पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें 2023?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on October 14th, 2023 at 03:26 pm

क्या आप भी इन सवालो का जबाब सर्च कर रहे हैं कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कैसे पता करें? कहीं आपका पैन आधार से डीलिंक तो नहीं हो गया है कैसे चेक करें ? पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें ? ऐसा न होने पर किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ? इन सभी सवालो के जबाब इस आर्टिकल में आप को दिया जाएगा।

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें

आधार और पैन कार्ड, भारत के हर नागरिक के लिए दो सबसे अहम दस्तावेज़ होते हैं जो न सिर्फ पहचान पत्र का काम करते हैं बल्कि कुछ अन्य उद्देश्यों के लिए भी सबसे जरूरी होते हैं। किसी भी बैंक में विशेष कार्य के लिए सबसे पहले इन्हीं दो डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती ही है। इन दस्तावेजों को रखने के अलावा सबसे जरूरी है इनका लिंक होना, क्योंकि PAN Aadhaar Cad Link करने से वित्तीय सुरक्षा और सुविधा बढ़ती है और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। अब बात आती है यह जानने की कि आपका आधार पैन से लिंक है भी या नहीं ।

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें ?

बीते कुछ वर्षों से भारत सरकार ने पैन आधार लिंक को लेकर कई बार दिशा निर्देश दिये थे, जिसमें मुफ्त प्रक्रिया से लेकर पेनाल्टी तक प्रावधान किया ताकि देश के सभी नागरिक इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर सकें। आखिर में 30 जून 2023 की लास्ट डेट के साथ इसकी समय सीमा खत्म कर दी गई। अब जिन लोगों के Aadhaar PAN Link हैं उनके लिए कोई समस्या नहीं है लेकिन जिन्होंने यह प्रक्रिया अभी भी नहीं पूरी की है उन्हें कई तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी चर्चा भी हम आगे करेंगे। पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें ? इसके लिए दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

How to Check PAN Aadhaar Card link status Online 2023

यदि आपका सवाल पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें ? को लेकर है तो आप इसका जवाब तीन तरह से पा सकते/ सकती हैं।

1- Without logging into the Income Tax Portal

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें
  • अब दिये गए सेक्शन में अपना ‘PAN number’ और ‘Aadhaar Number’ दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘View Link Aadhaar Status’ बटन पर क्लिक करें।

इस तरह, सफल सत्यापन पर आपके लिंक आधार स्थिति के बारे में एक संदेश दिखाई देगा। यदि आपका आधार आपके पैन कार्ड से लिंक होगा तो कुछ इस प्रकार से लिखा हुआ आयेगा- “Your PAN is already linked to given Aadhaar”

2- By logging into the Income Tax Portal

  • आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं और वहाँ पर अपना Login करें।
  • ऐसा करने के बाद डैशबोर्ड पर जाएं और ‘Link Aadhaar Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप चाहें तो ‘My Profile’ पर भी जा सकते हैं और ‘Link Aadhaar Status’ विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।

जब आपका आधार आपके पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा, तो आधार नंबर प्रदर्शित होगा। जब आपका आधार आपके पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा, तो ‘Link Aadhaar Status’ प्रदर्शित होगा। आपके aadhaar pan link करने का अनुरोध सत्यापन के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पास पेंडिंग होने पर, तो आपको बाद में स्थिति की जांच करनी होगी।

3- How To Check Aadhaar PAN Card Link Status via SMS ?

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें ? आपके इस सवाल का जवाब आपके फोन पर भी मिल सकता है वो भी बिना किस वेबसाइट पर गए। इसका मतलब यह है कि आप चाहें तो अपने फोन के द्वारा ही PAN Aadhaar Card link status check कर सकते/ सकती हैं। उसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा,

  • आप अपने मोबाइल के मैसेज चैटबॉक्स में जाएं, कुछ इस प्रकार से टाइप करें, UIDPAN <12 अंकों का आधार नंबर> <10 अंकों का पैन नंबर>
  • अगले चरण में ‘567678’ या ‘56161’ पर SMS भेजें।
  • अब आप इस सरकारी सेवा संस्था से मिलने वाली प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करें।

*जब आधार को पैन के साथ लिंक किया जाएगा, तो संदेश इस प्रकार दिखाई देगा-

“Aadhaar is already associated with PAN (number) in ITD database. Thank you for using our services.”

*जब आधार पैन से लिंक नहीं होगा, तो संदेश इस प्रकार दिखाई देगा –

“Aadhaar is not associated with PAN (number) in ITD database. Thank you for using our services.”

इसे भी पढ़ें – UIDAI ने जारी की नई सेवा (Aadhaar Mitra AI Chatbot)

Aadhar Card PAN Card Link Status check direct link

आधार पैन कार्ड लिंक स्थिति की जांच करने के लिए यहाँ पर डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिस पर जाकर आप अपने विवरण दर्ज़ करके स्टेटस प्राप्त कर सकेंगे/ सकेंगी।

https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status

अपने आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें ?

जब आपका Aadhaar Pan link नहीं है, तब आपको आयकर वेबसाइट पर जाकर 1,000 रुपये की लेट पेनल्टी का भुगतान करके आधार-पैन लिंक करने का अनुरोध करना होता है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, यहाँ पर संक्षेप में कुछ चरण दिए गए हैं,

  • सबसे पहले इन्कम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं।
  • पोर्टल के होमपेज पर ‘Quick Links‘ विकल्प के तहत, ‘Link Aadhaar‘ पर क्लिक करें।
  • अगले स्टेप में ‘पैन नंबर‘ और ‘आधार नंबर‘ दर्ज करें और ‘Validate‘ बटन पर क्लिक करें।
  • अब ‘Continue to Pay Through e-Pay Tax‘ बटन पर क्लिक करें।
  • अपना PAN, मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘जारी रखें’ बटन पर क्लिक करें।
  • ‘आयकर’ टैब के अंतर्गत ‘Continue‘ बटन पर क्लिक करें।
  • चालान राशि का भुगतान करें और दोबारा ‘Continue‘ पर क्लिक करें।
  • एक बार फिर से ‘Quick Links‘ विकल्प के तहत, ‘Link Aadhaar‘ पर क्लिक करें।
  • PANAadhaar नंबर दर्ज करें और ‘Validate‘ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और ‘Validate‘ पर क्लिक करें।

इस प्रकार, आपका Aadhaar Pan Linking का अनुरोध सत्यापन के लिए UIDAI के पास चला जाएगा। आप चाहें तो अपने एरिया के पैन कार्ड केंद्र पर भी जाकर दोनों कार्डों को लिंक करने के लिए Aadhaar Pan link का अनुरोध फॉर्म जमा कर सकते/ सकती हैं।

यह भी पढ़ें –

पैन का आधार से लिंक न होने पर क्या परिणाम हो सकते हैं ?

31 मार्च 2022 से पहले तक सरकार द्वारा PAN Aadhaar Cad Link की प्रक्रिया मुफ्त थी। जिसके बाद, 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 तक इस प्रक्रिया के लिए, 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उसके बाद भी जिन्होने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की थी उनके लिए जुर्माने की राशि 500 से बढ़ाकर 1000 रूपये कर दी गई। इसके बाद सरकार द्वारा यह निर्देश जारी किया गया कि, 1000 रुपये के जुर्माने के साथ Aadhaar Pan link की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 जून 2023 तक की ही मोहलत होगी और 1 जुलाई 2023 से ऐसा ना करने वाले पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे।

चूंकि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने करदाताओं को अपने स्थायी खाता संख्या (PAN) को अपने आधार नंबर से जोड़ने के लिए 30 जून, 2023 तक का ही समय दिया था और सभी करदाताओं के लिए लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य भी किया। किसी भी गैर-अनुपालन का मतलब होगा कि पैन 1 जुलाई, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा। अब ऐसी स्थिति में उनके साथ क्या समस्याएँ हो सकती हैं उसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं,

  • यदि कोई व्यक्ति अपने पैन को आधार से लिंक करने में विफल रहता है, तो उसका पैन निष्क्रिय हो जाएगा। ऐसे मामले में, व्यक्ति अपना पैन प्रस्तुत करने, सूचित करने या उद्धृत करने में सक्षम नहीं होगा और ऐसी विफलता के लिए आयकर अधिनियम के तहत सभी परिणामों के लिए उत्तरदायी होगा। इससे कुछ इस तरह की परेशानियाँ हो सकती हैं,
    • निष्क्रिय पैन का उपयोग करके आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया जा सकेगा।
    • पेंडिंग रिटर्न पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
    • निष्क्रिय PAN पर पेंडिंग रिफंड जारी नहीं किए जा सकते।
    • पैन निष्क्रिय हो जाने पर ऊंची दर से कर कटौती का खामियाजा भुगतना होगा।
  • इन परिणामों के अलावा, व्यक्ति को बैंकों जैसे अन्य वित्तीय लेनदेन करने में कठिनाई हो सकती है, क्योंकि इन लेनदेन के लिए पैन एक महत्वपूर्ण KYC मानदंड है।

इसे भी पढ़ें – TNEB Aadhaar Link Online, Check Status, TNEB Aadhaar link last date 2023

FAQs : PAN Aadhaar Card link Status

1- पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें ?

उत्तर : इसके लिए सबसे आसान तरीका है ऊपर दिये गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर, पूछे गए विवरणों को दर्ज करें। आपके PAN Aadhaar Card link status की जांच हो जाएगी।

2- जब मैं PAN Aadhaar Card link status की जांच करता हूं तो कैसी स्थिति दिखाई जाती है?

उत्तर : जब आप अपना आधार पैन लिंकिंग स्टेटस चेक करते हैं तो दिखाई देने वाली अलग-अलग स्थिति इस प्रकार होंगी,
– आपके, आधार को पैन कार्ड से लिंक किया गया है (Aadhaar is linked with PAN card)।
– आपका, आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं है (Aadhaar is not linked with PAN card)।
– आपका, आधार पैन लिंकिंग अनुरोध यूएआईडीएआई से वैलेडेशन के लिए पेंडिंग में है (The Aadhaar PAN linking request is pending for approval from the UIDAI)।

3- पैन को आधार से लिंक करने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

उत्तर : अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है। बस आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर पता होना चाहिए। आपके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, जिस पर आपके आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए सत्यापन हेतु OTP भेजा जाएगा। Aadhaar Pan Link का अनुरोध भेजने से पहले आपको जुर्माने की राशि का भी भुगतान करना होगा।

4- PAN Aadhar Link करना किसके लिए आवश्यक नहीं है?

उत्तर : कुछ ऐसे भी श्रेणी के लोग हैं जिनके लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य नहीं है जैसे,
– 80 वर्ष और उससे अधिक आयु का कोई भी नागरिक।
– भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार जो देश के निवासी नहीं हैं।
– ऐसे लोग जो देश के नागरिक नहीं हैं।
– जम्मू व कश्मीर, असम और मेघालय राज्यों में रहने वाले व्यक्ति जो आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार अनिवासी की श्रेणी में आते हैं।

5- यदि PAN Aadhaar Card Linking के समय पैन और आधार कार्ड के विवरण में कोई विसंगति हो गई हो तो क्या करना चाहिए?

उत्तर : आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के विवरण में विसंगतियों को ठीक करना होगा। आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड में दी गई जानकारी, जैसे नाम, पता आदि सटीक होनी चाहिए और एक-दूसरे से मेल खानी चाहिए। इसके बाद भी यदि कोई गलती है तो NDSLपोर्टल / PAN Centers पर जाकर अपने पैन कार्ड या फिर UIDAI पर जाकर आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करें।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

3 thoughts on “पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जानें 2023?”

Leave a Comment