आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से | Aadhar Number se Aadhaar Card 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on October 21st, 2023 at 04:49 pm

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें : आधार कार्ड हम सभी के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है। कोई भी कागजी काम बिना इसके पूरा नहीं कर सकते। क्यूंकि हमारे आधार कार्ड ही हमारे लिए मूल पहचान का काम करते हैं। ऐसे में अगर किन्हीं कारणों से आधार कार्ड खो जाए या फिर नष्ट हो जाय तो कई तरह की मुश्किलें आ जाती हैं। हालांकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसी कई सुविधाएं दे रखी हैं जिनसे आप मिनटों में अपना आधार दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए आप चाहें तो आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से, और इसकी पूरी प्रक्रिया हम इस लेख में साझा करने वाले हैं।

आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से

बहुत से लोग यह जानते होंगे कि अपने नाम के माध्यम से या फिर मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार कार्ड निकाला जाता है लेकिन हम आपको बताते चलें कि Aadhar Number se Aadhaar Card निकाला जा सकता है। इसके अलावा कई लोग अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभी भी जन सेवा केन्द्रों का सहारा लेते हैं। बेशक आप वहाँ से अपना आधार कार्ड लेमिनेटेड करके निकलवा सकते हैं लेकिन आप खुद ही आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से।

Aadhar Number se Aadhaar Card निकालने के लिए याद रखने वाली कुछ जरूरी बातें

  • आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। क्योंकि जब आप अपना Aadhaar PDF file Download करने की अनुमति देते हैं तो उससे पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होता है जिसे वेरिफ़ाई करना होता है।
  • आप चाहें तो e-Aadhaar Download कर सकते हैं।
  • इस ई-आधार को मूल आधार के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • हालांकि ई-आधार डाउनलोड करने के बाद भी आपको पूरी फाइल खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
  • यह पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और जन्म वर्ष के साल को मिलकर बनेगा। उदाहरण के लिए यदि आपका नाम Ramesh है और आपका जन्म वर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा RAME1990

इसे भी पढ़ें-

आधार नंबर का पता कैसे लगाएं ?

आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से, आप यह तो जान सकते हैं लेकिन उसके लिए आधार नंबर का होना जरूरी है, और यदि आधार नंबर ही न पता हो तो इस प्रक्रिया में समस्या हो सकती है। ऐसे में कुछ स्टेप्स के जरिये आइये जानते हैं कि आप अपना आधार नंबर कैसे पता कर सकते हैं,

  • अपने फोन या लैपटॉप के माध्यम से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘My Aadhaar‘ टैब में जाएं, जहाँ पर आपको ‘Aadhaar Services‘ के अंतर्गत ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/ UID‘ विकल्प पर जाना होगा,
  • अगले चरण में आपकी स्क्रीन एक पेज खुलकर आयेगा, जिसमें आपको Aadhaar Number पॉइंट पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर कुछ बॉक्स दिखाई देंगे, जिनमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और दिया गया Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • सभी विवरणों को टाइप करने के बाद आपको ‘Send OTP‘ पर क्लिक कर देना है। जिससे आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP प्राप्त हो जाएगा।
  • अब अगले चरण में उस OTP को टाइप करें और ‘Submit‘ बटन को दबाएं।

इस तरह आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से आपके 12 अंको का आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा।

आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से, कैसे ?

चूंकि आपको अपना आधार नंबर पता चल चुका है इसलिए आइये आब जानते हैं कि आप अपना आधार कार्ड कैसे निकाल सकते/ सकती हैं,

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर My Aadhaar टैब में Get Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत Download Aadhaar विकल्प पर जाएं।
आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको I have सेक्शन के साथ Aadhaar Number वाले विकल्प पर जाना होगा।
  • अब निर्धारित स्थान पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। यदि आपको अपने आधार नंबर को सुरक्षित रखना है तो Masked Aadhaar भी प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए I want a masked aadhaar वाले पॉइंट को टिक कर दें।
  • इसके बाद captcha code दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक कर दें।
  • आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों OTP प्राप्त हो जाएगा। इसे Enter OTP सेक्शन में दर्ज करें।
  • अब अपने e-aadhaar को डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक कर दें। आपके डिवाइस में e-aadhaar की फाइल डाउनलोड हो जाएगी। और इस प्रकार आप अपने आधार नंबर से आधार कार्ड निकालने में सफल हो जाएंगे/ जाएंगी।
आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से

इसे भी पढ़ें – ePan Card से Physical PAN Card कैसे प्राप्त करें ?

इस तरह आप अपना आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से। आशा है कि दी गई जानकारी से आपको मदद मिली होगी। लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और आधार से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग AadharCardinfo.com को सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें। इसे अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से | Aadhar Number se Aadhaar Card 2023”

Leave a Comment