Regalia Gold Credit Card Benefits in Hindi : रिगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे अनलिमिटेड रिवार्ड्स 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 23rd, 2023 at 12:36 pm

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card Benefits : एचडीएफसी बैंक के अंतर्गत रिगलिया वेरिएंट के गोल्ड क्रेडिट से क्या-क्या लाभ मिलते हैं, एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस कैसे मिलता है, Regalia Gold Card Airport Lounge Access List, यह रिगलिया क्रेडिट से अलग कैसे है, इसकी सीमाएं क्या हैं ? आदि विषयों के बारे में जानें यहाँ पर..

Regalia Gold Credit Card Benefits in Hindi

भारत में प्राइवेट बैंक के मामले में HDFC Bank एक प्रचलित नाम है जो अपनी सुविधाओं के लिए काफी माना जाना बैंक है। अगर क्रेडिट कार्ड्स की बात करें तो इनके पास कई तरह के कार्ड्स मौजूद हैं जो अपने-अपने कैटेगरी में बेहतरीन सेवाएँ प्रदान करते हैं। इस बैंक ने हाल ही में रिगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसमें आप इसके स्पेशल आवॉर्ड्स और ऑफ़र्स की बदौलत ढेर सारे लाभ प्राप्त कर सकते/ सकती हैं। कार्ड्स के क्या फीचर्स हैं और इससे क्या-क्या लाभ मिलेंगे आइये इस लेख में जानते हैं,

रिगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड क्या है (what is regalia gold credit card) ?

HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए हाल ही में रिगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड जारी किया है। इस कार्ड का उपयोग कर रहे धारक अपनी खरीदारियों में बेहतरीन ऑफर्स, रिवार्ड पॉइंट्स और स्टाइलिस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कम से कम 4 लेन-देन पूरे करने के बाद, आप प्रायोरिटी पास समेम्बरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके उपयोग पर आपको 2500 रुपए का वार्षिक शुल्क देना होगा। वेतनभोगी और स्व-रोज़गार दोनों ही व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और जीवन भर मुफ्त ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। दिवाली के माहौल में यदि आपके पास यह कार्ड मौजूद है तो इसके साथ आपको स्टाइलिश शॉपिंग का आनंद जरूर मिलने वाला है।

HDFC Credit Card के नियम व शर्तें क्या हैं ? इस्तेमाल करने से पहले जरूर जानें

रिगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ (Regalia Gold Credit Card Benefits in Hindi)

ऐसे लोग जो अपना अधिकांश खर्च क्रेडिट कार्ड पर डालते हैं उनके लिए रिगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड एक अच्छा माध्यम हो सकता है क्यूंकि इससे रिवार्ड पॉइंट्स के साथ कई तरह के उपहार भी मिलते हैं। इसमें संचित पुरस्कारों का उपयोग, एक्सक्लूसिव गोल्ड कैटलॉग के माध्यम से कुछ प्रीमियम ब्रांडों पर लाभ प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। इससे निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं,

वेलकम बेनेफिट्स (Regalia Gold Card Welcome Benefits)

  • कॉम्प्लीमेंट्री एमएमटी ब्लैक एलीट मेम्बरशिप (कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर 1 लाख रुपयों के खर्च पर)
  • कॉम्प्लीमेंट्री क्लब विस्तारा सिल्वर मेम्बरशिप (कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर 1 लाख रुपयों के खर्च पर)
  • 2,500 रुपए के ज्वाइनिंग फीस भुगतान पर गिफ्ट वाउचर

रिवार्ड पॉइंट्स (HDFC Regalia Gold Rewards Point)

  • बीमा, उपयोगिताओं और शिक्षा सहित सभी श्रेणियों में प्रति 150 रु. खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करें।
  • Nykaa, Myntra, Marks & Spencer और Reliance Digital के जरिये प्रति 150 रु. खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करें।

माइलस्टोन्स बेनेफिट्स (Regalia Gold Credit Card Milestones Benefits)

आपको एचडीएफसी बैंक रिगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के जरिये कुछ इस प्रकार के माइलस्टोन्स लाभ मिलते हैं,

  • एक तिमाही में 1.5 लाख रु. खर्च कर Marks and Spencer, Reliance Digital, Myntra/ Marriott पर पाएं 1,500 रु. का वाउचर
  • एक वर्ष में 1.5 लाख रु. खर्च कर 5000 रु. का फ्लाइट वाउचर पाएं
  • यदि आपका वार्षिक खर्च 7.5 लाख रु. तक चला जाए तो आपके लिए 5000 रु. का फ्लाइट वाउचर और जुड़ जाता है
  • एक साल में 4 लाख रु. के खर्च पर आपका रेन्युअल चार्ज माफ हो जाता है।

लाउंज एक्सेस (HDFC Regalia Gold Lounge Access)

  • Complimentary Airport Lounge Access
    • एचडीएफसी बैंक रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर भारत के भीतर एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों टर्मिनलों पर 12 कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट्स मिलते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए अपने कार्ड को लाउंज में स्वाइप कर सकते हैं।
    • यह एक्सेस पाने के लिए आपको अपने HDFC Regalia Gold Credit Card के द्वारा एक तिमाही में 1 लाख रु. से अधिक का खर्च करना होगा। एक बार इस क्राइटेरिया को पार कर लेने के बाद आप अपना voucher generate कर सकते/ सकती हैं।

HDFC Regalia Gold Credit Card Lounge Access List पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

  • Complimentary Priority Pass
    • कार्ड पर 4 खुदरा लेन-देन पूरा करने पर प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप मिलता है। इसका उपयोग करके, आप और आपके ऐड-ऑन सदस्य भारत के बाहर, प्रति कैलेंडर वर्ष 6 कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज विजिट्स का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि भारत में आपके इस पास पर आपके क्रेडिट कार्ड पर शुल्क लगेगा।
Apply Here

एचडीएफसी रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

इस कार्ड के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं,

  • आवेदक व्यवसायी या वेतनभोगी या फिर स्व-रोज़गार
  • वेतनभोगी आवेदकों के लिए न्यूनतम आय रु. 1 लाख प्रति माह
  • स्व-रोज़गार आवेदकों के लिए न्यूनतम आय ITR > रु. 12 लाख प्रति वर्ष
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ होने जरूरी हैं।

एचडीएफसी बैंक रिगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची यहाँ देखें

Regalia Gold Credit Card vs Regalia Credit Card

क्र.कैटेगरीRegalia Credit CardRegalia Gold Credit Card
1वेलकम मेम्बरशिपकोई नहींClub Vistara Silver Tier और MMT Black Elite Membership HDFC Regalia
2वार्षिक शुल्क माफएक सदस्यता वर्ष में 3 लाख रु. के खर्च परएक सदस्यता वर्ष में 4 लाख रु. के खर्च पर
3रेन्युअल बेनिफ़िटवार्षिक शुल्क दिये जाने पर 2500 के रिवार्ड पॉइंट्स (RP)कोई नहीं
4डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस8 कॉम्प्लीमेंट्री विजिट्स/ कैलेंडर वर्ष12 कॉम्प्लीमेंट्री विजिट्स/ कैलेंडर वर्ष
5माइलस्टोन बेनेफिट्सतिमाही : कोई नहीं
सालाना : एक सदस्यता वर्ष में 5 लाख रु. के खर्च पर 10,000 RP
तिमाही : कोई नहीं
सालाना : एक सदस्यता वर्ष में 5 लाख रु. के खर्च पर 5,000 flight GV

FAQs on HDFC Regalia Gold Credit Card

1) एचडीएफसी बैंक रिगेलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड में मिले रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम कैसे करें ?

उत्तर : इस कार्ड पर प्राप्त रिवार्ड पॉइंट्स को SmartBuy के माध्यम से चुनिंदा प्रीमियम ब्रांडों, उत्पादों और वाउचर खरीद पर एक विशेष गोल्ड कैटलॉग के खिलाफ भुनाया जा सकता है। इसे एयरमाइल्स के लिए भी एक्सचेंज किया जा सकता है, इसका उपयोग SmartBuy पर उड़ान या होटल बुकिंग करने के लिए किया जा सकता है या कैशबैक में परिवर्तित किया जा सकता है। श्रेणियों के आधार पर रिवार्ड पॉइंट का वैल्यू कुछ इस प्रकार होता है,
– एक्सक्लूसिव गोल्ड कैटलॉग के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट = 0.65 रुपए
– फ़्लाइट और होटल बुकिंग के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट = 0.50 रुपए
– कैशबैक/ स्टेटमेंट बैलेंस के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट = 0.20 रुपए
– प्रोडक्ट और वाउचर खरीद 1 रिवार्ड पॉइंट = 0.35 रुपए
– एयरमाइल्स कनवर्ज़न 1 रिवार्ड पॉइंट = 0.50 रुपए

2) रिगेलिया गोल्ड कार्ड पर लगने वाली फीस कितनी होती है ?

उत्तर : इस कार्ड पर जॉइनिंग फीस, एलईटी फीस से लेकर कई प्रकार के शुल्क हैं जो कुछ इस प्रकार से लिए जाते हैं,
जॉइनिंग फीस : 2500 रु.
एनुअल फीस : 2500 रु. (एक साल में 4 लाख के खर्च पर फीस माफ)
फाइनेंस चार्जेज़ : 3.6% प्रतिमाह (43.2 % प्रतिवर्ष)
लेट पेमेंट चार्जेज़ : स्टेटमेंट बैलेंस के आधार पर, 100 रु. से कम खर्च पर कुछ नहीं, 100 रु. से 500 रु. तक के खर्च पर 100 रु., 501 रु. से 5,000 रु. तक के खर्च पर 500 रु., 5,001 रु. से 10,000 रु. तक के खर्च पर 600 रु., 10,001 रु. से 25,000 तक के खर्च पर 800 रु., 25,001 रु. से 50,000 तक के खर्च पर 1,100 रु. और 50 हजार रु. से अधिक के खर्च पर 1,300 रु.

3) HDFC Regalia Gold Credit Card Limit क्या है ?

उत्तर : एचडीएफसी बैंक रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, इनकम और आपके कर्ज/ लोन/ EMI पर निभार करती है। यदि आप एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग या HDFC Mobile App का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने क्रेडिट लिमिट को आसानी से चेक कर सकते/ सकती हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Regalia Gold Credit Card Benefits in Hindi : रिगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे अनलिमिटेड रिवार्ड्स 2024”

Leave a Comment