एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? types of Debit or ATM Card (2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

How many types of ATM card : आज के डिजिटल बैंकिंग युग में लगभग हर किसी खाता धारक के पास एटीएम कार्ड जरूर होगा। गौरतलब है कि हर कोई अलग-अलग तरह के ATM Card का उपयोग कर रहा है। अगर आप भी ATM Card इस्तेमाल करते/ करती हैं, तो क्या कभी गौर किया कि एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? अगर नहीं तो हम यहाँ पर एटीएम कार्ड के प्रकार से जुड़ी पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं..

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

एटीएम कार्ड क्या होता है (what is ATM Card) ?

ATM/ Debit Card क्या है, इससे तो हर कोई परिचित होगा ही। फिर भी हम इस बारे में थोड़ा सा जिक्र करना चाहेंगे। ATM जिसका फुल फॉर्म होता है Automated Teller Machine और एटीएम कार्ड इसी से जुड़ा plastic card होता है जो हमें अपने बैंक अकाउंट से नकद राशि निकालने की सुविधा देता है। हालांकि इसके लिए एक बैंक अकाउंट होना जरूरी होता है और उसी अकाउंट से कार्ड लिंक होता है। इस कार्ड में 16 यूनिक नंबर दर्ज होते हैं साथ ही ATM PIN generate करना होता है जो पैसे निकालते वक्त काम आता है। इस पिन के बिना कोई भी पैसे नहीं निकाल सकता और इसे अपने तक है सीमित रखा जाना चाहिए।

ATM Card की मदद से बैंक की प्रकिया काफी हद तक आसान हो जाती है। पहले जब हम बैंक में नगद राशि निकालने के लिए जाते थे तो उसके लिए पहले निकासी फॉर्म भरना पड़ता था उसके बाद भीड़ के हिसाब से कई मिनटों/ घंटों तक लाइन में लगा रहना पड़ता था। लेकिन एटीएम कार्ड आ जाने से बैंक में न जाकर एटीएम मशीन से ही नगद निकासी की जा सकती है।

एक एटीएम कार्ड में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं (ATM Card Benefits) ?

ATM या Debit कार्ड के जरिये हम कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं,

  • अपने नजदीकी एटीएम मशीन के माध्यम से नकद राशि निकाल सकते हैं,
  • किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं,
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कार्ड के जरिये ही भुगतान कर सकते हैं,
  • अपने अकाउंट में कितना बैलेंस है उसकी जानकारी ले सकते हैं,
  • किसी स्टोर पर ख़रीदारी करते वक्त कैश न होने या कम पड़ने पर कार्ड से ही पेमेंट कर सकते हैं।
  • एटीएम कार्ड की मदद से हर बार कैश के लेन-देन करने की आवश्यकता नहीं होती।
  • डेबिट कार्ड में पिन कोड होता है जिसके इस्तेमाल से ही पैसों की निकासी होती है। इसे सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर बदला भी जा सकता है।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ?

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? types of Debit Card | ATM Card types

Debit/ ATM Card क्या होता है हमने यह तो जान लिया आइए अब यह जानते हैं कि एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं। यदि हम वित्तीय सेवा प्रदाताओं के आधार पर बात करें तो मुख्य रूप से 4 प्रकार के एटीएम/ डेबिट कार्ड होते हैं,

  • वीज़ा कार्ड (Visa ATM Card)
  • मास्टरकार्ड (Master ATM Card)
  • रुपे कार्ड (Rupay ATM Card)
  • कॉन्टैक्टलेस कार्ड (Contactless Card)

एटीएम कार्ड के प्रकार : आइये इन चारों ATM Cards को विस्तार से जानते हैं,

वीज़ा कार्ड (Visa ATM Cards)

बैंकों द्वारा जारी कार्ड किया जाने वाला वीज़ा कार्ड वास्तव में एक अमेरिकी मल्टीनेशनल फाईनेंस कंपनी Visa Inc. के साथ साझेदारी में हैं। यह सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले कार्डों में से एक है; इसलिए, इसे विश्व स्तर पर स्वीकार किया जाता है। VISA, बैंकों के सहयोग से क्लासिक, गोल्ड, प्लैटिनम आदि कई प्रकार के एटीएम कार्ड प्रदान करता है।

वीज़ा कार्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ आते हैं और सुरक्षित वीज़ा पेमेंट गेटवे का उपयोग करते हैं। यह वीज़ा इलेक्ट्रॉन कार्ड भी प्रदान करता है जिसमें ओवरड्राफ्ट सुविधा नहीं होती है और इसमें नकद निकासी पर कोई शुल्क नहीं है। यह आमतौर पर युवा या कम स्कोर कार्ड वाले ग्राहकों को दिया जाता है। हालांकि कुछ देशों में इसे स्वीकार भी नहीं किया जाता है।

मास्टरकार्ड (Mastercards ATM Cards)

एटीएम कार्ड के प्रकार में यह कार्ड भी एक अमेरिकी सेवा प्रदाता है और VISA की तरह इसे भी विश्व स्तर पर स्वीकार किया जाता है। यह 24×7 ग्राहक सेवा के साथ एक अत्यधिक सुरक्षित पेमेंट गेटवे है। यह एक ग्लोबल बैंक कार्ड पेमेंट ट्रांजेक्शन प्रोसेसर है जो डेबिट/ एटीएम कार्ड जारी करने के लिए बैंकों के साथ साझेदारी करता है। इसके ब्रांड और उत्पादों के पोर्टफोलियो में मेस्ट्रो (Maestro), साइरस (Cirrus) और मास्टरकार्ड पे-पास (MasterCard PayPass) शामिल हैं।

रुपे कार्ड (RuPay ATM Cards)

RuPay एक भारतीय मल्टीनेशनल वित्तीय सेवा प्रदाता और भुगतान सेवा प्रणाली है। यह भारत का अपनी तरह का पहला ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क है। यह RBI का दृष्टिकोण था और इसे साल 2012 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था। तब से, रूपे डेबिट कार्ड को एटीएम, दुकानों और ऑनलाइन पेमेंट्स पर व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है।

कॉन्टैक्टलेस कार्ड (Contactless ATM Cards)

कॉन्टैक्टलेस कार्ड यानि संपर्क रहित एटीएम कार्ड, RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक का उपयोग करते हैं जो कार्ड को नजदीक से पकड़ने पर कार्ड रीडर के साथ कम्यूनिकेट करने देता है। कार्ड रीडर जानकारी को बिल्कुल वैसे ही पढ़ता और प्रमाणित करता है जैसे वह तब करता है जब अन्य कार्ड, कार्ड रीडर वाले स्थान पर इन्सर्ट किए जाते हैं। कुछ ग्राहकों को लगता है कि यह एक बेहतर और तेज़ नकद लेनदेन अनुभव है। वर्तमान में ICICI, SBI और ऐसे ही अन्य बैंक कॉन्टैक्टलेस कार्ड ऑफर करते हैं।

इस तरह एटीएम कार्ड के प्रकार में ये कुछ ऐसे कार्ड हैं जिन्हें मोटे तौर पर वित्तीय सेवा प्रदाताओं के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। प्रत्येक वित्तीय सेवा संस्थान जैसे वीज़ा या मास्टरकार्ड अपने अंतर्गत ही कई प्रकार के कार्ड प्रदान करते हैं जैसे वीज़ा क्लासिक, वीज़ा प्लैटिनम, स्टैंडर्ड मास्टरकार्ड या गोल्ड मास्टरकार्ड, आदि। कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकता और आय के अनुसार एटीएम कार्ड की तुलना कर चुनाव कर सकता है।

इसके अलावा कुछ संस्थान बैंकों के साथ साझेदारी करते हैं और कई प्रकार के प्रॉफ़िट और अवॉर्ड्स के साथ अनुकूलित डेबिट एटीएम कार्ड विकल्प प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए HDFC द्वारा ईज़ीशॉप प्लैटिनम डेबिट कार्ड-वीज़ा, Axis द्वारा वीज़ा क्लासिक डेबिट कार्ड और रूपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड आदि।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

कुछ अन्य प्रकार के डेबिट कार्ड

हमने ऊपर दिये गए जिन एटीएम कार्ड का जिक्र किया है उनमें भी कई सुविधा, लाभ और पुरस्कारों के आधार पर वर्गीकृत किए गए हैं। आप इन्हें क्लासिक, गोल्ड या प्लेटिनम कार्ड के रूप में जानते/ जानती हैं। अक्सर जब आप डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं उस दौरान क्लासिक, गोल्ड या प्लेटिनम कार्ड में से किसी एक का सलेक्शन करना होता है। इन कार्डों में क्या अंतर होता है इन्हें भी जान लेते हैं,

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं : क्लासिक, गोल्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड

क्लासिक कार्ड (Classic ATM Debit Card)

वित्तीय सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान किए जाने वाले एटीएम कार्ड के प्रकार में यह एक बेसिक कार्ड होता है जिसमें धारकों को हर तक की कस्टमर सर्विस मिलती है। इसमें आपको इमरजेंसी के समय पैसे निकालने की सुविधा भी मिलती है। इसे आप अपनी जरूरत के मुताबिक रिप्लेस भी कर सकते/ सकती हैं।

गोल्ड कार्ड (Gold ATM Debit Card)

इस तरह के कार्ड में क्लासिक से अधिक की सुविधाएं मिलती हैं। अगर आपके पास गोल्ड वीज़ा कार्ड है तो आपको ट्रैवल असिस्टेंट, गोल्बल कस्टमर असिस्टेंस जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं इस कार्ड की मान्यता दुनिया भर में है। आप इसे देश के किसी भी कोने में या दुनिया भर में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको रिटेल डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर यूज करने में कई तरह की छूट भी मिलती है।

प्लेटिनम कार्ड (Platinum ATM Debit Card)

इस कार्ड में आपके लिए कई तरह के फीचर्स और जुड़ जाते हैं और इन्हें दुनिया भर में एक्सेप्ट किया जाता है। इसमें आपको ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधा मिलती है जिसमें आपको मेडिकल और लीगल असिस्टेंट का भी फायदा मिलता है।

FAQs on ATM Card types

1) एटीएम कार्ड बनवाने की उम्र सीमा क्या है ?

उत्तर : भारत के वे नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है। इससे कम उम्र या नाबालिग की स्थिति में उनके माता-पिता या अभिवावक उनके पक्ष में खाता खुलवा सकते हैं और उनके जरिये एटीएम प्राप्त कर सकते हैं।

2) कौन सा एटीएम कार्ड सबसे अच्छा है ?

उत्तर : यह आपकी उपयोगिता पर निर्भर करता है, हर एक कार्ड अपने-अपने लाभ के साथ आते हैं। आपको यह देखना होगा कि कौन सा बैंक डेबिट एटीएम कार्ड जारीकर्ता है जो लाभ बढ़ाता है। आप के लिए कौन सा कार्ड अच्छा रहेगा उसे अपने हिसाब से तुलना करके उसे चुन सकते/ सकती हैं।

3) कॉन्टैक्टलेस कार्ड के क्या फायदे हैं ?

उत्तर : संपर्क रहित कार्ड (contactless card) आपको त्वरित और आसान लेनदेन करने की अनुमति देता है। यह आपके कार्ड की सुरक्षा को एक कदम और अधिक मजबूत बनाता क्यूंकि इसमें एन्क्रिप्शन तकनीक इस्तेमाल होती है जो बिना इन्सर्ट किए ही उपयोग में लाया जाता है जिससे जालसाजी या फ्रॉड होने के चान्सेज़ न के बराबर हो जाते हैं। इसे EMV कार्ड भी कहा जाता है।

4) ATM कार्ड क्या होता है ?

उत्तर : ATM कार्ड 16 अंकों का एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके किसी भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। Online Bill Payment हो या Online Shopping हर तरह के कार्यों में आप भुगतान के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग करके cashless सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

5) एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर : वित्तीय सेवा प्रदाताओं द्वारा – वीज़ा कार्ड, मास्टरकार्ड, रुपे और कॉन्टैक्टलेस कार्ड प्रदान किए जाते हैं और उनमें भी एटीएम कार्ड के प्रकार क्लासिक, गोल्ड व प्लेटिनम के रूप में आते हैं।

दोस्तों, अब तक आपने जान ही लिया होगा कि एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया हो। एटीएम कार्ड के प्रकार से जुड़ा यह लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें और आधार कार्ड, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या अन्य कार्ड से जुड़ी जानकारियाँ पाने के लिए हमारे ब्लॉग aadharcardinfo.com को सबस्क्राइब करें। लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment