मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें ? Download Aadhar Card by Mobile Number 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on October 20th, 2023 at 04:51 pm

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale : आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसे हम अक्सर अपने पॉकेट या पर्स में रखते ही हैं, क्योंकि यह एक ऐसा दस्तावेज़ है जो कई जरूरी कामों के लिए अनिवार्य होता है। ऐसे में यदि आपका आधार कहीं गुम हो जाए तो बड़ी परेशानी होती है। हालांकि हम यहाँ पर कुछ ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना किसी परेशानी के केवल अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं। यदि आपका आधार किन्हीं कारणों से गुम हो गया है या फिर नष्ट हो गया और आपको उसका यूनिक नंबर नहीं याद है, तब आपके लिए यह लेख, दोबारा आधार प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें (Download Aadhaar Card by Mobile No.) ?

यदि किन्हीं भी कारणों से आधार गुम या नष्ट होने की दशा में आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप तीन तरीकों से अपने आधारकार्ड को दोबारा प्राप्त कर सकते/ सकती हैं, वो भी बिना आधार नंबर की जानकारी के। इन तीनों ही तरीकों के बारे में हम यहाँ विस्तार से चर्चा करेंगे।

  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालें ऑनलाइन माध्यम से (UIDAI की वेबसाइट पर जाकर),
  • अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालें mAadhaar App के द्वारा और
  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालें UIDAI हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से।

नोट- यदि आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालना चाहते हैं तो आपको इन विशेष बातों का ध्यान रखना होगा जोकि आधार को दोबारा प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी हैं। जैसे-

  1. आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए,
  2. आपके पास लैपटॉप, टैब या स्मार्टफोन होना चाहिए,
  3. आपके पास इन्टरनेट कनेकक्शन भी होना चाहिए।

यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होता है तब आपके उस नंबर पर OTP प्राप्त होता है जिसकी मदद से ही आप अपना आधार नंबर दोबारा निकाल पाएंगे और अपना e-Aadhaar Download कर पाएंगे।

इसे पढ़ें – आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ऐसे चेक करें

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के तरीके

आगे हम, आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के माध्यम से निकाले जाने वाले तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं,

1- Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Online माध्यम से

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड

यदि आप लैपटॉप या स्मार्टफोन इस्तेमाल करते/ करती हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से अपना आधार निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिये गए निर्देशों को फॉलो करें ,

  • सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘My Aadhaar‘ टैब में जाएं,
  • यहाँ पर आपको ‘Aadhaar Services‘ के अंतर्गत ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/ UID‘ विकल्प पर जाना होगा,
  • अगले चरण में आपको एक पेज खुलकर आयेगा, जिसमें आपको Aadhaar Number पॉइंट पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर कुछ बॉक्स दिखाई देंगे, जिनमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और दिया गया Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • सभी विवरणों को टाइप करने के बाद आपको ‘Send OTP‘ पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP प्राप्त हो जाएगा।
  • अब अगले चरण में उस OTP को टाइप करें और ‘Submit‘ बटन को दबाएं।
  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से आपके 12 अंको का आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा।

इसके बाद आप अपने आधार कार्ड को इन चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे पढ़ें – Amazon Pay ICICI Credit Card EMI Interest Rate 2023

How to Download Aadhar Card by Mobile Number

जैसा की हमने ऊपर बताया है कि आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं। अब अपने आधार को डाउनलोड करने के लिए आगे की प्रक्रिया को पढ़ें,

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दोबारा जाएं और ‘My Aadhaar‘ टैब में ‘Get Aadhaar‘ सेक्शन के अंतर्गत ‘Download Aadhaar‘ विकल्प को चुनें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा जिसमें कुछ विवरण को दर्ज करके आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउन लोड कर पाएंगे। यहाँ आपको तीन विकल्प Aadhaar Number, Enrollment ID और Virtual ID दिखाई देंगे। चूंकि आपने अपना आधार नंबर प्राप्त कर लिया है इसलिए Aadhaar Number वाले पॉइंट पर ही टिकक करें।
  • अगले स्टेप में अपना 12 अंकों का आधार नंबर और दिया गया सेक्योरिटी कोड दर्ज करें।
  • इन सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद ‘Send OTP‘ बटन को दबाएं।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा।
  • अगले चरण में प्राप्त ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और Verify & Download पर क्लिक/ टैप कर दें।
  • अब कुछ ही देर में आपका e-Aadhaar PDF Download हो जाएगा।

जब आपका ई आधार पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा, तब इसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होगी। आपका यह पासवर्ड आपके नाम का पहला 4 अक्षर और जन्म का वर्ष होता है। जैसे यदि आपका नाम है Rajendra और आपका जन्म वर्ष 1995 है तो आपका Password होगा RAJE1995

इसे पढ़ें – आधार कार्ड अपडेट लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ?

2- Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale mAadhaar App के द्वारा

इस तरीके में आप अपने स्मार्टफोन के उपयोग से ही आपना आधार कार्ड दोबारा प्राप्त कर सकेंगे। बस आपके फोन में एम आधार ऐप होना चाहिए। अगर आपके पास यह ऐप नहीं है तो इसे install करने की जानकारी हमने दिये गए लिंक पर दे रखी है। आप यह जानकारी लेकर आगे की प्रक्रिया को पढ़ें,

👉 mAadhaar App install करें ऐसे

  • अपने फोन में mAadhaar App को खोलें (ध्यान रहे कि आप इसमें पहले से लॉगिन हों, अगर नहीं हैं तो मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें)
  • अब डैशबोर्ड में All Services सेक्शन के अंतर्गत Retrieve EID/ UID ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद खुलने वाले पेज में अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अगले स्टेप में सिक्योरिटी कैप्चा कोड टाइप करें और Request OTP पर जाएं।
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और ‘Submit‘ बटन पर टैप करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आप इसी ऐप के Services सेक्शन में जाएं और Download Aadhaar पर टैप करें।
  • अब Regular Aadhaar और Aadhaar Number के विकल्प पर जाएं।
  • अब मैसेज से प्राप्त आधार नंबर को दर्ज करें, कैप्चा कोड टाइप करें और Request OTP पर क्लिक/ टैप कर दें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर दोबारा प्राप्त OTP को दर्ज करें और ‘Submit‘ बटन पर क्लिक/ टैप करें।
  • कुछ ही देर बाद आपके फोन में आधार का PDF डाउनलोड हो जाएगा।

आपका यह आधार आपके पासवर्ड से ही खुलेगा, जैसा कि हमने ऊपर बताया है।

इसे पढ़ें – Aadhaar Biometric Unlock Online, आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अनलॉक कैसे होता है ?

3- Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale UIDAI Helpline के माध्यम से

यदि आप ऊपर दिये गए किन्हीं भी तरीके का उपयोग ना करना चाहें तब भी अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इस बार आपको UIDAI के हेल्पलाइन की मदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए इन निर्देशों का पालन करें,

  • अपने मोबाइल नंबर का डायल की-पैड खोलें।
  • अब यहाँ पर UIDAI कस्टमर केयर नंबर 1947 को डायल करें।
  • अब अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चुनाव करें जिसके लिए कॉल पर ही निर्देश दिये जाएंगे।
  • अपनी भाषा चुनने के बाद, आपसे आधार कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए डायल पैड पर 9 नंबर दबाने के लिए कहा जाएगा।
  • अब आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की डिटेल्स बतानी होगी।
  • जिसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपको आपके आधार का नंबर उपलब्ध करा देंगे।
  • और अब अपने आधार नंबर के माध्यम से किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड दोबारा प्राप्त कर पाएंगे।

तो दोस्तों हमने यहाँ पर, मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें ? से जुड़े सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको इससे संबधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इन तरीकों का इस्तेमाल करने से आपको अपना आधार निकालने के लिए आधार सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और आधार कार्ड से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग aadharcardinfo.com को subscribe करें।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

7 thoughts on “मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें ? Download Aadhar Card by Mobile Number 2023”

Leave a Comment