SBI Debit Card Tracking 2024 | एसबीआई स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 23rd, 2024 at 11:31 am

अपना एसबीआई डेबिट कार्ड स्टेटस कहाँ से चेक करें ? How to track SBI ATM Card Status Online ? अपने SBI ATM का डिलिवरी स्टेटस कैसे चेक करें ? SBI Debit Card Tracking Speed Post | एसबीआई कार्ड को ऑनलाइन चेक करें |SBI account ke order debit card ko kaise track karte hain ? एसबीआई एटीएम कार्ड डिलीवरी स्टेटस को ट्रैक कहाँ से करें ? ऐसे सभी सवालों के जवाब मिलेंगे इस लेख में..

Table of Contents

SBI Debit Card Tracking 2024 : एसबीआई एटीएम कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

एटीएम कार्ड ट्रैक कैसे करें: आज के समय में, लगभग हर किसी खाता धारक (Account Holder) के पास Debit Card/ ATM Card तो होता ही है। अधिकतर लोग अकाउंट ओपेन करने के दौरान ही अपना Debit Card issue करा लेते हैं। यदि आपके पास कोई एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपने संबन्धित खाते के बैंक शाखा में जाकर नया ATM Order कर सकते/ सकती हैं। इसके अलावा यदि आपके पास पहले से ही एटीएम कार्ड है तो उसके खोने की स्थिति में नया ऑर्डर करने पर या फिर उसके expire होने पर एक नया एटीएम कार्ड संबंधित बैंक द्वारा भेज दिया जाता है। ऐसे में जब तक वह डेबिट कार्ड आपके पास पहुँच नहीं जाता तब तक आपको उसके ट्रैकिंग की जरूरत पड़ती है।

यदि आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है और आपने SBI Debit Card Order किया है अथवा आपका Debit Card Expire होने पर संबन्धित खाते से जुड़े बैंक द्वारा, आपके पते पर डाक के माध्यम से New SBI ATM Card Deliver किया गया है, तब आपको SBI Debit Card Tracking की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे में आप अपने एसबीआई डेबिट कार्ड को कैसे ट्रैक कर पाएंगे/ पाएंगी ? इसकी पूरी जानकारी हम इस लेख में साझा करने वाले हैं।

ArticleSBI ATM Card Tracking Status
BeneficiarySBI Account Holder
SBI ATM card ApplyClick Here
Customer Care No.1800 425 3800
SBI card Official WebsiteClick Here

How to track SBI ATM Card Delivery Status Online ?

यदि आपने नए SBI ATM Card के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या नजदीकी शाखा के माध्यम से SBI Debit Card Application Form जमा किया है, तो एसबीआई द्वारा 7-10 कार्य दिवसों के भीतर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपका एटीएम/ डेबिट कार्ड भेजा जाएगा। इस दौरान यदि आप अपने एटीएम/ डेबिट कार्ड की स्थिति जानने की इच्छा रखते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Requirements for SBI ATM Card Status Tracking

  • SBI NET Banking Registration Number : एसबीआई डेबिट कार्ड की स्थिति की जांच करने के लिए नेट बैंकिंग विकल्प का उपयोग करने पर इसकी आवश्यकता होगी।
  • YONO SBI App : अगर आप SBI Debit Card Tracking के लिए अपना स्मार्टफोन उपयोग में लाते हैं तब आपको SBI YONO Application की आवश्यकता होगी।
  • SBI Mobile Number Registration : एसबीआई बैंक द्वारा भेजे गए संदेश (SMS) की जांच करने या customer care को कॉल करने के लिए।

SBI Debit Card Tracking (SBI ATM Card Status)

अपने SBI ATM Card या SBI Debit Card का Delivery Status Track करने के लिए आप कई तरीकों से जा सकते/ सकती हैं। इन तरीकों के बारे में हमने यहाँ विस्तार से चर्चा की है।

SBI Debit Card Tracking Speed Post

ध्यान दें कि यदि आपके पास एसबीआई खाता है, तो आप अपने नजदीकी शाखा (जहाँ पर भी आपका खाता है) में जाए बिना Apply for the New SBI ATM Card Online Apply कर सकते/ सकती हैं। इस प्रक्रिया के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर किसी Courier Company या भारतीय डाक (India Post) द्वारा एक SMS मिलता है कि आपका एटीएम कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया गया है। इस तरह के प्राप्त SMS में, आप कूरियर कंपनी का विवरण पा सकते हैं, जिसमें ट्रैकिंग नंबर होगा। दिया गया SMS कुछ इस प्रकार होगा,

‘Your SBI Debit Card ending with xxxx dispatched on DD/MM/YYYY through Speed No. SB9876xxx21IN. Please follow instructions on the welcome letter to generate your PIN’.

यदि आपका SBI ATM Card किसी अन्य कूरियर कंपनी के माध्यम से भेजा गया है, तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। यदि आपको ट्रैकिंग नंबर के साथ कोई SMS नहीं मिला है, तो आप SBI Customer Care Number – 1800 425 3800 पर संपर्क कर सकते/ सकती हैं। वे आपको ट्रैकिंग नंबर प्राप्त करने में मदद करेंगे। ऐसा करने पर भी यदि SBI Debit Card Tracking का पता नहीं चलता है तो आपको एटीएम कार्ड डिलीवरी की स्थिति और ट्रैकिंग नंबर प्राप्त करने के लिए अपनी होम ब्रांच से संपर्क करना होगा।

यह भी पढ़ें 👇

SBI Debit Card Tracking

यदि आपका एसबीआई डेबिट कार्ड भारतीय डाक के माध्यम से भेजा जाता है तो आप SBI Debit Card Tracking के लिए दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते/ सकती हैं,

  • भारतीय डाक की वेबसाइट Indiapost.gov.in पर जाएं।
  • खुलने वाले होम पेज पर कंसाइनमेंट ट्रैकिंग पेज (Track N Trace) को ढूंढें।
  • ‘ट्रैक एन ट्रेस’ सेक्शन में SBI ATM Card Tracking Speed Post Number को कंसाइनमेंट नंबर के रूप में दर्ज करें।
  • इसके बाद दिखाए गए Captcha Code या Numeric Verification को दर्ज करें और ‘Track Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने SBI Debit Card dispatch details के साथ एक पेज पर redirect हो जाएंगे।
  • आप अपने एसबीआई डेबिट कार्ड की डिलीवरी स्थिति (वर्तमान स्थान और अपेक्षित डिलीवरी तिथि) यहाँ पा सकते हैं।

इस प्रकार आप अपने SBI Debit Card Tracking से संबंधित सभी विवरण स्क्रीन पर दिखाई देंगे। अपना SBI Debit Card dispatch details प्राप्त करने के बाद आप अपने एटीएम कार्ड की वर्तमान स्थिति की जांच कर सकते/ सकती हैं। और जब आपका SBI ATM Card आप तक पहुँच जाता है तो आप इसे सक्रिय (active) करने के लिए SBI ATM PIN Generation के चरणों का पालन कर सकते/ सकती हैं।

यदि आप SBI Internet Banking का उपयोग करते/ करती हैं तो भी आप SBI Debit Card Tracking कर सकते/ सकती हैं। यदि आपने एसबीआई नेट बैंकिंग नहीं ली है है तो आपको सबसे पहले SBI Net Banking Registration Process को पूरा करना होगा, जिससे आपको नेट बैंकिंग के इस्तेमाल के लिए एक User ID और Password मिल जाता है। अब आप इस माध्यम से नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने एसबीआई एटीएम कार्ड की स्थिति जाँच सकते/ सकती हैं,

  • अपने SBI User ID और Password का उपयोग करके अपने SBI नेट बैंकिंग अकाउंट में Login करें। (यदि आप अपना यह विवरण भूल गए हैं तो YONO SBI forgot username & password के चरणों का पालन करें)
  • अपने एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करने के बाद, स्क्रीन में ऊपर मौजूद ‘e-services’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ‘ATM Card Services’ विकल्प पर क्लिक करें,
  • इसके बाद आपको ‘Request ATM/ Debit Card’ विकल्प चुनना होगा,
  • अगले चरण में स्क्रीन पर आपको दो विकल्प Apply और Enquiry के मिलेंगे।
  • ‘Enquiry’ टैब पर क्लिक करें और Account number व एटीएम कार्ड आवेदन माह का चयन करें, जो आपने Debit card application form भरने के दौरान दर्ज किया था (ध्यान दें कि ATM Card Enquiry की तिथि सीमा वर्तमान तिथि से 6 महीने होनी चाहिए),
  • ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर, आपको आधिकारिक तौर पर SBI ATM Card के बारे में सभी विवरण मिल जाएंगे।

इस प्रकार आप एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने SBI Debit Card Tracking कर सकते/ सकती हैं।

SBI Debit Card Tracking 2023

आप चाहें तो अपने फोन से भी SBI ATM Card Tracking कर सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में YONO SBI App install होना चाहिए। अपने स्मार्टफोन से SBI Debit Card Status जानने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • सबसे पहले, योनो लाइट एसबीआई पंजीकरण के चरणों को पूरा करें और फिर अपने फोन पर YONO SBI APP में लॉगिन करें,
  • मुख्य स्क्रीन पर ‘Manage Card’ विकल्प पर जाएं,
  • अब अगली स्क्रीन पर ‘Manage Debit Card’ विकल्प पर टैप करें,
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर ‘Account Number’ चुनें जिसके लिए आपने एटीएम आवेदन किया था और SBI ATM Card Tracking Status जानना चाहते/ चाहती हैं,
  • अब उस वर्ष और महीने का चयन करें जिसमें आपने अपने एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया था और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें,
  • अगली स्क्रीन पर, आप अपना SBI Debit Card dispatch details track कर सकते/ सकती हैं।

इस पद्धति में, आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100 पर कॉल करके SBI ATM Card Tracking Speed Post Status प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव को कॉल करें जहाँ से आप आसानी से SBI DEBIT CARD SPEED POST TRACKING NUMBER प्राप्त कर सकते हैं और उस tracking id की मदद से, ऊपर बताए गए विधियों में से किसी एक के चरणों का पालन कर सकते हैं और आप आसानी SBI Debit Card Tracking कर पाएंगे/ पाएंगी।

इसके अलावा आप चाहें तो SMS के माध्यम से प्राप्त स्पीड पोस्ट नंबर (Consignment Number) का उपयोग करके SBI ATM Card dispatch details को आसानी से ट्रैक कर सकते/ सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👇

SBI Debit Card Tracking Status Complaint

कई बार एसबीआई ग्राहकों की ऐसी शिकायतें हो सकती हैं जिसमें उन्हें SBI Debit Card Tracking Number के साथ SMS तो प्राप्त हो जाता है, लेकिन उनका कार्ड नहीं मिल पाता है। ऐसे में वे ग्राहक अपना एसबीआई एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं,

  • यदि आपको एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग नंबर प्राप्त हुआ है, तो आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि एसबीआई ने आपका ATM Card, खाता खोलते समय दिए गए आपके SBI Account के संचार पते (communication address) पर भेज दिया है। लेकिन आपका वर्तमान पता गलत हो सकता है या शिपिंग कंपनी इसे वितरित नहीं कर सकी। ऐसे मामले में, आप ऊपर बताए गए कूरियर कंपनी या पोस्ट ऑफिस कंसाइनमेंट ट्रैकिंग विधि का उपयोग करके एटीएम कार्ड ट्रैकिंग का प्रयास कर सकते हैं।
  • यदि आपको एटीएम कार्ड का विवरण नहीं मिल पाता है, तो आपका एसबीआई एटीएम कार्ड होम ब्रांच में वापस किया जा सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका वर्तमान पता आपके SBI Account में update है।
  • यदि आपके पास SBI Net Banking की सुविधा है तो आप अपना संचार पता ऑनलाइन बदल सकते हैं। अन्यथा, आपको अपना पता बदलने के लिए अपनी होम ब्रांच से संपर्क करना होगा।
  • किसी कारणवश यदि आपकी SBI Debit Card Tracking नहीं हो पा रही है तो अपके पास एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक शाखा से संपर्क करना ही एकमात्र विकल्प है। जहाँ आप एटीएम कार्ड के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते/ सकती हैं।

यदि आप अपने एटीएम कार्ड के आवेदन स्थिति की जांच करना चाहें तो इसे भी भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जिसके लैये नीचे दिये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा,

  • SBI नेट बैंकिंग अकाउंट को अपने User Id और Password के साथ लॉगिन करें।
  • e-services मेन्यू और फिर ATM Card Services के विकल्प पर जाएं।
  • अब ‘Request ATM/ Debit Card’ पर क्लिक या टैप करें।
  • यहाँ पर आपको रो टैब के साथ विंडो मिलेगी, यहाँ पर आप आवेदन करें और पूछताछ करें।
  • अब उस पेज़ पर दी गई सूची के आधार पर डेबिट कार्ड आवेदन के समय उपलब्ध कराये गए खाता संख्या का चयन करें और फिर सूची से ATM card के आवेदन किए गए माह को चुनें। (ध्यान रहे कि पूछताछ का समय वर्तमान तिथि से 6 महीने के अंदर होनी चाहिए )

इस प्रकार आप का Sbi debit card कहाँ हैं इसका पता स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

SBI Debit Card Tracking 2024 | एसबीआई स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें से जुड़े कुछ सवाल जो अक्सर पूछे जाते हैं

1-) Online SBI Debit Card Status Enquiry कैसे करें? | एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग ?

उत्तर : यदि आप अपना SBI Debit Card Tracking करने के लिए, ऑनलाइन प्रक्रिया में जा सकते/ सकती हैं, यदि आपके एसबीआई अकाउंट पर नेट बैंकिंग की सुविधा है तो। आप दिये गए निर्देशों का पालन करें,
अपने एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट को अपने SBI User ID और Password के साथ लॉगिन करें।
e-services मेनू पर जाएं और फिर ATM Card Services पर क्लिक करें।
अब ‘Request ATM/ Debit Card’ पर क्लिक करें जहां पर आपको आपको 2 टैब के साथ एक स्क्रीन मिलेगी, 1- आवेदन करें (Apply) और 2- पूछताछ करें (Enquiry)
यहाँ पर आपको Enquiry वाले तब पर जाना है।
निर्धारित स्थान डेबिट कार्ड आवेदन के समय दिए गए अकाउंट नंबर का चयन करें, साथ ही एटीएम कार्ड आवेदन माह का भी चयन करें।
नोट:- ध्यान दें कि कार्ड पूछताछ स्थिति (enquiry status) की तिथि सीमा वर्तमान तिथि से 6 महीने होनी चाहिए।
इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
इस तरह अगली स्क्रीन पर, आपको SBI ATM Card के बारे में सभी विवरण मिल जाएंगे।

2-) SBI ATM Card को किन-किन स्थितियों में ऑर्डर किया जा सकता है ?

उत्तर : कुछ इन तरह की स्थितियों में आप अपना SBI ATM-cum-DEBIT Card ऑर्डर कर सकते हैं,
– यदि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड खो गया है,या चोरी हो गया है।
यदि आप अपना एटीएम कार्ड अपग्रेड करना चाहते/ चाहती हैं,
– किन्हीं कारणों से यदि आप अपने एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देते हैं,
– यदि आपका Debit Card expire हो गया है, हालांकि इस स्थिति में कई बैंक नए ATM Card को आपके पते तक खुद ही ऑर्डर कर देते हैं।

3-) मुझे अपना ATM-cum-Debit Card और PIN कब प्राप्त होगा ?

उत्तर : आपको अपना कार्ड आवेदन जमा करने के 7 से 14 कार्य दिवसों के भीतर सीधे आपके दर्ज किए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।

4-) मैं अपने ATM Card Delivery को कैसे Track कर सकता हूँ?

उत्तर : इसके लिए आप इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं। सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें और कार्ड सेक्शन में जाएं। डेबिट कार्ड स्थिति चुनें और ‘ट्रैक कार्ड डिलीवरी स्थिति’ विकल्प चुनें। यदि आपका पैकेज डिलीवर हो जाता है तो पोर्टल आपको Dispatched (भेजा गया) का विकल्प दर्शाता है, जिसमें बैंक डेबिट कार्ड को कूरियर कंपनी को सौंप देता है।

5-) Speed Post के द्वारा मैं अपने एटीएम कार्ड को कैसे ट्रैक कर सकता हूँ ?

उत्तर : SBI ATM Card Status track करने के लिए ‘POST track <.13 digit article number >. ‘ आर्टिकल टाइप करके और 166 या 51969 पर SMS करें।

6-) एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में कितने दिन लगते हैं ?

उत्तर : एक बार जब आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद लगभग 15 कार्य दिवसों में आपका भौतिक क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा, एसबीआई कार्ड टीम आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपका ई-कार्ड बनाने के लिए एक लिंक के साथ एक SMS भेजेगी। इस e-card से आप अपने क्रेडिट कार्ड के विवरण डिजिटल रूप से देख सकते हैं, आपका भौतिक कार्ड आप तक पहुंचने से पहले ही और तुरंत ऑनलाइन खरीदारी शुरू कर सकते/ सकती हैं।

7-) एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर क्या है ?

उत्तर : 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100

8) एसबीआई एटीएम कार्ड डिलीवरी स्टेटस के संबंध में शिकायत कैसे दर्ज करें ?

उत्तर : कई लोग एसबीआई एटीएम कार्ड की डिलीवरी समय पर नहीं मिलने या एसएमएस मिलने के बाद भी एसबीआई डेबिट कार्ड नहीं मिलने की शिकायत करते हैं। यदि आपके पास एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग नंबर है, तो आप निश्चिंत हो सकते हैं कि एसबीआई ने खाता खोलने के समय आपके द्वारा दिए गए संचार पते पर एटीएम कार्ड पहले ही भेज दिया है। हालाँकि, आपका वर्तमान पता गलत हो सकता है, या डिलीवरी पार्टनर इसे वितरित करने में असमर्थ हो सकता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now