एम आधार ऐप का उपयोग (2024) | mAadhaar app download डाउनलोड कैसे करें ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 17th, 2024 at 12:01 pm

mAadhaar app download 2024 : आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन के इसी प्रचलन के चलते बहुत सी चीज़ें आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं जिनके लिए कभी लैपटाप/ डेस्कटॉप या फिर CSC का सहारा लेना पड़ता था। आज आपको अपने फोन में तरह-तरह के एप्लिकेशन मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप घंटों का काम मिनटों में पूरा कर सकते/ सकती हैं। mAadhaar ka use भी उन्हीं में से एक है। इस लेख में हम mAadhaar app download कैसे करते हैं, इसके उपयोग क्या हैं आदि विषयों पर चर्चा करेंगे।

mAadhaar app download

mAadhaar Mobile App क्या है ?

अन्य मोबाइल ऐप (mobile applications) की तरह ही mAadhaar भी एक मोबाइल ऐप है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) यानि UIDAI द्वारा संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य तकनीकी और Aadhaar Card System को बढ़ावा देना है। आप इस ऐप की मदद से आधार से जुड़ी कई तरह की सुविधाओं जैसे- eAadhaar Download, Aadhar Mobile Linking, Aadhaar Card biometric Lock/ Unlock इत्यादि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आधार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान भी पा सकते हैं।

आसान भाषा में कहें, तो जिस प्रकार आप आधार से जुड़े किसी भी काम के लिए, UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाते हैं। ठीक उसी प्रकार आप mAadhaar App Download करके अपने फोन से ही आधार से जुड़े कई तरह के कामों को पूरा कर सकते हैं।

एमआधार ऐप के क्या लाभ हैं (mAadhaar app benefits) ?

आज हर किसी के पास आधार कार्ड का सिर्फ होना ही काफी नहीं है बल्कि इसके बिना कई काम रुक सकते हैं, साथ ही आधार से जुड़ी कई योजनाएँ और सुविधाएं जारी होती रहती हैं इसलिए इन चीजों से अपडेट भी रहना जरूरी होता है। चूंकि हमेशा UIDAI की वेबसाइट पर जाना उतना सुविधाजनक नहीं होता, इसलिए मोबाइल ऐप के जरिये काफी चीज़ें आसान हो जाती हैं। जब आप अपने फोन में mAadhaar App Download कर लेते हैं तो आपको इस ऐप से कई प्रकार के लाभ मिलते हैं,

  • किसी भी दशा में आपका आधार खो जाने पर mAadhaar App की मदद से अपना आधार दोबारा प्राप्त कर सकते हैं, जो कि हर जगह मान्य है।
  • mAadhaar ka use करके आप, जरूरत पड़ने पर अपने आधार के बायोमेट्रिक को जब चाहें लॉक कर सकते हैं और जब चाहें लॉक हटा सकते/ सकती हैं। इस सुविधा से, आपके आधार डेटा चोरी होने पर किसी दूसरे व्यक्ति के दुरुपयोग से बचा जा सकता है।
  • जब भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने या प्रिंट कराने जाते हैं तो आपको हर बार OTP की जरूरत होती है। लेकिन mAadhaar app में एक बार रजिस्टर कर लेने पर सिर्फ अपने पासवर्ड से जब चाहें अपना आधार देख सकते हैं या फिर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • Aadhaar Update Appointment Book या नजदीकी आधार केंद्र का आसानी से पता लगाने के लिए mAadhaar ka use कर सकते हैं।
  • M-Aadhaar App के उपयोग से आपको एक QR code मिल जाता जिसे आप कही पर भी स्कैन करके अपनी information submit कर सकते हैं, आपको आधार नंबर, नाम या अन्य चीज की जरूरत नहीं पड़ती।
  • इन्टरनेट का उपयोग करके जब आप अपने आधार को mAadhaar App में वेरिफाई कर लेते हैं तब इसे दोबारा ओपेन करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। यानि आप जब चाहें बिना internet के भी अपना आधार देख सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको OTP की जगह TOTP मिलता है यानि आपका time based verification होता है जिससे आप किसी trusted device से ही connect होकर सुरक्षित काम कर सकते हैं।
  • mAadhaar ऐप की मदद से आप फेमिली मेम्बर ऐड कर सकते हैं। इसमें एक मोबाइल नंबर पर तीन सदस्यों के आधार जोड़े जा सकते हैं।
  • आपके मन में आधार को लेकर कोई भी सवाल है उसके जवाब आपको इस ऐप पर मिल जाएंगे।

mAadhaar App Download कैसे करें ?

अपने स्मार्टफोन में एमआधार ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें,

  • सबसे पहले अपने फोन के Play Store को open कर लें।
  • यहाँ पर आपको सर्च बार में mAadhaar टाइप करना है और सर्च कर लेना है।
  • जैसे ही आप इतना सर्च करेंगे आपके सामने mAadhaar App की पूरी डिटेल्स पता चल जायेगी।
  • अब आपको mAadhaar App Download करने के लिए एक Install बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके फोन में mAadhaar App Download होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय डॉउनलोड होकर install भी हो जायेगा।

यदि आप किन्हीं कारणों से प्लेस्टोर पर M-aadhaar नहीं पा रहे तो हमने यहाँ पर लिंक दे रखा है। आप चाहें तो दिये गए लिंक से mAadhaar app download कर सकते हैं। हम आपको बताते चलें कि यह ऐप अभी सिर्फ Android Mobile Phones के लिए launch हुआ है और जल्द ही यह iOS Device के लिए भी लांच हो जाएगा।

also read

mAadhaar App Setup कैसे करें ?

एक mAadhaar app download करने के बाद इस ऐप को सेट अप करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें,

  • सबसे पहले अपने फोन में mAadhaar App को Open करें, जहाँ पर आपसे कुछ permission मांगे जाएंगे उन्हें allow करें।
  • आपका ऐप पूरी तरह से ओपेन हो जाएगा, अब नीचे आकर skip करें और फिर Consent पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब अपनी सुविधा के अनुसार भाषा को चुनें, और Continue करें।
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है और नीचे आकर Next बटन पर क्लिक/ टैप कर देना है।
  • ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP संदेश प्राप्त हो जाएगा, उसे दर्ज करें और नीचे आकर Submit बटन पर क्लिक/ टैप करें।
  • इस तरह से आप आप mAadhaar App के अंतर्गत Login हो जायेंगे।
  • अगले चरण में आपको अपना आधार Add करना होगा, जिसके लिए ऊपर ही Register My Aadhaar पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब यहाँ पर आपको अपने आधार के चार अंकों का पासवर्ड बनाना होगा, जिसके लिए आप कोई भी 4 अंक दर्ज करें, और फिर उसे दोबारा टाइप करके Confirm कर दें।
  • अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, उसके नीचे दिखाए गए कैप्चा कोड को भी दर्ज करना होगा और उसके बाद Send OTP पर क्लिक/ टैप कर दें।
  • आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आ जाएगा जिसे दर्ज करके Verify कर लेना है।

इस तरह आपके फोन में ही mAadhaar App के अंदर आपका आधार डिजिटल रूप में दिखाई पड़ जाएगा। सबसे पहले आपको आधार का अगला (front) पेज दिखाई देगा। अगर आप अपने आधार का पिछला (back) पेज देखना चाहें तो बाई ओर स्लाइड कर दें।

mAadhaar app FAQs

1) एमआधार ऐप के उपयोग क्या हैं (use of mAadhaar app) ?

उत्तर : इस ऐप का उपयोग आधार कार्ड डाउनलोड करने, आपका आधार किस बैंक में लिंक है चेक करने, दूसरा आधार कार्ड बनवाने के लिए रिक्वेस्ट, आधार बायोमेट्रिक को लॉक या अनलॉक करने इत्यादि में किया जाता है। इसके अलावा आधार कार्डधारक अपना प्रोफ़ाइल लिंक कर सकते हैं और जब चाहे, जहाँ चाहे उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

2) M-Aadhaar App का इस्तेमाल कैसे करें ?

उत्तर : जैसा कि हमने इस लेख में बताया है कि सबसे पहले अपने फोन में mAadhaar app download करके install कर लें। उसके बाद इस ऐप में अपना आधार रजिस्टर कर लें जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर दे रखी है। अब ऐप के डैशबोर्ड में दिये गए विकल्पों के आधार पर किसी भी सुविधा का लाभ उठाएं।

3) अपने आधार बायोमेट्रिक्स का स्टेटस चेक करने के लिए अपने फोन में कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ?

उत्तर : आप चाहें तो अपने आधार बॉयोमेट्रिक्स का स्टेटस चेक करने के लिए mAadhaar app का उपयोग कर सकते हैं। बस आपको इसे अपने फोन में install कर लें और इस पर अपना अकाउंट बना कर लॉगिन कर लें।

4) mAadhaar ka use करके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?

उत्तर : यदि आप mAadhaar App की मदद से अपने आधार में मोबाइल नंबर को बदलना चाहें तो वह भी संभव है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में एमआधार ऐप को ओपेन कर लें (यदि नहीं है तो play store पर जाकर mAadhaar App download कर लें)। ऐप के डैशबोर्ड में मोबाइल वेरिफ़ाई का विकल्प ढूंढें। खुलने वाले पेज में जो भी नंबर आप जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड को भरें और Send OTP पर क्लिक कर दें। अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Verify कर दें। आप चाहें तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से भी अपने आधार में मोबाइल नंबर का बदलाव कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख को पढ़ें – Aadhar Mobile Number Link, 24 घंटे में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करें Step by Step

5) आधार कार्ड खो जाने पर दोबारा कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर : अपने फोन में mAadhaar App को open करें। अब ऐप के डैशबोर्ड में Download Aadhaar के विकल्प पर जाएं। अब खुलने वाले पेज में सभी प्रक्रियाओं को step by step फॉलो करें और अपना खोया हुआ, आधार कार्ड अपने फोन में ही डाउनलोड कर लें।

5) mAadhaar app login कैसे होता है ?

उत्तर : अपने फोन में mAdhar App को प्ले स्टोर से install करें और उसे ओपेन करें, Register My Aadhaar पर क्लिक करें, 4 अंकों का पासवर्ड बनाएं, आधार नंबर दर्ज करें या अपने आधार कार्ड के QR code को स्कैन करें, कैप्चा कोड डालें और Request OTP पर क्लिक करें, आपके लिंक मोबाइल नंबर एक ओटीपी संदेश दिखाई देगा, उन दिये गए अंकों को दर्ज करें और Verify पर क्लिक कर दें। इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप जब चाहें अपने पासवर्ड की मदद से इस ऐप में लॉग इन कर पाएंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now