Paymate Credit Card to Bank Transfer Charges 2023 : पेमेट क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज के समय में क्रेडिट कार्ड के प्रचलन ने शॉपिंग से लेकर अन्य लेन-देन के तरीकों में अलग ही क्रांति ला दी है। मार्केट में आपको ऐसी कई तरह की कंपनियाँ/ बैंक मिलेंगे जो आपको क्रेडिट कार्ड देने के लिए तैयार हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। खास बात यह है कि कभी कैश की आवश्यकता पड़ने पर आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड के जरिये ही अपने अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर भी कर सकते हैं। ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो क्रेडिट कार्ड से बैंक ट्रान्सफर की सुविधा देते हैं। पेमेट भी उन्हीं में से एक है। अब सवाल यह है कि इससे पैसे ट्रान्सफर का कुछ चार्ज भी जरुर लगता होगा ? और अगर ऐसा है तो Paymate Credit Card to Bank Transfer Charges कितना है इस बात की चर्चा हम इस लेख में करेंगे..

Paymate Credit Card to Bank Transfer Charges

Paymate App क्या है ?

अन्य प्रचलित पेमेंट या बिजनेस ऐप्स की तरह ही PayMate भी एक ऐसा ऐप है जो ऑनलाइन डिजिटल भुगतान करने और प्राप्त करने, GST संगत चालान बनाने, क्रेडिट मोड में पेमेंट, नेट बैंकिंग, NEFT, RTGS के माध्यम से GST भुगतान करने, IMPS जैसी कई आसान सुविधाओं के साथ end to end व्यावसायिक भुगतान (business payment) समाधान प्रदान करता है। यह ऐप क्रेडिट कार्ड से दूसरे के बैंक अकाउंट में जरूरत के अनुसार अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। चूंकि कई तरह के वेंडर्स को पैसों का आदान प्रदान करना होता है इसलिए यह ऐप बिजनेस करने वालों के लिए बहुत ही सुविधा जनक है, जिस उद्देश्य से इसे बनाया गया है। हालांकि यह सिर्फ बिजनेस मैन तक ही सीमित नहीं है।

Paymate App का उपयोग कैसे होता है ?

एक साधारण से पेमेंट ऐप की तरह ही इस ऐप का इस्तेमाल भी काफी आसान है। जिसके लिए आपको सबसे पहले इसे अपने फोन में install करना है और ईर उसमें अपना अकाउंट बना लेना है अब इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स इसमें दर्ज कर देनी है। एक बार आपका KYC verification हो जाने के बाद, आप अपने वेंडर्स को जितना चाहे उतना पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं।

ध्यान में रखने योग्य बात : आप इस ऐप के जरिये खुद के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसा करना एंटी मनी लांड्रिंग पॉलिसी के तहत गैर कानूनी है। आपके द्वारा ऐसा कुछ किए जाने पर एक बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।

Paymate Credit Card to Bank Transfer Charges

अब बात आती है Paymate app के जरिये पैसा ट्रान्सफर करने पर लगने वाले शुल्क (charges) की। बहुत से ऐसे ऐप हैं जिनके द्वारा क्रेडिट कार्ड से किसी बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने पर आपको कुछ शुल्क भी देने पड़ते हैं। उन ट्रांजैक्शन के साथ आपको कई तरह के चार्ज देने पड़ते हैं, साथ ही निकाले गए पैसे पर उसी समय से ब्याज भी लगने लगता है। लेकिन यदि आप कैश की जरूरत पड़ने पर, Paymate App का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड से दुसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड का फ्री टाइम मिलता है आपको कोई एक्स्ट्रा ब्याज भी नहीं देना पड़ता, आप बिना लिमिट के कितना भी पैसा आदान प्रदान कर सकते हैं। हालांकि आपको क्रेडिट कार्ड पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता लेकिन ट्रांजैक्शन पर कुछ तरह के चार्ज देने पड़ते हैं,

  • यदि आपको अपनी पेमेंट प्रक्रिया 1 घंटे में सफल करनी है तो 3.25% तक शुल्क देना पड़ सकता है जिसमें GST भी अलग से जुड़ा होगा।
  • यदि आपको अपने पेमेंट की प्रक्रिया 2 दिनों के अंतराल में करनी है तो आपका यह चार्ज 2.5% ही लगता है साथ ही GST भी जुड़ा होता है।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं ?

Frequently Asked Questions

1) Paymate app अन्य ऐप से अलग कैसे है ?

उत्तर : मार्केट में ऐसे कई तरह के एप्लिकेशन मौजूद हैं जो क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं। लेकिन उनमें और पेमेट के बीच यह अंतर है की आप उन ऐप में एक लिमिट तक ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे 1 लाख या 2 लाख, लेकिन PayMate पर ऐसी कोई लिमिट नहीं होती (यह निर्भर करता है कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है)। बस आपको KYC वेरिफिकेशन पूरा करना होता है।

2) PayMate App पर अकाउंट कैसे बनता है ?

उत्तर : इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे,
– अपने फोन के प्ले स्टोर में जाएं, PayMate App सर्च करें और उसे install कर लें।
– जब आप इसे पहली बार ओपेन करेंगे/ करेंगी, तो आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, Existing User और New User। चूंकि आपका नया अकाउंट बनाना है इसलिए new user पर क्लिक करें।
– आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको पहला नाम (First Name), अंतिम नाम (Last Name), ईमेल आईडी (Email ID) और पासवर्ड (Password) बनाना होगा। इन सभी जानकारियों को भरें।
– अगले चरण में terms and conditions वाले चेक बॉक्स पर टिक करें और get a OTP on E-mail पर क्लिक कर दें।
– आपको एक OTP का मेल प्राप्त हो जाएगा, अब इस OTP को दर्ज करके verify कर लें।
– आगे आपको enable passcode का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको 4 अंकों का पसकॉर्ड दर्ज करना होता है। हालांकि यह वैकल्पिक है लेकिन इसका फायदा यह कि आपका अकाउंट थोड़ा और सुरक्षति हो जाता है। जिसे आप हमेशा इसी पासकोड के साथ ओपेन कर पाएंगे।
– अगले चरण में अपना business name और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। (अगर आपके पास किसी प्रकार बिजनेस नहीं है तो आप अपना नाम भी डाल सकते हैं)
– अपने मोबाइल मनंबर को भी वेरिफ़ाई करने की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको मैसेज के जरिये OTP प्राप्त कर लेना और उसे verify कर लेना है।
इस तरह पेमेट ऐप पर आपका अकाउंट बन जाएगा।

3) पेमेट क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है ?

उत्तर : यदि Paymate app के माध्यम से किसी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो Paymate Credit Card to Bank Transfer Charges, 2.5% (बिना लिमिट 24x7x365 low Transfer Fee) से शुरू होता है।

4) पेमेट ऐप किन-किन कार्डों को मनी ट्रान्सफर की मंजूरी देता है ?

उत्तर : यह ऐप केवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है वो भी कुछ गिने चुने कंपनियों के कार्ड द्वारा ही। आप अपने हर एक कार्ड से वेंडर्स या किसी परिचित को पैसा ट्रान्सफर नहीं कर सकते। यदि आपके पास MASTER CARD और VISA का क्रेडिट कार्ड है तो आप अपना यह काम आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा Amex, Diners, Rupay जैसे कुछ कार्ड को इस ऐप से ट्रान्सफर की अनुमति नहीं है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Paymate Credit Card to Bank Transfer Charges 2023 : पेमेट क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है ?”

Leave a Comment