एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? types of SBI Credit Card in Hindi 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on January 11th, 2024 at 05:19 pm

भारतीय ग्राहकों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक बड़ी संस्था है। जमा-निकासी, एफ़डी, लोन जैसी कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोग स्टेट बैंक को ही प्राथमिकता देते हैं। इन्हीं सेवाओं में SBI का क्रेडिट कार्ड भी काफी प्रचलित है। ग्राहक अपनी सुविधानुसार विभिन्न प्रकार के एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कई तरह से लाभ उठा सकते हैं। अब सवाल ये है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? इस लेख में हम इसी विषय पर जानकारी साझा करने वाले हैं।

SBI Credit Card के बढ़ते प्रचलन के बीच जो व्यक्ति अपनी जीवन शैली के आधार पर, अपनी आय के अनुसार अधिक खर्च करना चाहते हैं उनके लिए SBI के पास कई प्रकार के फीचर्स वाले क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं। जैसे यदि आप ख़रीदारी के बेस पर क्रेडिट कार्ड लेना चाहें तो शॉपिंग वाले कार्ड मिल जाएंगे, आप यात्रा से जुड़े कार्ड का लाभ उठाना चाहें तो ट्रेवेल कार्ड उपलब्ध हैं; और ऐसे ही ढेर सारे क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार (SBI Credit Card types in Hindi)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड लोगों के जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में उपलब्ध हैं और यह ग्राहक परनिर्भर करता है कि, उन्हें कौन सा क्रेडिट कार्ड चाहिए। बात करें SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार की तो इन्हें 7 श्रेणियों (categories) में जारी किया गया है और उनके भी कई वैरिएंट उपलब्ध हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं,

SBI Life Style Credit Cards

इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड में SBI अपने ग्राहकों के लिए एक समृद्ध जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए खर्च करने की सुविधा देता है। एसबीआई का यह कार्ड आपको कई तरह के लाभ प्राप्त करने में मदद करता है। यदि आप अपने पास यह कार्ड रखते/ रखती हैं तो आपको शॉपिंग में रोमांच के साथ-साथ फ्री मूवी टिकट, बोनस रिवार्ड, गिफ्ट, ई-गिफ्ट, ट्रैवल बूकिंग, डाइनिंग, वेरिएंट के अनुसार अट्रेक्टिव इंश्योरेंस ऑफर जैसे दोहरे लाभ कमाने का मौका मिलता है।

SBI Life Style Credit Card Variants

एसबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले एसबीआई लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड के कुछ प्रमुख वैरिएंट्स उपलब्ध हैं जैसे,

  • SBI Card Elite
  • SBI Card Pulse
  • SBI Card Elite Advantage
  • Doctors SBI Card (IMA के सहयोग से)

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है ?

SBI Shopping Credit Cards

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार में, यह बहुत ही प्रचलित कार्ड है जो 20 से भी ज्यादा अलग-अलग वेरिएंट के शॉपिंग क्रेडिट कार्ड जारी करती है। जो लोग ख़रीदारी में काफी रुचि रखते हैं उनके लिए एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड बहुत ही किफ़ायती है। फैब इंडिया, मैक्स लैंडमार्क्स, स्पार, लाइफस्टाइल होम जैसे प्रतिष्ठित स्टोर्स के साथ इसकी संयुक्त साझेदारी है। जिस कारण से कार्डधारकों को इसके पार्टनर्स के स्टोर पर की गई खरीददारी पर 20 गुना तक के रिवार्ड प्वॉइंट्स का लाभ मिल जाता है। इसके अलावा अलग-अलग वैरिएंट्स पर स्पेंड लिंक्ड गिफ्ट, वेलकम गिफ्ट, माईलस्टोन रिवार्ड, कैशबैक, एयरपोर्ट लाउंज, ई-वॉउचर, जैसे कई अन्य लाभ भी शामिल हैं।

SBI के शॉपिंग क्रेडिट कार्ड ने देश के सैनिकों द्वारा की गई शॉपिंग को भी ध्यान में रखते हुए स्पेशल वैरिएंट्स बनाए हैं। उनके द्वारा CSD कैंटीन में की गई खरीद पर एक्स्ट्रा रिवार्ड ऑफर्स दिये जाते हैं। दूसरी ओर SBI शॉपिंग क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स पर फ्रीक्वेंट शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को भी कई तरह से लाभ पहुंचता है।

SBI Shopping Credit Card Variants

एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के वैरिएंट कुछ इस प्रकार हैं,

  • Fab India SBI Card
  • Fab India SBI Card Select
  • Central SBI Select Card
  • Central SBI Select+ Card
  • Max SBI Card
  • Max SBI Card Prime
  • Max SBI Card Select
  • Simply Click SBI Card
  • Simply Save SBI Card
  • Simply Click SBI Card
  • Simply Save Advantage SBI Card
  • Spar SBI Card
  • Spar SBI Card Prime
  • Spar SBI Card Select
  • Lifestyle Home Centre SBI Card
  • Lifestyle Home Centre SBI Card Prime
  • Lifestyle Home Centre SBI Card Select
  • FBB SBI Style Up Card
  • SBI Card Unnati
  • Shaurya SBI Card
  • Shaurya Select SBI Card

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं ?

SBI Fuel Credit Cards

एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड प्रोडक्ट्स के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ संयुक्त साझेदारी कर रखा है और इसी के तहत वह अपने ग्राहकों के लिए एसबीआई फ्यूल क्रेडिट कार्ड जारी करता है। इसमें फ्यूल सरचार्ज रिवर्सल, कैशबैक जैसी सुविधाएं मिलती हैं और साथ ही कई तरह के रिवार्ड पॉइंट्स जीतने के अवसर भी मिलते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार में यह कार्ड उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होता है जो अपने वाहन में ईंधन पर अधिक खर्च करते हैं।

SBI Fuel Credit Card Variants

एसबीआई फ्यूल क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ये वैरियेंट मिलते हैं,

  • BPCL SBI Card
  • BPCL SBI Card Octane

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें ?

SBI Travel Credit Cards

एसबीआई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है जो लोग अपना समय यात्रा में अधिक बिताते हैं। SBI का यह कार्ड ऐसे ग्राहकों को सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए शानदार रिवार्ड्स भी ऑफर करता है। ट्रैवल के शौकीन लोगों के लिये एसबीआई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड में 10 तरह के वैरिएंट्स मिलते हैं। अलग-अलग पार्टनर्स के साथ अलग-अलग फीचर्स में को-ब्रांडेड SBI Travel Credit Card जारी किया जाता है। इसमें क्रेडिट कार्ड के फायदों के साथ-साथ ग्राहकों को फ़्लाइट बूकिंग, होटल बूकिंग, भोजन आदि पर खर्च करने के लिये आकर्षक छूट, स्पेशल रिवार्ड एवं कैशबैक जैसे अतिरिक्त लाभ दिए जाते हैं।

SBI Travel Credit Card Variants

एसबीआई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के वैरिएंट्स कुछ इस प्रकार हैं,

  • IRCTC SBI Card (RuPay)
  • IRCTC SBI Platinum Card
  • IRCTC SBI Card Premier
  • Air India SBI Signature Card
  • Air India SBI Platinum Card
  • Club Vistara SBI Card
  • Club Vistara SBI Card Prime
  • Etihad Guest SBI Premier Card
  • Etihad Guest SBI Card
  • Yaatra SBI Card

आधार कार्ड से तुरंत लोन कैसे मिलता है ?

SBI Reward Credit Cards

एसबीआई के रिवार्ड कार्ड के जरिये ग्राहकों को हर पेमेंट पर कई तरह के रिवार्ड्स मिलते हैं। इसमें अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से कैशबैक, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, डाइनिंग, ग्रोसरी, मनोरंजन, होटल, मूवीज आदि के लिये 3 गुना से लेकर 13 गुना तक रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप ख़रीदारी के वक्त ररुपए या कूपन के रूप में कभी भी रिडीम (redeem) कर सकते/ सकती हैं। हालांकि इन रिवार्ड्स को खर्च करने की अपनी-अपनी तय सीमा भी होती है जिसके भीतर उसे खर्च करना होता है।

SBI Reward Credit Card Variants

एसबीआई रिवार्ड क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत प्रमुख वैरिएंट निम्नलिखित हैं,

  • Apollo SBI Card
  • Aditya Birla SBI Card
  • Aditya Birla SBI Card Select
  • Cashback SBI Card
  • Ola Money SBI Card
  • Paytm SBI Card
  • Paytm SBI Card Select
  • SBI Card Prime
  • SBI Card Prime Advantage
  • Tata Platinum Card
  • Tata Titanium Card

HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

SBI Banking Partnership Credit Cards

इस तरह के SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार में, भारतीय स्टेट बैंक का अन्य बैंकों के साथ साझा भी है जिसके तहत कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। इनके जरिये ग्राहकों को SBI के साझेदार बैंकों से लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलता है और अन्य बैंको के ग्राहकों के लिये SBI कार्ड की पहुंच आसान हो जाती है। हमने यहाँ पर उन साझेदार बैंकों की सूची भी दे रखी है जिनके को-ब्रांड से एसबीआई बैंकिंग पार्टनर क्रेडिट कार्ड्स जारी किए जाते हैं,

एसबीआई कार्ड साझेदार बैंकों (banking partners) की सूची-

  • Central Bank of India
  • City Union Bank
  • Karur Vaisya Bank (KVV)
  • Karnataka Bank
  • Punjab and Sindh Bank
  • South Indian Bank
  • UCO Bank

SBI Banking Partnership Cobranded Credit Card Variants

अपने कोब्रांडेड कार्ड साझेदार बैंकों के साथ मिलकर SBI ने 18 प्रकार के वैरिएंट्स उपलब्ध करा रखे हैं। इनके माध्यम से ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं। इन को-ब्रांडेड SBI क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है,

  • Cetral Bank of India SBI Elite Card
  • Cetral Bank of India SBI Card Prime
  • Cetral Bank of India Simply Save SBI Card
  • City Union Bank SBI Card Prime
  • City Union Bank Simply Save SBI Card
  • Karnataka Bank SBI Card Prime
  • Karnataka Bank SBI Simply Save Card
  • KVV SBI Card
  • KVV SBI Platinum Card
  • KVV SBI Signature Card
  • PSB SBI Card Elite
  • PSB SBI Card Prime
  • PSB Simply Save SBI Card
  • South Indian Bank SBI Platinum Credit Card
  • South Indian Bank Simply Save SBI Card
  • Uco Bank SBI Card Elite
  • Uco Bank SBI Card Prime
  • Uco Bank Simly Save SBI Card

ePan Card से Physical PAN Card कैसे प्राप्त करें ?

SBI Business Credit Cards

कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए एसबीआई बिजनेस क्रेडिट कार्ड भी एक बेहतर विकल्प है। लेकिन वर्तमान में इनसे जुड़े खर्चों के लिए SBI ने कोई भी वेरिएंट जारी नहीं किया है।

for SBI Credit Card Online Apply click here

अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा ?

types of SBI Credit Card FAQs Hindi

1) SBI क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं ?

उत्तर : इस कार्ड के निम्नलिखित लाभ मिलते हैं,
– भुगतान में लचीलापन
– EMI की सुविधा
– आपातकाल में सुविधा
– Credit Score में वृद्धि

2) एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर : कुल 7, SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार मिलते हैं जो अलग-अलग वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध हैं,
– एसबीआई लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड
– एसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
– एसबीआई फ्यूल क्रेडिट कार्ड
– एसबीआई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
– एसबीआई रिवार्ड क्रेडिट कार्ड
– एसबीआई बैंकिंग पार्टनरशिप क्रेडिट कार्ड
– एसबीआई बिजनेस क्रेडिट कार्ड

3) SBI Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें ?

उत्तर : एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हमने अपने ब्लॉग में पहले ही दे रखी है। इसे आसान तरीके से समझने के लिए इस दिये गए लिंक पर जाएं- How to apply for SBI Credit Card

4) वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड कौन सा है ?

उत्तर : ये निर्भर करता है आपके वेतन और मासिक आवश्यकताओं पर। यदि आप ट्रैवल, रिवॉर्ड पॉइंट्स व लाइफस्टाइल की तरफ रुख करें तो SBI Card Elite और यदि ट्रैवल, शॉपिंग व रिवॉर्ड पॉइंट्स की तरफ रुख करें तो SBI Card Prime आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

तो दोस्तों, एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? आपको इसका पता चल चुका होगा। आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिली होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर करना न भूलें और इसे पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now