क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं 2023 ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 15th, 2023 at 08:47 pm

क्रेडिट कार्ड : क्या आप भी एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते/ करती हैं, तो आपके मन में एक सवाल ऐसा जरूर उठता होगा कि इसका इस्तेमाल नहीं करने पर क्या होगा या इसके उपयोग न करने पर क्या नुकसान हो सकता है ? आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो क्या हो सकता है ? और अगर कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो क्या करना चाहिए ?

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

आज के समय में बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली बैंक या कंपनियों ने अपनी प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। इससे Credit Card Users की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसी कई संस्थाएं हैं जो अपने क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ता बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर भी देती हैं। ऐसे लुभावने ऑफर्स को देखकर बहुत से लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं या फिर आवश्यकता न होने पर भी यूं ही अपना क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं ?

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है लेकिन उसे काफी समय से इस्तेमाल में नहीं ला रहे हैं तो ऐसा हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड कंपनी या तो आपका क्रेडिट कार्ड खाता बंद कर दे या फिर कुछ समय तक स्वाइप किए बिना रहने पर आपकी क्रेडिट सीमा कम कर दे। Credit Card इस्तेमाल न किए जाने की दशा में कुछ निम्नलिखित तरह के परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

#1 निष्क्रियता के कारण आपका कार्ड बंद या सीमित किया जा सकता है

जब आप कुछ समय तक अपने कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं तो बिना किसी सूचना के, आपकी क्रेडिट कार्ड कंपनी आपकी क्रेडिट सीमा कम कर सकती है या आपका खाता बंद कर सकती है। निष्क्रियता के लिए कोई पूर्वनिर्धारित समय सीमा नहीं है जो खाता बंद करने का कारण बनती है। अब इसमें कितना समय लग सकता है यह आपके कार्ड जारीकर्ता पर निर्भर करता है,

और आपकी क्रेडिट लाइन को कम करने या हटाने से पहले ये जरूरी नहीं कि वह आपको चेतावनी दे। उन्हें बिना किसी सूचना के दोनों कार्य करने का अधिकार है, लेकिन आपको अभी भी अपने खाते के अपडेट का विवरण देने वाला कुछ संचार प्राप्त होना चाहिए।

#2 आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है

आप अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता द्वारा उस खाते को बंद करने से इनकार कर सकते हैं जिसका आप वैसे भी उपयोग नहीं कर रहे थे, लेकिन यह कदम आपके वित्त के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। आपके क्रेडिट स्कोर पर बंद क्रेडिट कार्ड के प्रभाव पड़ सकते हैं। आपके क्रेडिट स्कोर के एक हिस्से की गणना आपके क्रेडिट की लंबी अवधि के आधार पर की जाती है। एक क्रेडिट खाता खोना, विशेष रूप से लंबे समय से चला आ रहा खाता, आपके समग्र क्रेडिट “आयु” को कम कर सकता है – एक ऐसा कारक जो संभावित उधारदाताओं को यह तय करने में मदद करता है कि आप एक अच्छा जोखिम हैं या नहीं।

#3 आपका क्रेडिट मिश्रण प्रभावित हो सकता है

आपका क्रेडिट मिश्रण आपके बहीखातों में मौजूद विभिन्न प्रकार के क्रेडिट को संदर्भित करता है, जिसमें कार ऋण और व्यक्तिगत ऋण जैसे किस्त क्रेडिट खाते और क्रेडिट कार्ड जैसे परिक्रामी क्रेडिट खाते शामिल हैं। आपके क्रेडिट मिश्रण में कुछ विविधता होने से क्रेडिट स्कोर को फायदा हो सकता है क्योंकि इससे पता चलता है कि आप जिम्मेदारी से विभिन्न प्रकार के खातों का प्रबंधन कर सकते हैं। यदि आपका क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपके एकमात्र रिवॉल्विंग क्रेडिट खाते को बंद कर देता है, तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है।

#4 क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क (Annual Free)

यदि आप अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो भी आप को क्रेडिट कार्ड पर लगाने वाला वार्षिक शुल्क (Annual Free) देना पड़ेगा। हालांकि कुछ क्रेडिट का वार्षिक शुल्क (Annual Free) शून्य होता है इसलिए जब भी आप क्रेडिट कार्ड ले तो वार्षिक शुल्क के बारे में अवश्य पता कर लें

  • कुछ बैंक अपने क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता को एक फिक्स लिमिट (fixed Amount) इस्तेमाल करने पर वार्षिक शुल्क फ्री कर देती है। जैसे HDFC बैंक मनिबैक+ क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क रुपया 500 है लेकिन यदि आप 1 साल में ₹50,000 खर्च ( Transaction) करते हैं तो वार्षिक शुल्क माफ हो जाता हैं।

यह भी पढे-

अपने इस्तेमाल में नहीं होने वाले क्रेडिट कार्ड का क्या करें ?

अगर आप कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर जीरो एनुअल फीस लगती है तो आपको क्रेडिट कार्ड बंद नहीं कराना चाहिए। चाहे आप उसका उपयोग कर रहे हों या नहीं। इसके अलावा अगर आपके कार्ड का इस्तेमाल न होने परएनुअल फीस लगती है और आप पहले कोशिश करें कि कार्ड को Downgrade करवाकर ऐसा कार्ड लिया जाय जिस पर कोई शुल्क न लगता हो। और यदि ऐसा कोई कार्ड नहीं मिलता है तब ऐसे कार्ड को बंद करवा सकते हैं। जिससे आप का फालतू खर्च न हो।

क्रेडिट कार्ड बंद कराने पर क्या होगा ?

क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की बजाय उसे अपने ही पास रखे रहना ज्यादा बेहतर रहता है। क्योंकि क्रेडिट कार्ड बंद कराने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ेगा साथ ही आपके पास कई कार्ड हैं और आपने कोई एक कार्ड बंद कर दिया तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर भी इसका असर पड़ता है। आपके पास कई Credit Card हैं और उनमें से किसी को भी बंद कराने पर आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर भी असर पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के पहले कुछ जरूरी बारें ?

क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले कुछ जरूरी बाते जिसे आप को ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे आप को कुछ लाभ हो जाए या फिर आसानी से कार्ड बंद हो जाये

  • क्रेडिट कार्ड बंद कराने के पहले बिल का पेमेंट अवश्य कर दें क्योकि बिना बकाया पेमेंट किए आप का क्रेडिट कार्ड बंद नहीं होगा यह सभी बैंको का नियम है।
  • क्रेडिट कार्ड के ट्रैंज़ैक्शन पर मिले हुये सभी Reward Point को रिडीम करा लें. नहीं तो यह Point Expire हो जाएगा।
  • क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले, अपने सभी ऑटो भुगतान और ट्रासंफर बंद कर दें. जिससे आगे आप का पैसा ब्लॉक न हो।

क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें (How to Close Credit Card)

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए सबसे पहले आप अपने संबन्धित बैंक के Credit Card Customer सर्विस से संपर्क करें। सत्यापन (Verification) के लिए आप से कुछ डिटेल्स मांगा जाएगा सत्यापन पूरा होने के बाद आप क्रेडिट कार्ड बंद कराने का अनुरोध करें. बैंक के Card Customer की ओर से क्रेडिट कार्ड बंद कराने की वजह पूछी जा सकती है, जिसका आपको जवाब देना होगा. इसके बाद आपकी क्रेडिट कार्ड बंद करने की रिक्‍वेस्‍ट को एक्‍सेप्‍ट कर लिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं 2023 ?”

Leave a Comment