आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन ? आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) ऑनलाइन अप्लाई 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on January 1st, 2024 at 09:02 pm

ABHA Card क्या होता है, आभा कार्ड के फायदे क्या हैं, आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे होता है, आभा कार्ड PDF कहाँ से डाउनलोड करें ? इन सभी विषयों के बारे में जानने के लिए यहाँ पढ़ें..

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन

भारत की केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की है। जिसकी सूचना नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी थी। योजना के तहत इस कार्ड से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े कई लाभ मिलेंगे, जिसके चलते बहुत से लोगों ने आवेदन कर अपना आभा कार्ड बनवा भी लिया है। ABHA Card से जुड़ी जानकारियों को विस्तार से जानने के लिए लेख को पढ़ना जारी रखें।

आभा कार्ड क्या होता है (What is ABHA Card in Hindi) ?

यह कार्ड देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयुष्मान योजना के अंतर्गत नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला एक ID होता है जिसमें उनके स्वास्थ्य से जुड़े कई तरह के रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सेव रहते हैं। 14 अंकों के यूनिक नंबर से बना यह कार्ड, धारक के लिए एक डिजिटल पहचान पत्र का भी काम करता है। इस कार्ड से उपयोगकर्ताओं को अपने हेल्थ रिकॉर्ड की जानकारी अस्पतालों, अन्य चिकित्सा एजेंसियों, बीमा कंपनियों आदि के साथ डिजिटल रूप से साझा करने में आसानी होगी।

कई बार ऐसा होता है कि लोगों के पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या चिकित्सा से जुड़े पुराने दस्तावेज़ गुम हो जाते हैं या फिर नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में ABHA Card की मदद से सेव की गई जानकारी हमेशा बनी रहती है और जरूरत पड़ने पर किसी पेशेवर डॉक्टर्स से इलाज करवाने में काफी सहायक साबित होती है।

ABHA Card Overview

Full Name of ABHA CardAyushman Bharat Health Account Card
BeneficiariesCitizens of India
Connected withAyushman Bharat Digital Mission
DepartmentHealth Department India
Official Websiteabdm.gov.in
Helpline18000114477 or 14477

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) कार्ड बनवाने के क्या लाभ हैं ?

आभा कार्ड के फायदे : इससे मिलने वाले लाभों को दिये गए बिन्दुओं से समझा जा सकता है,

  • इससे ऑनलाइन ट्रीटमेंट, निजी डॉक्टर, टेली-मेडिसिन, ई-फार्मेसी और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी।
  • आप जब भी किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए जाएंगे/ जाएंगी तो आपको हर जगह नए/पुराने रिपोर्ट्स अथवा पर्चियों को ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स जैसे जाँचें (डायग्नोसिस), लैब रिपोर्ट्स, डॉक्टर्स द्वारा सलाह की गई दवाओं की लिस्ट आदि को अपने कार्ड में सेव कर सकत हैं जिसे बाद में कहीं भी दिखाया जा सकता है।
  • इसमें आपके दवाओं, डॉक्टर, ब्लड ग्रुप, नई पुरानी बीमारियों जैसी कई महत्वपूर्ण चिकित्सा जानकारियाँ दर्ज होंगी।
  • इस कार्ड से कई बीमा कंपनियों का भी वास्ता है इसलिए आपको इंश्योरेंस से जुड़े भी कई फायदे मिल सकते हैं।

आभा कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

अपना ABHA Card कैसे बनाएँ ? आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

इसके लिए नीचे दिये गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करें,

आभा कार्ड के लिए स्टेप बाई स्टेप रजिस्ट्रेशन करें ऐसे

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Create ABHA Number के विकल्प पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब आप अपने आधार या ड्राइविंग लाइसेन्स में से जिस भी डॉक्यूमेंट से रजिस्टर करना चाहें उस पर क्लिक/ टैप करें।
  • अब आपने जिस भी डॉक्यूमेंट को चुना है उसका पूरा नंबर दर्ज करके Submit करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा,इसे दर्ज कर आगे बढ़ें।
  • आपकी स्क्रीन पर ABHA Card का एप्लिकेशन फ़ॉर्म खुलकर आ जाएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • अगले चरण में अपना फोटो अपलोड करें। इसके लिए आपको My Account पर क्लिक करना होगा जिसमें Edit Profile पर जाकर फोटो अपलोड किया जा सकेगा।
  • सभी जानकारियों को एक बार चेक करें और कोई त्रुटि होने पर उसका सुधार करें और Submit कर दें।

इस तरह आपके आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपका ABHA ID Number भी सफलतापूर्वक जारी हो जाएगा।

click here to apply ABHA Card

अपना ABHA Card Download करें | आभा कार्ड डाउनलोड pdf

एक बार जब आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें तब आप अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर की मदद से आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन के पोर्टल पर लॉगिन कर लें। उसके बाद OTP की सहायता से अपने ABHA Card तक पहुँचें और इसके PDF प्रारूप को डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो आभा कार्ड को प्राप्त करने के लिए अपने फोन में ABHA app को भी install कर सकते/ सकती हैं।

also read-

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से जुड़े सवाल (FAQs)

1) आभा कार्ड का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर : इस कार्ड उद्देश्य देश के नागरिकों और उनके परिवारों के लिए एक केंद्रीकृत और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाना। इससे उनके मेडिकल रिपोर्ट्स, दवा विवरण, उपचार और चिकत्सा जानकारी तक आसान और सटीक पहुँच सक्षम हो पाएगा। आगे चलकर उन पर पड़ने वाले किसी भी मेडिकल एमर्जेंसी में पेशेवर डॉक्टर्स को तुरंत और सही इलाज करने में भी मदद मिलेगी।

2) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कब लांच किया गया था ?

उत्तर : 27 सितंबर 2021 को भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (National Digital Health Mission) जारी किया था।

3) आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन किसके लिए जरूरी है ?

उत्तर : जो भी नागरिक अपना मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखना चाहते हैं वे सभी इस कार्ड के लिए पात्र हैं यानि देश का हर एक नागरिक चाहे तो ABHA Card के लिए आवेदन कर सकता है।

4) क्या आभा कार्ड मोबाइल से भी बन सकता है ?

उत्तर : हाँ, आप अपने आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल का उपयोग भी कर सकते हैं। बस आपको ऊपर दी गई प्रक्रिया को अपने फोन ब्राउज़र की सहायता से पूरा करना है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन ? आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) ऑनलाइन अप्लाई 2024”

Leave a Comment