ePan Card se Physical PAN Card कैसे प्राप्त करें 2024 ? ई-पैन कार्ड से भौतिक पैन कार्ड

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on December 22nd, 2023 at 04:11 pm

ePan to physical pan card : आज के समय में लगभग सभी भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है। आधार की तरह ही पैन कार्ड भी बहुत से कागजी कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होता है। यदि आप एक कर दाता हैं तो आपके लिए यह अनिवार्य है। इसलिए, इसे सुरक्षित रखना भी बड़ी ज़िम्मेदारी बन जाती है, हालांकि हम अपने पैन कार्ड को ई-पैन कार्ड के रूप में या भौतिक रूप में सुरक्षित रखते ही हैं। जब आप PAN के लिए आवेदन करते/ करती हैं, तो ePan Card download कर सकते हैं और बाद में उसी ePan Card se Physical PAN Card प्राप्त किया जा सकता है, जिसकी चर्चा हम यहाँ करने वाले हैं।

ePan Card se Physical PAN Card

ePan Card और Physical PAN Card में क्या अंतर है ?

ePan Card se Physical PAN Card कैसे प्राप्त करें ? इसे जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ये दोनों क्या हैं और इनमें अंतर क्या है। हालांकि बहुत से लोग इस बात को जानते ही होंगे, लेकिन जो नहीं जानते उनको हम यह बताना चाहेंगे कि ePan card आपके PAN का एक डिजिटल रूप है जिसे आप Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डानलोड करके अपने मोबाइल फोन में रख सकते हैं। जबकि Physical PAN Card एक तरह का भौतिक कार्ड होता है जो NSDL आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर करके अपने पते पर प्राप्त किया जा सकता है।

अपने मोबाइल फोन के जरिये ePan Card कैसे बनता है ?

इन्टरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन के बीच आप चाहें तो अपना या अपने किसी करीबी/ रिश्तेदार या परिवार के सदस्य के लिए खुद ही ई-पैन कार्ड बना सकते हैं। हालांकि इसके पहले आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद ePan Card के लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा,

  • सबसे पहले अपने फोन के गूगल सर्च इंजन में जाएं और ‘income tax e filing’ टाइप करके सर्च करें। ऐसा करने पर आपको सबसे पहले ही Income Tax E filing Portal का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आप आयकर (income tax) की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • अब आपको Quick Link सेक्शन के अंतर्गत ‘Instant E-Pan’ पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद ‘Get New e Pan’ पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको निर्धारित स्थान पर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है। दिये गए चेक बॉक्स पर टिक कर देना है और उसके बाद ‘Continue’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक OTP प्राप्त हो जाएगा, जिसे पूछे गए स्थान पर टाइप करके Validate बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके आधार संबंधी सारी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी, इसे पढ़कर ‘Continue’ बटन पर क्लिक कर देना है।

इस तरह आपका ePan Card बन जाएगा जोकि PDF प्रारूप में दिखाई देगा। जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सुरक्षित रख सकते हैं।

बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें

ePan Card to Physical PAN Card कैसे प्राप्त करें ?

आप इ पैन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, यह तो जान लिया। लेकिन ePan Card se Physical PAN Card प्राप्त करने के लिए आप को आगे के निर्देशों का पालन करना होगा,

e pan card ko physical kaise kare

  • सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और उसके बाद ePan Card बना लिया है जिसे आप ने अपने डिवाइस में सुरक्षित रखा हुआ है।
  • अब आपको ePan Card se Physical PAN Card प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सर्च इंजन में ‘Physical PAN Card’ या ‘Request for Reprint of PAN Card’ टाइप कर सर्च करना होगा।
  • इतना सर्च करने के पर आपको NSDL की ऑनलाइन सर्विस का यह लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, जहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारियों को भर देना है, जैसे PAN Card संख्या, आधार नंबर, जन्मतिथि।
  • अब आप नीचे एक चेक बॉक्स पर टिक करके, दिखाई देने वाले Captcha Code को दर्ज कर दें और फिर उसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले चरण में आप उस विकल्प को चुनें जिस पर आप OTP प्राप्त करना चाहते हैं, चाहे तो आप Both ऑप्शन को भी सलेक्ट करके ‘Generate OTP’ पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर प्राप्त OTP को दिये गए स्थान पर टाइप करके Validate बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले चरण में आपको ePan Card se Physical PAN Card प्राप्त करने के लिए कुछ ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता होगी, जोकि फिलहाल के लिए 50 रुपए निर्धारित है।
  • इस राशि को आप – इंटरनेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड या किसी अन्य माध्यम से भुगतान करें।

इस तरह जब आप अपना भुगतान सफलतापूर्वक कर देते हैं, तब आपका ePan Card se Physical PAN Card प्राप्त करने के लिए ऑर्डर प्लेस हो जाता है। इसके बाद दो सप्ताह के भीतर आपका Physical PAN Card (भौतिक पैन कार्ड) आपके पते पर प्राप्त हो जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें – How to Check PAN Aadhaar Card link status

Frequently Asked Questions

1) ePan Card se Physical PAN Card में कैसे बदला जा सकता है ?

उत्तर : ईपैन को भौतिक पैन कार्ड में परिवर्तित करने के लिए आपको ऊपर दी गई पूरी प्रक्रिया को पढ़ना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने पर आपका भौतिक पैन आपके घर के पते तक पहुँच जाएगा।

2) Physical Pan Card Apply करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ?

उत्तर : जब आप एक भौतिक पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको तीन तरह के प्रमाण की जरूरत होती है,
पहचान प्रमाण (इनमें से कोई भी एक) :
– आधार कार्ड
– मतदाता पहचान प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेन्स
– आवेदक कि फोटो वाला राशन कार्ड
– बैंक द्वारा जारी प्रमाण जिसमें आवेदक का – अकाउंट नंबर और फोटो मौजूद हो।
– केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड
पते का प्रमाण (इनमें से कोई भी एक) :
– ब्रॉडबैंड/ लैंडलाइन बिल
– वॉटर आईडी कार्ड
– आधार कार्ड
– प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़
– 3 महीने से कम का पुराना बिजली बिल
– सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
– डाकघर की पासबुक जिसमें आवेदक का पता हो
जन्म का प्रमाण (इनमें से कोई भी एक) :
– मान्यता प्राप्त बोर्ड का मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट या मार्कशीट
– नगरपालिका प्राधिकरण या जन्म जारी करने के लिए अधिकृत किसी कार्यालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
– ड्राइविंग लाइसेंस
– जन्मतिथि बताते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र
– भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड
– चुनाव कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र
– केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड

3) e pan card ko physical pan card में बदलने की जरूरत क्यों है ?

उत्तर : कुछ बैंक या वित्तीय संस्थान पैन प्रमाण के रूप में भौतिक पैन कार्ड प्रस्तुत करने के लिए कहते हैं, भले ही बैंक खाता खोलते समय या ऋण से संबंधित कोई भी कार्य करते समय हमारे पास ई-पैन की कॉपी क्यूँ न हो। ऐसे क्षणों में इ पैन को फिजिकल पैन कार्ड में बदलना आवश्यक हो जाता है।

4) PAN का फुलफॉर्म क्या होता है ?

उत्तर : PAN यानि Permanent Account Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

9 thoughts on “ePan Card se Physical PAN Card कैसे प्राप्त करें 2024 ? ई-पैन कार्ड से भौतिक पैन कार्ड”

Leave a Comment