Aadhar Card Update Mobile Number 2024 | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on January 22nd, 2024 at 04:12 am

Aadhar Card Update Mobile Number Online : कई सेवाओं का लाभ उठाने और विभिन्न दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। आधार से संबंधित ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, आपको अपना मोबाइल नंबर Aadhar Card के साथ link करना होगा, जिसका उपयोग आधार कार्ड प्रमाणीकरण के लिए ओटीपी भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

यदि आप mAadhaar ऐप का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए। यदि यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत आपका पिछला मोबाइल नंबर निष्क्रिय हो गया है या आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो आपको आधार नामांकन केंद्र/आधार केंद्र /आधार अपडेट सेंटरपर जाना होगा।

इस आर्टिकल में हम आपको Aadhar Card Update Mobile Number / आधार कार्ड में मोबाइल कैसे अपडेट करें, से जुड़े सभी प्रकार के समाधान देने का प्रयास करेंगे।

Table of Contents

आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट (how to update mobile number in aadhar card 2024)

Aadhar Card Update Mobile Number (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें) आप दो तरीके से कर सकते हैं।

  • Aadhar Card Update mobile number online
  • Aadhar Card Update mobile number offline

ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें (Aadhar Card Update mobile number online)

जो लोग किसी न किसी कारण से अपना मोबाइल नंबर खो देते हैं या उसे निष्क्रिय कर देते हैं उनके लिए Aadhar Card Update Mobile Number करना जरूरी हो जाता है। यदि आपने नए मोबाइल नंबर पर स्विच किया है, तो आप इसे UIDAI के डेटाबेस में अपडेट करवा सकते हैं। आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर बदलने/अपडेट/लिंक करने का तरीका जानने के लिए इन सरल चरणों का पालन करें। जिसमें हम बताएँगे की कैसे आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें।

इन्हें भी पढ़ें-

Aadhar Card Update Mobile Number Document Requirement

  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर

How to Change Mobile Number in Aadhar Card Online

यहां हम आप को बताने जा रहे हैं कि आप आधार सेवा केंद्र पर जाए बिना ऑनलाइन मोबाइल नंबर के साथ आधार को कैसे बदल/ जोड़/ अपडेट कर सकते हैं:

  • अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल पता आदि विवरण भरें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से सेवा के रूप में ‘PPB- Aadhaar Service’ को चुनें ।
  • नीचे ऑप्शन मे UIDAI-Mobile/ Email to Aadhaar linking/update को चुने।
  • इसके बाद “Request OTP” पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर, आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
  •  ‘ Confirm Service Request’ पर क्लिक करें। आपको एक संदर्भ संख्या प्राप्त होगी जिसका उपयोग आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।
  • सफल सबमिशन के बाद, अनुरोध आपके नजदीकी डाकघर को भेज दिया जाएगा
  • UIDAI-Mobile/Email to Aadhaar linking/update का काम एक अधिकारी सत्यापन प्रक्रिया को अंजाम देगा। अधिकारी आपके पते पर जाएगा और मोबाइल बायोमेट्रिक डिवाइस (आंख की पुतली, उंगलियों के निशान और तस्वीरों के लिए) का उपयोग करके सत्यापन प्रक्रिया को अंजाम देगा।
  • आप को इस प्रक्रिया के लिए कुछ चार्ज भी देना पड़ेगा।

ऑफलाइन माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें (Aadhar Card Update Mobile Number Offline)

यहां हम आप को बताने जा रहे हैं कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक ऑफलाइन कैसे कर सकते है इसके लिए आप को आधार कार्ड सेंटर जाना पड़ेगा। पूरी प्रक्रिया ध्यान से पढ़ें-

  • अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/ पोस्ट ऑफिस/ बैंक जहां पर भी आधार से जुड़े काम होते हैं, पर जाएं।
  • यहा से Aadhaar Update/ Correction Form को Download करके इसे सही सही भर दें।
  • आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म भरें। फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
  • आधार केंद्र में जाकर आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर को आधार Aadhar Correction/ update फॉर्म को जमा कर दें।
  • आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर फॉर्म वेरीफ़ाई करके। Authenticate  के लिएआप का Biometric लेगा।
  • आपको एक पावती पर्ची दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) होगा। यूआरएन का उपयोग आपके अपडेट अनुरोध की स्थिति की जांच करने के लिए किया जा सकता है। आपका मोबाइल नंबर 30 दिनों के भीतर आधार के डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा
  • आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI ने Rs 50 रुपए का शुल्क तय कर रखा है जिसे आप को Pay करना होगा।

ऑफलाइन के जरिये आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने में क्या-क्या डॉक्युमेंट लगेंगे ?

आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। आपको बस अपना आधार कार्ड निकटतम आधार केंद्र पर ले जाना है और 50 रु. शुल्क देना है।

  • आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म
  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर

आधार कार्ड अपडेट हुआ है कि नहीं कैसे चेक करें (How to Check Aadhar Card Update Mobile Number Status)

आप का आधार कार्ड अपडेट हुआ है की नहीं इसे आप दो तरीके से चेक कर सकते हैं।

1- आधार कार्ड अपडेट हुआ है की नहीं चेक करने का पहला तरीका

  • UIDAI के official Website जाये और “Verify an Aadhaar Number” पर क्लिक करें
  • Aadhar Card और Capture Code डालने के बाद “Proceed And Verify Aadhaar” पर क्लिक करें
How to verify Aadhar Card of another person
  • अगले पेज पर आप को आप आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का लास्ट 4 अंक दिखेगा ।

2- आधार कार्ड अपडेट हुआ है की नहीं चेक करने का दूसरा तरीका

  • UIDAI के Official Website पर जाएँ और Aadhaar Services के अंदर “Verify Email/Mobile Number” पर क्लिक करे।
  • “Verify Mobile Number” को सेलेक्ट करे और अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, Capture Code सही सही भरे।
  • Send OTP पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर यदि आप मोबाइल नंबर अपडेट हो गया है तो आप को “This Mobile Number you have entered is already verify with our Record” कुछ इस प्रकार लिख कर आएगा।

फ्री आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब आधार यूजर इस दिन तक कर पाएंगे free में यह काम

FAQs : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें (Aadhar Card Update Mobile Number)

1) मैं आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदल सकता हूँ ?

उत्तर : आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर दो तरीके से बदल सकते हैं
1- ऑफलाइन आधार केंद्र पर जा कर
2- ऑनलाइन Indian Post के Official Website पर जा कर Request करें।

2) एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड लिंक किए जा सकते हैं ?

उत्तर : अभी तक UIDAI के नियमों में 1 मोबाइल नंबर से कितने आधार जुड़ सकते हैं इसकी कोई सीमा तय नहीं है। यानि एक ही मोबाइल नंबर से कई आधार कार्ड लिंक किए जा सकते हैं।

3) How Much Time it takes to Update Aadhar Card Mobile Number Online ?

उत्तर : 7 दिनों के भीतर UIDAI के डेटाबेस में अपडेट कर दिया जाता है।

4) आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेक कैसे करें ?

उत्तर : आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेक करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें-
आधार कार्ड के Official Website पर जा कर अपना आधार कार्ड नंबर के सहायता से अपडेट मोबाइल चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड के Official Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

5) How Many Days Aadhar Card Mobile Number Update ?

उत्तर : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 7 दिन में हो जाता है लेकिन कभी कभी 30 दिन भी लग जाते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment