Aadhaar Enrolment Correction Update Form 2024 : आधार से जुड़े किसी भी काम के लिए इस फॉर्म को भरना है जरूरी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जब भी आप आधार कार्ड से जुड़े किसी काम के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाते हैं तो आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरना होता है। इसी फॉर्म को Aadhaar Enrolment Correction Update Form कहा जाता है जिसकी मदद से आप नए आधार रजिस्ट्रेशन (नामांकन), आधार में किसी करेक्शन (सुधार) या फिर बदलाव (अपडेट) के लिए अनुरोध कर सकते/ सकती हैं। आपके लिए किस तरह का फॉर्म उचित होगा और उसे किस प्रकार भरना है पूरी जानकारी हम इस लेख में विस्तार से साझा करेंगे।

Aadhaar Enrolment Correction Update Form
फॉर्म का नामआधार नामांकन सुधार अद्यतन फॉर्म
(Aadhaar Enrolment Correction Update Form)
उपयोग– नए रजिस्ट्रेशन के लिए
– नाम, पता, पिनकोड, जन्मतिथि/ आयु, मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग आदि के सुधार या अपडेट के लिए
फॉर्म का चार्जमुक्त
कहाँ से प्राप्त होता हैआधार केंद्र और UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर
पेजों की संख्या1
फाइल फॉरमैटPDF & JPEG

Table of Contents

Aadhaar Enrollment Correction Update Form का उपयोग

जैसा कि फॉर्म के नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह नए आधार रजिस्ट्रेशन, किसी संशोधन या आपडेट के लिए उपयोग किया जाता है। जब आप आधार के कामों के लिए ऑफलाइन माध्यम चुनते हैं तो आपको यह फॉर्म प्राप्त करके और उसमें जरूरी विवरणों को भरकर आधार सेवा केंद्र/ बैंक में जमा करन होता है। इस फॉर्म को आधार अपडेट फॉर्म/आधार सुधार फॉर्म या आधार नामांकन फॉर्म के रूप में भी जाना जाता है। आधार एनरोलमेंट करेक्शन अपडेट फॉर्म के उपयोग को नीचे विस्तार से बताया गया है।

– नए आधार नामांकन (Enrollment) के लिए
– नाम, लिंग, आयु/ जन्मतिथि, पता, C/O, घर का नंबर, सीमाचिह्न, ज़िला, पिन कोड, ईमेल, मोबाइल नंबर, फोटो में सुधार या अपडेट।

देखा जाय तो Aadhaar Enrolment Correction Update Form तीनों उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपयोग में लाया जाता है लेकिन यह आवेदनकर्ता के आयु समूह और व्यक्तिगत निवास की स्थिति के अनुसार भिन्न होता है (हाल ही में UIDAI ने नई अधिसूचना के तहत इन फॉर्मों को और भी सरल कर दिया है)।

आधार नामांकन सुधार अद्यतन फॉर्म के प्रकार | Types of Aadhaar Enrolment Correction Update Form

यदि आपको नया आधार बनवाना है या पुराने आधार में कोई करेक्शन करवाना है या फिर कोई अपडेट करवाना है, तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन/ संशोधन केंद्र पर जाना होगा (कुछ अपडेट को छोड़कर जिन्हें ऑनलाइन ही किया जा सकता है)। इसके लिए आप चाहें तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन जा सकते हैं।

जब आप ऑफलाइन माध्यम चुनते हैं तो आपको Aadhaar Enrolment Correction Update Form की जरूरत पड़ेगी और इसे आप दो तरीके से प्राप्त कर पाएंगे- आधार केंद्र पर या फिर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से। हालांकि इन फॉर्मों को डाउनलोड करने लिंक यहाँ भी दिये गए हैं, जिनके जरिये आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी आधार फॉर्म को प्राप्त कर पाएंगे। UIDAI द्वारा आयु समूह और निवास स्थिति के आधार पर फॉर्म को कई रूपों में तैयार किया गया है। आप अपने उद्देश्यों के आधार पर नीचे दिये गए फॉर्मों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Aadhaar Enrolment Correction Update Form For 0 – 5 Yearsclick here
Aadhaar Enrolment Correction Update Form for 5 – 18 Yearsclick here
Aadhaar Enrolment Correction Update Form for 18 Years and aboveclick here
Aadhaar Enrolment Correction Update Form for Resident Foreignerclick here

इन फॉर्म के अलावा आपको Aadhar Card Cancellation Form (आधार रद्द करने कि स्थिति में) और Hof based Address Update Form (परिवार के मुखिया द्वारा सत्यापन की स्थिति में) भी उपलब्ध किए गए हैं।

  • UIDAI ने आधार उपयोगकर्ता/ आवेदन कर्ता की सुविधा के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं जिसके अंतर्गत इन्हीं फॉर्मों को और सरल और सुव्यवस्थित करने के लिए कई तरह के नए फॉर्मों में बदल दिया है।

इसे भी पढ़ें – आधार के नए नियम क्या हैं, अपडेट से जुड़े क्या-क्या बदलाव हुए हैं?

आधार कार्ड के फॉर्म को भरने के लिए निर्देश

Aadhar Card Application Form कैसे भरें : जाब आप आधार का नामांक, सुधार या अपडेट करने के लिए जाते हैं तो आपको Aadhaar Enrolment Correction Update Form भरना होता है। आपको अपने उद्देश्य के अनुसार कौन-सा फॉर्म चाहिए होगा उसे हमने ऊपर ही बताया है। उनमें से अपना फॉर्म प्राप्त करें और उसमें पूछे गए विवरणों को भरना शुरु करें। आपको आधार कार्ड का फॉर्म कैसे भरना है, आधार नामांकन सुधार अद्यतन फॉर्म के अलग-अलग स्वरूपों के आधार पर हमने यहाँ पूरा विस्तार से बताया है,

18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए (Aadhaar Enrolment Correction Update Form for 18 Years and above)

यह फॉर्म 18 वर्ष और उससे अधिक की आयु के नागरिकों के लिए होता है अर्थात वयस्कों (adults) के लिए। इस आधार फॉर्म में नंबर के आधार पर अलग-अलग विकल्प दिये होते हैं, जिसमें पूछे गए विवरणों को सावधानी से भरना होता है। इन विकल्पों में क्या-क्या भरना है उसके निर्देश नीचे दिये गए टेबल में देखें,

विकल्प संख्याक्या भरना हैनिर्देश
1नामांकन का प्रकार (Type of Enrolment)किसी एक पर टिक करके अपनी आवश्यकता बताएं:
– नए रजिस्ट्रेशन के लिए ‘New Enrolment
– किसी प्रकार के संशोधन/ अपडेट के लिए ‘Update
2स्थिति (Status)अपने निवास की स्थिति को चुनें:
– यदि आप भारत के निवासी हैं तो ‘Resident Indian*‘ पर टिक करें
– यदि दूसरे देश में रहते हैं तो ‘Non-Resident Indian (NRI**)‘ पर टिक करें
– नोट: अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए, एक अनुमोदित पहचान प्रमाण (POI) के रूप में भारतीय पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
3अपडेट की स्थिति में (In case of update) जब आपको कोई संसोधन/ अपडेट करना है तब आप इस कॉलम में निर्धारित स्थान पर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
– इसके बाद आपको क्या अपडेट करना है उस विकल्प पर टिक करें जैसे: डेमोग्राफिक अपडेट (फोटो+फिंगर+आइरिश), मोबाइल, जन्मतिथि, पता, नाम, लिंग, ईमेल इत्यादि।
4नाम (Name)अपना नाम साफ और स्पष्ट रूप से लिखें वो भी बिना किसी Mr./ Miss/ Msg./ Shri/ Smt. का इस्तेमाल किए। अपडेट की स्थिति में अपने साथ मूल पहचान प्रमाण (POI) दस्तावेज़ लाना याद रखें।
5लिंग (Gender)अपने लिंग के विकल्प पर टिक करें।
6आयु (Age)अपनी आयु लिखें या फिर निर्धारित स्थान पर जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।
7पता (Address)– अपना पूरा पता लिखें, इस कॉलम में पूछे गए स्थान के आधार पर ही विवरण दर्ज करें जैसे : गली (Street)/ मार्ग (Road)/ लेन (Lane), गाँव (Village)/ कस्बा (Town)/ शहर (City), पोस्ट (Post), जिला (District), उप जिला या तहसील (Sub-District) और राज्य (State)
– ध्यान रहे आपको पोस्ट और पिन कोड दर्ज करना अनिवार्य होता है।
– पते का मूल प्रमाण (POA) दस्तावेज़ को प्रस्तुत करें और इसी के अनुसार पता दर्ज करें।
– ‘C/O’ वैकल्पिक होता है जो पते का एक हिस्सा है और इसके लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।
8दस्तावेज आधारित नामांकन (document based
enrolment)
यदि आप नए नामांकन के लिए जाते/ जाती हैं तो आपको,
a. पहचान प्रमाण (POI) b. पते का मूल प्रमाण (POA) का नाम लिखना होगा।
9परिवार के मुखिया आधारित नामांकन (HOF based
enrolment)
HOF आधारित नामांकन के लिए आवेदक और परिवार के मुखिया (HOF) दोनों को आधार केंद्र पर जाना होगा। उन्हें संबंध प्रमाण का दस्तावेज़ प्रस्तुत करना होगा, जिसमें HOF और आवेदक दोनों के नाम, साथ ही HOF का नवीनतम आधार कार्ड शामिल होना चाहिए।
– नोट: इस तरह का नामांकनका उपयोग विदेश में निवास करने वाले लोगों के लिए नहीं है।
10जनसांख्यिकीय/ दस्तावेज़ अपडेट (Demographic/ Document Update)डॉक्युमेंट अपडेट के मामले में, आपको दिये गए विकल्पों के सामने दस्तावेज़ का नाम लिखकर फॉर्म के साथ उस दस्तावेज़ को जमा करना होगा।
a. (POI) निवासी को समान नाम वाले दस्तावेज़ प्रमाण को लिखकर उसे जमा करना होगा,
b. (POA) पते का प्रमाण, दस्तावेज़ का नाम लिखकर उसे जमा करना होगा।
c. DOB जन्म का प्रमाण, डॉक्युमेंट का नाम लिखकर उसे जमा कर दें।
d. POR संबंध प्रमाण, दस्तावेज़ का नाम लिखकर उसे जमा कर दें।

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे बदलें ?

5 से 18 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों के लिए (Aadhaar Enrolment Correction Update Form for 5 – 18 Years)

इस तरह के फॉर्म का उपयोग 5 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए किया जाता है। आम तौर पर इस आयु में बच्चे स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। उपरोक्त फॉर्म की तरह ही इस Aadhar Card Application Form में कुछ विकल्प लगभग एक जैसे होते हैं, लेकिन कुछ विकल्पों में अपडेट के लिए अलग से विवरण देने होते हैं। आपको यह ध्यान रखना है की नामांकन की स्थिति में HOF के आधार विवरण और POR (संबंध प्रमाण) होने जरूरी हैं। आप इसे नीचे दिये गए टेबल के जरिये समझ सकते/ सकती हैं,

विकल्प संख्याक्या भरना हैनिर्देश
1नामांकन का प्रकार (Type of Enrolment)किसी एक पर टिक करके बच्चे की आवश्यकता बताएं:
– नए रजिस्ट्रेशन के लिए ‘New Enrolment
– किसी प्रकार के संशोधन/ अपडेट के लिए ‘Update
2स्थिति (Status)बच्चे के निवास की स्थिति को चुनें :
– यदि भारत के निवासी हैं तो ‘Resident Indian*‘ पर टिक करें
– यदि दूसरे देश में रहते हैं तो ‘Non-Resident Indian (NRI**)‘ पर टिक करें
– नोट : अनिवासी भारतीय (NRI) बच्चों के लिए, एक अनुमोदित पहचान प्रमाण (POI) के रूप में भारतीय पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
3अपडेट की स्थिति में (In case of update) जब बच्चे के आधार में कोई संसोधन/ अपडेट करना है तब इस कॉलम में निर्धारित स्थान पर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
– इसके बाद आपको क्या अपडेट करना है उस विकल्प पर टिक करें जैसे: डेमोग्राफिक अपडेट (फोटो+फिंगर+आइरिश), मोबाइल, जन्मतिथि, पता, नाम, लिंग, ईमेल इत्यादि।
4नाम (Name)आवेदक (बच्चे) का नाम साफ और स्पष्ट रूप से लिखें वो भी बिना किसी Mr./ Miss. का उपयोग किए। अपडेट की स्थिति में आवेदक का नाम मूल पहचान प्रमाण दस्तावेजों से मेल खाना चाहिए।
5जन्म पंजीकरण (Birth Registration Number)आवेदक का नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र नंबर लिखना है। ध्यान रहे अगर बर्थ सर्टिफिकेट में “baby of … ” जैसा कुछ लिखा है तो वह मान्य नहीं होगा।
6लिंग (Gender)आवेदक का लिंग क्या है उस विकल्प पर टिक करें।
7आयु (Age)बच्चे आयु लिखें या फिर निर्धारित स्थान पर जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।
8परिवार के मुखिया आधारित नामांकन (HOF based
enrolment)
इस विकल्प में कई सेगमेंट होते हैं, आवेदक के लिए जो भी लागू हो उसे दर्ज करें:
– परिवार के मुखिया (HOF) के रूप में माता और पिता दोनों के आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है जहाँ Mother’s Name के सामने बच्चे की माता का नाम और उसके आगे निर्धारित स्थान पर माता के आधार की संख्या, इसी प्रकार Father’s Name के आगे बच्चे के पिता का नाम और उसके आगे निर्धारित स्थान पर पिता के आधार की संख्या दर्ज करें। दोनों में से किसी एक के आधार का प्रमाणीकरण (authentication) भी होना जरूरी होता है। यदि किन्ही कारणों से माता-पिता मौजूद नहीं हैं नीचे दिये गए स्थान पर न होने का कारण लिखें।
– माता-पिता के मौजूद होने पर भी बच्चे के लिए कोई तीसरा व्यक्ति आभिवावक के रूप में अपना आधार विवरण दे सकता, बस उसे इसी विकल्प में Guardian के सेक्शन में अपना नाम, आधार संख्या, आधार प्रमाणीकरण देना होगा।
– बच्चे के POR और DOB नाम सहित बर्थ सर्टिफिकेट दर्ज करें, यदि बच्चा NRI है तो उसका पासपोर्ट नंबर भी लिखें।
9दस्तावेज आधारित नामांकन (document based
enrolment)
HOF/ Guardian के मौजूद न होने की स्थिति में नए नामांकन के लिए: पहचान प्रमाण (POI) पते का मूल प्रमाण (POA) और जन्मतिथि (DOB) विवरण देना होगा। साथ ही पता विवरण भी दर्ज करना होगा, पोस्ट और पिनकोड के साथ।
10जनसांख्यिकीय/ दस्तावेज़ अपडेट (Demographic/ Document Update)डॉक्युमेंट अपडेट के मामले में, दिये गए विकल्पों के सामने दस्तावेज़ का नाम लिखकर फॉर्म के साथ उस दस्तावेज़ को जमा करना होगा।
a. (POI) निवासी को समान नाम वाले दस्तावेज़ प्रमाण को लिखकर उसे जमा करना होगा,
b. (POA) पते का प्रमाण, दस्तावेज़ का नाम लिखकर उसे जमा करना होगा।
c. DOB जन्म का प्रमाण, डॉक्युमेंट का नाम लिखकर उसे जमा कर दें।
d. POR संबंध प्रमाण, दस्तावेज़ का नाम लिखकर उसे जमा कर दें।

बच्चों के आधार में फोटो कैसे बदलें ?

0 से 5 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों के लिए (Aadhaar Enrolment Correction Update Form for 5 – 18 Years)

इस फॉर्म का उपयोग 0 से 5 वर्ष की आयु के छोटे बच्चों के लिए होता है, जिसमें माता-पिता/ अभिववक आधार का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के आवेदन से बने कार्ड को बाल आधार कार्ड के रूप में जाना जाता है।

विकल्प संख्याक्या भरना हैनिर्देश
1नामांकन का प्रकार (Type of Enrolment)किसी एक पर टिक करके बच्चे की आवश्यकता बताएं:
– नए रजिस्ट्रेशन के लिए ‘New Enrolment
– किसी प्रकार के संशोधन/ अपडेट के लिए ‘Update
2स्थिति (Status)बच्चे के निवास की स्थिति को चुनें:
– यदि भारत के निवासी हैं तो ‘Resident Indian*‘ पर टिक करें
– यदि दूसरे देश में रहते हैं तो ‘Non-Resident Indian (NRI**)‘ पर टिक करें
– नोट : अनिवासी भारतीय (NRI) बच्चों के लिए, एक अनुमोदित पहचान प्रमाण (POI) के रूप में भारतीय पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
3अपडेट की स्थिति में (In case of update)जब बच्चे के आधार में कोई संसोधन/ अपडेट करना है तब इस कॉलम में निर्धारित स्थान पर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
– इसके बाद आपको क्या अपडेट करना है उस विकल्प पर टिक करें जैसे: डेमोग्राफिक अपडेट (फोटो+फिंगर+आइरिश), मोबाइल, जन्मतिथि, पता, नाम, लिंग, ईमेल इत्यादि।
4नाम (Name)आवेदक (बच्चे) का नाम साफ और स्पष्ट रूप से लिखें वो भी बिना किसी Mr./ Miss. का उपयोग किए। अपडेट की स्थिति में आवेदक का नाम मूल पहचान प्रमाण दस्तावेजों से मेल खाना चाहिए।
5जन्म पंजीकरण (Birth Registration Number)आवेदक का नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र नंबर लिखना है। ध्यान रहे अगर बर्थ सर्टिफिकेट में baby of … जैसा कुछ लिखा है तो वह मान्य नहीं होगा।
6लिंग (Gender)आवेदक (बच्चे) का लिंग क्या है उस विकल्प पर टिक करें।
7आयु (Age)निर्धारित स्थान पर बच्चे की जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।
8परिवार के मुखिया आधारित नामांकन (HOF based
enrolment)
इस विकल्प में कई सेगमेंट होते हैं, बच्चे के लिए जो भी लागू हो उसे दर्ज करें:
– परिवार के मुखिया (HOF) के रूप में माता और पिता दोनों के आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है जहाँ Mother’s Name के सामने बच्चे की माता का नाम और उसके आगे निर्धारित स्थान पर माता के आधार की संख्या, इसी प्रकार Father’s Name के आगे बच्चे के पिता का नाम और उसके आगे निर्धारित स्थान पर पिता के आधार की संख्या दर्ज करें। दोनों में से किसी एक के आधार का प्रमाणीकरण (authentication) भी होना जरूरी होता है। यदि किन्ही कारणों से माता-पिता मौजूद नहीं हैं नीचे दिये गए स्थान पर न होने का कारण लिखें।
– माता-पिता के मौजूद होने पर भी बच्चे के लिए कोई तीसरा व्यक्ति आभिवावक के रूप में अपना आधार विवरण दे सकता, बस उसे इसी विकल्प में Guardian के सेक्शन में अपना नाम, आधार संख्या, आधार प्रमाणीकरण देना होगा।
– बच्चे के POR और DOB नाम सहित बर्थ सर्टिफिकेट दर्ज करें, यदि बच्चा NRI है तो उसका पासपोर्ट नंबर भी लिखें।
– इसी विकल्प में दस्तावेज आधारित नामांकन (Document based
enrolment
) विवरण भी दर्ज किया जाता है हालांकि यह उन्हीं बच्चों के लिए है जो चाइल्ड केयर या फिर अनाथालय में होते हैं।
9पता (Address)HOF/ Guardian के मौजूद न होने की स्थिति में नए नामांकन के लिए: पहचान प्रमाण (POI) पते का मूल प्रमाण (POA) और जन्मतिथि (DOB) विवरण देना होगा। साथ ही पता विवरण भी दर्ज करना होगा, पोस्ट और पिनकोड के साथ।
10जनसांख्यिकीय/ दस्तावेज़ अपडेट (Demographic/ Document Update)डॉक्युमेंट अपडेट के मामले में, दिये गए विकल्पों के सामने दस्तावेज़ का नाम लिखकर फॉर्म के साथ उस दस्तावेज़ को जमा करना होगा।
a. (POI) निवासी को समान नाम वाले दस्तावेज़ प्रमाण को लिखकर उसे जमा करना होगा,
b. (POA) पते का प्रमाण, दस्तावेज़ का नाम लिखकर उसे जमा करना होगा।
c. DOB जन्म का प्रमाण, डॉक्युमेंट का नाम लिखकर उसे जमा कर दें।
d. POR संबंध प्रमाण, दस्तावेज़ का नाम लिखकर उसे जमा कर दें।

2024 में बच्चों के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएँ ?

विदेश में रहने वाले लोगों के लिए (Aadhaar Enrolment Update Form for Resident Foreigner)

यह फॉर्म विदेश में रहने वाले लोगों को उनके आधार से जुड़े काम के लिए मदद करता है। इसमें सभी आयु समूह के लोग शामिल हैं।

विकल्प संख्यानिर्देश
1किसी एक पर टिक करके अपनी आवश्यकता बताएं:
– नए रजिस्ट्रेशन के लिए ‘New Enrolment
– किसी प्रकार के संशोधन/ अपडेट के लिए ‘Update
2कोई एक चुनें:
– यदि आपके पास दूसरे देश का आईडी है तो ‘OCI Card Holder‘ पर टिक करें
– यदि आप नेपाल या भूटान से हैं तो ‘Citizen of Nepal/ Bhutan‘पर टिक करें
– LTV के लिए ‘LTV Holder‘ पर टिक करें
– तिब्बतियन शरणार्थी हैं तो ‘Tibetan Refugee‘ पर टिक करें
– किसी अन्य देश के निवासी हैं तो ‘Other Resident Foreigners‘ पर टिक करें
3अपडेट की स्थिति में (In case of update) :
निर्धारित स्थान पर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
– इसके बाद आपको क्या अपडेट करना है उस विकल्प पर टिक करें जैसे : डेमोग्राफिक अपडेट (फोटो+फिंगर+आइरिश), मोबाइल, जन्मतिथि, पता, नाम, लिंग, ईमेल इत्यादि।
4राष्ट्रीयता (Nationality) दर्ज करें यानि आप के पास किस देश की नागरिकता है।
5पहचान प्रमाण (POI) के आधार पर अपना पूरा नाम (Name) लिखें वो भी बिना किसी Mr./ Miss/ Msg. के इस्तेमाल के।
6अपने लिंग (Gender) के विकल्प पर टिक करें।
7आयु (Age) लिखें या फिर निर्धारित स्थान पर जन्मतिथि (DOB)
8पता (Address):
– अपना पूरा पता लिखें, इस कॉलम में पूछे गए स्थान के आधार पर ही विवरण दर्ज करें जैसे : गली (Street)/ मार्ग (Road)/ लेन (Lane), गाँव (Village)/ कस्बा (Town)/ शहर (City), पोस्ट ऑफिस (Post Office), जिला (District), उप जिला या तहसील (Sub-District), राज्य (State), ईमेल (email), मोबाइल नंबर (Mobile No.) और पिन कोड (Pin Code)
– ध्यान रहे आपको पिन कोड दर्ज करना अनिवार्य होता है।
– पते का मूल प्रमाण (POA) दस्तावेज़ को प्रस्तुत करें।
– ‘C/O‘ वैकल्पिक होता है जो पते का एक हिस्सा है और इसके लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।
9अतिरिक्त विवरण (Additional Details): आपके पास किस तरह के दस्तावेज हैं उसी प्रकार से विवरण दर्ज करें।
Passport/ OCI/ LTV/ Citizen of Nepal or Bhutan/ Tibetan Refugee/ Others
10जनसांख्यिकीय/ दस्तावेज़ अपडेट (Demographic/ Document Update): डॉक्युमेंट अपडेट के मामले में, दिये गए विकल्पों के सामने दस्तावेज़ का नाम लिखकर फॉर्म के साथ उस दस्तावेज़ को जमा करना होगा।
a. (POI) निवासी को समान नाम वाले दस्तावेज़ प्रमाण को लिखकर उसे जमा करना होगा,
b. (POA) पते का प्रमाण, दस्तावेज़ का नाम लिखकर उसे जमा करना होगा।
c. DOB जन्म का प्रमाण, डॉक्युमेंट का नाम लिखकर उसे जमा कर दें।
d. (POI-2) जरूरत पड़ने पर एक और पहचान प्रमाण साथ रखें।

NRIs के लिए आधार कार्ड कैसे बनता है ?

नोट : Aadhaar Enrolment Correction Update Form भरते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि आप नीले पेन का ही उपयोग करें, ताकि आधार केंद्र पर उपस्थित ऑपरेटर/ कर्मचारी को पढ़ने में आसानी हो। अपने विवरण अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (CAPITAL LETTERS) में ही लिखें जैसा कि फॉर्म पर भी निर्देशित होता है। इसके अलावा यदि आप आधार में किसी सुधार/ अपडेट के लिए जा रहे हैं तो फॉर्म के साथ संबधित दस्तावेजों को जरूर संलग्न (attach) करें। अंत में आवेदक अपना साइन/ अंगूठे का निशान करना न भूलें।

FAQs Aadhaar Enrolment Correction Update

1) क्या आधार कार्ड का फॉर्म डिजिटल रूप में प्राप्त किया जा सकता है?

उत्तर : Aadhaar Enrolment Correction Update Form को केवल UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in से डाउनलोड कर उसका प्रिंटऑउट या फिर आधार केंद्र से ही प्राप्त कर सकते हैं।

2) क्या Aadhar Card Application Form का PDF प्रारूप रंगीन होना चाहिए ?

उत्तर : ऐसा जरूरी नहीं, आप केवल ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट का ही इस्तेमाल कर सकते/ सकती हैं।

3) क्या आधार में ऑनलाइन अपडेट करने या अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद Aadhaar Enrolment Correction Update Form की जरूरत पड़ती है।

उत्तर : यदि आप किसी करेक्शन या अपडेट के लिए ऑनलाइन माध्यम अपनाते हैं तो आधार नामांकन सुधार अद्यतन फॉर्म की आवश्यकता नहीं होती। यदि ऑनलाइन अपॉइंटमेंटबुक करके आधार सेंटर पर जाते/ जाती हैं तो आपका यही फॉर्म Aadhar Card Application Form के रूप में काम करेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Aadhaar Enrolment Correction Update Form 2024 : आधार से जुड़े किसी भी काम के लिए इस फॉर्म को भरना है जरूरी”

Leave a Comment