टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड क्या है ? Tata Neu HDFC Credit Card Features & Benefits 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हाल ही में एचडीएफसी बैंक द्वारा टाटा नीयू के सहयोग से टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है। इस कार्ड के क्या-क्या फीचर्स हैं, क्या-क्या लाभ मिलते हैं, पात्रता क्या है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं? सभी सवालों के जवाब जानेंगे इस लेख में।

टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड

टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड क्या है ?

अगर आपका अकाउंट HDFC Bank में है और आप क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करना चाहते हैं तो इस बैंक ने आपके लिए टाटा नीयू के सहयोग से टाटा नीयू टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड जारी किया है। इस कार्ड के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) और टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card)। अगर आप Tata Neu App का उपयोग करते/ करती हैं तो आप इन दोनों वेरिएंट्स का उचित लाभ उठा पाएंगे।

टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फीचर्स

अगर आप Tata Neu Plus Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ इस प्रकार के लाभ मिलते हैं,

वेलकम ऑफर्स

यदि कार्ड जारी होने पर पहला लेनदेन, जारी तारीख से 30 दिनों के पहले किया जाता है तो आपको 60 दिनों के अंदर 499 Neu Coins मिलते हैं, जिन्हें आगे चलकर भुनाया (redeem) जा सकता है।

नीयू कॉइन्स रिडेम्पशन

आप टाटा नीयू की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से प्राप्त किए गए NeuCoins के माध्यम से इन ब्रैंड्स पर खरीदारी कर सकते हैं,

  • AirAsia India
  • Bigbasket
  • Croma
  • Hotel purcahses/ bookings on IHCL
  • Qmin
  • TATA 1MG
  • TATA CLiQ
  • TATA CLiQ Luxury
  • Titan and Tanishq (only via Tata Neu)
  • Westside

आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कैसे मिलता है ?

फ्यूल सरचार्ज

इस कार्ड के उपयोग से आपको पेट्रोल पंप पर ईंधन अधिभार (fuel surcharge) 1% का छूट मिलेगा। इसके लिए अधिकतम लेनदेन क्रमशः 400 रुपए और 5000 रुपए होना चाहिए। एक स्टेटमेंट साइकिल के अंतर्गत माफ की जाने वाली राशि अधिकतम 250 रुपए होती है।

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट

इस कार्ड के जरिये संपर्क रहित भुगतान (contactless payment) संभव है।

रिन्यूअल ऑफर्स

यदि आप अपने कार्ड का रिन्यूअल कराते हैं और उसमें 1 लाख रूपए या उससे आधिक खर्च किए जाते हैं, तो नवीनीकरण शुल्क (renewal charge) नहीं लिया जाएगा।

लाउंज एक्सेस

एक वर्ष में 4 घरेलू लाउंज का उपयोग निःशुल्क (प्रत्येक तिमाही में 1) प्रदान किया जाता है। यह ऑफर Rupay और Visa कार्ड दोनों के लिए लागू है।

रिवॉल्विंग क्रेडिट

अतिरिक्त ब्याज दर पर ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरिएड

आपको अपने टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी की तारीख से 50 दिनों तक की ब्याज-मुक्त अवधि मिलती है।

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एसबीआई के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स

टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पात्रता क्या है ?

इस क्रेडिट के लिए जरूरी पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं,

  • वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए और उनकी आय 25 हजार रु. प्रतिमाह से अधिक होनी चाहिए।
  • खुद के बिजनेस या स्वरोजगार वाले व्यक्तियों के लिए 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए और उनकी आय 6 लाख प्रतिवर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • केवल भारतीय नागरिक ही टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यह कार्ड जारी तिथि से 365 दिनों के लिए ही वैलिड होता है उसके बाद आपको जारी रखने के लिए इसका रिन्यूअल करवाना होता है।

टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • इस कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए HDFC की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत Tata Neu HDFC Credit Card पोर्टल को ढूंढें। आप चाहें तो दिये गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने पर एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको continue to credit card portal के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अगले स्टेप में आप Register Now पर जाएं, ऐसा करने पर एक pop up खुलेगा,
  • यहाँ पर आपको सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा और Submit पर जाना है। इससे आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएंगे जिसके बाद आपको लॉगिन पोर्टल पर दोबारा जाना होगा।
  • अपने क्रेडेंसियल का उपयोग कर login करें।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ पर ‘क्रेडिट कार्ड’ टैब पर जाएं, इसमें दिए गए सभी विकल्पों को भरें और अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • सभी जानकारियों को दोबारा चेक करें और submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

इस तरह आपके टाटा नीयू एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कुछ ही दिनों में आपका कार्ड बनाकर आपके दिये गए पते पर पहुँच जाएगा। इस कार्ड से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 202 6161 पर संपर्क कर सकते हैं।

*अप्लाई करने से पहले नियम व शर्तों को बारीकी से जानने के लिए Tata Neu HDFC Credit Card की आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now