यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ हैं ? इसे BHIM ऐप से कैसे लिंक करते हैं 2023?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rupay Credit Card on UPI : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की वित्तीय सुविधाएँ शुरू की गई हैं जिससे कैश साथ रखने की जरूरत कम हो गई है। आज के अधिकतर भुगतान UPI के माध्यम से होने लगे हैं या फिर लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने लगे हैं। इसी बीच कई बैंको ने यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड या रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई की सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा से अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक करके ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई की शुरुआत

इस सुविधा की शुरुआत पिछले वर्ष (2022) की गई थी। अब तक देश के 11 बैंक अपने कार्ड को UPI लिंक की सुविधा दे रहे हैं। हालांकि इस क्रेडिट कार्ड रूपे क्रेडिट कार्ड के यूजर्स ही लाभ उठा सकते हैं। अगर आप रुपे कार्ड (Rupay Credit Card) के यूज़र हैं तो आप अपने UPI Payment ठीक उसी प्रकार कर सकेंगे, जैसा कि बैंक अकाउंट से करते हैं। बशर्ते आपका किया हुआ भुगतान, आपके लिंक्ड कार्ड से कटेगा। आगे आप यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड से क्या-क्या लाभ मिलते हैं, इसकी सीमाएं क्या हैं और इसे BHIM ऐप से कैसे लिंक करेंगे, इनके बारे में जानेंगे..

यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं ?

  • अपने UPI पेमेंट ऐप को अकाउंट के अलावा रुपे क्रेडिट कार्ड से लिंक करके किसी भी तरह के भुगतान को सफल बनाया जा सकता है।
  • यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड के लिए अब तक 11 बैंकों ने मजूरी दी है जिसमें SBI और ICICI बैंक के ग्राहक भी अपने रुपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI लेनदेन पूरी कर सकेंगे। दोनों ही बैंकों के ग्राहक अब अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को BHIM पर भी लिंक कर सकते हैं।
  • शुरुआत में छोटी-छोटी ट्रांजेक्शन कर सकते थे, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ गया है और आने वाले समय में यह दायरा और भी विस्तृत होने की संभावना है।
  • पड़ोस के परचून या किराने की दुकान पर मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन करके या ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
  • BHIM के अलावा Google Pay, Paytm, PhonePe, Freecharge जैसे चुनिंदा यूपीआई ऐप्स पर कुछ बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं इसलिए आप अपनी ख़रीदारी या लेन देन के लिए यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • इससे आप कहीं भी कितना भी पेमेंट कर सकते हैं, अभी बैंक ने इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।
  • लोग दैनिक खर्च और बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं।
  • इस सुविधा के बाद ग्राहक को फिजिकल कार्ड और कैश ले जाने की जरूरत नहीं है।
  • ग्राहक को यूपीआई पेमेंट के बाद उनको रिफंड प्वाइंट और कैशबैक की सुविधा मिलती है। इससे अधिक बचत करने में सुविधा मिलती है।
  • जो लोग प्रतिदिन के हिसाब से अपने वाहनों में ईंधन का उपयोग करते हैं उनके लिए यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड काफी लाभकारी है।

How to apply for SBI Credit Card in Hindi 2023

यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड की सीमाएं

  • इस माध्यम से आप प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक का पेमेंट ही पूरा कर सकते हैं।
  • ग्राहक व्यक्ति-से-व्यक्ति (person to person), कार्ड-टू-कार्ड या कैश-आउट पर लेनदेन नहीं कर सकते हैं।
  • इस पेमेंट के जरिये पैसे सिर्फ उपयोगकर्ता को ही भेज सकते हैं। किसी अन्य उपयोगकर्ता को पैसे भेजने की अनुमति नहीं है।

BHIM ऐप पर रुपे रूपे क्रेडिट कार्ड के लिए 11 बैंक

NPCI संचालित BHIM ऐप पर अब तक 11 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इन बाँकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है,

  1. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  3. केनरा बैंक (Canara Bank)
  4. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  5. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  6. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  7. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  8. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  9. एसबीआई (SBI)
  10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
  11. यस बैंक (YES Bank)

BHIM ऐप से रूपे क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करें

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में BHIM ऐप को ओपेन करें,
  • इस ऐप के डैशबोर्ड में लिंक्ड बैंक अकाउंट पर टैप करें,
  • अब + पर टैप करें, ऐसा करने पर Add Account में दो विकल्प दिखाई देंगे Bank Account और Credit Card। इसमें से Credit Card को चुनें,
  • अगले स्टेप में संबंधित कार्ड पर पर जाएं, आपकी स्क्रीन पर मोबाइल नंबर से लिंक क्रेडिट कार्ड की details दिखाई देगी,
  • अब क्रेडिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और वैलिडिटी को दर्ज करें,
  • अपना UPI PIN बनाएं। इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जब भी आपको किसी का भुगतान करना है मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन करें और रूपे क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करके यूपीआई पिन दर्ज कर पेमेंट को पूरा कर दें।

HDFC क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तें क्या हैं 2023?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “यूपीआई रूपे क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ हैं ? इसे BHIM ऐप से कैसे लिंक करते हैं 2023?”

Leave a Comment