इ आधार कार्ड डाउनलोड pdf 2024 | मिनटों में निकालें अपने आधार का पीडीएफ

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 7th, 2024 at 11:17 pm

eAadhaar Card PDF download 2024 : यदि आप अपने मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में अपने आधार के पीडीएफ़ प्रारूप को रखते हैं तो आपके आधार को कैरी करने से जुड़ी टेंशन खत्म हो जाती है। इसलिए हम इस पोस्ट में इ आधार कार्ड डाउनलोड PDF से जुड़े विषय पर चर्चा कर रहे हैं जिससे आपको अपने आधार का पीडीएफ डाउनलोड करने में आसानी होगी।

आधार कार्ड का पीडीएफ़ कैसे डाउनलोड करें ? आज के समय में सभी के लिए उनका आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज हो चुका है जिसकी आए दिन किसी न किसी जरूरी कामों में आवश्यकता पड़ती ही रहती है। ऐसे में सभी के लिए आधार कार्ड को सुरक्षित रखना एक बड़ी ज़िम्मेदारी होती है। इसे हर समय साथ रखने और कहीं भी आते-जाते समय पास रखने से, गुम होने का खतरा बना रहता है।

Table of Contents

आधार कार्ड डाउनलोड PDF विवरण

किस के लिए भारत के सभी आधार धारक
सेवाAadhaar Card
द्वारा जारीभारतीय विशिष्ट पहकहन प्राधिकरण (UIDAI)
सेवा का लाभदेश के प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक आईडी नंबर प्रदान करना जिससे उन तक किसी भी प्रकार की सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ आसानी से पहुँच सके।
विवरण जो अपडेट किए जा सकते हैंमोबाइल नंबर, पता, फोटो, जन्म तिथि, नाम में सुधार
आधिकारिक पोर्टलmyaadhaar.uidai.gov.in

बाल आधार कार्ड क्या होता है, इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

आधार कार्ड का PDF कैसे डाउनलोड करें ?

किसी भी व्यक्ति के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार केन्द्रों, बैंकों या डाकघरों के माध्यम से प्रदान की गई नामांकन संख्या (Enrollment ID), वर्चुअल संख्या (Virtual ID) या आधार संख्या (Aadhaar Number- UID), एक विशेष पहचान का कार्य करती है। इनमें से किसी भी आईडी के जरिये वह व्यक्ति UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड pdf प्राप्त कर सकते/ सकती हैं।

इ आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के तरीके

आप अपने आधार कार्ड का PDF दो प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं-

  • UIDAI के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर
  • mAadhaar मोबाइल App द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड PDF
  • Umang App के द्वारा
  • DigiLocker, द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड PDF

यदि आप आधार कार्ड डाउनलोड PDF के लिए UIDAI के अधिकारिक पोर्टल का उपयोग करते/ करती हैं, तो नीचे दिये गए आसान सी प्रक्रिया का चरण-दर-चरण पालन करें,

1)- UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,

आधार कार्ड डाउनलोड PDF

अपने मोबाइल या लैपटॉप के ऑनलाइन ब्राउज़र पर जाएं। वहाँ पर myaadhaar.uidai.gov.in टाइप करके UIDAI की आधिकारिक साइट पर पहुँच जाएंगे/ जाएंगी।

2)- myAadhaar टैब में ‘Download Aadhaar’ मेनू पर जाएं,

वेबसाइट के होम पेज़ पर आपको सबसे पहले ही myAadhaar टैब मिलता है इस टैब में जाएं और Download Aadhaar मेनू में जाएं।

3)- Download Aadhaar मेनू में पुनः Download Aadhaar विकल्प पर जाएं,

इस मेनू में आने के बाद आपको ढेर सारे विकल्प मिलते हैं, जहाँ पर आपको एक बार फिर से Download Aadhaar विकल्प पर जाना होगा। अप चाहें तो दिये गए लिंक –https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar पर भी जा सकते/ सकती हैं।

4)- UID, EID या VID में से किसी भी एक को चुनें,

Download Aadhaar विकल्प पर जाने के बाद, इ आधार कार्ड डाउनलोड pdf के लिए आप तीन प्रकार से जा सकते/ सकती हैं,

(i) UID के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड PDF

आधार कार्ड डाउनलोड PDF

इस विकल्प में UID चेक बॉक्स में ब्लू डॉट दिखेगा। यहाँ पर आप अपने 12 अंकों की आधार संख्या को दर्ज करें, दिये गए कैप्चा को भी भरें और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।

(ii) EID के द्वारा आधार कार्ड PDF डाउनलोड

यदि आपने पहली बार किसी आधार केंद्र से, बैंक से या फिर पोस्ट ऑफिस से आधार नामांकन किया है तो आपको वहाँ से एक स्लिप मिलता है जिसमें EID विवरण (नामांकन संख्या) दर्ज़ होता है। EID चेक बॉक्स में ब्लू डॉट टिक करें। अब अपने 28 अंकों की नामांकन संख्या (EID) को दर्ज़ करें, दिये गए कैप्चा को भी भरें और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।

(iii) VID के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड PDF

आधार संख्या (UID) या नामांकन संख्या (EID) के अलावा वर्चुअल आईडी (VID) का भी उपयोग कर सकते हैं, जिसमें EID चेक बॉक्स में ब्लू डॉट टिक करना होता है। अब अपने 16 अंकों की वर्चुअल संख्या (VID) को दर्ज़ करें, दिये गए कैप्चा को भी भरें और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।

5)- ओटीपी वेरिफ़ाई करें और आगे बढ़ें,

जब आप आधार संख्या (UID)/ नामांकन संख्या (EID)/ वर्चुअल संख्या (VID) में से किसी एक का उपयोग करके, उसके आगे दिये कैप्चा को भरते हैं और Send OTP पर क्लिक करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है। इस OTP को अगले चरण में दर्ज़ करें और Verify & Download बटन पर क्लिक करें।

6)- अब डाउनलोड फाइल को खोलें और PDF Save करें,

जब आप इस फाइल को को खोलेंगे तो आधार कार्ड डाउनलोड PDF प्राप्त हो जाता है। आप इस प्रारूप को अपने डिवाइस में कहीं भी save कर लें।

नोट- आपका आधार कार्ड डाउनलोड PDF सुरक्षा की दृष्टि से केवल पासवर्ड से खुलेगा। यह पासवर्ड आपके नाम के पहले चार बड़े अक्षरों और जन्म वर्ष से होगा। उदाहररण के लिए यदि आपका नाम HARSH KUMAR है और आपका जन्म वर्ष 1996 है तो आपका पासवर्ड बनेगा HARS1996। अब आपके पास आधार कार्ड का पीडीएफ़ प्रारूप मौजूद होगा जिसे आप भविष्य में कभी भी इसका प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे।

masked aadhar Card क्या होता है, इसे कैसे डाउनलोड करें ?

इ आधार कार्ड डाउनलोड PDF करते समय जरूरी बातें

इस प्रक्रिया के दौरान या फिर उससे पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होगा, जिसके बिना आपका आधार कार्ड डाउनलोड PDF अधूरा रह सकता है,

  • ध्यान दें कि आपका मोबाइल नंबर, आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य है, क्योंकि डाउनलोड प्रक्रिया के दौरान प्राधिकरण द्वारा भेजा गया OTP आपके उसी मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
  • UIDAI द्वारा केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही वन टाइम पासवर्ड (OTP) send किया जाता है।
  • कोई भी उम्मीदवार OTP के बिना वेरिफ़ाई की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे।
  • आपका Adhar Card PDF format password के बिना नहीं खुलेगा इसलिए अपने पासवर्ड को हमेशा याद रखें या फिर कहीं सुरक्षित रख लें।
  • आधार कार्ड डाउनलोड PDF को आप अपने Aadhaar Hard Copy की तरह भी इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।

मात्र 24 घंटे में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करें Step by Step

दोस्तो आधार कार्ड का official Website से आधार कार्ड डाउनलोड अक्सर नहीं हो पता है इसलिए आप के पास दूसरे विकल्प mAadhaar mobile app है। mAadhaar मोबाइल app से आप बहुत ही आसानी से मात्र 2 मिनट मे अंदर ही अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आगे इसका प्रोसैस बताया गया है-

  • सबसे पहले mAadhaar को Play Store से डाउनलोड करिए।
  • All Services के option में Download Aadhaar पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप को दो Option मिलेगा,
  • Regular Aadhaar और Masked Aadhaar
  • आप को Regular Aadhaar पर क्लिक करना हैं
  • अगले Step मे 3 Option मिलेगा,
  • 1- Aadhaar Card 2- Virtual Id Number 3- Enrolment Id Number
  • इसमे से जो आप को पता हो उस पर क्लिक करें यदि आप को अपना Aadhaar Card नंबर पता है तो 1- Aadhaar Card ऑप्शन पर क्लिक करके आगें बढ़े
  • अगले स्टेप मे अपना आधार कार्ड नंबर डाले और Security Captcha डाल कर “Send OTP” पर क्लिक करे।
  • OTP Verify करते है आप का आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • आप के आधार कार्ड PDF का पासवर्ड पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप UMANG के जरिये भी अपना अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है,

द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड PDF
  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर UMANG App ओपेन करें, यदि Install न हो तो play store पर जाकर इन्स्टाल कर लें।
  • इस पर रजिस्टर करें और अपना अकाउंट login करें।
  • अब All Services पर जाएं और वहाँ से Aadhaar Card को चुनें।
  • ‘डिजिलॉकर से अपना आधार कार्ड देखें’ विकल्प को चुनें।
  • इससे आप DigiLocker के होम पेज़ पर redirect हो जाएंगे। यदि आपने डिजिलॉकर इन्स्टाल नहीं किया है तो उसे भी install करके register और sign in कर लें।
  • यह सुनूश्चित जरूर करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से पहले से लिंक है।
  • इस तरह आप UMANG App के जरिये अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते/ सकती हैं।

डिजीलॉकर क्या है, इसके क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

आधार कार्ड PDF डाउनलोड ऑनलाइन

  • भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए मेरा आधार पोर्टल एक पहल है, जिसके द्वारा लोगों को यूनिक अंकों के साथ एक विशिष्ट पहचान मिलती है।
  • इस पोर्टल पर आप आधार कार्ड डाउनलोड PDF ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करने, PVC Aadhar Card order करने, Adhar Card Update करने आदि की अनुमति मिलती है।
  • आपको फुल अपडेट के लिए, डैशबोर्ड में मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक लॉगिन भी किया जा सकता है।
  • अपने आधार कार्ड के PDF को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करने के बाद, आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते/ सकती हैं और इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए लेमिनेट भी करवा सकते/ सकती हैं।

UIDAI देगा आप को ATM जैसा आधार कार्ड यहाँ से करें ऑर्डर

Aadhaar Card Print कैसे करें ?

यदि आपके पास आधार कार्ड का PDF मौजूद है और उसे प्रिंट कराना चाहते हैं उसके लिए दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें,

  • सबसे पहले आपको किसी PDF reader (Microsoft Edge या Adobe Acrobat) द्वारा अपने आधार का PDF format open करना होगा।
  • इसे पीडीएफ़ को खोलने के लिए, 8 अंकों के पासवर्ड की आवश्यकता होगी जिसके लिए अपने नाम के चार बड़े अक्षर (ABCD) और जन्म का वर्ष (YYYY) इस्तेमाल करना होगा।
  • एक बार फाइल खुलने के बाद print विकल्प पर जाएं और जितनी भी प्रतियाँ चाहें प्रिंट करने के लिए print बटन पर क्लिक करें।

नोट- यदि आप यह आधार कार्ड डाउनलोड PDF साइबर कैफे से प्राप्त करते/ करती हैं, तो वहाँ प्रिन्टर पहले से मौजूद होगा, लेकिन यदि आप यह प्रक्रिया घर पर ही कर रहे हैं तो सुनिश्चित कर लें की आपकी डिवाइस प्रिन्टर से कनेक्ट हो। यदि आपके पास प्रिन्टर नहीं है तो अपने आधार कार्ड डाउनलोड PDF को किसी Portable Device में सहेज कर रख लें और उसे किसी CSC पर जाकर प्रिंट करवा लें।

Pan Aadhaar link Problem Solution- आप के सभी सवालों के जबाब यहाँ हैं ?

Aadhar Card Download PDF 2024

आसान भाषा में कहें, तो अपने आधार कार्ड पीडीएफ़ को डाउनलोड करने के लिए UIDAI कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अपने UID/ EID के माध्यम से व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें,अपना अपना सुरक्षा कोड भी दर्ज़ करें, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें उसे वेरिफ़ाई करें और Download Aadhaar पर क्लिक कर दें।

यहा भी पढ़ें –

FAQs on आधार कार्ड डाउनलोड PDF

(i) क्या मैं अपना आधार कार्ड PDF फॉरमैट में डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर : हाँ, कोई भी नागरिक UIDAI की पोर्टल पर जाकर अपने नाम, पते और पिन कोड के साथ 28 अंकों की नामांकन संख्या दर्ज़ करके अपना आधार कार्ड पीडीएफ़ प्रारूप डाउनलोड सकते हैं।

(ii) क्या, इ आधार कार्ड डाउनलोड PDF के लिए मोबाइल नंबर का होना जरूरी है ?

उत्तर : हाँ, और वो भी आपके आधार से पंजीकृत हो। क्यूंकी बिना मोबाइल नंबर के OTP Verification नहीं हो पाएगा, और आगे की प्रक्रिया अधूरी रह जाएगी।

(iii) UMANG क्या है ?

उत्तर : UMANG जिसका Full Form – Unified Mobile Application for New-Age Governance. यह सरकार द्वारा मोबाइल के माध्यम से ई-गवर्नेंस के लिए उठाया गया एक कदम है। यह App आपको पूरे भारत में केंद्रीय, राज्य और स्थानीय निकायों व एजेसियों से ई-गवर्नेंससेवाओं तक पहुँचने की अनुमति देता है। यह DIGITAL India सेवाओं जैसे Aadhaar और DigiLocker के साथ एकीकृत है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “इ आधार कार्ड डाउनलोड pdf 2024 | मिनटों में निकालें अपने आधार का पीडीएफ”

Leave a Comment