योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं ? YONO SBI का इस्तेमाल कैसे करें 2023 ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), देश के बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा नाम, जो अपनी वित्तीय सेवाओं के लिए जाना माना बैंक है। एक वक्त था जब बैंकों से जुड़े काम काफी जटिल और समय खर्च करने वाले होते थे। लेकिन आज के दौर में इंटरनेट व स्मार्टफोन के आजाने से बैंक के अधिकतर कामों को मिनटों में किया जा सकता है। हर एक बैंक अपने एप्लीकेशन्स के जरिये ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं और इसमें सबसे बाद उदाहरण है SBI का YONO SBI/ YONO App। अब सवाल यह है कि योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें ? इस लेख में हम इन्हीं सवालों के जवाब साझा करेंगे।

योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं

योनो एसबीआई क्या है (About YONO SBI in Hindi)

योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं यह जानने से पहले इसके बारे में जानना जरूरी है। YONO SBI जिसे State Bank of India द्वारा जारी YONO App के नाम से भी जाना जाता है जो मोबाइल बैंकिंग के उपयोग में एक बेहतरीन साधन है। यदि आपका अकाउंट एसबीआई में है तो आप इस ऐप के बारे में जरूर जानते होंगे और यदि नहीं मालूम तो आपको इसके बारे में अवगत होना चाहिए। जिस तरह SBI में नेट बैंकिंग जैसी सुरक्षित सुविधा है ठीक उसी प्रकार योनो एसबीआई एक ऐसा डिजिटल प्रोडक्ट है जो इस बैंक की वित्तीय सेवाओं और सुविधाओं की सबसे बड़ी रेंज को आपके फोन से ही कवर करने की अनुमति देता है।

आप चाहें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपने Android या iOS दोनों तरह के स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।

click here to get SBI YONO App

How to apply for a SBI Credit Card in Hindi

योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं (Use of SBI YONO)

यदि आपका बैंक खाता, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में है और आप अपने फोन में YONO SBI का उपयोग करते/ करती हैं तो आपको निम्नलिखित प्रकार की सुविधाएँ मिलती हैं,

Digital account open कर सकते हैं

इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में ही डिजिटल अकाउंट ओपेन कर सकते/ सकती हैं, जिसे आप जब चाहें अपने फोन से ही एक्सेस कर पाएंगे। इससे आपके बैंक से जुड़े सभी काम घर बैठे ही आसानी से पूरे हो जाएंगे।

ATM Card/ Check Book Apply कर सकते हैं

यदि आपने SBI में जल्द ही खाता खुलवाया है और आपको ATM की जरूरत है या फिर आपका पुराना एटीएम गुम/ expire हो गया है तब भी आप इस ऐप की मदद से नए एटीएम के लिए आवेदन कर सकते/ सकती हैं। इसके अलावा यदि आपको Check Book की आवश्यकता है तो उसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

Fund Transfer की सुविधा

स्मार्टफोन में बैंकिंग प्लेटफॉर्म होने से सबसे बड़ा काम पैसे ट्रान्सफर करने का ही लगता है। इसलिए YONO App आपको कभी भी, कहीं भी और किसी भी खाते में फंड ट्रान्सफर की सुविधा देता है। Google Pay, BHIM, PhonePe जैसे एप्लीकेशन्स की तरह ही आप यहाँ से भी UPI का उपयोग करके दोस्तों या रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते हैं।

Shopping के लिए जा सकते हैं

यदि आपको ख़रीदारी करना काफी पसंद है तो आप इस ऐप का ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग के दौरान भी लाभ उठा सकते/ सकती हैं। ऐसे में कई मौकों पर आपको ऑफर्स, गिफ्ट वाउचर्स या डिस्काउंट भी मिल सकते हैं।

Recharge/ Bills भुगतान की सुविधा

लगभग हर किसी व्यक्ति के पास मासिक आधार पर बिल या रिचार्ज का खर्चे रहते ही हैं ऐसे में YONO SBI का उपयोग करके आप आसानी से अपने जरूरी बिलों का भुगतान या फोन/ TV इत्यादि का रिचार्ज कर सकते हैं।

Investment के लिए

यदि आप stock, mutual fund या फिर किसी अन्य asset में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो SBI YONO में इनवेस्टमेंट की सुविधा भी मिलती है।

Credit Card के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई

SBI पास क्रेडिट कार्ड को लेकर कई वैराइटी मौजूद हैं। यदि आपको क्रेडिट कार्ड जरूरत महसूस होती है तो आप अपनी सुविधानुसार किसी भी प्रकार के SBI Credit Card को चुन सकते/ सकती हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं ? इसके अलावा आप YONO SBI का इस्तेमाल Cradles Cash Withdrawal, IRCTC ticket booking, Hotel या Flight booking, Movie ticket booking, Travel आदि जैसे खर्चों पर कर सकते हैं।

YONO SBI का इस्तेमाल कैसे करें ?

YONO SBI का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को install करना होगा उसके बाद उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि आपके पास SBI का ATM Card है तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। इसके लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • यदि आपने अपने फोन में YONO App install कर लिया है तो उसे Open कर लें,
  • ऐप ओपेन करते ही आपकी स्क्रीन पर Existing Customer ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप/ क्लिक करें।
  • अगले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन करने के दो विकल्प दिखाई देंगे, एक एटीएम कार्ड के द्वारा और दूसरा अकाउंट डिटेल्स के द्वारा। इनमें से अकाउंट डिटेल्स का चुनाव करने पर आपको आपको ब्रांच जाना पड़ सकता है। इसलिए पहला विकल्प यानि Register with MY ATM card को चुनें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें Account Number और CIF Number के लिए बॉक्स निर्धारित होंगे, अब अपना स्टेट बैंक का पासबुक खोलें और इन जानकारियों को दर्ज करके Submit कर दें।
  • अब आपके अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज कर Next बटन पर क्लिक टैप/ क्लिक कर दें।
  • अगले स्टेप में आपके ATM कार्ड का नंबर और चार अंकों का पिन पूछा जाएगा, इन विवरणों को वहाँ पर दर्ज कर दें।
  • अब आपके अकाउंट की सारी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे चेक कर लें और Next बटन पर टैप/ क्लिक कर दें।
  • अगले स्टेप में आपको एक अस्थाई (temporary) पासवर्ड बनाना है। उदाहरण के लिए – xyzABCD#234 जैसा कुछ। इसे निर्धारित दोनों बॉक्स में भरकर Submit कर दें।
  • इसके बाद आपको एक कन्फ़र्म का मैसेज मिलेगा जिसमें यह दिया होगा की आपने टेम्पररी पासवर्ड बना लिया है और आपकी एक टेम्पररी आईडी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है। पुष्टि होने पर OK कर दें।
  • अगले स्टेप में आपको मैसेज से मिले टेम्पररी यूजर नेम और बनाए गए अस्थाई पासवर्ड को दर्ज करके Submit पर टैप/ क्लिक कर दें।
  • आपके सबमिट करते ही टेम्पररी लॉगिन आईडी वेरीफाई हो जाएगा।
  • इतना करने से आप YONO SBI का इस्तेमाल करने के लगभग पास पहुँच जाते हैं, क्योंकि अब आपको केवल स्थाई (permanent) यूजर नेम और पासवर्ड बनाकर MPIN सेट करना बाकी रह जाता है। इसके लिए,
  • अगले स्टेप में आपसे परमानेंट यूजर नेम और पासवर्ड बनाने के लिए निर्धारित बॉक्स दिये गए होंगे, आप अपना यूजर नेम जैसे xyzABCD और पासवर्ड जैसे xyzABCD%123 दर्ज कर सकते हैं। इतने डिटेल्स भरने के बाद Confirm बटन पर टैप/ क्लिक कर दें।
  • आपके कन्फ़र्म करते ही, confirmation message दिखाई देगा। जिसमें यह दिया होता है कि सफलतापूर्वक इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है। आगे बढ़ने के लिए OK कर दें।
  • अब आपको MPIN सेट करने की जरूरत होगी इसके लिए योनो ऐप के होम पेज पर Existing Customer ऑप्शन को चुनें।
  • यहाँ पर लॉगिन करने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे, आपको Login using internet Banking ID के विकल्प को चुनना है।
  • सस्क्र्रिन पर दिखने वाले न्ये पेज पर आपसे यूजर नेम और पासवर्ड के लिए बॉक्स दिए जाएंगे, जहाँ पर आपको अपना परमानेंट यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके Submit बटन पर टैप/ क्लिक कर देना है।
  • अगले चरण में MPIN सेट करने के लिए CONSENT (सहमति) का विकल्प आयेगा, इसके लिए दिये गए छोटे से बॉक्स में चेक मार्क लगा कर Next बटन पर जाएं।
  • इसके बाद आपको एक स्थाई MPIN सेट करना है जिसके लिए आप अपनी सुविधानुसार कोई भी 6 अंक चुन सकते हैं। इन अंको को दर्ज करने के बाद Next पर जाएं।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा जिसे निर्धारित बॉक्स में भरके Next बटन पर टैप/ क्लिक कर दें।
  • आपका OTP वेरीफाई होते ही, स्क्रीन पर Congratulations का मैसेज दिखाई देगा। जिसमें कहा जाएगा कि आपने सफलतापूर्वक Yono App में रजिस्टर कर लिया है। आप दिये गए Go to login ऑप्शन पर टैप करें और यूजरनेम, पासवर्ड से लॉगिन करके SBI YONO पर उपलब्ध सभी सेवाओं का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस दी गयी प्रक्रिया के जरिये आप योनो ऐप पर रजिस्टर कर पाएंगे और YONO SBI का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। यहाँ पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से एसबीआई की किसी भी प्रकार की वित्तीय सेवा या सुविधा का लाभ उठा सकते/ सकती हैं।

इंडियन बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे होता है ?

योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं FAQs

1) YONO SBI में YONO का फुलफॉर्म क्या है ?

उत्तर : Y- you, O- only, N- need और O- one। इस तरह yono का फुलफॉर्म हो जाएगा ‘You only need one’।

2) योनो ऐप क्या है ?

उत्तर : यह ऐप SBI का एक मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिसके द्वारा शॉपिंग, मनी ट्रान्सफर, रेल/ फ्लाइट टिकट बुकिंग, ट्रेवल, इनवेस्टमेंट, मूवी टिकट बुकिंग जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

3) क्या योनो ऐप से UPI के द्वारा पैसे भेजे जा सकते हैं ?

उत्तर : हाँ; गूगल पे, भीम, फोनपे जैसे ऐप्स की तरह ही SBI YONO App से भी पैसे UPI के द्वारा भेजे जा सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “योनो एसबीआई से क्या-क्या कर सकते हैं ? YONO SBI का इस्तेमाल कैसे करें 2023 ?”

Leave a Comment