NRI के लिए आधार कार्ड कैसे बनता है ? NRIs Aadhaar Card Apply 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज के समय में आधार कार्ड का उपयोग लगभग हर जरूरी कामों के लिए किया जाता है। आपको अगर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आधार होना अनिवार्य है। वैसे तो एक आधार कार्ड केवल भारतीय नागरिकों के लिए ही बनता है लेकिन कुछ ऐसे भी मामले हैं जिनमें भारत के अनिवासी यानि NRIs (प्रवासी भारतीय) को भी आधार की आवश्यकता पड़ती है। अब सवाल ये है कि NRI के लिए आधार कार्ड कैसे बनता है ? दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों को किन मामलों में आधार बनवाने होते हैं और यह कैसे बनेगा इसकी पूरी चर्चा हम इस लेख में करेंगे।

NRI के लिए आधार कार्ड

Table of Contents

किसी NRI के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

ऐसे भारतीय जो विदेशों में रहते हैं लेकिन कुछ समय से भारत में रह रहे हैं, तो उनके लिए कुछ जरूरी कामों के लिए आधार की आवश्यकता पड़ सकती है। आइए जानते हैं उनके बारे में,

KYC प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए

अक्सर NRIs को भारत में वित्तीय लेनदेन और निवेश से जुड़ी चीजों में भाग लेते हुए देखा जा सकता है। बैंक अकाउंट खोलना हुआ, भारतीय सम्पत्तियों (assets) में निवेश करना हुआ या फिर शेयर बाजार में भाग लेना हुआ, इन सभी कार्यों के लिए KYC प्रक्रिया से गुजरना ही होता है जिसके लिए आधार कार्ड का होना भी अनिवार्य होता है।

व्यापक रूप से स्वीकृत पहचान प्रमाण

आधार कार्ड को विभिन्न गतिविधियों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है। NRIs अपने आधार कार्ड का उपयोग संपत्ति से संबंधित लेनदेन, मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने और कई प्रकार की सेवाओं तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं।

सुविधाजनक आयकर रिटर्न

ऐसे NRIs जिनके पास आधार होता है, वे लोग भारत में आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर सकते हैं। NRI करदाता के आधार नंबर को उनके PAN से जोड़ा जा सकता है, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया सरल हो जाएगी। यह सुविधा न केवल उनका समय बचाती है बल्कि भारतीय कर कानूनों का अनुपालन भी सुनिश्चित करती है, जिससे एनआरआई के लिए भारत में अपने वित्तीय मामलों का प्रबंधन करना आसान हो जाता है।

सरकारी नौकरियों तक पहुंच

प्रवासी भारतीय जो काफी समय से इसी देश में रह रहे हैं, वो चाहें तो देश में ही रहकर सरकारी नौकरी कर सकते हैं। सरकारी नौकरी के आवेदनों के लिए अक्सर पहचान और पते के प्रमाण की आवश्यकता होती है, जिसमें आधार की एक प्रमुख भूमिका होती है। अगर किसी एनआरआई के पास आधार कार्ड मौजूद रहता है तो उसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र में कैरियर के अवसरों को आगे बढ़ाना अधिक सुलभ हो जाएगा।

types of Aadhaar Card, 1 या 2 नहीं इतने तरह के आधार कार्ड आते हैं आपके काम

एक प्रवासी भारतीय के लिए आधार बनवाने के लिए क्या नियम हैं ?

प्रवासी भारतीय यानि जो लोग दूसरे देशों में रहे हैं जरूरत पड़ने पर आम नागरिकों की तरह ही अपने लिए आधार कार्ड बनवा सकते हैं। या फिर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के माध्यम से आधार अपडेट भी करवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें कुछ नियम व शर्तों को भी ध्यान में रखना होता है।

साल 2019 में देश की सरकार ने एक विधेयक संशोधन करते हुए यह प्रस्तावित किया कि भारतीय पासपोर्ट रखने वाले NRIs को “आगमन पर आधार (Aadhaar on Arrive)” जारी किया जाएगा। इसके त्वरित प्रसंस्करण को सुनिश्चित करने के लिए एक सूचना भी जारी की गई थी। आगे चलकर UIDAI ने यह नियम जारी किया कि, LTV (long term visa) डॉक्यूमेंट होल्डर भी अपना आधार बनवा सकते हैं बशर्ते उनके द्वारा आवेदन से पहले 182 दिनों से अधिक का समय भारत में रहते हुए बिताया गया हो।

NRI के लिए आधार कार्ड का आवेदन कैसे करें ?

NRIs Aadhaar Card के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे दिये गए चरणों को का पालन करना होगा,

अपॉइंटमेंट बुक करें

चूंकि UIDAI केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर चलने वाली है इसलिए नामांकन या संशोधन केन्द्रों पर लंबी कतार से बचने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की सलाह दी जाती है। यह प्रक्रिया एक साधारण सी होती है जिसके लिए UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ प्रदान करें

आपने जिस भी केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक किया है वहाँ पर जाएं, ऑपरेटर को अपनी अपॉइंटमेंट स्लिप के साथ जरूरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करें। अगर आप बिना अपॉइंटमेंट बुक किए जाते/ जाती हैं तो आपको कतार में लगना पड़ सकता है और फॉर्म भी भरना होगा।

बायोमेट्रिक स्कैन

अगले चरण में ऑपरेटर द्वारा आपका फोटो, उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन सहित आपकी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज की जाएगी।

रसीद प्राप्त करें

प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको 14 अंकों की नामांकन आईडी के साथ एक पावती पर्ची (acknowledgment slip) प्रदान हो जाएगी। इसी के द्वारा आप समय-समय पर अपना आधार स्टेटस देख पाएंगे।

बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनेगा ?

NRIs Aadhaar Card FAQs

NRI के लिए आधार कार्ड का क्या महत्व है ?

उत्तर : आधार कार्ड KYC प्रक्रियाओं को सरल बनाता है और भारत में विभिन्न वित्तीय लेनदेन के लिए पहचान प्रमाण के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।

क्या NRIs को भी आधार कार्ड मिल सकता है ?

उत्तर : हाँ, अब प्रवासी भारतीय भी चाहें तो जरूरत पड़ने पर अपना आधार बनवा सकते हैं बशर्ते उन्हें कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि पहले केवल भारतीय निवासी ही अपना आधार बनवा सकते थे।

एक NRI के लिए आधार कार्ड हेतु कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज़ लगेंगे ?

उत्तर : NRIs के लिए भी कुछ विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता होती है,
– वैध भारतीय पासपोर्ट
– पते का प्रमाण
– जन्म का प्रमाण
– NRI Status साबित करने वाले दस्तावेज़
– वीज़ा स्थिति से जुड़ी वैधता

एनआरआई के बच्चों के लिए आधार नामांकन किस प्रकार होता है ?

उत्तर : एनआरआई के बच्चों के लिए आधार नामांकन प्रक्रिया उम्र के आधार पर भिन्न होती है और कुछ विशेष दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ती है।

आधार कार्ड की हार्ड कॉपी आने कितने दिन लगते हैं ?

उत्तर : आधार के लिए आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी को डाक से पहुंचने में 90 दिनों तक का समय लग सकता है।

NRI के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होगा ?

उत्तर : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधिकारिक वेबसाइट – uidai.gov.in

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now