1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है ? AMC on ATM or Debit card

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 17th, 2024 at 05:08 pm

ATM कार्ड पर लगने वाला वार्षिक शुल्क : यदि आपका कोई बैंक अकाउंट है तो आपके पास उस खाते से जुड़ा ATM/ Debit Card जरूर होगा। जाहिर है कि यह कार्ड आपके लिए समय-समय पर या एमर्जेंसी पड़ने पर कैश प्राप्त करने का सबसे सहज और सरल माध्यम होता है। हालांकि बैंकों द्वारा उपलब्ध कराये गए ज्यादातर एटीएम कार्ड्स पर AMC यानि वार्षिक रख-रखाव शुल्क लिए जाते हैं। क्या आपको पता है 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है ? अगर नहीं, तो हम यहाँ पर इस बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे..

1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है

AMC on ATM/ Debit card क्या है or AMC Charge kya hota hai ?

AMC जिसका फुल फॉर्म होता है Annual Maintenance Charges यानि वार्षिक रख-रखाव शुल्क। यह डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए एक शुल्क है जो आपके एटीएम कार्ड के लिए सालाना आधार पर लिया जाता है। हालांकि आपके लिए एक साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है ? यह आपके बैंक और डेबिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करेगा। ऐसे कई प्रकार के कार्ड हैं जिन पर ढेर सारा चार्ज लगता है और किसी-किसी में नहीं भी लगता है। आपने अपने फोन में बैंक से आए मैसेज़ को जरूर देखा होगा जिसमें आपके डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटीनेंस चार्ज कटने का जिक्र होता है।

also read-

1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?

एटीएम या डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल मेंटीनेंस चार्ज अलग-अलग बैंकों के बीच भिन्न होते हैं जो कि डेबिट कार्ड से जुड़े मानक शुल्क और बैंक नीतियों के अनुसार 100 रु. से लेकर 750 रु. के बीच वैरी कर सकते हैं जिसमें GST भी जुड़ा होता है। देश के कुछ प्रसिद्ध बैंकों द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले डेबिट/ एटीएम कार्ड पर सालाना चार्ज कुछ इस प्रकार हैं,

एटीएम के प्रकर & बैंक वार्षिक चार्ज
SBI डेबिट कार्ड के लिए– Classic/ Silver और Global कार्ड पर 125 रु. + GST
– Yuva/ Combo/ My Card ATMs पर 175 रु. + GST
– Platinum डेबिट कार्ड पर 250 रु. + GST
– Pride व Premium Business एटीएम कार्ड पर 350 रु. + GST
PNB एटीएम कार्ड के लिए– Classic Card पर 100 रु.
HDFC Bank एटीएम कार्ड के लिए– Classic Card पर 150 रु.+ GST
– Platinum Card पर 750 रु.+ GST
ICICI Bank डेबिट कार्ड के लिए– Platinum Card पर 499 रु. (coral)
BOI एटीएम कार्ड के लिए– छोटे शहर और गाँव के लिए 60 रु.
– बड़े शहर/ महानगरों के लिए 120 रु.
Axis Bank डेबिट कार्ड के लिए– Classic Card पर 150 रु.
– Platinum Card पर 150 रु.
UBI (यूनियन बैंक) डेबिट कार्ड के लिए– Classic Card पर 100 रु. से लेकर 150 रु.
– Platinum Card पर 200 रु.
Yes Bank डेबिट कार्ड के लिए– Classic Card पर 299 रु.
– Platinum Card पर 599 रु.
Indian Bank एटीएम कार्ड के लिए – Master Debit Card पर 150 रु.+GST
– VISA Debit Card पर 150 रु.+GST
– Rupay Card international पर 150 रु.+GST

* टेबल में दिये गए शुल्क भिन्न हो सकते हैं इसलिए आप चाहें तो अपने बैंक ATM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर AMC on ATM card Charge per year के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ATM कार्ड पर सालाना चार्ज से जुड़े सवाल (FAQs)

1) क्या डेबिट या एटीएम कार्ड पर शुल्क अनिवार्य है ?

उत्तर : यह बैंक और आपके पास मौजूद कार्ड पर निर्भर करता है। कई ऐसे बैंक भी हैं जो कुछ कार्डों के लिए कोई भी वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं लेते हैं। या फिर उसकी जानकारी आप बैंक की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

2) एटीएम कार्ड पर सालाना मेंटीनेन्स चार्ज कितना लगता है ?

उत्तर : प्रत्येक वर्ष के लिए डेबिट कार्ड रख-रखाव शुल्क आपके बैंक पर निर्भर करता है क्योंकि यह अलग-अलग होता है और यह बैंक के विवेक पर निर्भर करता है। कुछ बैंक पहले वर्ष के लिए कोई AMC भी नहीं देते हैं। जबकि कुछ आजीवन निःशुल्क डेबिट कार्ड की पेशकश करते हैं।

3) डेबिट कार्ड के उपयोग पर क्या एटीएम शुल्क में उतार-चढ़ाव हो सकता है ?

उत्तर : डेबिट कार्ड या ग्राहक के बैंक खाते के प्रकार के आधार पर शुल्क में उतार-चढ़ाव हो सकता है। RBI ने SBI, HDFC, ICICI और Axis जैसे विभिन्न बैंकों के लिए एटीएम लेनदेन पर शुल्क लागू किया है। एक अधिसूचना के अनुसार, बैंक एटीएम से एक महीने में न्यूनतम पांच मुफ्त वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं।

4) BOI ATM maintenance charges per year कितना है ?

उत्तर : बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड पर एनुअल चार्ज, कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से लगता है। जैसे,
– Classic/ NCMC के लिए 250 रु.
– Platinum के लिए 250 रु.
– Visa Signature के लिए 250 रु.
– Rupay Select के लिए 800 रु.
– Visa Bingo के लिए 125 रु.
इनमें GST भी अलग से जुड़ा होता है।

5) SBI ATM Card बनवाने का चार्ज कितना है ?

उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को क्लासिक/ सिल्वर/ ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस एटीएम कार्ड बनवाने पर कोई चार्ज नहीं करता। इसके अलावा एसबीआई गोल्ड डेबिट कार्ड बनवाने का चार्ज 100 रु.+ GST लगता है और एसबीआई प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 300 रु.+ GST लगता है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है ? इस बारे में जानकारी मिल गई होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए aadharcardinfo.com को सब्सक्राइब करें। लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है ? AMC on ATM or Debit card”

Leave a Comment