SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2024? How to apply for SBI Credit Card in Hindi

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 27th, 2023 at 05:54 pm

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2024

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं: किसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते वक्त विचार इस ओर ज्यादा होता है कि वह आपके लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करे। इस मामले में SBI Credit Card एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह लोगों की प्राथमिकता में भी शामिल है और कई मामलों में अन्य कि अपेक्षा सुविधाजनक भी है। अब सवाल यह उठता है कि SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? और यहाँ पर हम लेख के माध्यम से इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? Credit Card के लिए नियम व शर्तें, फायदे और नुकसान

# SBI क्रेडिट कार्ड SBI के Official वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। नीचे लिंक दिया गया हैं
  • वेब साइट में आपको कई तरह के विकल्प मिलेंगे, यहाँ पर स्क्रॉल करके more useful links बटन पर क्लिक करें, जिनमें से आपको SBI Card का विकल्प ढूँढना होगा और उस पर क्लिक करना होगा।
  • अगले स्टेप में आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, जहां पर आपको Credit Card मेनू के अंतर्गत Apply Now पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने पर आपके सामने SBI के ही विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड खुल जाएंगे, आप जिस भी कार्ड के लिए applicable हों उस कार्ड के नीचे apply now पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, शहर का नाम, आपका प्रोफेशन, अपनी सालाना आय, अपना पैन नंबर, E-Mail Id, कॉन्टैक्ट नंबर इत्यादि भरना होगा।
  • अगले चरण में आपको OTP के माध्यम से अपना Mobile Number Verify करना होगा और उसके बाद Term & Condition वाले Box में टिक करते हुए Next के बटन पर Click करना होगा।
  • आगे अपना gender चुनें, उसके बाद residence address बॉक्स में अपना पता दर्ज करें।
  • अपने कार्यक्षेत्र (job or business) के बारे में, दिये गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • अब अपना वो एड्रेस दर्ज करें जहां पर आपको अपना डॉक्यूमेंट्स (credit card) प्राप्त करना है। इसके साथ ही यदि आपके पास SBI का account है तो YES पर क्लिक कर दें या फिर नहीं है तो NO पर भी जा सकते हैं।
  • एक बार फिर से Term & Condition बॉक्स में Tick कर दें, इसके बाद Instant Decision बॉक्स में Click कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर दी गई जानकारी के आधार पर सूचना दिखाई देगी और आपके मोबाइल नंबर पर Application No. जिसके द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति को track कर सकते/ सकती हैं।
  • अगले चरण में आपके पास SBI Customer Care से कॉल करके, आवेदन की जानकारी ली जाती है और सत्यापन किया जाता है।

अंत में आपकी दर्ज की गई जानकारी सही पाए जाने पर आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और जरूरी दस्तावेजों की कॉपी स्टेट बैंक में जमा करानी होगी। इसके बाद 20 से 25 दिन के भीतर आपका Credit Card दिये गए पते पर डिलीवर कर दिया जाता है।

Frequently Asked Questions : SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2024

1) State Bank Of India द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं ?

उत्तर : भुगतान में लचीलापन, आपातकाल में सुविधा, सामान्य EMI की सुविधा, Credit Score में वृद्धि, जरूरत के हिसाब से हर किसी के लिए विभिन्न क्रेडिट कार्ड उपलब्ध इत्यादि।

2) SBI क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं ?

उत्तर : जरूरी दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार हैं,
– Identity Proof के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।
– Address Proof के लिए वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट।
– Income Proof के लिए बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप
– Passport Size Photo की भी आवश्यकता होगी।

3) SBI क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है ?

उत्तर : पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं,
– आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
– आवेदक के पास एक नियमित आय का स्रोत हो और उसका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
– आवेदक या तो वेतनभोगी कर्मचारी हो या फिर कोई self Employed।

4) sbi क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?

SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम 20,000 सैलरी होनी चाहिए।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now