एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना है 2024?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HDFC Credit Card Cash Withdrawal in Hindi : यूं तो एक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारक अपने कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल रूप से भुगतान करने या ख़रीदारी करने में करते हैं लेकिन उनके पास उसी कार्ड से कैश निकालने का भी विकल्प होता है। हालांकि क्रेडिट कार्ड से नगद निकासी को हमेशा नजरंदाज करने की सलाह दी जाती है क्यूंकि इस प्रक्रिया में चार्जेज़ अधिक लगते हैं, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना है इसकी चर्चा हम इस लेख में करेंगे..

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

एक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक को ज्यादातर मामलों उसके कार्ड का उपयोग बिल भुगतान, ख़रीदारी इत्यादि में करना होता है लेकिन कई बार ऐसा हो सकता है कि उन्हें कैश निकालने की जरूरत पड़ जाए। जब आपके पास कोई विकल्प न बचे तो एमरजेन्सी के वक्त आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने के रूप में कर सकते हैं। हाँ लेकिन आपको उस निकासी पर अच्छा खासा चार्ज भी देना पड़ सकता है।

Table of Contents

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाला जाता है ? HDFC Credit Card Cash Withdrawal

अगर आप एक HDFC क्रेडिट कार्ड धारक हैं और किसी एमर्जेंसी में इससे कैश निकालने की जरूरत पड़ती है तो आपको अलग से किसी प्रक्रिया के लिए नहीं जाना होगा। यह आपके डेबिट कार्ड से पैसे निकालने के जैसा ही है। आपके इस क्रेडिट कार्ड पर कैश विड्रॉल की सुविधा प्रीएप्रूव्ड होती है। आपको अपने नजदीकी ATM में जाना है और वहाँ पर अपना कार्ड इन्सर्ट करके जितने भी रुपयों की जरूरत है निकाल लेना है। बशर्ते आपको पैसे निकालने के लिए किसी डेबिट कार्ड की तुलना में अधिक चार्ज देना पड़ेगा। इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है आइए इसे समझते हैं,

HDFC Credit Card Se Cash Kaise Nikale step by step

अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है,

  • सबसे पहले तो आपको कितने पैसे निकालने हैं उसे तय कर लें और उससे भी पहले एवलेबल कैश लिमिट एवं कैश विड्रॉल लिमिट जरूर चेक कर लें क्यूंकी अगर कम राशि निकालनी है तो ठीक, नहीं तो आप कार्ड पर लिमिट से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते।
  • अब आपके कार्ड पर एटीएम ट्रांजैक्शन ऑन है या नहीं उसे देखें, अगर नहीं है तो उसे Enable कर लें।
  • अब अपने नजदीकी ATM पर जाएँ, जिसमें कैश उपलब्ध हो।
  • उस ATM मशीन में अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को लगाएं और स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विकल्पों को देखें उसमें से withdrawal cash के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाले अकाउंट ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।
  • अब आपको जितनी भी राशि की जरूरत हो उसे दर्ज करें, ध्यान रहे कि आपकी दर्ज राशि तय लिमिट से ज्यादा हो।
  • अगले स्टेप में अपने 4 अंकों के पिन को दर्ज कर दें।
  • अब ATM के कैश निकाले जाने वाली जगह पर रुपयों का इंतजार करें।

इस तरह से आपका HDFC Credit Card Cash Withdrawal Process पूरा हो जाएगा। हालांकि आपको यह भी जानना जरूरी है कि आपके इस कार्ड से कैश निकाले जाने पर बैंक आपसे नगद निकासी शुल्क (Cash Withdrawal charge) जो भी तय हो, वसूल करेगी।

HDFC Credit Card के नियम व शर्तें क्या हैं ? इस्तेमाल करने से पहले जरूर जानें

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सीमा | HDFC Credit Card Cash Withdrawal Limit

जब भी आप एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कार्ड जारी करते समय क्रेडिट लिमिट के साथ एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एटीएम कैश विड्रॉल लिमिट भी अप्रूव किया जाता है। इस सीमा को एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम सीमा (HDFC Credit Card Cash Advance Limit) से भी जाना जाता है। आपकी यह सीमा दर्शाती है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से उतनी ही राशि निकाल पाएंगे जितनी राशि आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर तय है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लाभ

यदि आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपको नीचे दिये गए लाभ मिलते हैं,

  • आपातकालीन परिस्थिति में नगद की जरूरत पड़ने पर आप आसानी से किसी ATM पैसे निकाल सकते हैं।
  • ATM के जरिये HDFC क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए किसी कागजी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता और न ही किसी दस्तावेज को जमा करना पड़ता है।
  • यदि आपके कार्ड पर एवलेबल कैश विड्रॉल लिमिट है तो यह सुविधा 24X7 उपलब्ध रहती है।
  • आपने जितनी भी राशि निकाली है उसे EMI में भुगतान करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
  • कैश विड्रॉल की सुविधा घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय सभी एटीएम दोनों पर उपलब्ध है।
  • कोई वेटिंग पीरियड भी नहीं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर हानियाँ

हालांकि आपको अपने इस क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कुछ हानियों का भी सामना करना पड़ सकता है,

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज अपेक्षाकृत कहीं अधिक होता (कितना ? उसकी चर्चा भी आगे करेंगे) है।
  • निकाली गई राशि पर उच्च ब्याज (finance charges) भी अदा करना पड़ता है।
  • कैश एडवांस फी / एटीएम विड्रॉल चार्जेज़ अदा करने पर 2.5% तक लिया जा सकता है।
  • कैश विड्रॉल पर ब्याज मुक्त अवधि पर लाभ नहीं मिलता जोकि सामान्य खरीद पर मिलता है। लगने वाला ब्याज निकाली गई राशि के दिन से ही गिना जाता है।
  • यदि आपके क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान में देरी होती है तो कैश विड्रॉल का चार्ज और अधिक बढ़ जाता है।
  • ऐसा भी हो सकता है कि आपको ऑफर्स व रिवार्ड्स भी न मिलें।
  • यदि अपने क्रेडिट कार्ड से बार-बार कैश निकासी पर क्रेडिट युटीलाइजेशन रेसियो बढ़ जाता है जिससे क्रेडिट स्कोर बिगड़ने का खतरा भी बढ़ेगा।

Kotak Bank PVR Gold Credit Card क्या है ? विशेषताएँ, आवेदन प्रक्रिया लाभ

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना लगता है ?

HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस लिमिट के साथ जारी किया जाता है। इसी के आधार पर कैश निकालने की सुविधा होती है और यह सुविधा अग्रिम (ऋण) के कॉन्सेप्ट पर काम करती है। इसका मतलब यह है कि अन्य क्रेडिट कार्ड्स की तरह एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पैसे नगद में निकालना कई प्रकार के चार्जेज़ को न्योता देता है। अभी तक हमने यह जानकारी दी कि आप HDFC Credit Card Cash Withdrawal कैसे करते हैं, अब आगे हम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना लगता है इस बात की चर्चा करेंगे,

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज | HDFC Credit Card par ATM Withdrawal Charges

जब भी आप अपने HDFC Credit Card के माध्यम से किसी ATM जाकर पैसे नगद में निकालते/ निकालती हैं तो आपको मुख्य रूप से दो प्रकार के चार्जेज़ लगते हैं,

A. नगद निकासी शुल्क या कैश एडवांस फीस (HDFC Credit Card Cash Withdrawal Charge) :

जब भी आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से पैसा निकलते हैं तो बैंक उस निकाली गई राशि पर नकद निकासी शुल्क या कैश एडवांस फीस चार्ज करता है। यह चार्ज निकाले गए रकम का 2.5% या न्यूनतम 500 रुपए निर्धारित है। आपके राशि पर 2.5 % लगेगा या 500 रु. यह निर्भर करता है आपके विड्रॉल पर। उदाहरण से समझें तो, आप यदि 20 हजार रुपए कैश निकालेंगे तो इस निकासी पर 500 रु. लगेंगे और अगर यह राशि 20 हजार रुपए से ज्यादा की होगी तो उस पर 2.5% (0.025 गुना) चार्ज लगेगा।

B. फाइनेंस चार्जेज़ / ब्याज दर (HDFC Credit Card Finance Cost or Interest Rate) :

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज को बैंक द्वारा अग्रिम के रूप में माना जाता है और इस पर कार्ड के लिए लागू फाइनेंस चार्ज (ब्याज दर) भी वसूला जाता है। यह चार्ज 1.99% प्रतिमाह (23.88% वार्षिक) से 3.49% प्रतिमाह (41.88% वार्षिक) तक लागू होता है, जो कार्ड के प्रकार (वैरियेंट) पर निर्भर करता है। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कोई ब्याज मुक्त अवधि की सुविधा नहीं मिलती और लागू ब्याज निकाली गई राशि पर कैश विड्रॉल डेट से ही वसूल किया जाता है।

अन्य शुल्क

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कुछ विशेष परिस्थितियों में बढ़ भी सकता है जो अन्य रूपों में लिया जा सकता है। जैसे,

एटीएम नगद निकासी शुल्क (ATM Withdrawal Limit)

यदि आप HDFC बैंक के अलावा किसी अन्य ATM से कैश निकालने जाते हैं तो आपको कुछ अलग से चार्ज देना पड़ सकता है। कई बैंक ATM में नगद निकालने के लिए महीने के आधार पर निकासी संख्या निर्धारित कर दी गई है और निर्धारित सीमा से ज्यादा बार ATM का उपयोग कर कैश निकालने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

देर से भुगतान का शुल्क (Late Payment Fee)

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल देरी से अदा करते हैं तो आप डिफॉल्टर की स्थिति में आ जाते हैं ऐसे में लेट पेमेंट फी लगता है। इस स्थिति में लगने वाले लेट पेमेन्ट फी का दर बकाया राशि पर निर्भर करता है।

डिफॉल्ट ब्याज दर (Default Interest Rate)

यदि आप निकाली गई राशि के भुगतान में देरी/ डिफॉल्ट करते हैं तो आपकी उस राशि पर 3.5% तक ब्याज लग सकता है। चूंकि यह दर RBI द्वारा निर्धारित सबसे अधिक है इसलिए इससे ज्यादा ब्याज दर किसी भी जारीकर्ता द्वारा नहीं लगाया जा सकता है।

also read-

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज व ब्याज दर प्रकार

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज व ब्याज को दिये गए टेबल में देखें,

चार्ज के प्रकारचार्जेस
नगद निकासी शुल्क या कैश एडवांस फीस– 20,000 रु. या उससे कम राशि पर 500 रु.
– 20,001 और उससे अधिक कि राशि निकालने पर 2.5%
ब्याज दर या फाइनेंस चार्ज– HDFC Secured Credit Card के लिए (1.99% मासिक या 23.88% प्रति वर्ष)
– HDFC Unsecured Credit Card के लिए 3.49% मासिक ( 41.88% वार्षिक प्रति वर्ष)
कैश निकासी के लिए ब्याज मुक्त अवधिशून्य
एटीएम विड्रॉल चार्जेज़बैंक नियमों के अनुसार
डिफॉल्ट ब्याज दरअधिकतम 3.5 % तक
देर से भुगतान शुल्कबकाया राशि के अनुसार
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment