SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कैसे करें ? SBI ATM/ Debit Card Apply Online (2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

How to apply for SBI ATM Card online Hindi : क्या आप एक SBI Bank खाताधारक हैं, और आपको नए ATM/ Debit card के लिए आवेदन करना है तो यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है। SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी हम यहाँ पर साझा करने जा रहे हैं।

SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई

Table of Contents

SBI ATM/ Debit Card Apply Online Overview

आर्टिकल का नामSBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कैसे करें
बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI)
पात्र सदस्य सभी एसबीआई के खाता धारक
कार्ड का प्रकारएटीएम कार्ड/ डेबिट कार्ड
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/

एसबीआई डेबिट कार्ड का क्या काम होता है (SBI ATM Card Use) ?

SBI यानि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) जो भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र वाला बैंक है। इस बैंक ने अपने ग्राहकों को वित्तीय सेवा प्रदान करने के लिए नई-नई तकनीकियाँ विकसित की हैं। SBI के डेबिट/ ATM कार्ड में भी आप कई विविधताएँ देख सकते/ सकती हैं। अगर इसके एटीएम कार्ड के प्रकारों की बात करें तो आपको एक लंबी श्रंखला मिल जाएगी। यदि आप एसबीआई बैंक के अकाउंट होल्डर हैं तो इसके द्वारा जारी डेबिट कार्ड को विभिन्न तरीकों से उपयोग में ला सकते हैं। SBI डेबिट कार्ड की क्या उपयोगिता है यह लगभग सभी जानते ही हैं फिर भी हम इस बारे में थोड़ा सा जिक्र करेंगे,

  • एक एसबीआई डेबिट कार्ड आपके SBI बैंक खाते से जुड़ा होता है जिसकी सहायता से आप बिना बैंक गए, नजदीकी ATM मशीन से जरूरी कैश निकाल सकते हैं। आपका डेबिट किया गया पैसा आपके अकाउंट से कट जाता है।
  • आप इस कार्ड की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग किए गए सामानों का भुगतान कर सकते/ सकती हैं।
  • इसके अलावा आप किसी स्टोर से भी की गई ख़रीदारी पर भुगतान कर सकते/ सकती हैं।
  • SBI ATM Card प्रसिद्ध शॉपिंग पोर्टल और ब्रांडों पर अधिक मूल्य वाले सामानों की खरीद के लिए कम ब्याज पर EMI या No-cost EMI जैसे स्पेशल ऑफर भी देता है।
  • SBI Credit Card की तरह ही इस बैंक द्वारा कुछ ऐसे भी कार्ड प्रदान किए जाते हैं जिनकी मदद से विभिन्न खरीद पर कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। (ये ऑफर समय-समय पर बैंक द्वारा बदले गए विभिन्न नियमों और शर्तों के अधीन हो सकते हैं)
  • चूंकि SBI एक व्यस्त बैंक है जिसके ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक है इसलिए आपको इसके कार्ड का महत्व तब दिखाई पड़ता है जब आपको बैंक में लगी लंबी कतार से बचते हुए पैसे निकालने के लिए ATM मशीन का विकल्प मिलता है।

एसबीआई एटीएम कार्ड के प्रकार

SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई करने से पहले आपको इसके प्रकारों पर भी गौर करना होगा। क्यूंकि कौन सा SBI Debit Card Apply करना है वो उसकी उपयोगिता और आवश्यकता के हिसाब से भिन्न हो सकता है। आपको अपनी जरूरत और इस्तेमाल के आधार पर ही किसी एक प्रकार का कार्ड मिलता है। SBI डेबिट कार्ड के कुछ प्रमुख प्रकारों को आप नीचे दिये लिस्ट से जान सकते/ सकती हैं,

  • SBI क्लासिक इन्टरनेशनल एटीएम कार्ड
  • SBI ग्लोबल इन्टरनेशनल एटीएम कार्ड
  • SBI सिल्वर इन्टरनेशनल एटीएम कार्ड
  • SBI गोल्ड इन्टरनेशनल एटीएम कार्ड
  • SBI प्लैटिनम इन्टरनेशनल एटीएम कार्ड
  • SBIINTOUCH टैप एंड गो एटीएम कार्ड
  • SBI eZ-Pay कार्ड
  • SBI एचीवर कार्ड
  • SBI स्मार्ट पे आउट कार्ड
  • SBI बिजनेस एटीएम कार्ड
  • इत्यादि

SBI ATM Card के प्रकारों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक/ टैप करें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं..

SBI ATM Card Apply करने की जरूरत कब पड़ती है ?

जब आप पहली बार अपना अकाउंट खुलवाने जाते/ जाती हैं तब आपको आवेदन फॉर्म में ही या फिर अलग से ATM फॉर्म भरकर देना होता है। उस समय आपका ATM/ डेबिट कार्ड बैंक द्वारा ही प्रदान कर दिया जाता है। इसके अलावा कुछ ऐसी परिस्थितियाँ बन जाती हैं जब आपको SBI Debit Card Apply करने की जरूरत पड़ जाती है तब आप चाहें तो अपना SBI ATM Card Online apply कर सकते/ सकती हैं। वे परिस्थितियाँ जिसके कारण आपको नए ATM कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।

  • आपका पुराना ATM Card expire होने पर
  • ATM के गुम/ चोरी हो जाने पर
  • एटीएम के पर्मानेंट ब्लॉक हो जाने पर
  • एटीएम खराब हो जाने पर (ATM मशीन में कार्ड इन्सर्ट करने पर वह सपोर्ट नहीं कर रहा)

SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कैसे करें ? SBI Debit Card Apply Online

आप भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक हैं और आपको उस खाते से लिंक डेबिट/ एटीएम कार्ड की जरूरत है तो आप SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कर सकते/ सकती हैं वो भी ऑनलाइन माध्यम से। इसका मतलब यह हुआ कि आप बिना बैंक गए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI ATM Card Online Apply करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

हालांकि आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपके अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा पहले से एक्टिव हो। ऐसा होने पर ही आप sbi ATM card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे/ पाएंगी। आगे की प्रक्रिया को आप इस तरह पूरा करें,

एसबीआई एटीएम कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको दो चरणों से गुजरना होगा-

चरण 1 : मोबाइल बैंकिंग / इन्टरनेट के जरिये Login करें

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं,
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई देने वाले LOGIN विकल्प पर जाएं,
  • लॉगिन विकल्प पर क्लिक करने के बाद CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करें,
  • अगर आपने पहले से ही पोर्टल पर रजिस्टर कर रखा है और Username, Password जेनरेट किया है तो उन्हें दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर लें,
  • लॉगिन विकल्प पर जाते ही आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP संदेश प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और SUBMIT ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप पहले चरण में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

HDFC Debit Card Pin Generation- एचडीएफ़सी डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं ?

चरण 2 : एसबीआई एटीएम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाते/ जाती हैं तब आपकी स्क्रीन पर अकाउंट डैशबोर्ड खुल जाएगा और आपको अगले स्टेप यानि SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई करने के लिए आगे बढ़ना होगा। इसके लिए दी गई प्रोसेस को पूरा करना होगा,

  • आपके अकाउंट डैशबोर्ड में दिखाई देने वाले e-Service टैब में जाएं,
  • ई सर्विस टैब पर क्लिक करते ही एक मीनू बार खुलकर आएगा जिसमें से ATM Card Services विकल्प पर क्लिक करें,
  • अब आपके डैश्बोर्ड में एक अन्य पेज खुल जाएगा, जिसमें कई ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से Request ATM/ Debit Card विकल्प पर क्लिक करें,
SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई
  • इस विकल्प का चयन करने के बाद, अगली स्क्रीन पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे- One-Time Password (OTP) और Profile Password; इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें,
  • यदि आपने OTP का विकल्प चुना है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी का संदेश प्राप्त होगा, और यदि Profile Password चुना है तो जो भी पासवर्ड सेट है। अपने चुनाव के आधार पर OTP/ Password दर्ज करें और SUBMIT पर क्लिक कर दें,
  • इस विकल्प पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर बैंक से जुड़ा हुआ अकाउंट दिखाई देगा। एक से अधिक अकाउंट होने पर उस अकाउंट नंबर का चयन करें, जिसमें एटीएम कार्ड लिंक करना चाहते/ चाहती हैं। या फिर उसी सिंगल अकाउंट को चुनें,
  • इसके बाद अन्य जानकारियों को भी दर्ज करें जैसे कार्ड का प्रकार, कार्ड पर क्या नाम प्रिंट करना है, पता (जिस पर अपना ATM कार्ड मंगवाना चाहते हैं) और अभी terms and conditions को एक्सेप्ट करें,
  • अंत में, अपनी दी गई सभी जानकारियों को वेरिफ़ाई करें और SUBMIT पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कर पाएंगे/ पाएंगी। SBI ATM Card Online आवेदन सफल होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक सूचना का संदेश प्राप्त हो जाएगा। इस माध्यम से आप घर बैठे ही speed post के द्वारा एसबीआई डेबिट कार्ड अपने घर या इच्छित पते पर मँगवा सकते/ सकती हैं।

SBI Debit Card Apply FAQs

1) क्या नया SBI डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

उत्तर : हाँ, आप नया SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कर सकते/ सकती हैं वो भी ऑनलाइन माध्यम से।

2) SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई करने पर कितना चार्ज लगता है ?

उत्तर : यह आपके कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है। SBI ATM Card Online Apply करने पर 100 रु. से लेकर 350 रु. (GST के साथ) तक चार्ज किया जाता है।

3) एसबीआई एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर क्या करना चाहिए ?

उत्तर : किसी कारण से यदि आपका SBI ATM Card गुम हो जाए या फिर चोरी हो जाए तो सबसे पहले उसे ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करें। इसके लिए आप SBI के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 4253 800 या 1800 112 211 से संपर्क करें और कार्ड के खो जाने की सूचना कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव को दें, जिससे की आपका ATM ब्लॉक किया जा सके। आप इस प्रक्रिया को ऑनलाइन या SMS के माध्यम से भी पूरी कर सकते/ सकती हैं।

4) क्या SMS के जरिये SBI ATM Card Block किया जा सकता है, अगर हाँ तो कैसे ?

उत्तर : हाँ, यदि आपको किन्हीं परिस्थितियों में SBI ATM/ Debit Card Block करना पड़े तो उसके लिए SMS का सहारा लिया सकता है, बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘BLOCK<स्पेस>कार्ड के अंतिम 4 अंक’ लिखकर 567676 पर send करना होगा। थोड़ी देर बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा।

5) SBI Debit Card Apply Offline के लिए क्या करना होता है ?

उत्तर : अपना SBI Debit/ ATM कार्ड ऑफलाइन माध्यम से पाने के लिए अपने नजदीकी SBI बैक की शाखा पर जाएं, जहाँ पर आपका अकाउंट खुला हुआ है। वहाँ पर जाकर सहायक/ कर्मचारी से Debit/ ATM Application Form प्राप्त करें। अब उस फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को भरें और जरूरत पड़ने पर आधार, पैन, बैंक पासबुक फोटो कॉपी को भी लगाकर, संबन्धित काउंटर पर जमा करें। इस प्रक्रिया के बाद आपको कुछ ही दिनों के भीतर ATM Card उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आशा करते हैं कि SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे अप्लाई कैसे करना है ? इसकी पर्याप्त जानकारी आप तक पहुँच गई होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग aadharcardinfo.com को सब्सक्राइब करें। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment