ePan Card Kya Hai ? ई पैन कार्ड के फायदे 2023 | अपना e-PAN कैसे प्राप्त करें ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) : जिसे शॉर्ट में PAN भी कहा जाता है, देश के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला 10 अंकों का एक कोड (पैन नंबर) होता है जो प्रत्येक नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसे देश के नागरिकों और संगठनों को टैक्स उद्देश्यों के लिए जारी किया जाता है। चूंकि एक जरूरी डॉक्यूमेंट होने के नाते पैन नंबर के वास्तविक कार्ड को संभालकर रखना एक बड़ी चुनौती होती है इसलिए आज के डिजिटल युग में, आयकर विभाग ने लोगों के लिए पैनकार्ड की फिजिकल कॉपी के साथ-साथ अब ePan Card की सुविधा जारी की है। e-PAN क्या है इसके क्या फायदे हैं आदि विषयों पर चर्चा करेंगे इस लेख में..

ई पैन कार्ड क्या है (What is ePan Card Hindi) ?

यह एक तरह से भारत सरकार द्वारा जारी किए गए PAN Card का ही डिजिटल प्रारूप है जिसमें नागरिक के पहचान और पता सत्यापन की जानकारी होती है। जैसा की नाम से पता चलता है कि e-PAN को इलेक्ट्रॉनिक रूप से काम में आने वाले उद्देश्यों के लिए वितरित किया गया है। यह नागरिकों को उनके पैन कार्ड की जानकारी को डिजिटल रूप में एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है और विभिन्न डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। यह आपके पैन कार्ड का PDF प्रारूप है जिसके लिए उपयोगकर्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होता।

ई-पैन सुविधा क्या है (e-PAN Service) ?

ePan Card सुविधा वैध आधार संख्या वाले आवेदकों के लिए उनके पैन कार्ड के PDF Format की दी जाने वाली सेवा है जिसे वे डिजिटल रूप से जरूरी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। किन्हीं कारणों से जिनके पास भी भौतिक पैन कार्ड नहीं है लेकिन वे अपने आधार और आधार लिंक मोबाइल नंबर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में डिजिटल हस्ताक्षरित पैन मुफ्त में ले सकते हैं। इसके अलावा, आप आधार e-KYC के आधार पर पैन विवरण भी अपडेट कर सकते हैं।

ई पैन के लाभ (e-Pan benefits)

आप अपने ई-पैन की सहायता से कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं जैसे,

  • ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड : आप PAN Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर e-Pan Card Download कर सकते हैं। इससे आपको फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत नहीं होती और आप इसे कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
  • डिजिटल सुविधा : इस तरह के पैन कार्ड ने नागरिकों के लिए काफी आसानी कर दी है और उन्हें डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने में सहायक भी साबित हुआ है।
  • पेपरलेस डॉक्युमेंटेशन : डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो नागरिकों को पेपरलेस डॉक्युमेंटेशन की सुविधा देता है। यह बैंकिंग और अन्य वित्तीय लेन-देन में भी पेपरलेस डॉक्युमेंटेशन को प्रोत्साहित करता है, जिससे पेपर की बर्बादी कम करने में प्रोत्साहना मिलती है।
  • बिना पासवर्ड के एक्सेस : आप अपने ई पैन कार्ड को बिना पासवर्ड के एक्सेस कर सकते हैं, जिससे इसका उपयोग अधिक सुरक्षित होता है।
  • सुरक्षितता और तेजी : ई पैन कार्ड की डिजिटल प्रतिलिपि सुरक्षितता में मदद करती है, आपको इसे खोने का डर नहीं होता और आपके हफ्तों भर के काम को घंटों में पूरा कर देता है।

ePan Card को कैसे प्राप्त करें ?

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in पर जाना होगा,
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर क्लिक करें और instant e-Pan पर क्लिक करें,
  • अगले चरण में ई-पैन पेज पर Obtain a New e-PAN पर क्लिक करें,
  • फिर आपको एक नया ई-पैन पेज मिलेगा, जहाँ पर आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर को दर्ज करना होगा,
  • आधार नंबर डालने के बाद ‘I confirmed’ चेकबॉक्स को चुनें और ‘continue’ पर क्लिक करें,
  • अब आप ओटीपी वैलिडेशन पेज पर आ जाएंगे, जहाँ, ‘I have read the consent terms and agree to proceed’ विकल्प को चुनें और पुनः ‘continue’ पर क्लिक करें,
  • अगली प्रक्रिया में OTP वैलिडेशन पेज पर, आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों के OTP को दर्ज करना होगा,
  • UIDAI के साथ आधार डिटेल्स को वैलिडेट करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें और continue पर जाएं,
  • इसके बाद ‘Validate Aadhaar Details’ पेज पर क्लिक करें, और ‘I accept’ चेकबॉक्स का चयन करें और एक बार फिर से ‘continue’ पर क्लिक करें,
  • अंत में आपको Submit करने के बाद एक्नॉलेजमेंट नंबर (acknowledgement number) के साथ आपको सफलतापूर्वक पुष्टि का संदेश मिल जाएगा। इस नंबर के साथ आप भविष्य में ई-पैन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Masked Aadhaar Card Kya क्या होता है? अपना मास्क्ड आधार कैसे Download करें?

e-PAN FAQs

1- Pan Card क्यों जरूरी होता है ?

उत्तर : पैन कार्ड में फोटो, नाम और सिग्नेचर होता है जो आपके लिए आधिकारिक रूप से पहचान पत्र का कार्य करता है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल टैक्स फाइलिंग के दौरान होता है। आज के समय में इसे सभी बैंकों द्वारा अकाउंट खोलने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। किसी भी तरह से हो रही वित्तीय लेन देन या विशेष खरीदारी में पैन कार्ड की जरूरत होती ही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पैन कार्ड हर किसी के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है।

2- ई-पैन के क्या फायदे हैं ?

उत्तर : किसी भी नागरिक के लिए आसान एवं कागज रहित प्रक्रिया की सुविधा देता है। बशर्ते आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। इसे सभी उद्देश्यों के लिए स्वीकार किया जाता है इसलिए फिजिकल पैन को हर जगह साथ रखने की जरूरत नहीं।

3- क्या ePan Card की जानकारी सुरक्षित होती है ?

उत्तर : हाँ, ई पैन कार्ड की जानकारी सुरक्षित होती है और आप इसे बिना पासवर्ड के एक्सेस कर सकते हैं।

4- क्या ई पैन कार्ड के साथ फिजिकल कार्ड की जरूरत होती है ?

उत्तर : नहीं, ई पैन कार्ड डिजिटल रूप में होता है और आपको फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं होती।

5- क्या ई पैन कार्ड के लिए कोई शुल्क लगता है ?

उत्तर : नहीं, e-PAN कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now