आधार कार्ड से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं 2024 [Instant Pan Card Apply With Aadhar]

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Instant Pan Card Apply With Aadhar : दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते/ चाहती हैं कि आधार कार्ड से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं तो हम यहाँ पर पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको step by step बताएँगे कि आधार कार्ड की सहायता से OTP के जरिये तुरंत ePan Card कैसे बनता है और जिसे आप अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

आधार कार्ड से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं

आधार कार्ड से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं ?

यूं तो PAN (Permanent Account Number) Card बनाने की ऑनलाइन सुविधा पहले भी मौजूद थी लेकिन इस प्रक्रिया में काफी समय चला जाता था। पैन कार्ड की बढ़ती जरूरतों के चलते इसे बनाने की प्रक्रिया को अब और भी आसान कर दिया गया है। खास बात यह है कि जब आप अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिए तुरंत अप्लाई करते/ करती हैं तो आपको Instant E-Pan Card Download करने की भी सुविधा मिल जाती है। जिसे आप फिजिकल पैन कार्ड आ जाने तक अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हैं और किसी भी जरुरी काम के लिए उपयोग में ला सकते हैं।

Instant Pan Card Apply With Aadhar step by step process

आधार कार्ड से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Instant E-Pan विकल्प पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आयेगा, इसमें दिये गए निर्देशों को पढ़कर Get New PAN का चयन करें।
  • ऐसा करने पर आपको Pan Allotment के लिए अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद “I confirm that” के चेक बॉक्स को टिक करें और Continue बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इसे स्क्रॉल करके नीचे आएं “I have read the consent terms….” पर टिक मार्क करें और Continue पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करके Aadhaar e-KYC process को पूरा करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • पूरी जानकारी को वेरीफाई करें और “I Accept That” को टिक मार्क करें और Continue कर दें।
  • अब आपको E-PAN request successful संदेश के साथ एक निर्देश दिखाई देगा। इसका मतलब यह हुआ कि आपने पैन कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर लिया।
  • इसके बाद आपको एक Acknowledgment Number भी प्राप्त हो जायेगा जिसके द्वारा आप जब चाहें अपना e-Pan Card Status Check कर पाएंगे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर 15 से 30 मिनट में पैन कार्ड नंबर का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- ePan Card क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं ?

आधार कार्ड से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं FAQs

1) Instant Pan Card Apply करने के क्या फायदे हैं ?

उत्तर : पैन कार्ड के तुरंत आवेदन से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको e-Pan मिल जाता है जो आपके लिए फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही काम करेगा। खास बात यह है कि जब तक आवेदक के आधार कार्ड की जानकारी वेरिफ़ाई नहीं होती उसे e-signature वाला PAN नहीं मिलता। ई-पैन की डिजिटल कॉपी में क्यूआर कोड मौजूद होता है जो आपके पैन को एंक्रिप्टेड क्यूआर कोड की सुरक्षा प्रदान करता है।

2) क्या बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड बनवाना संभव है ?

उत्तर : भारत सरकार द्वारा पहले से ही सभी पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करना अनिवार्य किया जा चुका है इसलिए बिना आधार के पैन कार्ड/ e-Pan card के आवेदन करना असंभव है।

3) आधार कार्ड के द्वारा तुरंत पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या चाहिए ?

उत्तर : जब भी आप Instant Pan Card Apply करने के लिए जाएं तो आपके पास निम्नलिखित चीज़ें होनी आवश्यक हैं,
– आपका/ आवेदक का आधार नंबर
– लैपटॉप या स्मार्टफोन (इंटरनेट कनेक्शन के साथ)
– आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (यदि आपके पास आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो पहले आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करे और फिर ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

4 thoughts on “आधार कार्ड से तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं 2024 [Instant Pan Card Apply With Aadhar]”

Leave a Comment