आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 3rd, 2024 at 08:07 pm

आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें : जैसा की आपको पता ही होगा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) हम सभी को अपने आधार कार्ड में कुछ बदलावों/ संसोधन के लिए सीमित मौके देता है इसलिए आधार में फीड सभी डिटेल्स सटीक होने चाहिए, लेकिन कई बार पाया जाता है कि किन्हीं कारणों से लोगों के आधार में कुछ त्रुटियाँ हो जाती हैं और कभी-कभी सुधारने पर भी समस्या नहीं जाती। ऐसे में अगर आपके आधार में जन्मतिथि को लेकर कोई कमी रह जाए तो उसका निवारण कैसे करेंगे इसी की चर्चा हम इस लेख में करेंगे।

आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलते हैं ?

जब आप अपने आधार कार्ड के अंदर जन्मतिथि में किसी भी प्रकार की गलती पाते हैं तो आप के पास आधार कार्ड सुधार के दो ऑप्शन होते हैं पहला विकल्प आप ऑनलाइन UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से किसी भी प्रकार का संसोधन कर सकते हैं, और दूसरा विकल्प अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जा कर अपने फिंगर प्रिंट के सहायता से संसोधन करा सकते हैं।

#1 आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि Online कैसे बदले (पहला विकल्प)

बदलने के लिए इस स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं लेकिन इसके लिए आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।

  • सबसे पहले की UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर “My Aadhaar” टैब के Update your Aadhar सेक्शन में Update Demographics data & check status विकल्प पर जाएं।
  • यहाँ पर आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर और स्क्रीन पर दिये गए कैप्चा कोड के साथ OTP की मदद से लॉगिन करना होगा।
  • आपके लॉग इन होने पर आपको आधार से संबन्धित सभी Services के बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।
  • क्यूंकि आपको जन्मतिथि से जुड़ी समस्या को दूर करना है इसलिए आपको जन्मतिथि (Date Of Birth) विकल्प को चुनना होगा
  • Date of birth बदलने वाली जगह पर नया डाटा दर्ज करें और साथ में जन्मतिथि प्रमाणित करने वाला दस्तावेज भी अपलोड कर, Proceed to update Aadhaar बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको आधार अपडेट का शुल्क भी देना होता है इसलिए Make Payment विकल्प के साथ 50 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दें।
  • अंत में आधार में बदलाव के इस अनुरोध को Submit कर दें।

नोट- वर्तमान समय मे UIDAI ने आधार कार्ड मे जन्मतिथि बदलने का विकल्प हटा लिया है। मतलब अब आप अपने आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि बादल नहीं सकते है।

इसे पढ़ें – Masked Aadhaar Card Kya hota hai ? How to download mask aadhar in Hindi ?

#2 आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि से कैसे चेंज करें आधार केंद्र द्वारा

यदि आप के आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं तो आप को अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा जहां पर आप के आप के डॉकयुमेंट और फिंगर प्रिंट के माध्यम से आसानी से जन्मतिथि चेंज करवा सकते हैं। नजदीकी आधार केंद्र जानने के लिए यहाँ क्लिक करें-

  • सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार नामांकन केंद पर जाएं।
  • जन्मतिथि बदलने के लिए जन्मतिथि से संबन्धित जैसे जन्म प्रमाणपत्र, 10 वीं पास मार्कसीट, पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज़ लेकर जाना होगा।
  • आधार केंद्र पर पहुच कर आधार ऑपरेटर से आधार कार्ड अपडेट फॉर्म मांगे और इसे सावधानी से भरे।
  • आधार केंद्र ऑपरेटर आप से आप का फिंगर प्रिंट (Biometric) डिटेल्स लेगा और प्रमाणित करने के बाद सबमिट करेंगा।
  • आप का आधार कार्ड अपडेट फॉर्म सबमिट होने के बाद आप को एक फ़ाइनल रसीद मिलेगा जिससे आप के आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को आसानी से ट्रैक किया जा सकता हैं।
  • आधार सेवा केंद्र मे आधार अपडेट शुल्क जमा करना होगा जो की 50 रुपये से 150 रुपये के बीच हो सकता हैं।

नोट- यदि आप आधार कार्ड में दूसरी बार या तीसरी बार जन्मतिथि चेंज कर रहे है तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को भी फॉलो करना पड़ेगा।

  • आधार केंद्र से संसोधन फॉर्म भरने के बाद आप को एक ईमेल या पोस्ट के माध्यम से UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक अनुरोध (Request) भेजना होगा जोकि आधार में जन्मतिथि अपडेट को स्वीकार करने के संदर्भ में होगा।
  • आपके अनुरोध में URN स्लिप (अपडेट रसीद), आधार विवरण और प्रासंगिक प्रमाण विवरण (relevant proof detail) की एक कॉपी शामिल होनी चाहिए। इस अनुरोध को प्राप्त करने के बाद क्षेत्रीय कार्यालय आपके जन्मतिथि बदलाव/ संशोधन पर सक्रिय हो जाएगा।
  • यदि क्षेत्रीय कार्यालय यह सुनिश्चित करता है कि आपका अनुरोध वास्तविक है, तो अनुरोध को प्रोसेस/ रीप्रोसेस करने के लिए तकनीकी केंद्र (technical center) को भेजा जाएगा।
  • एक बार तकनीकी केंद्र द्वारा अनुरोध स्वीकृत हो जाने के बाद, इसे क्षेत्रीय कार्यालय को वापस भेज दिया जाएगा।
  • एक बार फिर से क्षेत्रीय कार्यालय नामांकन केंद्र को सूचित करता है और आखिर में व्यक्ति के आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलाव/ सुधार को अपडेट करता है।

आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि चेंज करने के लिए ईमेल

  • सबसे पहले यहाँ से Self Declaration form को डाउनलोड करें।
  • उस फॉर्म में सभी प्रकार की जरूरी जानकारियों को भरें।
  • इसके बाद इस फॉर्म के साथ नगर निगम/ ब्लॉक कार्यालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र या जन्मतिथि के अन्य प्रमाणिक दस्तावेजों को स्कैन करें।
  • साथ मे आधार अपडेट पावती (रसीद) संलगन करें।

इन तीन फ़ाइल का पीडीएफ़ बना लें

  1. Self Declaration form
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. आधार अपडेट करवाने के बाद मिला हुआ पावती

इसके बाद नीचे दिये गए प्रारूप की तरह एक ईमेल तैयार करें और उसमें अपनी डिटेल्स भरें। यह ईमेल अपडेट के 90 दिन के अंदर ही करना हैं।

To,

The Unique Identification Department of India (UIDAI)

Subject – Aadhaar Card Date of Birth Update

Date: …./……./…………

I am ..………..Name………..… Permanent Residence of <………Full Address……………> My Aadhaar Card DOB Limit Cross by Mistake. I need to Update my Aadhaar card DOB. Please help team, Update my Aadhaar Card DOB as soon as Possible.

All Details are given blow

  • Aadhaar No.-
  • DOB mentioned in Aadhaar:-
  • DOB Requires in Aadhaar:-
  • Update request No. with date and time:-
  • Update request time ( as per acknowledgement slip):-

May all Attach Documents below :

Aadhar card Copy
Original Birth Certificate
Aadhar Limit Cross Self Declaration Form with Self attached
Aadhar DOB Update Enrollment Slip
Thanks,

Name : ……………………

  • अब इस email को अपने फॉर्म और स्कैन दस्तावेजों के PDF के साथ UIDAI के हेल्पडेस्क help@uidai.gov.in पर भेज दें। और साथ मे अपने क्षेत्रीय कार्यालय जैसे UP के लिए lko.special@uidai.net.in पर भी भेजे। यदि आप को क्षेत्रीय कार्यालय का ईमेल ईड न पता हो तो सिर्फ help@uidai.gov.in पर ही सेंड कर दें।
  • इसके बाद UIDAI सहायता केंद्र आपके विवरण को सत्यापित करेगा और आधार में जन्मतिथि बदलाव की पुष्टि होने पर ईमेल भी भेजेगा।

इस प्रकार आपकी आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें ? की समस्या दूर हो सकेगी।

इन्हें भी पढ़ें 👇

आधार में जन्मतिथि बदलने के लिए मिलते हैं इतने मौके

जब भी आपके आधार में जन्मतिथि (date of birth) को लेकर कोई कमी होती है तो उसे दूर करने के लिए आपको UIDAI की ओर से केवल एक बार ही मौका मिलता है, वो भी उन्हें जो अपडेट के समय ‘घोषित/ अनुमानित’ का चुनाव करते हैं। दूसरी बार बदलने के लिए आपको स्वघोषणा पत्र की आवश्यकता होगी। हालांकि जिन व्यक्तियों की जन्मतिथि UIDAI द्वारा पहले से ही ‘सत्यापित’ रूप में दर्ज की गई है, उन्हें अपनी जन्मतिथि बदलने की अनुमति नहीं मिलती।

FAQs: आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें

1) आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार बदला जा सकता है ?

उत्तर : अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि (Date of Birth) को केवल एक बार ही अपडेट किया जा सकता है। जिसे आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर भी खुद से बदलाव कर सकते/ सकती हैं।

2) आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें ?

उत्तर : जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आपको आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए एक ही मौका मिलता है। आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलने लिए आपको अपने सभी प्रमाण के साथ नजदीकी आधार सेंटर पर जाना है वहाँ पर जन्मतिथि बदलने का अनुरोध करना होगा साथ ही Aadhaar DOB self declaration form को भी भरना पड़ सकता है।

3) Aadhaar DOB self declaration form क्या होता है ?

उत्तर : self declaration form हिन्दी में कहें तो स्वघोषणा पत्र, जिसे आपको Aadhaar DOB में दोबारा या तीसरी बार चेंज करते समय भरना पड़ता है। इसमें आपको यह स्वीकार करना होता है कि आपने आधार की जन्मतिथि में अपडेट करने की लिमिट पार कर ली है और एक बार फिर से अपनी जन्मतिथि को सही-सही अपडेट करना चाहते/ चाहती हैं।

4) आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ लगते हैं ?

उत्तर : आप चाहें तो अपने जन्मतिथि के प्रमाण को इन डॉक्युमेंट्स से साबित कर सकते/ सकती हैं। जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी सेवा फोटो पहचान पत्र, मेडिक्लेम कार्ड, जन्मतिथि वाला फोटो पहचान पत्र जो शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया है इत्यादि।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now