आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें ? How Change DOB in Aadhaar Card second time 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

एक दस्तावेज़ के रूप में आधार कार्ड जितना जरूरी होता है, उतना ही ज्यादा जरूरी उसमें दर्ज सटीक जानकारियाँ भी होती हैं। कई बार लोगों के आधार में जन्मतिथि अपडेट करने के बाद भी त्रुटि रह जाती है, ऐसे में उन्हें आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलने की आवश्यकता पड़ती है। चूंकि UIDAI के नियम व शर्तों के अनुसार आधार में दर्ज कुछ जानकारियों को या तो बदला नहीं जा सकता या फिर एक ही बार बदला जा सकता है जिसमें जन्मतिथि (DOB) भी शामिल है, तो सवाल ये उठता है कि आखिर आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें ?

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें

अगर आपने, अपने आधार में जन्मतिथि को लेकर बदलाव किया है जो अब भी सफल नहीं हुआ है और रिक्वेस्ट बार-बार हो जा रहा है तो लिमिट क्रॉस शॉल्युशन की जरूरत पड़ती है। हालांकि आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ दूसरी बार कैसे चेंज करते हैं उसकी जानकारी हम यहाँ पर साझा करने जा रहे हैं। आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपने परिणाम तक आसानी से पहुँच सकते/ सकती हैं।

Table of Contents

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए काम आने वाले जरूरी दस्तावेज़

  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate original)
  • वोटर कार्ड (Voter ID)
  • पैन कार्ड/ ई-पैन (ePAN)
  • पासपोर्ट ( Passport)
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट (जैसे हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन आदि)
  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSLC) या स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)।
  • किसी शिक्षण संस्थान द्वारा जारी आईडी जिसमें DOB दर्ज हो
  • UIDAI फॉर्म में गजेटेड ऑफिसर द्वारा जारी प्रमाण पत्र

*अगर आप, अपने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि अपडेट करना चाहते/ चाहती हैं तो आपको प्रूफ के लिए जन्म का मूल प्रमाण पत्र यानि Original Birth Certificate बनवाना जरूरी हो जाता है।

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें ? How Change DOB in Aadhaar Card second time

आप, अपने या परिवार के सदस्य के आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ को दूसरी बार बदलने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें..

  • अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउज़र में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपेन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में स्क्रॉल कर नीचे आएं, और वहाँ से UIDAI Head Office की मेल आईडी को नोट कर लें, और इसी पर आपको डेट ऑफ बर्थ चेंज के लिए रिक्वेस्ट भेजना होगा।
  • इसके बाद अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट/ अपडेट सेंटर पर जाकर जन्मतिथि बदलाव के लिए एनरोलमेंट करवा लें।
  • अपना जीमेल बॉक्स खोलें और वहाँ पर compose में जाएं, to (जिसे रिक्वेस्ट भेजना है) के स्थान पर help@uidai.gov.in टाइप करें।
  • इसके बाद Subject वाले ऑप्शन में Aadhaar Card DOB Limit Cross Problem While Aadhar Card Updating टाइप कर दें।
  • अब आपको इसी मेल में एक एप्लीकेशन तैयार कर लेना है। उसमें क्या टाइप करना है, नीचे देखें..

Aadhaar Card update appointment book online

आधार में जन्मतिथि दूसरी बार चेंज करने के लिए मेल बॉक्स एप्लिकेशन फॉरमैट

To,

The Unique Identification Department of India (UIDAI)

Subject – Aadhaar Card Date of Birth Update Date: …./……./…………

I am ..………..Name………..… Permanent Residence of <………Full Address……………> My Aadhaar

Card DOB Limit Cross by Mistake. I need to Update my Aadhaar card DOB.

Team, Please help to update my Aadhaar Card DOB as soon as Possible.

May all Attach Documents below :

Aadhar card Copy Original
Birth Certificate
Aadhar Limit Cross Self Declaration Form with Self attested
Aadhar DOB Update Enrollment Slip
Thanks & Regards

Name : ……………………

एप्लीकेशन टाइप करने के बाद

  • इस तरह का एप्लीकेशन टाइप करने के बाद आपको-
    • अपने आधार की ओरिजिनल कॉपी,
    • ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ की कॉपी,
    • सेल्फ अटेस्टेड आधार लिमिट क्रॉस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म और
    • आधार DOB अपडेट एनरोलमेंट स्लिप को अपलोड करना होगा।
  • स्व घोषणा पत्र (self declaration form) को डाउनलोड करने की लिंक आपको नीचे मिल जाएगी, जिसे आप उस लिंक से या फिर UIDAI की साइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।

for self declaration Hindi form –

download here
  • अब आप इस फॉर्म को खुद से भरें जिसमें आपको नाम, आधार नंबर, पुरानी जन्मतिथि, आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कौन सी है, एनरोलमेंट आईडी, डेट & टाइम आदि जानकारियाँ दर्ज करनी होंगी और सभी दस्तावेजों के साथ अपलोड कर देना है।

नोट: आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जब भी मेल करेंगे, उसी दिन ही आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र से आधार में डेट ऑफ बर्थ चेंज के लिए एनरोलमेंट भी करना होगा।

  • आपका भेजा हुआ मेल, UIDAI तक सफलतापूर्वक पहुँच जाएगा। जिसके बाद आपकी details verify की जाएगी।
  • वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद संभव है कि आपके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर दिया जाए।

also read-

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट से जुड़े सवाल (FAQs)

1) आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलने पर वेरिफिकेशन प्रोसेस में कितना समय लगता है ?

उत्तर : एक सप्ताह से 15 दिनों तक का समय लग सकता है या अधिकतम 90 दिन।

2) किसी आधार कार्ड में नाम कितनी बार बदल सकते हैं ?

उत्तर : हर कार्ड में नाम गलता होने पर केवल एक ही बार बदला जा सकता है।

3) दूसरी बार आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए किस मेल आईडी पर रिक्वेस्ट भेजते हैं ?

उत्तर : UIDAI की ऑफिसियल मेल आईडी- help@uidai.gov.in पर।

4) क्या आधार कार्ड में जन्मतिथि तीसरी बार भी बदल सकते हैं ? अगर हाँ तो कैसे ?

उत्तर : हाँ, लेकिन इसके लिए UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के पास ईमेल और पोस्ट करना होगा। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक/ टैप करें

आशा करते हैं कि आपको आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि बदलने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। आधार कार्ड या अन्य कार्ड से जुड़ी विशेष जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग aadharcardinfo.com को फॉलो करना न भूलें। लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें ? How Change DOB in Aadhaar Card second time 2024”

Leave a Comment