यदि आप भी HDFC क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये कुछ नियम जरुर जान लें नहीं तो आप समस्या मे पड़ सकते हैं 

बहुत बार ऐसा देखा गया है कि जानकारी के अभाव में ज्यादा पैसा ब्याज के रूप में देना पढ़ जाता हैं 

क्रेडिट कार्ड का वार्षिक और नवीनीकरण शुल्क कितना लगता हैं  यह जरुरा जान लें 

Credit Card Annual Charge

बिल भुगतान की एक सीमा निर्धारित होती है  इसका एक Statement Date निकलता है और इसके 20 दिनों बाद तक Due Date रहता है

Statement and Bill Date 

क्रेडिट कार्ड की लेन-देन या भुगतान से जुड़ी सीमाएं होती हैं हमेशा Credit Card के Limit के अंदर ही इस्तेमाल करना चाहिए 

Credit Card Limit

क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर  आमतौर पर HDFC Credit Card पर 3.5% का ब्याज दर लगता हैं 

Credit Card Interest Rate

आम तौर पर 2.5 % लगता है इसलिए जितना जरूरत रहे उतना ही निकालना  चाहिए 

Cash Withdrawal Charges

 यदि HDFC क्रेडिट कार्ड खो जाए तब आपको 24 घंटों के अंदर उसकी जानकारी बैंक को देनी होगी

कार्ड के खो जाने पर क्या करें

 या फिर HDFC कस्टमर केयर को कॉल करें और अपने कार्ड को ब्लॉक कराये 

कार्ड के खो जाने पर क्या करें

इन सभी नियम व शर्तो को विस्तार से पढ़ने के लिए  नीचे क्लिक करें