शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें ? Wife Aadhaar Address Update after marriage (2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Shadi ke baad ladki ke Aadhar Card me sasural ka address update kaise karen : भारत में किसी भी नवविवाहित जोड़े के लिए कागजी प्रक्रियाओं में सबसे पहली चुनौती आधार कार्ड को लेकर होती है। उस जोड़े में पति की यह ज़िम्मेदारी बन जाती है कि पत्नी के आधार में नए और जरूरी विवरण अपडेट कर दिये जाएं, जिसमें पता (address) बदलना प्रमुख होता है। शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करते हैं (Girls Aadhaar Update after marriage) उसकी पूरी जानकारी हम यहाँ साझा करने वाले हैं।

शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट

लड़की की शादी के बाद उसके आधार का एड्रेस बदलना क्यूँ जरूरी होता है ?

भारत में रहने वाले हर एक नागरिक के लिए 12 अंकों के यूनीक नंबर वाला आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज़ होता है। तमाम सरकारी/ गैर-सरकारी कार्यों या योजनाओं के लिए आधार कार्ड ही सबसे पहला पहचान दस्तावेज़ काम में आता है इसलिए आधार में दर्ज जानकारियाँ सही और सटीक होनी जरूरी होती हैं। चूंकि एक लड़की की शादी होने के बाद वैधानिक तौर पर उसके पति का घर यानि उसका ससुराल ही उसका स्थाई घर बन जाता है जिसमें उस लड़की के पत्राचार से लेकर दूसरे जरूरी काम उसी लोकेशन के आधार पर पूरे होते हैं, इसलिए उसके आधार में एड्रेस बदलना/ अपडेट करना जरूरी हो जाता है।

शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें | How to update wife aadhar card address after marriage

यदि आपका सवाल, अपनी वाइफ के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें या फिर लड़की की शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करते हैं ? से जुड़ा है तो हम यहाँ पर ऐसे दो माध्यम बताएंगे जिनकी मदद से आप इस कार्य को पूरा कर पाएंगे/ पाएंगी।

शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने की ऑफलाइन प्रक्रिया (Aadhaar Card Update after marriage offline)

यदि हाल ही में आपका विवाह हुआ है और आप अपनी पत्नी के आधार में पता बदलवाना चाहते हैं या फिर आपके घर में किसी लड़की का विवाह हुआ है और उसके आधार में एड्रेस अपडेट करवाना है तो ऑफलाइन प्रक्रिया सबसे सुलभ मानी जाती है, हालांकि आधार धारक को इसके लिए समय निकालकर आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Service Center) तक जाना जरूरी होता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), जोकि आधार से जुड़े कार्यों को संचालित करता है, उसके द्वारा एथॉराइज़्ड आधार सेंटर पर यह प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सकती है। ये सेंटर आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक शाखा में भी मिल सकते हैं। ऑफलाइन प्रोसेस में क्या-क्या करना है आइए उसे विस्तार से जानते हैं,

  • आपको अपनी वाइफ या उस लड़की के आधार कार्ड के साथ नजदीकी आधार सेंटर पर जाना है जिसके शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है। वे चाहें तो खुद से भी सेंटर तक जा सकती हैं।

(यदि आप इस प्रक्रिया में थोड़ा आसानी लाना चाहें तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते/ सकती हैं। इस दौरान आप Address सेलेक्ट करके नए पते का विवरण दर्ज कर दें और अपॉइंटमेंट स्लिप निकाल लें।)

  • यदि आप अपॉइंटमेंट बुक नहीं करते हैं तो आपको आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड करेक्शन/ अपडेट फॉर्म भरना होता है।
  • समय पर पहुँच कर, आधार सेंटर को अपना बुक किया हुआ अपॉइंटमेंट स्लिप या फिर भरा हुआ फॉर्म जमा करें। (आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपके पास जरूरी दस्तावेज़ भी उपलब्ध हों)
  • अब आधार केंद्र पर उपस्थित ऑपरेटर द्वारा आवेदक (जिसकी, शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है) की डिटेल्स वेरीफाई की जाएगी।
  • वेरिफिकेशन प्रोसेस होने के बाद आवेदन किए हुए कार्ड पर पता विवरण दर्ज कर दिया जाएगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, जिसकी मदद से आप नया आधार कार्ड बनने के तक स्टेटस ट्रेक कर सकते हैं।
  • रसीद में आवेदनकर्ता (आपकी पत्नी या जिस लड़की की शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है) के आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन एनरोलमेंट नंबर और डेट प्रिंट होगा। इस विवरण की मदद से आप अपनी वाइफ का एड्रेस चेंज स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।

विवाह के बाद आधार में पता बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Wife Aadhar Card Address Change Documents)

पत्नी के आधार कार्ड या जिस लड़की की शादी हुई है उसके आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ देना जरूरी होता है। ऐसे में लड़की या पत्नी के लिए उनके पति का एड्रेस प्रूफ ही सबूत के रूप में काम करेगा। शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे, उसकी लिस्ट नीचे देखें (आप इनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं)

वोटर आईडीड्राइविंग लाइसेंसराशन कार्डमैरिज सर्टिफिकेट
किसान पासबुकबैंक पासबुक/ बैंक स्टेटमेंटबिजली बिलपासपोर्ट
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेटपंचायत हेड/ वार्ड पार्षद / मुखिया के द्वारा लेटर पेड में पता वेरिफ़ाई आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्मइत्यादि

दिये गए दस्तावेजों के आधार पर Husband Address Proof For Wife Aadhar Card उपयोग कर सकते हैं। यदि इनमें से कोई भी प्रूफ न हो तो आप आधार कार्ड एड्रेस वेलिडेशन लेटर या आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म से भी वाइफ के पते में सुधार करवा सकते हैं और हेड ऑफ फेमिली (HOF) के अंतर्गत पति का आधार कार्ड उपयोग कर इस कार्य को पूरा किया जा सकता है।

इसे पढ़ें – मास्क्ड आधार कार्ड क्या होता है इसे कैसे डाउनलोड करें ?

शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Aadhaar Update after marriage online)

आप चाहें तो इस प्रक्रिया को घर बैठे भी ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। हालांकि आपको यह ध्यान देना होगा कि जिसका भी आधार एड्रेस बदलना है उसका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्यूंकि प्रक्रिया के दौरान OTP वेरीफिकेशन करना होता है। Girls Aadhaar Update after marriage की ऑनलाइन प्रक्रिया कैसे पूरी करनी है, उसके लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना है,

  • अपने फोन या लैपटॉप के इन्टरनेट ब्राउज़र के माध्यम से UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं,
  • वेबसाइट के होम पेज पर Update Aadhaar सेक्शन में जाएं,
  • वहाँ पर दिखाई देने वाले ‘Update Demographics Data & Check Status’ विकल्प पर जाएं,
  • अब आपकी स्क्रीन पर MyAadhaar पोर्टल खुल जाएगा,
  • अब वहाँ दिखाई देने वाले Login बटन पर जाएं,
  • निर्धारित स्थान पर वाइफ या जिस जिस लड़की की शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है, उनका आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें,
  • Send OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें। इस प्रकार आप पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे।
  • आपकी स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से Online Update Services पर जाना है।
  • इसके बाद आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है,
  • अब वेब पेज को स्क्रॉल करके ‘Proceed To Update Aadhar’ पर क्लिक करें,
  • अब आपकी स्क्रीन पर वो विकल्प खुलेंगे जिनको अपडेट किया जा सकता है, आप इनमें से Address के विकल्प को चुनें,
  • अब आपके सामने पहले से आधार कार्ड के एड्रेस और C/O का नाम दिखाई देगा, उसी के नीचे नए एड्रेस और Care Of डालने का विकल्प आएगा, जहाँ पर Care Of में W/O लिखकर लड़की के पति का नाम दर्ज करें और उसके बाद दिए गए एड्रेस कॉलम में लड़की/ पत्नी के ससुराल का पता दर्ज करें (इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में),
शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
  • इसके बाद आपसे सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स मांगा जाएगा जिसके लिए ‘View Details & Upload Document’ ऑप्शन पर क्लिक करें और प्रूफ के तौर पर कोई एक जरूरी दस्तावेज अपलोड करें,
  • document proof pdf file अपलोड हो जाने के बाद Next बटन पर जाएं,
  • अब आवेदनकर्ता का नया एड्रेस वेरीफाई कर लें, कोई त्रुटि होने पर Edit के जरिए सुधार कर लें,
  • अब ‘Allow UIDAI to…’ और ‘I hereby confirm’ को टिक मार्क करके Next बटन पर क्लिक करें,
शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
  • अंत में, एक बार फिर “I hereby confirm” को Accept करे और ‘Make Payment’ पर क्लिक कर दें,
  • अगले चरण में, क्रेडिट/ डेबिट/ नेट बैंकिंग/ UPI आदि में से किसी भी माध्यम से 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट कर दें,
  • ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के बाद अपना Acknowledgement Receipt डाउनलोड कर लें, इस (Aadhaar Update after marriage) के लिए Download Acknowledgement पर क्लिक करना होगा।

तो इस तरह आपका शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का आवेदन पूरा हो जाएगा। ध्यान रहे की रसीद में URN Number भी दिया होता है जिसके द्वारा आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट से पत्नी/ नवविवाहित कन्या के Aadhaar Correction Status को चेक कर सकते हैं। जब भी यह आधार कार्ड एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार हो जायेगा, आप ऑनलाइन नया आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे/ पाएंगी, जिसमें नया पता प्रिंट रहेगा।

m-Aadhaar app की मदद से भी कर सकते हैं एड्रेस अपडेट

यदि आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप उपलब्ध नहीं है तो भी आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते हैं बशर्ते उसमें m-Aadhaar एप्लिकेशन इंस्टॉल होना चाहिए। इस ऐप का इस्तेमाल करके एड्रेस अपडेट प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है जिसमें सारे स्टेप्स ऑनलाइन विधि से ही लगभग मिलते जुलते होंगे।

तो दोस्तों, आशा करते हैं कि शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने की दी गई प्रक्रिया आपको पूर्ण रूप से समझ में आ गई होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकरियों के लिए हमारे ब्लॉग aadharcardinfo.com को सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment