एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2024 | SBI Credit Card Advantage and Disadvantage

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 3rd, 2024 at 10:14 pm

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे: SBI Credit Card के जरिये ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। एक सरकारी संस्था का कार्ड होने के चलते लोगों के बीच इसकी प्राथमिकता बढ़ी हुई है। जहाँ एक तरफ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिये लोगों को बहुत से लाभ मिलते हैं तो वहीं इसमें कुछ हानियाँ भी शामिल हैं। इस लेख के माध्यम से हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान का उल्लेख करेंगे।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

यदि आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे/ रही हैं या आपके पास पहले से ये कार्ड मौजूद है तो आपके लिए यह जानकारी काफी अहम हो सकती है इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

SBI Credit Card Overview

आर्टिकल का नाम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
बैंक का नाम भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
भारत कुल ब्रांच 23500+
विदेश मे कुल ब्रांच 235+
ATM मशीन 65,627
SBI Credit Websitehttps://www.sbicard.com/

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ और क्या नुकसान होता है ? दोनों की चर्चा हम अलग-अलग तौर पर करेंगे। सबसे पहले इसके लाभ समझ लेते हैं।

देखा जाए तो, किसी भी क्रेडिट कार्ड को डिसिप्लिन और स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर इसके लाभ ही लाभ हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फ़ायदों को इन बिन्दुओं से समझा जा सकता है,

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

1- आपात स्थिति में सुविधा

अक्सर ऐसा होता है कि आप किसी एमर्जेंसी में फंसे हैं और आपको पैसों की सख्त जरूरत है लेकिन उसके आपके पास पैसों की कमी पड़ गई है या फिर होते ही नहीं। ऐसी परिस्थिति में आपके पास यदि एसबीआई क्रेडिट कार्ड है तो आपको पैसों की दिक्कत नहीं होने वाली और आपकी समस्या भी काफी हद तक कम हो जाती है। इसके अलावा आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, दुर्घटनाओं या क्रेडिट कार्ड चोरी होने की दशा में बीमा (insurance) की सुविधा भी देखने को मिल जाती है।

2- ऑनलाइन खरीददारी पर विशेष ऑफर

3- No Cost EMI की सुविधा

किसी भी बड़े बजट वाले समान की खरीद पर आप चाहें तो SBI के कार्ड से EMI की सुविधा भी ले सकते हैं। आपको खरीदे गए सामन में EMI का विकल्प मिल जाता है। और अक्सर No Cost EMI का ऑफर मिल जाता हैं जिससे आप को EMI पर समान लेने पर ब्याज नहीं लगता है। इस तरह आप आसान किस्तों पर अपनी जरुरत के समान खरीद सकते हैं।

4- ट्राज़ैक्शन पर रिवॉर्ड्स और कैशबैक

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रत्येक ट्राज़ैक्शन पर (ऑनलाइन या ऑफलाइन) रिवॉर्ड्स पॉइंट और कैशबैक मिलता हैं जिसे आप कभी भी Redeem कर सकते है।

5-भुगतान में लचीलापन

यह कार्ड लचीले भुगतान की सुविधा प्रदान करता है जिसमें आपको तनाव से राहत मिलती है। अगर आपने, अपने SBI क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग, समान खरीद, जरूरी बिल के भुगतान में पैसे खर्च किए हैं तो आपके कार्ड पर जारी हुए बिल का पेमेंट करने के लिए कम से कम एक महीने का समय मिलता है बावजूद इसके कि आपको तुरंत पेमेंट करना पड़े। इससे आपको क्रेडिट कार्ड भुगतान में काफी सहूलियत मिल जाती है।

6- Credit Score में वृद्धि

यदि आप एक बिजनेस मैन हैं या फिर आपको अक्सर लोन लेकर काम करने की जरूरत पड़ती है। तो आपको यहाँ से एक अच्छा Credit Score प्रदान होता है। बशर्ते आपको क्रेडिट कार्ड के पैसों का भुगतान सही समय पर करते रहना होगा। इससे आपकी एक अच्छी छवि तैयार होती है आपका Credit Score भी बेहतर बनता है और आप भविष्य में बड़ी ही आसानी से ऋण (loan) ले सकते हैं।

7- नगद निकासी (Cash Withdrawal)

अगर आपको एमर्जेंसी में नगद पैसों की आवश्यकता पड़ जाए तो आप SBI कार्ड से एक लिमिट तक कैश निकासी की सुविधा भी प्राप्त कर सकते/ सकती हैं यानि अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से आप जरूरत पड़ने पर नजदीकी ATM से कैश भी निकाल सकते/ सकती हैं।

8- गोपनियता और सुरक्षा

अन्य बैंक के कार्ड की तुलना मे एसबीआई क्रेडिट कार्ड ज्यादा सुरक्षित होता हैं और आप का डाटा लीक होने का चान्स कम रहता हैं और आरबीआई के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स को फॉलो करता हैं

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फ़ायदों के बीच कुछ नुकसान भी हैं, और इन्हें भी दिये गए बिन्दुओं के साथ समझा जा सकता है,

1-भुगतान में देरी होने पर अधिक ब्याज

यदि आप किन्हीं कारणों से अपने क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान को तय सीमा के अंदर नहीं पूरा करते हैं तो आपको अपने खर्च किए गए पैसों पर काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा देर से किए गए पेमेंट पर चार्ज भी देना पड़ सकता है। इसलिए ग्राहक की यही कोशिश रहनी चाहिए की हर बार उसके SBI Credit Card Bill का भुगतान समय पर कर दिया जाए।

2-Cash निकालने पर शुल्क अधिक

यदि आपको किन्हीं कारणों से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा नगद (Cash) निकालना पड़ जाए तो उसके लिए आपको ज्यादा चार्ज या ब्याज भरना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश यही होनी चाहिए कि जितना हो सके क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की प्रक्रिया को अनदेखा ही किया जाए।

3-जरुरत से ज्यादा खर्च

कई बार ऐसा हो सकता है SBI Credit Card जैसी सुविधा मिलने पर जरुरत से ज्यादा खर्च करने की आदत बन सकती है क्योंकि खर्च करते समय दिमाग में यह रहता है कि पैसे बाद में भर दिये जाएंगे। इसी चक्कर में बहुत से फ़िज़ूल खर्च भी बढ़ जाते हैं। बाद में ये भी हो सकता है कि यह एक चक्र बन जाए।

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं ?

Frequently Asked Questions

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर : SBI Credit Card की सुविधा पाने के लिए आप स्टेट बैंक के कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट sbicard.com पर जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए दिये लिंक पर जाएं- SBI Credit Card Apply Online

SBI क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है ?

उत्तर : पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं,
– आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष के बीच हो।
– आय का एक नियमित स्रोत हो (Salaried/ Self-Employed)
– व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

SBI Credit Card बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं ?

उत्तर : इसके लिए आपको नीचे दिये गए दस्तावेजों की जरूरत होगी,
– पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ Voter ID/ पैन कार्ड
– पता प्रमाण के लिए पासपोर्ट/ निवास प्रमाण/ फोन या बिजली का बिल/ पेंशन बुक
– आय का प्रमाण देने के लिए बैंक स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप / ITR और पैन कार्ड
– इसके अलावा Passport Size Photo

तो दोस्तों, हमने यहाँ पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान का उल्लेख किया है। आशा करते हैं कि इस लेख से आपको काफी जानकारी मिली होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर करना न भूलें और इसे पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2024 | SBI Credit Card Advantage and Disadvantage”

Leave a Comment