1 दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ? ATM cash withdrawal daily limit (2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 13th, 2024 at 03:20 pm

ATM se ek din me kitna paisa nikal sakte hain ? स्मार्टफोन द्वारा पैसों के ऑनलाइन भुगतान/ लेन-देन वाले दौर के बीच कई ऐसे मौके आते हैं जिसमें हमें कैश (नकद) की जरूरत पड़ ही जाती है। ऐसे में हमारे पास कैश निकालने के दो विकल्प होते हैं एक- बैंक की ब्रांच में जाकर, दूसरा- नजदीक के ATM में जाकर। उसमें भी सबसे ज्यादा आसान होता है ATM से पैसे निकालना। वैसे तो किसी बैंक में अपने अकाउंट से कितने भी पैसे निकाले जा सकते हैं लेकिन 1 दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ? यह जानना बेहद जरूरी है क्योंकि हर एक डेबिट/ एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की अपनी लिमिट होती है।

एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं

Table of Contents

एटीएम से एक दिन में पैसे निकालने की सीमा क्या होती है (ATM cash withdrawal daily limit) ?

यूं तो सवाल के शब्दों से ही पता चलता है कि एटीएम से एक दिन में पैसे निकालने की सीमा क्या है। फिर भी हम यदि इसे आसान सी भाषा में समझें तो यह नगद निकासी की वह सीमा है, जो किसी भी बैंक की ओर से प्रतिदिन के हिसाब से उसके ग्राहकों के लिए अकाउंट से एटीएम के द्वारा कैश निकालने की सीमा तय की जाती है। यहाँ पर यह ध्यान रखना होता है कि अलग-अलग डेबिट/ एटीएम कार्ड्स की लिमिट अलग-अलग होती है। किसी बैंक की ATM cash withdrawal daily limit, 10 हजार रुपए तो किसी की 25 हजार रुपए, तो किसी की 1 लाख रुपए तक हो सकती है।

बैंकों को एटीएम कैश लिमिट तय करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? (why banks need to decide ATM cash limit)

ज्यादातर बैंक दो वजहों से एटीएम कैश लिमिट तय करते हैं। पहला ग्राहकों के लिए कैश मैनेजमेंट में सहूलियत (facility) देने के लिए और दूसरा ग्राहकों के पैसों को सुरक्षा देने के लिए।

  • कैश मैनेजमेंट में सहूलियत : ATM में लिमिट तय करने से एक ही व्यक्ति ढेर सारा पैसा नहीं निकाल पाता और जरूरत के हिसाब से एटीएम से पैसे निकालने वाले लगभग हर व्यक्ति को कैश मिल जाते हैं। इससे बैंकों को ATMs में बार-बार ढेर सारा पैसा डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती और उन्हें Cash management में सहूलियत मिल जाती है।
  • ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा : लिमिट तय होने से किसी ATM कार्ड धारक के खाते में जमा राशि को काफी हद सुरक्षा मिल जाती है। अगर किन्हीं कारणों से आपका एटीएएम कार्ड और उसका PIN नंबर किसी गलत हाथों में लग भी जाये तो कम से कम आपका थोड़ा ही नुकसान होगा, बजाय इसके कि आपका सारा अकाउंट खाली हो जाय।

Federal Scapia Credit Card Benefits in Hindi

1 दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?

अब अगर असल सवाल पर आएं, कि प्रतिदिन के हिसाब से एक एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ? तो इसका उत्तर थोड़ा विस्तृत हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके ATM Card के कैश विड्रॉल की डेली लिमिट निर्भर करती है आपके कार्ड के प्रकार पर और वह किस बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है। आइये हम यहाँ पर देश के कुछ प्रमुख बैंकों के ATM cash withdrawal daily limit के बारे में जान लेते हैं।

एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए (SBI Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की। यदि आप एक एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको यहाँ एटीएम कार्ड्स की विस्तृत श्रंखला मिल जाएगी और बैंक के नियमानुसार आपके कार्ड का प्रकार तय करेगा की आप अपने एसबीआई एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं।

  • एसबीआई क्लासिक एंड मैस्ट्रो डेबिट कार्ड (SBI Classic and Maestro Debit card) से एक दिन में अधिकतम 20 हजार रु. निकाल सकते हैं।
  • एसबीआई रुपे कार्ड (SBI Rupay Card) से भी आप प्रतिदिन के हिसाब से एटीएम द्वारा 20 हजार रु. तक निकाल सकते/ सकती हैं।
  • एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Global International Debit Card) की बात करें तो इससे आप 40 हजार रु. प्रतिदिन नगद निकाल सकते हैं।
  • एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Gold International Debit Card) से 50 हजार रूपये निकाले जाने की सुविधा दी गई है।
  • एसबीआई माईकार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI My Card International Debit Card) से भी अधिकतम 40 हजार रु. निकालने की एटीएम कैश लिमिट (ATM Cash Limit) तय है।
  • और यदि एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (SBI Platinum International Debit Card) पर आएं तो इससे प्रतिदिन अधिकतम 1 लाख रु. निकाले जा सकते हैं।

योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं ? YONO SBI का इस्तेमाल कैसे करें ?

पीएनबी एटीएम कार्ड के लिए (PNB Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

बात करते हैं अगले बड़े सरकारी बैंक PNB यानि पंजाब नेशनल बैंक की तो इस बैंक के ग्राहकों के लिए एटीएम कैश लिमिट उनके प्रकारों पर निर्भर करते हैं, जैसे –

  • पीएनबी क्लासिक डेबिट कार्ड (PNB Classic Debit Card) के अंतर्गत मास्टर (Master) और रूपे (Rupay), दोनों वेरिएंट्स पर प्रतिदिन की एटीएम कैश लिमिट 25 हजार रूपये है। हालांकि PNB ATM के माध्यम से आप एक समय में अधिकतम 20 हजार निकाल पाएंगे/ पाएंगी।
  • पीएनबी गोल्ड डेबिट कार्ड (PNB Gold Debit Card) की ATM cash withdrawal daily limit 50 हजार रु. है, जबकि वन टाइम लिमिट 20 हजार रु. तय की गई है।
  • पीएनबी प्लेटिनम डेबिट कार्ड (PNB Platinum Debit Card) के लिए प्रतिदिन की सीमा 1 लाख रूपए है जबकि वन टाइम लिमिट 20 हजार रु. की है।
  • PNB रुपे NCMC प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर प्रतिदिन का ATM limit 1 लाख रु. तक है।

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

एचडीएफसी डेबिट कार्ड के लिए (HDFC Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

HDFC प्राइवेट सेक्टर का एक जाना माना बैंक है जो अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के डेबिट कार्ड की सुविधा देता है। इस बैंक के भी अलग-अलग कार्ड्स पर प्रतिदिन के हिसाब से एटीएम कैश लिमिट तय हैं। जैसे,

  • एचडीएफ़सी बैंक रुपे प्रीमियम (HDFC Bank Rupay Premium) और ईज़ीशॉप डेबिट कार्ड (EasyShop Debit card) पर हर दिन 25 हजार रूपये तक की सीमा मिलती है।
  • ईज़ीशॉप टाईटेनियम डेबिट कार्ड (EasyShop Titanium Debit Card) से एक दिन में 50 हजार रूपये निकाले जा सकते हैं।
  • ईज़ीशॉप गोल्ड डेबिट कार्ड (EasyShop Gold Debit Card) पर एक दिन का एटीएम कैश लिमिट 1 लाख रूपये है।
  • ईज़ीशॉप इंपीरिया प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड (EasyShop Imperia Platinum Chip Debit Card) प्रतिदिन की एटीएम कैश विड्रॉल लिमिट भी 1 लाख रूपये तय की गई है।

HDFC Credit Card के नियम व शर्तें क्या हैं ? इस्तेमाल करने से पहले जरूर जानें

बैंक आफ बड़ौदा एटीम कार्ड के लिए (BOB Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

इस बैंक के वीसा क्लासिक कार्ड (Visa Classic Card) पर प्रतिदिन 25 हजार रूपये, मास्टर प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Master Platinum Debit Card) पर एक दिन में 50 हजार रु., रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड (Rupay Select Debit card) के लिए प्रतिदिन 1.5 लाख रूपये और बड़ौदा वीसा व्यापार डेबिट कार्ड (Visa Vyapar Debit Card) के लिए प्रतिदिन की 2 लाख रूपये का एटीएम कैश लिमिट तय है।

बैंक ऑफ इंडिया एटीम कार्ड के लिए (BOI Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

इस बैंक के ग्राहकों के लिए तीन प्रकारों में अलग-अलग वेरिएंट्स के कई डेबिट कार्ड मौजूद हैं और उनकी अलग-अलग सीमाएं तय हैं। एक दिन में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ? यह जानने के लिए अलग वेरिएंट्स को देखना होगा,

मास्टरकार्ड (Mastercard) के अंतर्गत

  • मास्टरकार्ड टाइटेनियम डेबिट कार्ड (Mastercard Titanium Debit Card) के तहत दैनिक निकासी सीमा (daily withdrawal limit) 15,000 रुपये होती है।
  • मास्टरकार्ड प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Mastercard Platinum Debit Card) का उपयोग घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों लेनदेन के लिए किया जा सकता है जिसके लिए प्रतिदिन की एटीएम कैश लिमिट 50,000 रुपये निर्धारित है।
  • मास्टरकार्ड बिजनेस डेबिट कार्ड (Mastercard Business Debit Card) चालू खाताधारकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसमें ग्राहकों को एटीएम से 1 लाख रुपये की दैनिक निकासी सीमा मिलती है।
  • मास्टरकार्ड बिंगो डेबिट कार्ड (Mastercard Bingo Debit Card) विशेष रूप से 15 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसके अंतर्गत 15,000 रुपये की एटीएम कैश लिमिट मिलती है।

वीज़ा कार्ड (VISA Card) के अंतर्गत

  • वीज़ा क्लासिक डेबिट कार्ड (Visa Classic Debit Card) पर 15,000 रुपये की दैनिक निकासी सीमा है।
  • वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Visa Signature Debit Card) का उपयोग घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है जिसमें 1 लाख रुपये की दैनिक निकासी सीमा है। जिन ग्राहकों के बचत/चालू खाते में औसत तिमाही शेष राशि 10 लाख रुपये या उससे अधिक होता है वे इसके लिए पात्र हैं।
  • वीज़ा प्लैटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (Visa Platinum Contactless Debit Card) का उपयोग दुनिया भर में खुदरा स्टोर, रेस्टोरेन्ट, किराना स्टोर, फार्मेसियों, टैक्सीकैब आदि में किया जा सकता है। 1 लाख रुपये के औसत तिमाही बैलेंस वाले डायमंड ग्राहक इसके लिए पात्र हैं। जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 50,000 रुपये का एटीएम कैश लिमिट मिलता है।
  • वीज़ा बिजनेस कार्ड (VISA Business Card) पर ATM के द्वारा 1 लाख रुपये की दैनिक निकासी सीमा निर्धारित है।

रुपे कार्ड (RUPAY Card) के अंतर्गत

  • धन आधार कार्ड (Dhan Aadhaar Card) घरेलू उपयोग के लिए बनाया गया है। जिसके लिए 15,000 रुपये की ATM cash withdrawal daily limit है।
  • रुपे किसान कार्ड (RuPay Kisan Card) जोकि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवल किसानों के लिए तैयार किया गया है। कार्डधारक, एटीएम से 15,000 रुपये प्रतिदिन की निकासी कर सकते हैं।
  • रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड (Rupay Select Debit Card) कार्ड कई लाभों के साथ आता है जैसे लाउंज प्रोग्राम, कॉम्प्लीमेंट्री, फिटनेस, जिम मेम्बरशिप आदि। कार्ड धारक इसकी सहायता से एक दिन में 50,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
  • विशेष रूप से 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए डिज़ाइन किए गए संगिनी डेबिट कार्ड (Sangini Debit Card) की प्रतिदिन एटीएम कैश लिमिट 15,000 रुपये है।
  • रुपे एनसीएमसी डेबिट कार्ड (RuPay NCMC Debit Card) का उपयोग किराने की दुकानों, परिवहन, टोल और पारगमन पर सभी लेनदेन के लिए किया जा सकता है और यह ऑफलाइन वॉलेट फीचर के साथ आता है। इसकी 15,000 रुपये की दैनिक निकासी सीमा है।
  • रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए मान्य है जिस पर 50,000 रुपये की दैनिक निकासी सीमा निर्धारित है।
  • रुपे मुद्रा कार्ड (Rupay Mudra ATM Card) रखने वाले एटीएम से एक दिन में 15,000 रुपये की निकासी कर सकते हैं।
  • RuPay -PMJDY जन धन खाते के तहत कार्डधारकों को 15,000 रुपये की दैनिक निकासी सीमा मिलती है।

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा [Credit Card New Rules]

आईसीआईसीआई एटीम कार्ड के लिए (ICICI Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

आईसीआईसीआई बैंक के प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड (Platinum Chip Debit Card) के जरिए एटीएम से प्रति दिन एक लाख रूपये कैश निकाले जा सकते हैं। जबकि इस बैंक के वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Visa Signature Debit Card) के जरिए एटीएम से एक दिन में 1.5 लाख रूपये निकाले जा सकते हैं।

यूनियन बैंक एटीम कार्ड के लिए (Union Bank Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

यह बैंक अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार क्लासिक डेबिट कार्ड (Classic Debit card) के तहत 25 हजार रूपये, प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Platinum Debit Card) के तहत 75 हजार रूपये, बिजनेस डेबिट कार्ड (Business Debit Card) एवं सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Signature Debit Card) के जरिये 1 लाख रूपये की एटीएम कैश लिमिट देता है।

यस बैंक एटीम कार्ड के लिए (Yes Bank Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

यस बैंक रुपे प्लेटिनम कार्ड (Yes Bank Rupay Platinum card) के ग्राहकों के लिए 25 हजार रुपये का ATM daily cash withdrawal limit निर्धारित है।

Yes Bank Rupay Credit Card Bill Payment

केनरा बैंक एटीम कार्ड के लिए (Canara Bank Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

इसके क्लासिक (Classic), स्टैंडर्ड डेबिट कार्ड (Standard Debit Card) की एटीएम कैश विड्रॉल लिमिट 40 हजार रूपये प्रतिदिन और केनरा प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Canara Platinum Debit Card) की एटीएम कैश विड्रॉल लिमिट 50 हजार रूपये है।

यूको बैंक एटीम कार्ड के लिए (UCO Bank Debit Card ATM cash withdrawal daily limit)

यूको बैंक के रूपे सेलेक्ट पर्सनलाइज्ड कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड (Rupay Select Personalized Contactless Debit Card) की प्रतिदिन की एटीएम कैश लिमिट 50 हजार रूपये और रूपे प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर्सनलाइज्ड (Platinum International Debit Card Personalized) के एटीएम से जरिए प्रतिदिन 50 हजार रूपये निकाले जा सकते हैं।

ATM cash withdrawal FAQs

1) क्या एटीएम कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ाई जा सकती है ?

उत्तर : जिन ग्राहकों का लेन-देन बेहतर होता है, सिबिल स्कोर अच्छा होता है और कभी कोई डिफाॅल्ट (default) नहीं होता तो ऐसे ग्राहकों को बैंक की ओर से स्वयं ही डेबिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का ऑफर मिल जाता है। SBI, ICICI जैसे कई बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को एटीएम कैश लिमिट तय करने की छूट देते हैं। जिसे वे नेट बैंकिंग के माध्यम से भी सेट कर सकते हैं।

2) 1 दिन में एटीएम कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?

उत्तर : बता दें कि हर एक बैंक के लिए ग्राहकों के एटीएम कार्ड अलग-अलग कैटेगरी के होते हैं और उन पर अलग-अलग ATM cash withdrawal daily limit निर्धारित होता है। आमतौर पर एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट 10 हजार से लेकर 20 हजार तक होती है। यदि SBI डेबिट कार्ड की बात करें तो इसके ज्यादातर वेरिएंट वाले कार्ड्स पर 20 हजार रुपये प्रतिदिन की सीमा निर्धारित है।

3) भारत देश में पहला ATM कब और किसके द्वारा लगाया गया था ?

उत्तर : भारत में पहला एटीएम साल 1987 में मुंबई में लगाया गया था। इसे हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग काॅरपोरेशन (HCBC) की ओर से स्थापित किया गया था।

4) भारत में किस बैंक के एटीएम सबसे अधिक हैं ?

उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), भारत का सबसे बड़ा बैंक है और इसी के ATMs की संख्या देश में सबसे अधिक है।

5) दुनिया में कैश निकालने वाला सबसे पहला ATM कब और कहाँ स्थापित किया गया था ?

उत्तर : दुनिया में कैश निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून, 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

3 thoughts on “1 दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ? ATM cash withdrawal daily limit (2024)”

Leave a Comment