SBI Jama Parchi Kaise Bharen | SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SBI Jama Parchi Kaise Bharen ? यह तो लगभग सभी को पता होगा कि किसी भी बैंक में नगद जमा करने के लिए जमा पर्ची (deposit form) भरना जरूरी होता है इसमें दिये गए विवरण के बिना पैसे नहीं जमा किए जाते। कई बार ऐसा होता है की लोगों को जमा करने वाले फॉर्म को भरने में दिक्कत आती है या आपके कैश काउंटर पर जाते ही वहाँ के कर्मचारी द्वारा फॉर्म को दोबारा और सही-सही भर कर लाने को कहा जाता है। अगर आपके पास SBI का खाता है और SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म भरने के लिए जानकारी चाहते/ चाहती हैं तो इस लेख को पढ़ना जारी रखें।

SBI Jama Parchi Kaise Bharen
SBI Jama Parchi Kaise Bharen

SBI बैंक जमा पर्ची भरने के बारे में जानना क्यूँ है जरूरी ?

आपके सुरक्षित किए गए पैसे आपके लिए बहुत मायने रखते हैं जिसके भरोसे पर ही आपकी कई जिम्मेदारियाँ पूरी होती हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आप बैंक में अकाउंट खुलवाते/ खुलवाती हैं और समय-समय पर उसमें पैसे जमा करते/करती हैं। यदि आपके पास SBI Account है तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर पैसे जमा करने के लिए हर बार जमा पर्ची या डिपॉजिट फॉर्म जरूर भरना पड़ता है।

अब SBI Jama Parchi Kaise Bharen ? इसके बारे में जानना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि वहाँ के कर्मचारी द्वारा आपकी त्रुटि पकड़ ली गई तो ठीक वरना आपके फॉर्म में की गई गलती से आपके पैसे किसी और खाते में जमा हो सकते हैं। ऐसे में आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

एसबीआई बैंक जमा पर्ची क्या है (What is SBI deposit form) ?

अन्य बैंकों की तरह ही भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में भी आपको पैसे जमा करने के लिए एक फॉर्म भरना होता है और एसबीआई बैंक जमा पर्ची (SBI deposit form) का उपयोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने के लिए किया जाता है। इस फॉर्म में आपको पैसे जमा करने से संबन्धित सभी विवरण साफ-साफ और सही-सही भरने होते हैं जैसे- खाता संख्या, भरने की तिथि, कितना पैसा जमा करना है इत्यादि। यह फॉर्म SBI के किसी भी ब्रांच से प्राप्त किया जा सकता है या फिर बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

SBI Jama Parchi Kaise Bharen
click here to get SBI deposit form PDF

SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरें | SBI Jama Parchi Kaise Bharen ?

नोट : आपका एसबीआई डिपॉजिट फॉर्म ऊपर दिये इमेज की तरह ही होता है जिसमें दो भाग होंगे COUNTERFOIL-1 (छोटा भाग) और COUNTERFOIL-2 (बड़ा भाग)। इन दोनों ही भागों में पूछे गए विवरणों को भरना होता है। बैंक कर्मचारी द्वारा जमा प्रक्रिया के दौरान, इनमें से पहला भाग मुहर लगाकर आपको दिया जाएगा और दूसरा भाग आपके पैसों के साथ जमा कर लिया जाएगा। इसके अलावा आपको SBI Bank Passbook भी साथ में रखना होगा, क्यूंकि पूरा विवरण इसी के आधार पर भरा जाएगा। अगर आप पासबुक न भी ले जाएँ तो उसकी पहले पेज (जिसमें खाते से संबन्धित आपकी पूरी डिटेल्स हो) की फोटोकॉपी रखें या उसकी इमेज अपने फोन में जरूर रखें।

एसबीआई बैंक की शाखा में पैसे जमा करने वाला फॉर्म भरना काफी आसान है। जब भी आपको पैसे जमा करने हों, उस शाखा में जहां पर आपका खाता है और वहाँ से नगद जमा पर्ची (Cash Deposit Form) प्राप्त करें। अब इसे भरने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें,

COUNTERFOIL-1 को भरें

पर्ची का छोटा वाला भाग जिसमें आपको कुछ प्रमुख विवरणों को ही भरना होता है। यह भाग बैंक कर्मचारी द्वारा मुहर लगाने के बाद पर्ची से अलग करके रसीद के रूप में आपको दे दिया जाता है।

  • सबसे पहले जमा पर्ची में भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India के नीचे शाखा (Branch) का नाम दर्ज करें (कई पर्चियों में विकल्प न होने पर इसी नाम के नीचे लिख दें)।
  • आपका अकाउंट किस प्रकार का है (CA/SB/RD/CC/DL/TL) उस विकल्प पर टिक करें।
  • अब आप दिये गए कोष्ठकों (हर एक खाने में एक नंबर) में अपना खाता संख्या (account no.) भरें।
  • आगे दिये गए स्थान पर, जिस भी तारीख को जमा कर रहे/ रहे हैं उसकी तिथि दर्ज करें।
  • अगले रिक्त स्थान में खाता धारक का नाम लिखें। यह नाम पासबुक में दिये गए खाता धारक के नाम से मेल खाता हो।
  • इसी भाग में आपको नाम के नीचे एक एक टेबल भी मिलेगा जिसमें आपको कितने रुपए जमा करने हैं उसे नगद जमा और कुल जमा (total deposit) वाले स्थान पर लिखना होता है।
  • इस टेबल के नीचे ही आपको कितने रुपए जमा करने हैं उसे शब्दों में लिखना भी होता है। जैसे आपको कुल ₹ 1500 जमा करने हैं तो एक हजार पाँच सौ रुपए (Five Hundred Rupees) लिखें।

NRIs के लिए आधार कार्ड कैसे बनता है ?

COUNTERFOIL-2 को भरें

पर्ची का यह भाग थोड़ा बड़ा होता है जिसमें पहले भाग की तरह ही सारे विवरण लिखे जाते हैं और इनके साथ ही कुछ अन्य विकल्पों को भी भरना जरूरी होता है। यह भाग आपके दिये गए पैसों के साथ बैंक में जमा कर लिया जाता है।

  • इस भाग में भी आपको भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India के नीचे शाखा का नाम लिखना होगा (कई पर्चियों में न पूछे जाने पर इसी नाम के नीचे लिख दें)।
  • आपका खाता किस प्रकार का है (CA/SB/RD/CC/DL/TL) उस पर टिक करें।
  • इसके बाद दिये गए कोष्ठकों (हर एक खाने में एक नंबर) में एक बार फिर से अपना खाता संख्या (account no.) भरें।
  • दिनांक/ Date वाले स्थान पर जमा किए जाने वाले तारीख को लिखें।
  • के खाते में जमा करने हेतु (नाम) वाले रिक्त स्थान में खाता धारक का नाम लिखें, जिसके अकाउंट में पैसे जमा करने हैं।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना ईमेल दर्ज करें।
  • इसके नीचे आपको कितने रुपए जमा करने हैं उसे शब्दों में फिर से लिखना होगा, जैसा कि आपने पहले भाग में लिखा था।
  • आगे आपको एक टेबल मिलेगा जिसमें आप को कुछ अन्य विवरण दर्ज करने होते हैं जैसे आपके पास नगद (Cash) जमा किए जाने वाले रुपयों में कौन-कौन से नोट हैं उन्हें दर्ज करना है। जैसे- यदि आपको ₹ 1500 जमा करने हैं जिनमें 2 पाँच सौ के, 2 दो सौ के और 1 एक सौ का नोट है तब x500 के पहले 2, x200 के पहले 2 और x100 के पहले 1 लिख कर उनका मान आगे के स्थान पर लिख दें और सभी को जोड़कर Total के सामने लिख दें। (कुछ पर्चियों में यह टेबल पीछे भी होता है)
  • इसके साथ में लगे टेबल में एक बार फिर जमा किए गए योग को अंकों में लिख दें।
  • 50 हजार रुपयों से अधिक जमा करने पर आपको पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर भी दर्ज करना होगा।
  • अंत में जमाकर्ता के हस्ताक्षर (signature of depositor) वाले स्थान पर अपना साइन कर दें।

तो दोस्तों, इस तरह SBI Jama Parchi Kaise Bharen (SBI बैंक जमा पर्ची कैसे भरें) ? से जुड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

SBI Jama Parchi Kaise Bharen FAQs

1) SBI बैंक में पैसा जमा करने के लिए कौन सा फॉर्म भरना पड़ता है ?

उत्तर : SBI बैंक में पैसा जमा करने के लिए एसबीआई जमा पर्ची (SBI deposit form) भरना पड़ता है।

2 ) एसबीआई बैंक खाते में कितने रुपए जमा करने पर पैन कार्ड और आधार कार्ड नहीं लगता है ?

उत्तर : यदि आप 49,900 रुपये से अधिक जमा करते/ करती हैं तो आपको पैन नंबर और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment