HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ? HDFC Credit Card Apply Online 2023 in Hindi

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारत के प्राइवेट बैंकों की लिस्ट में HDFC Bank सबसे प्रचलित बैंकिंग कंपनी है। यह अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न तरीकों के स्कीम निकालती रहती है। इसके क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उन्हीं में से एक है। क्या आप HDFC Credit Card के बारे में जानती/ जानती हैं और HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे होता है, अगर नहीं तो हम यहाँ पर आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।

HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

HDFC क्रेडिट कार्ड क्या है (What is HDFC Credit Card)

जैसा कि क्रेडिट क्या होता है ? इसे आप बखूबी जानते ही होंगे। आप चाहें तो इसके बारे में पूरी डिटेल्स दिये गए लिंक से भी प्राप्त कर सकते हैं। बात अगर HDFC Card की करें तो यह HDFC Bank द्वारा ग्राहकों को दिया जाने वाला एक विशेष तरह का क्रेडिट कार्ड होता है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, अन्य खरीदारी या लेन-देन से जुड़े कामों को पूरा किया जा सकता है। इस तरह के कार्ड में सबसे खास बात यह है कि आप इससे कई तरह के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं जोकि कंपनी द्वारा उनके ग्राहकों को विभिन्न अवसरों पर प्रदान किए जाते हैं। हालांकि इसमें आपको खर्च करने की लिमिट भी दी जाती है।

इसे पढ़ें – क्रेडिट कार्ड क्या होता है, Credit Card के लिए नियम व शर्तें, फायदे और नुकसान

HDFC क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले प्रमुख लाभ क्या हैं ?

यदि आप इस कार्ड का उपयोग अनुशासन और स्मार्ट तरीके से करें तो इसके कई तरह के लाभ हैं और इन लाभों को आप नीचे दिये गए बिन्दुओं से समझ सकते/ सकती हैं,

  • पेमेंट करने की सुविधा : आप यदि इस कार्ड को रखते हैं तो आपके पास कैश रखने की झंझट दूर हो जाती है। आप अपने जरूरी बिल, खरीदारी, लेन-देन इत्यादि में आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
  • ब्याज बिना मिलता है क्रेडिट : जैसा कि हमने ऊपर ही बताया है कि अगर आप HDFC Credit Card कार्ड का उपयोग अनुशासन और स्मार्ट तरीके से करें तो इसके कई तरह के लाभ हैं और ऐसा ही कुछ लाभ आपके इस क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने पर मिलता है। आपने अपने क्रेडिट कार्ड से जो भी खरीदारी या भुगतान किए हैं यदि आप उसका क्रेडिट बिल 50 दिन के अंदर चुका देते हैं तो आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा। हाँ अगर आप इसके बाद चुकाते हैं तो एक मोटा ब्याज अदा करना पड़ सकता है।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं : जब भी आप इस क्रेडिट का इस्तेमाल किसी भी भुगतान में करते/ करती हैं तो आपको कुछ रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिसे आप redeem भी कर सकते हैं।
  • यूटिलिटी बिल को समय से कर सकते हैं जमा : आप चाहें तो आपके जरूरी से जरूरी मासिक बिल जैसे फ़ोन बिल, बिजली बिल, गैस बिल इत्यादि को क्रेडिट कार्ड पेमेंट के जरिये ऑटोमैटिक सेट कर सकते हैं। इससे आपका जरूरी बिल समय पर जमा भी हो जाता है और आपकी बिल भुगतान से जुड़ी चिंताएँ भी खत्म हो जाती हैं।
  • यूनिवर्सल रिकॉग्निशन : HDFC Credit Card कई देशों में स्वीकार किया जाता है इसलिए आप इसकी मदद से ऐसे विदेशी जगहों पर भी खरीदारी या अन्य बिल भुगतानों को, बिना कैश के पूरा कर सकते हैं।

HDFC Credit Card कितने प्रकार का होता है ?

HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन से पहले आपको इस कार्ड के प्रकारों के बारे में भी जानना आवश्यक है ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार उस कार्ड का चुनाव कर सकें जिसकी आपको जरूरत है। आइये इसके कुछ प्रकारों को नीचे दिये गए टेबल के जरिये समझते हैं,

HDFC Credit Card Major Types

S. No.Types of HDFC Credit CardsFeatures
1.HDFC Platinum Times Card– प्रत्येक 150 रूपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– विकेंड को छोड़कर, सोमवार से शुक्रवार तक हर 150 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– फिल्म टिकट बुक करने पर एक साल में 1,800 या इससे अधिक की छूट
– सभी ईंधन (fuel) लेनदेन पर 1,500 रु. तक की छूट
– एक वर्ष में भोजन के खर्च पर 9,600 रु. या उससे अधिक की छूट
2.HDFC Titanium Times Card– फिल्म टिकट पर 25% की छूट और चुनिंदा आउटलेट्स में खाने पर 15% की छूट
– प्रत्येक 150 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– विकेंड को छोड़कर, सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स
3.HDFC MoneyBack Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– ऑनलाइन खर्च पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट्स
– कैशबैक के रूप में रिवार्ड पॉइंट्स को इस तरह भुना (redeem) सकते हैं, 100 रिवॉर्ड पॉइंट = 20 रु.
4.Corporate Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– 400 से 5,000 के लेनदेन पर ईंधन अधिभार छूट
– 24×7 ऑनलाइन, MIS हवाई अड्डों पर विशेष लाउंज का उपयोग
5.HDFC Corporate Visa Signature Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– 400 से 5,000 के लेनदेन पर ईंधन अधिभार छूट
– 24×7 ऑनलाइन, MIS हवाई अड्डों पर विशेष लाउंज का उपयोग
6.HDFC Infinia Credit Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– भोजन पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रु. और Vistara के ऑनलाइन पोर्टल पर हवाई टिकट और इन्फिनिया बुकिंग पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स (इन्हें hdfcbankinfinia.com पर redeem किया जा सकता है )
– रिवार्ड पॉइंट्स को प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस के एयरमाइल्स में परिवर्तित किया जा सकता है।
– दुनिया भर के चुनिंदा हवाई अड्डों पर कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस
– Vistara की उड़ानों में प्रत्येक ₹ 100 के खर्च पर, 10 क्लब विस्तारा पॉइंट्स
7.Jet Privilege HDFC Bank Platinum Credit Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 5 जेपीमाइल्स
– 4,000 बोनस जेपीमाइल्स वेलकम बोनस
– जेट एयरवेज के पोर्टल पर प्रत्येक फ्लाइट बुकिंग 15 जेपीमाइल्स
– जेट एयरवेज पर बुक किए गए टिकटों के बेस फेयर पर 5% की छूट
– सभी ईंधन (fuel) लेनदेन पर 5000 तक की छुट
8.HDFC Regalia Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– भोजन पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रु. और Vistara के ऑनलाइन पोर्टल पर हवाई टिकट और इन्फिनिया बुकिंग पर 8 रिवॉर्ड पॉइंट्स (इन्हें भी hdfcbankinfinia.com पर redeem किया जा सकता)
– भारत और देश के बाहर यात्रा करते समय किसी भी चिकित्सा आपातकाल के लिए 15 लाख की सिक्यूरिटी
– एक वर्ष के लिए Zomato Gold की सदस्यता
– सभी ईंधन (fuel) लेनदेन पर 1% अधिभार छूट
– Welcome & Renewal Benefits के तौर पर 2500 रिवॉर्ड पॉइंट्स
9.HDFC Diners Club Black Card– वेलकम बेनिफिट के तौर पर 10000 रिवार्ड पॉइंट्स और रेन्युअल के तौर पर 5000 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– भारत में 25 से अधिक और दुनिया भर में 700 से अधिक लाउंज में इस्तेमाल
– जेट प्रिविलेज एचडीएफसी बैंक वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड
– यदि कार्ड प्राप्ति के 90 दिन के अन्दर यदि खुदरा खर्चों पर 75000 रु. खर्च करते हैं तो 5000 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– 10,000 तक का JP Miles बोनस
– भारत के भीतर जेट एयरवेज के माध्यम से यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने पर 750 रु. छूट
– जेट एयरवेज के पोर्टल पर टिकट बुक करने पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रूपये पर 18 JP Miles बोनस
10.HDFC Teacher’s Platinum Credit Card– हर साल शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को 500 बोनस रिवॉर्ड
– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– एक वर्ष में 2,400 रु. की खर्च पर 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स
– सभी ईंधन (fuel) लेनदेन पर 1500 तक की छुट
11.HDFC Doctor’s Superia Credit Card– वेलकम बेनिफिट के तौर पर 1000 रिवार्ड पॉइंट्स
– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– सभी ईंधन (fuel) लेनदेन और हवाई अड्डे के लाउंज के उपयोग पर 8,300 रु. तक की वार्षिक बचत
– डाइनिंग खर्च पर 50% अधिक रिवार्ड पॉइंट्स
– एक साल में 5 लाख रु. खर्च करने पर 8,000 रु. की air miles
12.HDFC Superia Credit Card– वेलकम बेनिफिट के तौर पर 1000 रिवार्ड पॉइंट्स
– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– डाइनिंग खर्च पर 50% अधिक रिवार्ड पॉइंट्स
– complimentary Priority membership pass
13.World Master Credit Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– complimentary Priority Membership Pass
14.Visa Signature Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्डपॉइंट्स
– दुनिया भर में 300 से अधिक शहरों में 600 से अधिक हवाई अड्डे का लाउंज एक्सेस
15.HDFC Solitaire Credit Card– प्रत्येक 6 महीने में 6 75,000 रूपये के खर्च पर 1,000 रूपये के शॉपिंग वाउचर
– हर 150 रु. के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– भोजन और किराने के खर्च पर 50% रिवॉर्ड पॉइंट्स
16.Platinum Plus Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– 50,000 रूपये से अधिक का खर्च पर 50% अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट्स
17.Platinum Edge Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
डाइनिंग खर्चे पर 50% अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट्स (कैशबैक के रूप में रिवार्ड पॉइंट्स को इस प्रकार रिडीम कर सकते हैं, 100 रिवॉर्ड पॉइंट = 10 रु.)
18.Titanium Edge Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– डाइनिंग खर्च पर 50% अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट्स
कैशबैक के रूप में रिवार्ड पॉइंट्स को भुनाएं 100 रिवॉर्ड पॉइंट्स = 10 रु.
19.Corporate Platinum Card– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– 400 से 5,000 के लेनदेन पर ईंधन अधिभार छूट
– 24×7 ऑनलाइन MIS
हवाई अड्डों पर विशेष लाउंज एक्सेस
20.Corporate World MasterCard– प्रत्येक 150 रु. के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– 400 से 5,000 के लेनदेन पर ईंधन अधिभार छूट
– 24×7 ऑनलाइन, MIS हवाई अड्डों पर विशेष लाउंज एक्सेस
21.HDFC Bank Business MoneyBack Credit Card– 150 ऑनलाइन खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– 150 सभी खर्चों पर (ईंधन को छोड़कर) 2 रिवॉर्ड पॉइंट
22.Snapdeal HDFC Bank Credit Card– Snapdeal & Smartbuy पर 150 रु. खर्च करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स
– प्रत्येक 150 रूपये के खुदरा खर्चों पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
23.HDFC Indian Oil Credit Card– ईंधन लाभ
– रिवॉर्ड पॉइंट्स

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट, कैसे प्राप्त करें ?

HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें (How to HDFC Credit Card Apply Online) ?

आइये अब एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को जान लेते हैं। इसके लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • सबसे पहले HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं, यहाँ पर आपको Select Product Type विकल्प पर जाना होगा, जिसमें आप को Card ऑप्शन को चुन लेना है, इसी के ठीक नीचे Select Product के ऑप्शन में Credit Cards को चुन लेना है और Apply Online पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर तथा captcha कोड दर्ज कर देना है और उसके बाद बैंक की terms and conditions को पढ़कर व उसे टिक करके Continue कर देना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा जिसे निर्धारित स्थान पर टाइप करके फिर से Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले चरण में, आपकी स्क्रीन पर HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म के रूप में एक नया पेज खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, पैन नंबर टाइप, ईमेल आईडी दर्ज कर देना है। इसके साथ ही आप जिस भी दस्तावेज़ को प्रस्तुत केआर रहे हैं उसी के हिसाब से पूरा पता भी दर्ज करें। इस तरह पूरा फॉर्म भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले स्टेप में आपसे Employment Type पूछा जाता है जिसमें यदि आप कोई जॉब कर रहे/ रही हैं तो salaried विकल्प चुनें, और अपनी Job details दर्ज करें। यदि आप के पास खुद का कोई बिजनेस है तो self employed विकल्प को चुनें। यहाँ पर आपको जो भी बिजनेस करते हैं उस फार्म का नाम भी टाइप करना होगा। बिजनेस का नाम दर्ज करने के बाद आपको पिछले साल का ITR फाइल विवरण भी देना होगा।
  • Employment Details में यदि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं और आपके बिजनेस का पता और आपका घर का पता एक ही है तो उसे Same as current residential address रहने दें। यदि पता अलग है तो Add a new address पर टिक करें और दिये गए स्थान पर पते का पूरा विवरण भरें। इसके बाद यदि आपको अपना कार्ड office address पर चाहिए तो use the office address for all communication (including card delivery )के बटन को on करें और Continue कर दें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाले captcha कोड को भी दर्ज करके SHOW ELIGIBLE CARDS बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस के बाद आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड विकल्प दिखाई देंगे, आप अपनी सुविधानुसार जिस भी कार्ड के लिए HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करना चाहें उस पर क्लिक करके चुन लें।
  • ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर Congratulations का एक मेसेज शो होगा और चुना हुआ कार्ड भी दिखाई देगा। अब Apply Now बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप दिये गए चरणों की सहायता से अपना HDFC क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते/ सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें 👇

FAQs on HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

1) HDFC Credit Card पर कितनी लिमिट मिलती है ?

उत्तर : सामान्य तौर पर मिनिमम 35 हजार से 40 हजार रु. तक मिलता है, हालांकि यह आपके CIBIL Score पर निर्भर करता है। यदि आपका स्कोर अच्छा है तो 50 हजार से 3 लाख तक की लिमिट मिलती है।

2) HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के लिए क्या पात्रता है ?

उत्तर : इसके लिए कुछ पात्रता मानदंडों हैं,
– आवेदक भारतीय नागरिक हो,
– उसकी आयु न्यनतम 21 वर्ष जबकि अधिकतम 70 वर्ष के बीच हो,
– आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए,
– आवेदक की आय का नियमित स्रोत होना चाहिए (वेतन भोगी या स्व-नियोजित),
– इसके अलावा आवेदक की आय कम से कम 18 हजार रु. प्रति माह हो।

3) एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना लगता है ?

उत्तर : HDFC Credit Card में कैश/ नगदी निकालने के लिए कुल क्रेडिट सीमा के 40 % की ही अनुमति मिलती है। और यदि आप कैश विड्रॉल करते हैं तो निकाली गई राशि का 2.5% लगता है।

4) HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए ?

उत्तर : इसके लिए सूची कुछ इस प्रकार है,
पहचान का प्रमाण : पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड अथवा अन्य सरकारी मान्य पहचान पत्र।
पते का प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) या अन्य सरकारी मान्य पत्र।
आय का प्रमाण : 3 महीने की सैलरी स्लिप, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट्स, ITR, फॉर्म 16 इत्यादि।

5) HDFC Credit Card के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

उत्तर : 1800 202 6161, 1860 267 6161

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now