उस खाते के डेबिट कार्ड की मदद से आपको अपना PIN डालकर Cash Withdraw करना होता है।

एमर्जेंसी कैश

यदि आप किसी आपातकालीन परिस्थिति में फंस जाएं तो आपको बिना किसी देरी या फॉर्मेलिटी के ATM से ही तुरंत कैश निकालने की अनुमति मिल जाती है, जिससे आपको तत्काल लाभ पहुंचता है।

किस-किस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं ?

इस आर्टिकल मे बताए गए सभी तरीके से भारत में कार्यरत सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं। कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड का लिस्ट नीचे दिया जा रहा हैं जिससे आप Credit Card Se Paise Kaise Nikale से पैसा निकाल सकते हैं।

  • SBI Credit card se paise kaise nikale
  • HDFC Credit card se paise kaise nikale
  • ICICI Credit card se paise kaise nikale
  • Kotak Credit card se paise kaise nikale
  • Axis Bank Credit card se paise kaise nikale
  • Flipkart Axis bank credit card se paise kaise nikale
  • Slice Credit card se paise kaise nikale

ऊपर बताए गए सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप पैसा निकाल सकते हैं। तो चलिये बिना देर किए विस्तार से चर्चा करते है इस सभी विकल्पो से जिसमे आप को आसानी लगे आप पैसा निकाल सकते है।

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें (Credit Card Se Paise Kaise Nikale 2024)

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप कई तरीकों से पैसे निकाल सकते हैं वो भी बहुत ही आसानी से। हमने यहाँ पर कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में चर्चा की है। इनमें से दो तरीके ऑफलाइन माध्यम वाले हैं और बाकी ऑनलाइन।

1 – Credit Card Se Paise Kaise Nikale Offline

यदि आप अपने या परिवार के किसी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का ऑफलाइन रास्ता ढूंढ रहे हैं तो इन दो तरीकों से जा सकते हैं।

Credit Card Se ATM se Paise Kaise Nikale

ATM के द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें : ऑफलाइन तरीकों में सबसे आसान तरीका है ATM के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना। बस इसके लिए आपको किसी भी बैंक के ATM में जाना होगा। जिस प्रकार से हम किसी डेबिट कार्ड की मदद पैसे निकालते हैं ठीक उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जब आप किसी एटीएम मशीन पर जाते हैं और वहाँ अपना कार्ड लगाते हैं तब आपको स्क्रीन पर ही Saving Account, Current Account और Credit Card जैसे विकल्प दिखाई देते हैं। आप क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनकर फिर अपना पिन डालकर अपने तय राशि को निकाल सकते/ सकती हैं।

ATM मशीन से क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसा सीमित ही निकला हैं जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड App से Manage कर सकते हैं।

पेट्रोल पंप पर स्वाइप करके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

Credit Card Se Paise Kaise Nikale Bina Charge Ke : ATM से पैसे निकालने के अलावा आप पेट्रोल पंप का तरीका भी चुन सकते हैं। हालांकि यह उन्हीं के लिए सबसे ज्यादा कारगर है जिनके पास वाहन है और उन्हें नियमित रूप से ईंधन (पेट्रोल, डीजल, CNG) भरवाने की आवश्यकता पड़ती ही रहती है। इसमें आपको कैश निकालने की भी जरूरत नहीं होती, सारा कम डिजिटल ही हो जाता है। हालांकि आपको पेट्रोल पंप के कर्मचारी को Convince करना पड़ सकता है। उसके बाद स्वाइप मशीन की मदद से क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हैं।

2 – Credit Card Se Paise Kaise Nikale Online

यदि आप अपने या परिवार के किसी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का ऑनलाइन रास्ता ढूंढ रहे हैं तो इन तरीकों से भी जा सकते हैं।

#1- Phonepe Se Credit Card Se Paise Kaise Nikale

PhonePe App के जरिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें :आज के समय में लगभग हर कोई स्मार्ट फोन तो use करता ही है, और उनमें से कई लोगों के फोन में PhonePe App भी install रहता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते/ करती हैं तो हम आपो बताना चाहेंगे की आप इस ऐप की मदद से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिये गए कुछ निर्देशों का ध्यान देना होगा,

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में PhonePe App को open कर लें।
  • PhonePe App के Homepage पर आने पर आपको Rent Payment का विकल्प दिखेगा उस पर जाएं।
  • यहाँ पर जाने के बाद आपके सामने चार विकल्प आ जाएंगे, जिसमें से आपको सबसे पहले ऑप्शन Home Rent पर आ जाना है।
  • अगले स्टेप में क्रेडिट कार्ड से आपको जितना भी पैसा निकालना है, उसे Rent Amount में दर्ज करें।
  • अब Rent Amount के नीचे दिखाई देने वाले Property Name की जगह में आप अपना नाम टाइप कर सकते हैं।
  • अगले स्टेप में आपको Send money to your landlord के विकल्प में अपने घर के किसी सदस्य का Account Number या UPI ID दर्ज करना होगा, इसके अलावा यदि आपके पास दो बैंक अकाउंट हैं तो आप दूसरे बैंक अकाउंट का नंबर दर्ज कर सकते हैं।
  • जब आप अकाउंट नंबर डालें तो आप किसी और का अकाउंट नंबर दर्ज न करें, आपके अकाउंट की डिटेल PhonePe के पास पहले से रहती है। इसलिए आप अपने परिवार या खास दोस्त का ही अकाउंट नंबर दर्ज करें इस प्रक्रिया के दौरान आपके बैंक अकाउंट से कुछ चार्ज कट सकते हैं।

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

#2 – Paytm द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

Credit Card Se Paise Kaise Nikale

Paytm se credit card se paise kaise nikale: बहुत से लोग अपने फोन में पेटीएम का उपयोग भी करते हैं इसलिए आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए फोनपे के अलावा पेटीएम का भी उपयोग कर सकते हैं। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको अपने फोन में Paytm के साथ-साथ Paytm Business Account की भी रखने की जरूरत पड़ेगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन के माध्यम से Paytm wallet में जाएं। हालांकि अभी आपको पेटीएम बिजनेस को नहीं खोलना है।
  • अब आपको इस ऐप पर दिखने वाले add money ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इस ऑप्शन पर जाते ही आप जितना क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट भरने का ऑप्शन आएगा, इसलिए वहाँ पर अपनी जरूरत का amount दर्ज करें।
  • इस प्रक्रिया के बाद proceed button पर जाएं।
  • अपने पेटीएम अपडेटेड ऐप पर जब आप अगले पेज में जाएंगे तो आपको वहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला होगा automatically और दूसरा using upi, debit or credit। इसमें से आपको दूसरे वाले विकल्प को चुनना है।
  • अगले स्टेप में आपको अपना पेमेंट किसके द्वारा add करना है उसकी डिटेल भरनी है। चूंकि आपको क्रेडिट कार्ड से पैसा लेना है इसलिए आपको debit & credit card वाले सेक्शन में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण दर्ज करना होगा। जैसे – Card Number, Expiry Date, CVV आदि।
  • इन डिटेल्स को दर्ज करने के बाद आपको pay वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके क्रेडिट कार्ड से आपका जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा उस पर 5 से 6 अंक का OTP आएगा।
  • आपके OTP डालने के बाद, आपके द्वारा दर्ज किए गए रकम आपके क्रेडिट कार्ड से कट कर आपके उसी पेटीएम वॉलेट में जमा हो जाएंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अब आपको Paytm Business Account की जरूरत पड़ेगी। जरूरी यह भी है कि आपका वही नंबर पेटीएम बिजनेस का अकाउंट बनाते वक्त भी होना चाहिए जिसका इस्तेमाल आपके पेटीएम अकाउंट के लिए हुआ है यदि आप अपना बिजनेस अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो। बाकी के स्टेप कुछ इस प्रकार हैं,

  • आपको अपना या किसी दोस्त का Paytm business के अकाउंट को ओपेन कर लेना है।
  • अब अपने पेटीएम वॉलेट में जाकर PAY के ऑप्शन पर क्लिक करके उसका QR CODE स्कैन कर लेना है।
  • अगले चरण में उन सभी पैसों को उसी पेटीएम बिजनेस पर ट्रांसफर कर दें।
  • उसके बाद अगले ही दिन आपके सारे पैसे उस पेटीएम बिजनेस से लिंक बैंक अकाउंट में चले जाएंगे।

नोट : credit card se paise kaise nikale के जवाब में यदि आप Paytm का उपयोग करते हैं आपके पेटीएम अकाउंट का KYC होना बहुत ज़रूरी है।

डेबिट कार्ड क्या होता है ? डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान

#3 – Cred App की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

Cred App की मदद से भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना काफी आसान हो जाता है, क्योंकि इसमें बहुत ही कम चार्ज देना पड़ता है। उदाहरण के लिए यदि आप ₹5000 निकालते हैं तो आपको केवल सिर्फ ₹70 ही अधिक देने होंगे। हालांकि आपके लिए क्या बेहतर है आप स्वयं की जांच जरूर कर लें। इस ऐप के द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें,

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Cred App को इंस्टॉल करें और उसमें अपने क्रेडिट कार्ड को इसमें add करें।
  • अप्ब आपको Cred App के Homepage पर नीचे दिखाए गए More के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Pay Rent के ऑप्शन पर क्लिक करके House Rent पर जाना है।
  • अगले स्टेप में आप Amount Fill करने की आवश्यकता होगी।
  • अब आप Pay with credit card पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट कर लें।
  • इस तरह आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

आधार अपडेट मुफ़्त करने का आखिरी मौका केवल इस तारीख तक ही मिलेगा

#4 – MobiKwik App के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें

यदि आप अपने फोन में Mobikwik App का उपयोग करते हैं तो आप नीचे दिये गए निर्देशों के साथ क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में Mobikwik App को ओपेन कर लें, यदि नहीं है तो उसे Playstore से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और मोबाइल नंबर से इसे रजिस्टर करें।
  • Mobikwik App के homepage पर जाकर Services all पर टैप करें।
Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • अब आप Card to Bank Transfer विकल्प पर जाएं।
Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • अगले चरण में Transfer Now पर जाएं।
  • अब आप अपना Account Number या UPI Id दर्ज कर Continue पर टैप करें।
Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • उसके बाद जितना पैसा आप को जरूरत है उतना Required Amount डालकर Pay बटन को दबाएं
Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।

SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे कैसे मंगवाएं ?

#5 – Freecharge के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

Credit Card Se Paise Kaise Nikale

आप चाहें तो Freecharge App का उपयोग करके भी अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको Freecharge और Payswiffset app की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं आगे की प्रक्रिया के बारे में,

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Freecharge और Payswiffset Apps को डाउनलोड कर लेना है और उन्हें ओपन कर अपना अकाउंट बना लेना है।
  • अब आपको फ्रीचार्ज के अंतर्गत एक Add money का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर टैप करना है।
  • अगले स्टेप में जितना भी पैसा आप अपने क्रेडिट कार्ड से निकालना चाहते हैं वह अमाउंट भरने के बाद add money to freecharge पर क्लिक कर दें।
  • आगे बढ़ते ही आपको तीन तरह के विकल्प दिखाई देंगे जिंका मतलब होगा कि आप पैसे किसके द्वारा add करना चाहते हैं Saved Cards, Net Banking, Credit/Debit Card तो आपको क्रेडिट कार्ड वाले विकल्प को चुन लेना है साथ ही उस क्रेडिट कार्ड की जानकारी दर्ज कर देनी है।
  • इसके बाद Procced To Pay के बटन को दबाएँ। ऐसा करते ही आपके क्रेडिट कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  • इस OTP को दर्ज करते ही आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे कट कर फ्री रिचार्ज के वॉलेट में ऐड हो जाएंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि आप फ्रीचार्ज में प्राप्त राशि को अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहें तो इसके लिए आपको Payswiff Set app की जरूरत पड़ेगी।

  • इसके लिए आपको Payswiffset ऐप को ओपेन कर लेना है अगर आपने Payswiffset पर अकाउंट नहीं बनाया है तो उसे बना लें जिसमें आपको अपने बैंक खाते का विवरण दर्ज करके उसको लिंक करना जरूरी होगा।
  • अगेल स्टेप में आपको Start Sale का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब आपने जितने भी पैसे क्रेडिट कार्ड के जरिये फ्री रिचार्ज के वॉलेट में add किए थे उतने पैसों को यहां भर कर Collect ऑप्शन पर टैप कर दें।
  • अब अगले पेज में जाने पर आपको ढेर सारे विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आपको wallet वाले विकल्प को चुनना है।
  • अगले चरण में अपने फ्री रिचार्ज वाले मोबाइल नंबर को दर्ज़ करना है। यहाँ ध्यान यह देना है कि आपका मो. नं. वही हो जिससे Freecharge का अकाउंट क्रिएट किया गया था।
  • इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा।
  • OTP दर्ज़ करते ही आपके बैंक अकाउंट में 12 घंटे के अंदर ही पैसे प्राप्त हो जाएंगे।

How to Check PAN Aadhaar Card link status

#6- PayMate Credit Card to Bank a/c

PayMate ऐप से आप तुरंत Credit Card से Bank Account में पैसा Transfer कर सकते है इस app से आप 1 घंटे में ही अपने account में पैसा ट्रान्सफर हो जाता हैं आप भारत के अंदर जारी किए गए किसी भी VISA, MasterCard का उपयोग कर सकते हैं। Rupay cards के लिए भी जल्द ही समर्थन। Personal credit cards और वाणिज्यिक क्रेडिट कार्ड व्यावसायिक भुगतान के लिए स्वीकार किए जाते हैं। PayMate app का transaction Charge 2 % से 3.5% तक होता हैं जो की Other Competitor से थोड़ा ज्यादा हैं

Feature

  • 90% transaction 15 मिनट के अंदर हो जाता हैं
  • PayMate 24/7/365 Unlimited transaction की अनुमति देता है। केवाईसी पूरी करने के बाद यूजर्स कोई भी रकम ट्रांसफर कर सकते है।
  • Good Customer Support at – +918657419103, +918657419140 or mail us at support@paymate.co.in
App Establishment 05-06-2020
Offered ByPayMate India
PartnersVisa, SBI Card, ICICI Bank, Indusind Bank, Axis Bank

Frequently Asked Questions

1- बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें ?

उत्तर : चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों ही तरीकोण में आप बिना चार्ज के क्रेडिटकार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते। आपको direct या indirect way में कुछ न कुछ चार्ज तो देना ही होगा। अगर आप चाहते हैं कि credit card se paise kaise nikale

2- यह क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर क्रेडिट स्कोर घटता है ?

उत्तर : हाँ, यदि आप क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक पैसा निकालते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर लगता है।

3- क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है ?

उत्तर : क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर लगने वाला चार्ज, बैंक के द्वारा दिए गए ट्रांस एंड कंडीशन के मुताबिक होता है। हालांकि औसतन देखा जाय तो यह चार्ज 2% से 3% तक लगता है।

4- क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड से अनियमित रूप से पैसे निकाल सकता हूँ ?

उत्तर : हाँ, आप चाहें तो अपने क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन यह आपके क्रेडिट अकाउंट के शर्तों पर निर्भर करेगा।

5- क्रेडिट कार्ड में कैश लिमिट क्या होता है ?

उत्तर : यह बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करता है। क्रेडिट कार्ड में कैश लिमिट के लिए ज्यादातर बैंक 20 से 40 प्रतिशत तक पैसे निकालने का परमिशन देते हैं। यदि आपके कार्ड की लिमिट 5 लाख है तो आप 1 लाख से 2 लाख cash निकाल सकते हैं।

6- क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के क्या नुकसान हैं ?

उत्तर : आपने इसके फायदे तो जरूर पढ़े हैं लेकिन इसके कुछ होने वाले नुकसानों को भी जानना जरूरी है।
– क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको अतिरिक्त ब्याज देना पड़ता है। यदि आप ज्यादा और पैसे निकालते हैं तो आपको और अधिक पैसे देने होंगे, जोकि आपके लिए एक नुकसान में ही तब्दील होगा।
– यदि आप ज्यादा क्रेडिट का इस्तेमाल करके पैसे निकालते हैं तो ब्याज बढ़ती जाएगी और आपके खर्चे भी बढ़ते जाएंगे। इससे आपके आदत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। आप न चाहते हुए भी इस चक्र में फंस सकते हैं।
– यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से ऊपर खर्च कर चुके होते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर भी कम हो जाता है और क्रेडिट score कम होने पर आपके लिए फ्यूचर में परेशानियाँ बढ़ सकती हैं।

7) क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं ?

उत्तर : आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते/ सकती हैं। उसके लिए आपको कुछ online transaction app का इस्तेमाल करना होगा।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि Credit Card Se Paise Kaise Nikale या Credit Card se payment kaise nikale से जुड़ी जानकारी आप तक पहुँच गई होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग AadharCardinfo.com को सब्सक्राइब जरूर करें। लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now