Kotak Bank PVR Gold Credit Card क्या है ? विशेषताएँ, आवेदन प्रक्रिया और 2024 में क्या-क्या लाभ मिलेगा ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे : अगर आप सिनेमाघरों में फिल्में देखने का शौक रखते/ रखती हैं तो आपको मूवी टिकट पाने के लिए Kotak Bank PVR Gold Credit Card का रुख जरूर करना चाहिए। इस कार्ड की खास बात यह है कि इसके जरिये आपको बिना किसी जॉइनिंग फीस के साल में 24 मूवी टिकट मिलते हैं। साथ ही आप पीवीआर शील्ड के सभी लाभों का उपयोग कर सकते/ सकती हैं। कार्ड की क्या-क्या विशेषताएँ, अन्य लाभ और आवेदन कैसे करेंगे आदि के बारे में जानेंगे आगे..

Kotak Bank PVR Gold Credit Card

Table of Contents

Kotak Bank PVR Credit Card क्या है ? Kotak PVR credit card review in Hindi

कोटक महिंद्रा बैंक ने PVR Cinemas के सहयोग से क्रेडिट कार्ड लांच किया है। जिसमें ग्राहक को दो वेरिएंट Kotak PVR Platinum Credit Card और Kotak PVR Gold Credit Card उपलब्ध कराये जाते हैं। इस कार्ड को मुख्य रूप से PVR सिनेमा हॉल में फिल्में देखने के लिए जाने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। कार्ड के उपयोगकर्ता, यदि बैंक द्वारा निर्धारित सभी शर्तों को समय के साथ पूरा करते हैं तो उन्हें हर महीने 2 free movie ticket मिलेंगे।

Kotak PVR credit card के प्रकार

जैसा कि हमने बताया कि यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है,

  • Kotak Bank PVR Gold Credit Card : यह कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस लेकिन 499 रु. की सालाना फीस पर उपलब्ध होता है। आप इस कार्ड से 1 महीने में 15 हजार रु. से अधिक खर्च पर 400 रु. की 2 PVR मूवी टिकटें मुफ्त मिलती हैं जिन्हें आप PVR सिनेमाज़ पर जाकर उपयोग कर सकते/ सकती हैं।
  • Kotak Bank PVR Platinum Credit Card : इस कार्ड में भी कोई जॉइनिंग फीस नहीं लगता लेकिन सालाना फीस 999 रु. हो जाती है। आप इस कार्ड से भी 1 महीने में 15 हजार रु. से अधिक खर्च पर 400 रु. की 2 PVR मूवी टिकटें मुफ्त मिलती हैं। जिन्हें आप PVR सिनेमाज़ पर जाकर उपयोग कर सकते/ सकती हैं। अगर कुछ भी न खर्च करें तब भी आपको कम से कम 1 टिकट मिल जाएगी।

कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषताएं

  • Kotak Bank PVR Gold Credit Card लेने पर आपको कोई जॉइनिंग फीस नहीं देना पड़ता।
  • जब आप इस कार्ड को पहली बार स्वाइप करते हैं, तो आपको 60 दिनों के अंदर PVR वाउचर कोड मिलता है।
  • अगर आप इस कार्ड से महीने में 10,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं, तो आपको 1 मूवी टिकट फ्री मिलता है और 15,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर 2 मूवी टिकट फ्री में मिलते हैं।
  • अगर आपका यह कार्ड गुम या चोरी हो जाता है, तो आप PVR Shield के माध्यम से एक साल में 50,000 रुपये तक का बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस कार्ड आपको PVR बॉक्स ऑफिस पर मूवी टिकट के लिए 5% कैशबैक और PVR में फूड पर 15% कैशबैक भी मिलता है।

HDFC Credit Card के नियम व शर्तें क्या हैं ? इस्तेमाल करने से पहले जरूर जानें

Kotak PVR Gold Credit Card Eligibility

इस कार्ड हेतु पात्रता सीमाएं कुछ इस प्रकार हैं,

  • केवल भारत के नागरिक ही इस कार्ड के लिए पात्र हैं।
  • जिनकी भी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच है।
  • आवेदक के पास अच्छी आय और रेगुलर सोर्स हो।
  • आवेदक का क्रेडिट/ सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए जोकि कम से कम 750 हो।

अपना CIBIL स्कोर चेक करने के लिए यहाँ पर क्लिक/ टैप करें

Kotak Bank PVR Gold Credit Card के लिए जरूरी दस्तावेज़

आगर आप कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे लेना चाहते/ चाहती हैं तो आपको आवेदन के समय कुछ दस्तावेजों को भी प्रदान करना होगा,

  • पहचान प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट या अन्य सरकारी पहचान दस्तावेज़
  • पता प्रमाण : बिजली का बिल जो तीन महीने से पुराना न हो, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर कार्ड इत्यादि।
  • आय प्रमाण : बैंक खाता विवरण, सैलरी स्लिप, ITR, Form 16
  • आवेदक के 2 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

कोटक बैंक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

यदि आप कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे चाहते हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहें तो दो प्रकार से जा सकते हैं, ऑनलाइन या ऑफलाइन।

Kotak Bank PVR Gold Credit Card Online Apply

  • कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘Explore Products’ पर क्लिक करें जो आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में मिलेगा है।
  • ‘Explore Products’ में ‘Cards’ के तहत ‘Credit Card’ पर क्लिक करें।
  • आपके सामने सभी क्रेडिट कार्डों की पूरी सूची होगी। आप अपने पसंदीदा क्रेडिट कार्ड का चयन करें और ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
  • अब अपनी मासिक आय को चयन करें और पात्रता की जांच करें।
  • यदि आप Kotak Bank के PVR Gold Credit Card के लिए पात्र हैं, तो आप आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं और कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन को पूरा कर सकते हैं, जिसमें आपको जरूरी जानकारियों को दर्ज करके Submit करना होता है।

Tata Neu HDFC Credit Card Features & Benefits

Kotak Bank PVR Gold Credit Card Offline Apply

  • आप अपने नजदीकी कोटक बैंक की शाखा पर जाएं।
  • बैंक के प्रतिनिधि को बताएं कि आप Kotak Bank PVR Gold Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • आपकी पात्रता की जांच की जाएगी और आपसे जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे।
  • यदि आप Kotak PVR Gold Credit Card की पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

Kotak Bank PVR Gold Credit Card Charges and Fees

कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे लेने के साथ-साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि इस कार्ड पर कुछ चार्जेज़ भी लगते हैं, इनमें से कुछ शुल्क के रूप में होते हैं तो कुछ ऐसे चार्जेज़ भी हैं जिन पर यदि ध्यान न दिया जाय तो ये आप पर अतिरिक्त भार बन जाते हैं। ये Kotak PVR Gold Credit Card charges क्या हैं इन्हें आप नीचे दिये गए टेबल के माध्यम से अच्छी तरह समझ सकते/ सकती हैं।

ज्वाइनिंग फीस (Joining fee)कुछ नहीं
वार्षिक शुल्क (Annual fee)499 रु.
ऐड-ऑन कार्ड शुल्क (Add-on card fee)299 रु.
न्यूनतम देय राशि (Minimum payable amount)कुल देय राशि के 5% से 10% के बीच
वित्त प्रभार (interest rate)3.50% प्रति माह / 42% प्रति वर्ष
अग्रिम नकद (Cash advance)300 रु.
ट्रांसफर (Fund transfer)300 रु.
कॉल ड्राफ्ट (Draft call)300 रु.
एटीएम नकद निकासी (ATM cash withdrawal)300 रु.
ओवर लिमिट चार्ज (Over limit charge)500 रु.
देर से भुगतान शुल्क (Late payment fee)– 500 रु. या उससे कम की राशि के लिए 100 रु.
– 501 रु. से 10,000 रु.के बीच 700 रु.
विदेशी मुद्रा मार्क अप (Foreign exchange mark up)राशि का 3.5%
कार्ड बदलने का शुल्क (Card replacement fee)100 रु.
नकद भुगतान शुल्क (Cash payment fee)100 रु.
सिबिल – क्रेडिट सूचना रिपोर्ट (CIBIL – Credit Information Report)50 रुपए

also read-

FAQs on Kotak Bank PVR Gold Credit Card

1) Kotak Bank PVR Gold Credit Card का इस्तेमाल करना चहिये या नहीं ?

उत्तर : यह आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है, यदि आप क्रेडिट का इस्तेमाल अन्य खर्चों के लिए करना चाहते/ चाहती हैं तो आपको rewards और benefits पर बहुत कुछ नहीं मिलने वाला। कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे केवल PVR Cinemas तक ही सीमित हैं।

2) फ्री मूवी टिकट प्राप्त करने के लिए कोटक पीवीआर कूपन का उपयोग कैसे करें ?

उत्तर : जब आपको Kotak Bank PVR Gold Credit Card के जरिये कूपन मिलता है तो आप उसे नीचे दिये गए निर्देशों के अनुसार उपयोग में ला सकते हैं,
– PVR Cinemas की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एक फिल्म का चयन करें।
– Gold और Europa स्थानों को छोड़कर बैठने का विकल्प चुनें।
– Payment page पर पहुँचने के बाद, ‘MCOUPON’ का विकल्प चुनें।
– अब Kotak Bank PVR Gold Credit Card के अंतिम चार अंक और पंजीकृत मोबाइल नंबर के अंतिम पांच अंक दर्ज करें।
– कूपन कोड दर्ज करने के बाद ‘Make Payment’ विकल्प को चुनें।
– आपको प्रति टिकट पर कूपन कोड से अधिकतम 400 रुपये की छूट मिल जाएगी।

3) कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए customer care number क्या है ?

उत्तर : आप कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी समस्याओं या सवालों के लिए टोल फ्री नंबर 1860 266 2666 पर कॉल कर सकते हैं।

4) यदि कोटक पीवीआर क्रेडिट कार्ड गुम हो जाए तो क्या करें ?

उत्तर : आप कार्ड जुड़े टोल फ्री नंबर पर कॉल करें और वहाँ से उसे ब्लॉक करवा दें जिससे उसका किसी भी तरीके से दुरुपयोग न हो पाए।

5) कोटक महिंद्रा बैंक का ATM कितने दिनों में प्राप्त हो जाता है ?

उत्तर : यह आपके लोकेशन पर निर्भर करता है हालांकि ज़्यादातर मामलों में Kotak Mahindra Bank का ATM Card आपके पते तक 7 दिनों में पहुँच जाता है। कभी कभी यह समय ज्यादा भी हो सकता है।

नोट*- हमने यहाँ पर Kotak Bank PVR Gold Credit Card के बारे में साझा की गई जानकारी को सही और सटीक रखने का पूरा प्रयास किया है। लेकिन फिर भी हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप किसी भी उपयोग या परिणाम तक पहुंचने से पहले Kotak Mahindra Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर से जांच लें। धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Kotak Bank PVR Gold Credit Card क्या है ? विशेषताएँ, आवेदन प्रक्रिया और 2024 में क्या-क्या लाभ मिलेगा ?”

Leave a Comment