HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं 2023? | HDFC Credit Card New Rules

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

HDFC Credit Card Terms And Conditions in Hindi : यदि आप HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या फिर इसका उपयोग करने जा रहे हैं तब आपके लिए HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं ? उनके बारे में भी जानना जरूरी है। अक्सर क्रेडिट कार्ड देने वाली वित्तीय संस्थाएँ/ कंपनियाँ ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्डों के ऑफर्स देती रहती हैं लेकिन उसके साथ ही उनकी कुछ सीमाएं, नियम व शर्तें भी निर्धारित होती हैं।

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें

आज के हमारे इस आर्टिकल में HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं ? के विषय में जानकारी साझा करने जा रहे हैं। अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर रहे/ रही हैं या फिर इस्तेमाल करने वाले/ वाली हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं (HDFC Credit Card Terms And Conditions) ?

जब भी आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते/ करती हैं, तो कुछ दिनों बाद ही उसका फिज़िकल कार्ड आपके घर के पते पर डिस्पैच किया जाता है और इसमें भी उस कार्ड के इस्तेमाल से जुड़े नियम व शर्तें विस्तार से दिये होते हैं। हालांकि ये नियम आम नागरिकों के लिए थोड़ी जटिल होते हैं और इसे समझने में थोड़ी मुश्किल आती है। अब चूंकि HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें एक ग्राहक के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए हम यहाँ पर इनके बारे में कुछ बिन्दुओं के साथ समझाने का प्रयास करेंगे। वैसे तो इस कार्ड के तमाम नियम व शर्तें हैं लेकिन हम यहाँ कुछ प्रमुख नियमों का जिक्र करेंगे,

क्रेडिट कार्ड का वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क (Annual & Renewal Fee)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल वाले किसी भी ग्राहक को वार्षिक शुल्क और रिन्यूअल शुल्क चुकाना ही पड़ता है (यह शुल्क HDFC ही नहीं बल्कि लगभग हर बैंक या कंपनियों के क्रेडिट कार्ड पर लगता है)। हालांकि यह शुल्क क्रेडिट कार्ड के प्रकारों पर निर्भर करता है यानि अलग-अलग तरह के कार्डों पर अलग-अलग चार्जेस होते हैं। उदाहरण के लिए HDFC MoneyBack Credit कार्ड पर एनुअल और रिन्यूअल चार्ज GST के साथ ₹500 तय किया गया है जबकि HDFC Regalia Gold Credit Card के लिए ₹2500 का वार्षिक शुल्क लगता है।

विलंब भुगतान शुल्क (Late Payment Fee)

HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान की एक सीमा निर्धारित होती है। आमतौर पर यह बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर 20 से 50 दिनों का ब्याज मुक्त पैसा खर्च करने की छूट देता है। इसका एक Statement Date निकलता है और इसके 20 दिनों बाद तक due date रहता है। यदि आप इस दौरान भी क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान नहीं करते हैं तो आपको लेट पेमेंट का चार्ज अलग से देना पड़ेगा। ये चार्जेस कुछ इस प्रकार हैं,

Statement Balance Late Payment Charges

100 रु. से कमकोई शुल्क नहीं
100 से 500 रु. तक ₹100
501 से 5000 रु. तक ₹500
5001 से 10000 रु. तक ₹600
10001 से 25000 रु. तक ₹800
25000 रु. से अधिक ₹950

बिलिंग विवाद (Billing & Statement)

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें, जिसमें एक नियम billing व statement को लेकर है भी है। इसमें कार्ड धारक के लिए हर महीने स्टेटमेंट जारी किया जाता है जिसमें ग्राहक द्वारा खर्च किए गए पैसों की जानकारी दी गई होती है। इस स्टेटमेंट में दी गई जानकारी को ही सही माना जाता है चाहे इससे अलग क्रियाविधि ही क्यूँ न हो।

ऐसी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आपको 30 दिनों के बैंक में शिकायत दर्ज करानी होती है। जब तक छानबीन चलेगी तब तक स्टेटमेंट में किसी भी प्रकार की त्रुटि का समाधान नहीं होता, हालांकि आस्थाई तौर पर बिल में सुधार/ एडजस्टमेंट हो सकता है। इसके अलावा बैंक की तरफ से छानबीन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के न मिलने पर स्टेटमेंट में लिखे गये सभी खर्चों को फिर से बहाल किया जा सकता है।

Paymate Credit Card to Bank Transfer Charges

अधिकतम सीमाएँ (Limits)

जिस तरह अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड की लेन-देन या भुगतान से जुड़ी सीमाएं होती हैं उसी प्रकार HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर भी लेन-देन या भुगतान से जुड़े लिमिट्स होते हैं। आप इसके क्रेडिट कार्ड पर कितनी सीमा के अंदर पैसे का लेन-देन, ख़रीदारी या ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं यह सब बैंक के HDFC official page के अंतर्गत Credit Card Terms And Conditions में मिल जाती है।

क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (Interest Rate)

जैसा की HDFC क्रेडिट कार्ड पर धारकों को कम से कम 20 दिन और ज्यादा से ज्यादा 50 दिन के अंदर खर्च किए गए बिल के भुगतान पर ब्याज नहीं देना पड़ता। यानि स्टेटमेंट जारी की गई तिथी से लेकर ड्यू डेट के बीच बिल भुगतान पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज या ब्याज नहीं लगता। लेकिन इसके बाद किए गए भुगतान पर 3.5% का ब्याज दर लगता है।

Amazon Pay ICICI Credit Card EMI Interest Rate

डिफॉल्ट होने की स्थिति (count as defaulter)

किसी भी कार्ड धारक के क्रेडिट कार्ड पर किए गए खर्च बिल को न चुका पाने पर वह डिफाल्टर की श्रेणी में गिना जाने लगता है। ऐसे में उसका कार्ड भी रद्द हो सकता है। डिफॉल्ट होने की स्थिति में बैंक पैसा वसूली के लिए उस ग्राहक को बार-बार कॉल, SMS, पोस्ट या मेल भेजेगा। इसके अलावा बैंक चाहे तो वसूली के लिए किसी तीसरी पार्टी की भी मदद ले सकता है या फिर उसके घर पर अपने एजेंड भी भेज सकता है।

कैश निकालने पर भी चुकाना होगा शुल्क (Cash Withdrawal Charges)

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड में बैंक से पैसे प्राप्त करने पर ही नियम व शर्तों का उल्लेख होता है लेकिन HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तों में एक नियम पैसों के नगद निकालने पर भी है। किसी भी आपातकाल की स्थिति में आपको कैश/ नगद की जरूरत पड़ जाए तो आप HDFC क्रेडिट कार्ड की मदद से नजदीकी ATM से नगद पैसे भी निकाल/ सकती हैं। हालांकि इससे कितनी राशि निकाल सकते हैं उसकी भी सीमाएं हैं लेकिन आपके निकाली गई राशि पर शुल्क जरूर लगेगा। कैश निकासी पर यह शुल्क कम से ₹500 हो सकता है या फिर निकाली गई राशि का 2.5% हो सकता है।

कार्ड के खो जाने/ चोरी होने या गलत इस्तेमाल होने पर सूचना देनी होगी

किन्हीं कारणों से यदि HDFC क्रेडिट कार्ड खो जाए या चोरी हो जाये या फिर उसका उपयोग किसी अन्य के द्वारा गलत रूप से किया जाने लगे तब आपको 24 घंटों के अंदर उसकी जानकारी बैंक को देनी होगी। ऐसा करने पर बैंक उस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगा सकेगा। यदि आप ऐसा नहीं करते तो आगे उस क्रेडिट कार्ड से हो रहे किसी भी लेन-देन के आप ही जिम्मेदार होंगे, न की बैंक। इसके अलावा कार्ड खोने या चोरी हो जाने की दशा FIR दर्ज कराना भी प्राथमिकता बन जाती है।

Masked Aadhaar Card Download Online

यह भी पढ़ें-

तो दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं ? आपको इस लेख से भली भांति समझ आया होगा। दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, जिसके माध्यम से हमने के विषय में जानकारी साझा की। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और आधार या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग aadharcardinfo.com को subscribe करें। लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now